दोस्तो इंटरनेट पर बहुत से ऐसे एप्प मौजूद है जो हमारे बहुत काम आते है परंतु कभी कभी हमें इन एप्प को डाउनलोड करते समय काफी ज्यादा दिक्कत आती है। काफी सारे एप्प तो हमें जब जरूरत होती है तो डाउनलोड करने के लिए इंटरनेट पर सर्च करते है तो मिल ही नहीं पाते है यां उस एप्प के नाम पर कोई दूसरा एप्प डाउनलोड करवा दिया जाता है। ऐसा ही एक एप्प विडमेट है जिसका इस्तेमाल बहुत से लोग यूट्यूब की विडियो डाउनलोड करने के लिए करते है तो अगर आपको भी विडमेट डाउनलोड करने में कोई दिक्कत आ रही है तो आपको आज मैं Vidmate Kaise Download Karen इसके बारे में डिटेल्स में जानकारी देने वाला हूँ।
यूट्यूब पर वैसे तो आपने देखा होगा की हर विडियो के नीचे एक डाउनलोड का ऑप्शन आता है जिसकी मदद से हम यूट्यूब की कोई भी विडियो ऑफलाइन देखने के लिए डाउनलोड कर सकते है। परंतु हम इन विडियो को अपनी गैलरी में जाकर नहीं देख सकते है इसके लिए आपको यूट्यूब में ही इस विडियो को देखना ऑप्शन मिलता है। इसलिए विडियो को फ़ाइल मैनेजर में डाउनलोड करने के लिए हमें किसी एप्प की जरूरत पड़ती है और इस प्रकार के एप्प में विडमेट सबसे बढ़िया एप्प है।
आपको इस आर्टिक्ल में विडमेट को कहाँ से डाउनलोड करें और किस वैबसाइट की मदद से आप विडमेट के पुराने वर्शन को डाउनलोड कर सकते है सब जानकारी डिटेल्स में देंगे।
जरूर पढ़ें : फोटो एडिट करने के लिए ऐप्स
Vidmate Kya Hai in Hindi | विडमेट क्या है?
दोस्तो विडमेट इंटरनेट पर मौजूद कुछ पॉपुलर एप्प में से एक है, जिसकी मदद से आप कोई भी यूट्यूब विडियो, ऑडियो, मूवीस, सॉन्ग और किसी भी प्रकार की अन्य विडियो डाउनलोड कर सकते है। यह एक फ्री एप्प है जिसका इस्तेमाल बहुत सारे लोग अपने मोबाइल के अंदर WhatsApp Status Download करने, यूट्यूब विडियो डाउनलोड करने और Facebook तथा Instagram जैसे पॉपुलर एप्प पर मौजूद किसी भी विडियो को डाउनलोड करने के लिए इस्तेमाल करते है।
विडमेट एक बिलकुल फ्री आंड्रोइड एप्लिकेशन है जिसका इस्तेमाल आप अपने मोबाइल में इन्स्टाल करने के बाद में कर सकते है। इस एप्प का इस्तेमाल अभी आप स्मार्टफोन के लिए ही कर सकते है, यह एप्प किसी भी पीसी यां आईओएस सिस्टम के लिए नहीं है।
जरूर पढ़ें : जियो फोन में कॉल रिकॉर्डिंग कैसे करें
Vidmate Kahan se Download Karen
दोस्तो अगर आप भी विडमेट को डाउनलोड करना चाहते है तो इस एप्प को इंटरनेट पर अनेक ऐसी वैबसाइट है जहां से डाउनलोड किया जा सकता है। यह एप्प आपको इंटरनेट पर सर्च करने पर कहीं पर भी डाउनलोड करने को मिल जाएगा।
विडमेट डाउनलोड कैसे करते हैं? | Vidmate Kaise Download Karen
दोस्तो मैं आपको इंटरनेट पर जिन वैबसाइट पर विडमेट डाउनलोड करने का ऑप्शन है वहाँ से आप विडमेट को किस प्रकार डाउनलोड कर सकते है यह डिटेल्स में बताने वाला हूँ।
Google se Vidmate Kaise Download Karen
दोस्तो विडमेट को डाउनलोड करने का सबसे बढ़िया तरीका गूगल है। आप गूगल पर जाकर किसी भी एप्प को आसानी से डाउनलोड कर सकते है। अगर आप गूगल से विडमेट डाउनलोड करना चाहते है तो मेरे द्वारा बताए गए स्टेप को फॉलो करके आसानी से डाउनलोड कर सकते है।
स्टेप 1 : गूगल को ओपन करके विडमेट सर्च करें –
दोस्तो सबसे पहले आपने किसी भी वेब ब्राउज़र के अंदर जाकर गूगल ओपन कर लेना है। इसके बाद आप गूगल में Vidmate Download लिखकर सर्च करना है।
स्टेप 2 : सबसे ऊपर वाले सर्च रिज़ल्ट को ओपन करें –
इसके बाद में आपको गूगल सर्च के अंदर सबसे पहले नंबर पर जो वैबसाइट आती है उस वैबसाइट पर क्लिक करके उसे ओपन करना है। यह वैबसाइट Download Site नाम से होगी।

स्टेप 3 : फ्री डाउनलोड बटन पर क्लिक करें –
इसके बाद में राइट साइड में आपको एक हरे रंग का Free Vidmate डौन्लोड लिखा हुआ बटन दिखाई देगा। आप इस बटन पर जैसे ही क्लिक करते है आपके मोबाइल फोन के अंदर विडमेट डाउनलोड हो जाएगा।

इस प्रकार आप बड़ी आसानी से गूगल में जाकर सर्च करके विडमेट एप्प को अपने मोबाइल में आसानी से डाउनलोड कर सकते है।
जरूर पढ़ें : Facebook Par Like Badhane Wala App
विडमेट की वैबसाइट से Vidmate Kaise Download Karen –
दोस्तो इसके बाद में सबसे बढ़िया और Official Source Vidmate को डाउनलोड करने का विडमेट की अपनी वैबसाइट है।
स्टेप 1 : विडमेट की वैबसाइट पर जाएँ –
सबसे पहले आपने अपने ब्राउज़र के अंदर जाकर विडमेट की Official Website को ओपन कर लेना है। आप यहाँ Vidmate Official Site क्लिक करके डाइरैक्ट विडमेट की वैबसाइट पर जा सकते है।
स्टेप 2 : लाल रंग के Official Download पर क्लिक करें –
इसके बाद जब वैबसाइट ओपन हो जाएगी तो आपने इसमें लेफ्ट साइड में लाल रंग के बटन को देखना है जिस पर आपको Official Download लिखा हुआ दिखाई देगा। जब आप इस Official Download पर क्लिक कर देते है तो आपके ब्राउज़र के अंदर विडमेट एप्प डाउनलोड होना शुरू हो जाएगा।

इस प्रकार आप बड़ी आसानी से विडमेट की Official Website पर जाकर इस एप्प को इन्स्टाल कर सकते है। Vidmate की Official वैबसाइट पर जाकर आप इसे इन्स्टाल करते है तो यह सुरक्षित और एक अपडेट हुआ वर्शन आपको मिलेगा।
जरूर पढ़ें : Instagram Par Followers Kaise Badhaye
Play Store se Vidmate Kaise Download Karen –
दोस्तो काफी सारे लोग अपने मोबाइल के अंदर यूट्यूब विडियो डाउनलोड करने के लिए विडमेट को इन्स्टाल करना चाहते है। इसके लिए ज़्यादातर लोग प्ले स्टोर पर जाकर Vidmate सर्च करते है परंतु प्ले स्टोर पर इस नाम का एप्प मौजूद ही नहीं है।
तो दोस्तो आप इस एप्प को प्ले स्टोर पर इन्स्टाल नहीं कर सकते है। इस एप्प को आप गूगल पर सर्च करके यां इनकी official वैबसाइट से ही इन्स्टाल कर सकते है। प्ले स्टोर पर इस प्रकार के यूट्यूब विडियो डाउनलोड करने वाले एप्प को पर्मिशन नहीं दी जाती है।
Vidmate Kaise Chalu Karte Hain | विडमेट कैसे चालू करते हैं
दोस्तो अपने मोबाइल में विडमेट को डाउनलोड करने के बाद में उस एप्प को इन्स्टाल करके चालू करना होता है। मैं आपको विडमेट को चालू करके उसका इस्तेमाल कैसे कर सकते है यह बताने वाला हूँ।
सबसे पहले आपने अपने मोबाइल में डाउनलोड विडमेट एप्प को मोबाइल के अंदर इन्स्टाल करना है। इसके लिए आप उस एप्प को ओपन करते है तो वहाँ इन्स्टाल का ऑप्शन आएगा आप उस पर क्लिक करके विडमेट एप्प को इन्स्टाल कर सकते है।
इसके बाद आपने इस एप्प को ओपन करना है। जब आप एप्प ओपन करते है तो आपको लैड्ग्वेज सिलैक्ट करने को कहा जाएगा। आप यहाँ से अपनी जो भी लैड्ग्वेज सिलैक्ट करना चाहते है उस पर क्लिक करके उसे सिलैक्ट कर लेनी है। जिसके बाद आपके मोबाइल में विडमेट एप्प चालू हो जाएगा।
जरूर पढ़ें : पब्लिक एप्प डाउनलोड कैसे करें
Vidmate se Video Kaise Download Karen –
दोस्तो विडमेट से किसी भी विडियो को डाउनलोड करने का प्रोसैस बहुत ही आसान है। आप विडमेट में नीचे बताए स्टेप को फॉलो करते हुए बड़ी आसानी से विडियो डाउनलोड कर सकते है।
सबसे पहले आपने जिस भी विडियो को डाउनलोड करना है उस विडियो का विडियो लिंक आपने कॉपी करना है। जैसे अगर आपने यूट्यूब की कोई विडियो डाउनलोड करनी है तो उस विडियो के नीचे शेयर बटन पर क्लिक करने के बाद आपने उस विडियो के लिंक को कॉपी करना है और विडमेट एप्प में सर्च के सेक्शन में लिंक पेस्ट कर देना है।
इसके बाद में आपके सामने विडियो आ जाएगी। इसके अंदर राइट साइड में एक लाल रंग का बटन आएगा जिस पर क्लिक करने के बाद में आप विडियो की क्वालिटी सिलैक्ट कर सकते है और नीचे लाल रंग के डाउनलोड बटन पर क्लिक कर दें।
डाउनलोड बटन पर क्लिक करने के बाद आपकी विडियो डाउनलोड होनी शुरू हो जाती है। इस प्रकार आप बड़ी आसानी से अपने मोबाइल में विडमेट एप्प की मदद से कोई भी विडियो डाउनलोड [ Vidmate se Video Kaise Download Karen ] कर सकते है।
जरूर पढ़ें : मोबाइल से वायरस हटाने का तरीका
Vidmate Gana Download Karne Ka Function –
दोस्तो बहुत से लोग विडमेट में गाना डाउनलोड नहीं कर पाते है। तो मैं आपको बता दूँ की आपको विडमेट एप्प को ओपन करना है/
इसके बाद नीचे बॉटम में होम, मूवी, म्यूजिक और ME के चार ऑप्शन बने हुए है। इनमें आपने म्यूजिक वाले ऑप्शन पर जाकर क्लिक कर देना है।
इसके अंदर आपको अलग अलग गाना, सॉन्ग, म्यूजिक देखने को मिलेंगे। आप इनमें से जिस भी सॉन्ग को डाउनलोड करना चाहते है कर सकते है। इसके अंदर आपको ट्रेंडिंग में चल रहे सॉन्ग, मूवी सॉन्ग और न्यू रिलीस सॉन्ग डाउनलोड करने का ऑप्शन मिल जाता है।
इसके अलावा आप यूट्यूब से किसी भी सॉन्ग का लिंक उठाकर यहाँ लाकर पेस्ट करके बड़ी आसानी से उस विडियो की ऑडियो कॉपी विडमेट से डाउनलोड कर सकते है।
Kya Vidmate Chinese App Hai
जी हाँ दोस्तो विडमेट एक चीनी एप्प है। इस एप्प को UC Web के द्वारा डिवैलप किया गया है। आपको बता दें की UC Web एक अलीबाबा ग्रुप की ही कंपनी है। यह अलीबाबा चीनी कंपनी है जिस कारण इस विडमेट एप्प को बनाने वाली कंपनी का मालिक अलीबाबा ग्रुप होने के चलते यह एक चीन देश का एप है।
जरूर पढ़ें : फेसबुक पर लाइक कैसे बढ़ाए
विडमेट एप्प के फीचर क्या है?
दोस्तो इस एप्प के काफी सारे फीचर है जिस कारण यह एप्प इतना ज्यादा लोकप्रिय हो चुका है। इस एप्प के कुछ फीचर के बारे में हम आपको विस्तार से जानकारी दे देते है।
हाइ क्वालिटी विडियो डाउनलोडिंग –
इस एप्प में आपको किसी भी सोश्ल मीडिया प्लैटफ़ार्म की हाइ क्वालिटी की विडियो डाउनलोड करने का फीचर मिलता है। इस एप्प की सबसे खास बात यह है की आप इस एक एप्प की मदद से यूट्यूब विडियो, Instagram Video, Facebook Video के अलावा भी आप बहुत सारे प्लैटफ़ार्म की विडियो 1080 पिक्सेल से लेकर एमपी3 की क्वालिटी में भी डाउनलोड कर सकते है।
ऑडियो फ़ाइल डाउनलोड –
अगर आपने यूट्यूब से यां किसी और प्लैटफ़ार्म की विडियो की सिर्फ mp3 में ऑडियो फ़ाइल डाउनलोड करनी है तो इस एप्प की मदद से बड़ी आसानी से कर सकते है। इसमें आप अलग अलग क्वालिटी में ऑडियो फ़ाइल को आसानी से डाउनलोड कर सकते है।
मूवी, म्यूजिक डाउनलोड करने का फीचर –
दोस्तो इसके अलावा आपको इस एप्प के अंदर अनेक मूवी, म्यूजिक आदि डाउनलोड करने का फीचर भी मिलता है। आप इस एप्प में अपने पसंद की कोई मूवीस डाउनलोड करके उसे देख सकते है। इसमें आपको छोटे छोटे WhatsApp Status भी मिलते है जिनहे आप डाउनलोड करके अपने WhatsApp पर लगा सकते है।
इसके अलावा भी आपको इस एप्प में फोटो, टिक टॉक विडियो, स्टेटस, इमेज और टीवी शो डाउनलोड करने जैसे अनेक अलग अलग फीचर मिलते है।
जरूर पढ़ें : मोबाइल नंबर से लोकेशन कैसे पता करें
Vidmate App से जुड़े FAQs
प्रश्न 1 : असली विडमेट कौन सा है?
उत्तर 1 : असली विडमेट एप्प आपको Vidmate की Official Site पर मिलता है। आप गूगल पर VidMate सर्च करते है तो पहले नंबर पर जो वैबसाइट आती है वह Vidmate की Official Website है। इस वैबसाइट पर जो एप्प आप डाउनलोड करते है वह असली और अपडेट हुआ विडमेट एप्प होता है।
प्रश्न 2 : डाउनलोड करने वाला ऐप कौन सा है?
उत्तर 2 : Vidmate App किसी भी प्लैटफ़ार्म की विडियो डाउनलोड करने के लिए इस्तेमाल किए जाने वाला सबसे बढ़िया एप्प है।
निष्कर्ष –
दोस्तो आज के इस आर्टिक्ल के अंदर हमने आपको विडमेट से जुड़ी काफी सारी जानकारी दी है। यहाँ हमने आपको बताया की आप Vidmate Kaise Download Karen और इसके बाद आप इसे अपने मोबाइल में इन्स्टाल करके कैसे चला सकते है। मुझे उम्मीद है की आप हमारे द्वारा बताए गए तरीकों की मदद से अपने मोबाइल फोन में बड़ी आसानी से विडमेट एप्प को डाउनलोड कर पाएंगे।
अगर आपको विडमेट डाउनलोड करने यां फिर इससे किसी भी प्रकार की कोई विडियो डाउनलोड करने में दिक्कत होती है तो आप हमसे कमेंट में पूछ सकते है। अगर आर्टिक्ल पसंद आता है तो आप इसे अपने दोस्तों के साथ में शेयर करना बिलकुल न भूलें और हमें हमारे टेलीग्राम चैनल को जरूर जॉइन कर लें।
जरूर पढ़ें : जियो फोन में फ्री रिचार्ज कैसे करें