अगर आपके पास में आंड्रोइड मोबाइल फोन है और बैंक अकाउंट भी है इसके बावजूद भी आप किसी दुकानदार के पास जाकर अपना मोबाइल रीचार्ज करवाते है तो आपको ऑनलाइन भीम एप्प से मोबाइल रीचार्ज कैसे करे ( Bhim App se Recharge Kaise Kare ) यह जरूर जानना चाहिए। किसी भी प्रकार का ऑनलाइन रीचार्ज, बिल भरना यां फिर पैसे भेजने का काम अब आप मिनटों में अपने मोबाइल से भीम एप्प की मदद से कर सकते है।
आज के इस आर्टिक्ल के अंदर हम आपको सिर्फ भीम यूपीआई से मोबाइल रीचार्ज कैसे किया जाता है इसके बारे में बताएँगे। इस आर्टिक्ल को पढ़ने के बाद आप अपने मोबाइल से रीचार्ज करना सीख जाएंगे। साथ ही आप अपने मोबाइल में भीम एप्प की मदद से ऑनलाइन रीचार्ज करते है तो आपको कैशबैक भी मिल जाएगा।
तो दोस्तो मोबाइल फोन पर भीम एप्प से रीचार्ज कैसे किया जाता है इसके बारे में यह आर्टिक्ल पूरा स्टेप बाइ स्टेप पढ़ें ताकि आपको रीचार्ज करते समय किसी भी प्रकार की परेशानी का सामना न करना पड़े।
Note : दोस्तो सबसे पहले मैं आपको यह बताना चाहता हूँ की आप भीम एप्प की मदद से Prepaid मोबाइल रीचार्ज नहीं कर सकते है इससे सिर्फ आप पोस्टपैड सिम का मोबाइल रीचार्ज कर सकते है। अगर आप प्रीपैड रीचार्ज करना चाहते है तो आपको किसी दूसरे माध्यम यां एप्प से रीचार्ज करना होगा।
जरूर पढ़ें : फोन पे से रिचार्ज कैसे करें
भीम एप्प से रिचार्ज कैसे करे | Bhim App se Recharge Kaise Kare
दोस्तो भीम एप्प से रीचार्ज करने के लिए सबसे पहले तो आपके मोबाइल में भीम एप्प इन्स्टाल होना चाहिए और उसके साथ आपका बैंक अकाउंट जुड़ा होना चाहिए। ये सब आपके मोबाइल में है तो आप नीचे बताए जा रहे स्टेप को फॉलो करते हुए अपना मोबाइल रीचार्ज कर सकते है।
Step 1 – सबसे पहले आपने अपने मोबाइल के अंदर जाकर भीम एप्प को ओपन करना है, जैसे ही आप भीम एप्प ओपन करते है आपसे आपका कोड मांगा जाएगा। सही कोड डालने के बाद आपका भीम एप्प ओपन हो जाएगा।
Step 2 – भीम एप्प ओपन होने के बाद आपको इसके डेसबोर्ड के इंटरफ़ेस में बिल भुगतान ( Pay Bills ) का ऑप्शन दिखाई देगा। आपने इस ऑप्शन पर क्लिक करके इसे ओपन कर लेना है।
Step 3 – बिल भुगतान के ऑप्शन में आपके सामने अनेक ऑप्शन आएंगे जिनमें से आपने Mobile Postpaid को सर्च करके चुन लेना है।
Step 4 – इसे चुनने के आपको जिस सिम का मोबाइल रीचार्ज करना है उस सिम को सिलैक्ट कर लेना है। सबसे ऊपर आपने किसी दूसरे स्टेट की सिम रीचार्ज करना है तो स्टेट भी सिलैक्ट कर लेना है।
Step 5 – ये सारी जानकारी सिलैक्ट कर लेने के बाद आपने जिस नंबर पर रीचार्ज करना है उस नंबर को डाल देना है और इसके नीचे आपने उस अकाउंट को सिलैक्ट कर लेना है जिससे आप बैलेन्स करना चाहते है।
Step 6 – इसके नीचे आप Get Bill Details पर क्लिक करके सारी डिटेल्स चेक करके रीचार्ज कर देना है। और आपके मोबाइल का इस प्रकार रीचार्ज हो जाएगा।
तो दोस्तो आप इन स्टेप को फॉलो करते हुए बड़ी आसानी से अपने मोबाइल में भीम एप्प से रीचार्ज कर सकते है। आपको बता दूँ की आप इसकी मदद से सिर्फ पोस्टपैड सिम का रीचार्ज ही कर सकते है।
जरूर पढ़ें : यूआरएल शॉर्टनर से पैसे कैसे कमाए
भीम एप्प से रीचार्ज करने के बारे में विडियो देखें
आप नीचे विडियो देखकर भीम एप्प से रीचार्ज करने के बारे में भी जान सकते है। आपको विडियो देखने पर रीचार्ज से जुड़ी जानकारी ज्यादा सही ढंग से समझ में आएगी।
भीम एप्प से रीचार्ज करने के फायदे
- इस एप्प से रीचार्ज करने का सबसे बड़ा फायदा यही है की आपका समय बचेगा और आप अपने मोबाइल की मदद से एक मिनट में रीचार्ज कर पाएंगे।
- यह एक भारतीय एप्प है इससे आप रीचार्ज करते है तो डिजिटल होते भारत में योगदान देते है।
- इसकी मदद से रीचार्ज करने पर आपको कुछ कैशबैक की राशि भी प्राप्त हो सकती है जो आपके लिए काफी फायदेमंद है।
भीम एप्प से रीचार्ज करते समय किन बातों का ध्यान रखें
अगर आप भी ऑनलाइन रीचार्ज करते है तो आपको कुछ सावधानियाँ जरूर बरतनी चाहिए जिससे आपका पैसा सुरक्षित रह सके।
- सबसे पहले तो यही की आप जिस नंबर का रीचार्ज करेंगे उसे ध्यान से देख लें ताकि कहीं किसी गलत नंबर पर रीचार्ज न कर बैठें।
- दूसरी बात रीचार्ज करते समय आप अपने अकाउंट में पैसे जरूर रखे ताकि आपका रीचार्ज केंसल न हो जाए।
- सबसे जरूरी बात की आप भीम एप्प से सिर्फ पोस्टपैड मोबाइल का रीचार्ज कर सकते है इसमें अब प्रीपैड मोबाइल का रीचार्ज करने का ऑप्शन नहीं है।
जरूर पढ़ें : गूगल से पैसे कैसे कमाए
निष्कर्ष –
दोस्तो मुझे पूरी उम्मीद है आपको इस आर्टिक्ल को पढ़ने के बाद आपके सवाल का जवाब मिल गया होगा और आपको पता चल गया है की आप अपने भीम एप्प से मोइबले का रीचार्ज कैसे कर ( Bhim App se Recharge Kaise Kare ) सकते है। अगर आपको अपने भीम एप्प से रीचार्ज करने में कोई दिक्कत आती है यां किसी अन्य सहायता के लिए आप हमसे कमेंट में पूछ सकते है।
अगर आर्टिक्ल पसंद आता है तो इसे अपने दोस्तों के साथ में Social Media पर शेयर जरूर करें। आप हमसे हमारे सोश्ल मीडिया पर जुड़ सकते है जहां आपको हमारे ब्लॉग पर आने वाले नयें आर्टिक्ल की अपडेट मिलती रहेगी।
पैसे कमाना सीखें : पैसे कमाने के 23 तरीके
भीम एप्प से रीचार्ज करने से जुड़े कुछ FAQs
भीम एप्प से प्रीपैड रीचार्ज किया जा सकता है?
भीम एप्प की मदद से आप प्रीपैड रीचार्ज नहीं कर सकते है यह ऑप्शन अब आपको भीम एप्प में नहीं मिलेगा। आप भीम एप्प से सिर्फ पॉस्टपेड सिम का रीचार्ज कर सकते है।
क्या भीम एप्प एक भारतीय एप्प है?
हाँ, भीम एप्प एक भारत का स्वदेशी एप्प है जो डिजिटल इंडिया को बढ़ावा देने के लिए बनाया गया है। इसका मकसद भारत में ऑनलाइन यां कैशलैस लेनदेन को बढ़ाना है।
भीम एप्प का नाम किस पर है?
भीम एप्प का नाम बाबा साहब भीमराव रामजी अंबेडकर पर रखा गया है ताकि उन्हे इस एप्प के जरिये सम्मान दिया जा सके।