क्या आपने कभी ऐसे सिचुएशन का सामना किया है जब आप अपने खुदके नंबर को छुपाकर किसी दूसरे नंबर से किसी को कॉल करने की जरूरत महसूस किया है लेकिन आपके पास दूसरी नंबर न होने के कारण ये नही कर पाए है? क्या आप जानना चाहते है दूसरे नंबर से कॉल कैसे करें जिससे की आपका पहचान सामने वाले को पता न चले? इस पोस्ट में हम बताएंगे की fake number se call kaise kare और इसके लिए सबसे अच्छे कौन कौनसे ऐप्स इंटरनेट पर मौजूद है।
नंबर बदलकर कॉल करने के इस तरीके को कहा जाता है Call Spoofing, इस तरीके का उपयोग करके आप अपना नंबर बदलकर सामने वाले को आपका पहचान बिना पता चले किसी भी नंबर पर कॉल कर सकते है।
आप नंबर बदलकर कॉल कई कारण से कॉल कर सकते है, अगर आप अपने किसी दोस्त के साथ किसी तरीके का प्रैंक करना चाहते है तो आप कॉल स्पूफिंग का यूज कर सकते है। इसके अलावा अभी लोगो में प्राइवेसी एक महत्वपूर्ण विषय है, वैसे ही आप अपने प्राइवेसी रक्षा करने के लिए भी फेक नंबर से कॉल कर सकते है।
दूसरे नंबर से कॉल कैसे करें
दूसरे नंबर से कॉल करने के लिए बहुत सारे मैथड है जिनके मदद से आप आसानी से अपना कॉलर आईडी बदलकर दूसरे व्यक्ति को कॉल कर सकते है। इसके लिए इंटरनेट पर काफी सारे अलग अलग वेबसाइट्स और मोबाइल ऐप्स दोनो ही मौजूद है जिनका आप उसे कर सकते है। वैसे ये पहले ही बता देना सही रहेगा की, fake number se call करने करने के जितने भी सर्विसेज मौजूद है उनमें से लगभग सारे Paid है, मतलब ये है की उनको उसे करने के लिए आपको पैसा देना पड़ेगा। इस पोस्ट में हम fake number se call करने के लिए एक बहुत ही अच्छे मोबाइल एप्लीकेशन का उसे करने वाला हु जो की BitWarp Developments के तरफ से आने वाला Fake Call ऐप का उसे करने वाले है, सिर्फ 3.2Mb का ये ऐप आपको गूगल प्ले स्टोर में 4.2 स्टार रेटिंग के साथ मिल जायेगा।
इस एप का यूज करके आप दूसरे नंबर से कॉल करने के अलावा भी अपना आवाज भी चेंज कर सकते है, आपको लड़के या लड़की की दोनो के आवाज में बात करने का फीचर भी देखने को मिलता है इस एप में।
जरूर पढ़ें : व्हाट्सएप की पुरानी चैट कैसे निकाले?
नंबर बदलकर कॉल कैसे करें जानने के लिए नीचे बताए गए स्टेप्स को ध्यान से फॉलो कीजिए:
स्टेप 1: सबसे पहले अपने फोन में गूगल प्ले स्टोर को ओपन कर लीजिए और सर्च कीजिए Fake Call और BitWarp Developments के ऐप को सिलेक्ट कीजए, या फिर नीचे के डाउनलोड बटन पर क्लिक करके ऐप के डाउनलोड पेज पे जाए।
स्टेप 2: Install बटन पर क्लिक करके app को अपने फोन में इंस्टॉल कर लीजिए।
स्टेप 3: अभी Open पर क्लिक करके ऐप को ओपन कीजिए।
स्टेप 4: App को ओपन करने के साथ साथ ही आपको आपके फोन के माइक्रोफोन और कॉन्टैक्ट का परमिशन देने के लिए पूछा जायेगा, उनको allow कर दीजिए।
इस ऐप के मदद से फेक कॉल करने के लिए आपको इसमें बैलेंस एड करना पड़ता है, आप चाहे तो गूगल प्ले सर्विसेज का उसे करके इसमें पैसा एड कर सकते है। अगर आप पहले ही ज्यादा अमाउंट का पैसा नही देने का सोच रहे है तो आप इसके 3 दिन का ट्रायल प्लान भी आप उसे करके इसका सर्विस कैसा है वो देख सकते है। 3 दिन ट्राई करने के लिए आपको सिर्फ 30 रुपिया देना पड़ेगा, जिससे आपको अपने अकाउंट में 10 क्रेडिट मिलेगा।
स्टेप 5: ऐप पर पैसा डालने (Add) के बाद Caller ID के बॉक्स में आप जिस फेक नंबर से कॉल करना चाहते है उसको डालिए|
स्टेप 6: इसके बाद Call To के बॉक्स में आप जिस नंबर पर कॉल करना चाहते है उस नंबर को इंटर कीजिए|
स्टेप 7: नंबर डालने के बाद अगर आप अपना आवाज बदलना चाहते है तो Male or Female दोनो ऑप्शन में से अपने हिसाब से किसीको भी चुन सकते है, या फॉर आप Idle रख कर अपना आवाज ही रख सकते है|
स्टेप 8: ऊपर बताए गए सबकुछ करने के बाद नीचे ग्रीन कलर के कॉल बटन पर क्लिक करके आप दूसरे नंबर से फेक फॉल कर सकते है|
एड बैलेंस: इस एप में बैलेंस एड करने के लिए आपके एकदम नीचे लेफ्ट तरफ आपको बैलेंस लिखा शो होगा, उसपर क्लिक करके आप अपने पसंद के हिसाब से प्लान को चूस करके गूगल प्ले सर्विसेज को यूज करके यूपीआई, कार्ड या तो नेट बैंकिंग के मदद से पेमेंट करके क्रेडिट बैलेंस एड कर सकते है|
जरूर पढ़ें : गाड़ी किसके नाम है कैसे पता करें
Fake Number Se Call Karne Ke Apps
ऊपर हमने आपको जो एप बताया है उसके अलावा भी बहुत सारे अलग अलग ऐप्स मौजूद है फेक नंबर से कॉल करने के लिए| इनमे से कुछ ऐप्स फ्री है, कुछ paid भी है, फ्री वाले ज्यादातर app में आपको कॉल करने के लिए एड्स देखने पड़ते है न फिर कई सारे लिमिटेशन देखने को मिलता है| ऐसे कुछ ऐप्स का लिस्ट हम नीचे दे रहे है:
- Fake Me A Call by mobitop
- Fake Call – Prank Friends
- SpoofCard – Protect Your Privacy
- Call SpoofGuard
जरूर पढ़ें : गूगल मैप पर लोकेशन कैसे डाले?
Conclusion / निष्कर्ष
दोस्तो मुझे उम्मीद की इस पोस्ट दूसरे नंबर से कॉल कैसे करें के विषय में बताए गए तरीके आपको पसंद आया है और आप उनका उसे करके fake number se call कर पा रहे है, आपको अपने पसंद के हिसाब से ज्यादा ऑप्शंस मिले, इसके लिए हमने यहा पर हमने कुछ एक्स्ट्रा ऐप्स का लिस्ट भी दिया हुआ है जिनका भी आप उसे कर सकते है नंबर बदलकर फेक कॉल करने के लिए, आप चाहे तो उन ऐप्स को भी ट्राई करके देख सकते है।
ऊपर हमने जो एप बताया है वो एप उसे करके कॉल करने के लिए आपको पैसे देने के जरूरत होती है, बिना बैलेंस एड किए आप इसका यूज करके फेक कॉल नही कर सकते| लेकिन इसके अलावा भी कुछ ऐसे ऐप्स मौजूद है जिनका उसे करके आप फ्री में कॉलर आईडी बदलकर फेक कॉल कर सकते है, लेफिन ज्यादातर फ्री के एप में आपको बहत से लिमिटेशन और रिस्टिक्शन देखने को मिलता है, मेरे हिसाब से आप उनका उसे कर्ण के बदले थोड़ा सा पैसा खर्च करके ही ये काम करे, इससे आपको ज्यादा सेटिस्फेक्शन फील होगा|
अगर आपको इस एप का उसे करके फेक कॉल करने में किसी भी तरीके का प्रोबलम आ रहा है तो आप हमे कॉमेंट में अपने समस्या के बारे में बता सकते है, हम उसका हल करने का जरूर ट्राई करेंगे| इसके अलावा अगर आपको ये पोस्ट पसंद आया है तो आप इसे किसी और के साथ भी शेयर कर सकते है
जरूर पढ़ें : जियो फोन में कॉल रिकॉर्डिंग कैसे होती है
FAQs
प्रश्न 1: क्या हम फ्री में कॉलर आईडी बदलकर फेक कॉल कर सकते है?
जी हां, कुछ ऐसे एप्स मौजूद है जिनको उसे करके आप फ्री में नंबर बदलकर फेक कॉल कर सकते है, लिकिन ज्यादातर एप्स में आपको अच्छा सर्विस देखने को नहीं मिलेगा।
प्रश्न 2: क्या बिना किसी ऐप का यूज किए हम फेक नंबर से फोन कर सकते है?
हा, अगर आप फेक नंबर से फोन करने के लिए किसी ऐप का यूज नहीं करना चाहत है तो गूगल से ढूंढकर किसी वेबसाइट से भी ये काम कर सकते है।
प्रश्न 3: क्या नंबर बदलकर कॉल करना अपराध है?
अगर आप इसे किसी गलत काम करने के लिए या किसीको धमकाने के लिए यूज नहीं कर रहे है तो ये कोई अपराध नहीं है। आप अपने दोस्तो के साथ prank करने के लिए भी इसका यूज कर सकते है।
जरूर पढ़ें : अपने नाम की रिंगटोन कैसे बनाएं