ऑनलाइन होते देश में ज़्यादातर लोग अपने मोबाइल फोन में फोन पे को इन्स्टाल करके रखते है। फोन पे के इस्तेमाल से आप पैसे भेज सकते है, कोई भी रीचार्ज कर सकते है। परंतु काफी सारे लोग जब पहली बार फोन पे से रीचार्ज करने की सोचते है तो उनके मन में थोड़ा कन्फ़्यूजन होता है। इसी कन्फ़्यूजन को आज हम फोन पे से रिचार्ज कैसे करें आर्टिक्ल में दूर कर देंगे। इस आर्टिक्ल को पढ़कर आपको phonepe se recharge kaise karen इसका पूरा प्रोसैस समझ में आ जाएगा।
फोन पे से मोबाइल रीचार्ज करना काफी आसान सा प्रोसैस है। फोन पे की मदद से आप घर बैठे बैठे अपने मोबाइल में इंटरनेट, कॉलिंग, मैसेज पैक का रीचार्ज कर पाएंगे।
आप नीचे दिये बटन पर क्लिक करके फोन पे अपने मोबाइल में इन्स्टाल करते है तो आपको पहला भुगतान करने पर 151 रुपए का बोनस मिलेगा।
जरूर पढ़ें : जियो फोन में फ्री रिचार्ज कैसे करें
फोन पे से रिचार्ज कैसे करें | Phonepe se Recharge Kaise Karen
दोस्तो अब आपको फोन पे से रीचार्ज करने के सारे प्रोसैस को मैं स्क्रीनशॉट के साथ आपको स्टेप बाय स्टेप बताने वाला हूँ तो ध्यान से पढ़ते रहे ताकि आप जब रीचार्ज करे तो किसी गलत नंबर पर रीचार्ज न हो जाए। तो सीखिये आगे फोन पे से रिचार्ज कैसे करें
स्टेप 1 : मोबाइल में फोन पे इन्स्टाल करें – सबसे पहले आपके मोबाइल फोन में फोन पे इन्स्टाल नहीं है तो आपको अपने मोबाइल फोन में फोन पे इन्स्टाल करना होगा।
स्टेप 2 : फोन पे ओपन करके Recharge & Pay Bills सेक्शन में जाए – इसके बाद आप अपने मोबाइल में इन्स्टाल फोन पे एप्प को ओपन कर लें। इसके अंदर आपको Transfer Money के नीचे Recharge & Pay Bills का सेक्शन दिखाई देगा। इसके अंदर आपने मोबाइल रीचार्ज पर क्लिक कर देना है।
स्टेप 3 : मोबाइल नंबर डालें – जिस भी मोबाइल नंबर पर आप रीचार्ज करना चाहते है उस नंबर को डाल दें। यां मोबाइल में सेव नंबर में से कोई नंबर को सिलैक्ट कर लें।
Step 4 : ऑपरेटर और प्लान सिलैक्ट करें – अब आपने अपनी सिम का ऑपरेटर और स्टेट कौनसा है यह सिलैक्ट करना है। जिसके नीचे उस मोबाइल नंबर के लिए अलग अलग रीचार्ज प्लान दिखाई देंगे। आप जिस भी रीचार्ज प्लान का अपनी सिम में रीचार्ज करना चाहते है उस पर क्लिक कर दें।
Step 5 : डिटेल्स चेक कर लें – इसके बाद में आपको सिलैक्ट किए हुए रीचार्ज प्लान की डिटेल्स दिखाई देगी। आप प्लान में मिलने वाले डाटा, वैलिडिटि, को देख सकते है।
Step 6 : पेमेंट मेथड चुने – अब आपने रीचार्ज के लिए पैसे कहाँ से कटवाने है यह सिलैक्ट करना है अगर आपका पहले से बैंक अकाउंट जुड़ा है तो आप उस अकाउंट को सिलैक्ट कर लें यां फिर आप इसमें डेबिट और क्रेडिट कार्ड की मदद से भी पेमेंट कर सकते है। अगर आपके फोन पे के वैलट में पैसे है तो आप इसकी मदद से भी रीचार्ज ammount कटवा सकते है।
Step 6 रीचार्ज बटन पर क्लिक करें – जहां से आपने पेमेंट ऑप्शन सिलैक्ट करने के बाद नीचे ग्रीन कलर में जो रीचार्ज बटन है उस पर क्लिक करना है जिसके बाद आपसे आपका फोन पे का यूपीआई पिन मांगा जाएगा। आप अपना 6 अंको का सही यूपीआई पिन डालकर नीले टिक के निशान पर क्लिक करते है तो रीचार्ज हो जाएगा।
रीचार्ज हुआ है यां नहीं इसकी जानकारी आपको पिन डालने के बाद में फोन पे की स्क्रीन पर दिखाई दे जाएगी।
तो दोस्तो आप इस प्रकार से फोन पे से अपने मोबाइल का रीचार्ज कर सकते है मुझे उम्मीद है की आपको फोन पे से रिचार्ज कैसे करें ( phonepe se recharge kaise karen ) यह जानकारी पूरी समझ में आ गयी होगी।
जरूर पढ़ें : Google Pay se DTH Recharge Kaise Kare
फोन पे से रीचार्ज करने के बारे में विडियो देखें
जरूर पढ़ें : पेटीएम से मोबाइल रिचार्ज कैसे करें
फोन पे से रीचार्ज करते समय किन बातों का ध्यान रखें
आप अगर फोन पे से रीचार्ज करते है तो आपको कुछ बातों का ध्यान जरूर रखना चाहिए। अगर आप इन बातों का ध्यान नहीं रखते है तो आपको नुकसान भी हो सकता है।
- आप जब भी फोन पे से रीचार्ज करें तो मोबाइल नंबर ध्यान से डालें और ध्यान रखें की आप जिस नंबर पर रीचार्ज कर रहे है वह नंबर कहीं गलत तो नहीं है। अगर आपने कोई गलत नंबर लगा दिया तो हो सकता है वह रीचार्ज किसी दूसरे के मोबाइल में चला जाए और आपके पैसे व्यर्थ में खराब हो जाए।
- आप जिस नंबर पर रीचार्ज करें उसका ऑपरेटर ( सिम कौनसी कंपनी की है) कौनसा है, सिम किस स्टेट की है यह भी सही से डालें ताकि आपको रीचार्ज करने में कोई परेशानी ना हो।
- रीचार्ज प्लान को सिलैक्ट करने से पहले आप जिस नंबर पर रीचार्ज कर रहे है उस पर कन्फ़र्म कर लें की वह प्लान available है यां नहीं है। कई बार फोन पे पर जो मोबाइल रीचार्ज का प्लान दिखाया जाता है वह सिम पर मौजूद नहीं होता है।
- अगर आपके फोन पे से रीचार्ज के पैसे कट जाते है परंतु रीचार्ज नहीं होता है तो आप जिस सिम पर रीचार्ज कर रहे है उस नंबर पर कस्टमर करे से फोन करके जरूर कन्फ़र्म कर लें।
- कई बार रीचार्ज नहीं होता परंतु पैसे कट जाते है तो ऐसी स्थिति में 3 दिन के अंदर पैसे वापस आ जाते है तो आप घबराएँ न बल्कि फोन पे और सिम के कस्टमर केयर से बात कर लें। अगर तीन दिन में पैसे नहीं आते है तो आपको बैंक से बात करने की जरूरत पड़ेगी परंतु ऐसा ज़्यादातर होता नहीं है।
- रीचार्ज करने से पहले देख लें की आपके अकाउंट में पैसे है यां नहीं कहीं ऐसा न हो अकाउंट में पैसे एक भी न हो और आप 500 का रीचार्ज करने बैठ जाएँ।
तो ये कुछ प्रमुख बातें थी जिनका ऑनलाइन फोन पे से रीचार्ज करते समय हमें जरूर ध्यान रखना चाहिए ताकि हमारा नुकसान न हो।
जरूर पढ़ें : PhonePe se Dish TV Recharge Kaise Kare
फोन पे से रीचार्ज करने के क्या फायदे है?
अगर आपके मोबाइल में फोन पे एप्प है और आप फोन पे से रीचार्ज करते है तो आपको इसके अनेक फायदे होते है जिनमें प्रमुख है :-
- आप अपने घर यां फिर कहीं पर भी बैठे बैठे रीचार्ज कर सकते है और आपको रीचार्ज करवाने के बदलें मे कोई एक्सट्रा पैसे भी नहीं देने होंगे।
- आपका रीचार्ज आप जब चाहे तब कर सकते है आपको किसी रीचार्ज शॉप पर जाकर नंबर लिखवाने की जरूरत भी नहीं पड़ेगी। इससे आपका समय काफी ज्यादा बच जाता है।
- सबसे बड़ी बात यह की कई बार हमारे पास कैश में पैसा नहीं होता है तो हम ऑनलाइन अपने बैंक के पैसे से आसानी से फोन पे पर जाकर रीचार्ज कर सकते है।
- अगर आप फोन पे से ऑनलाइन रीचार्ज करते है तो आपको कैश बैक मिलता है इसके अलावा अनेक रिवार्ड मिलता है जिनमें आपको फ्री बस टिकट यां फिर मूवी टिकट भी निकल जाती है।
- फोन पे से रीचार्ज करना काफी ज्यादा आसान काम है इसके अलावा आपको ऑनलाइन रीचार्ज करने के बारे में भी जानकारी मिल जाती है।
इस प्रकार के ऑनलाइन रीचार्ज करने के अनेक छोटे मोटे फायदे होते है और सबसे बड़ा फायदा यही है की यहाँ हमें कई बार कैश बैक भी मिल जाता है।
जरूर पढ़ें : गूगल पे से रिचार्ज कैसे करें ?
फोन पे से रिचार्ज करने पर कैशबैक कैसे मिलता है?
अगर आप फोन पे से रीचार्ज करने पर कैशबैक लेना चाहते है तो मैं आपको नीचे कुछ टिप्स देने वाला हूँ जिनसे आप कैशबैक ले सकते है।
- आप हमेशा बड़ा रीचार्ज करें क्योंकि जितना बड़ा हम रीचार्ज करते है हमे उतने ही ज्यादा कैशबैक मिलने के चान्स रहते है।
- रीचार्ज फेस्टिवल सीजन में जरूर करें इस प्रकार के समय में फोन पे रीचार्ज करने पर सबसे ज्यादा कैशबैक ऑफर देता है।
- काफी बार फोन पे हमें कैशबैक नहीं देता है तो हमें रीचार्ज करते समय त्रि करते रहना चाहिए की हमें कोई कैशबैक मिल जाए।
इस प्रकार आप इन टिप्स की मदद से ऑनलाइन फोन पे की मदद से अपना मोबाइल रीचार्ज करते समय कैशबैक प्राप्त करने का मौका पा सकते है।
जरूर पढ़ें : भीम एप्प से मोबाइल रिचार्ज कैसे करे
निष्कर्ष –
दोस्तो आपके साथ में हमने आज फोन पे से रिचार्ज कैसे करें इसके बारे में स्टेप बाय स्टेप समझाया है। आपको आर्टिक्ल पढ़ने के बाद में phonepe se recharge kaise karen यह समझ में आ गया होगा। आप भी अपने मोबाइल फोन में इस आर्टिक्ल को पढ़कर फोन पे से रीचार्ज कर पाये होंगे।
अगर आपको फोन पे से मोबाइल रीचार्ज करने में कोई दिक्कत आती है तो आप हमसे कमेंट में पूछ सकते है। हम आपके सवाल का जवाब जरूर देंगे। आर्टिक्ल अच्छा लगा तो अपने दोस्तों के साथ सोश्ल मीडिया पर शेयर करें और हमारे टेलीग्राम चैनल को भी जॉइन कर लें।
जरूर पढ़ें : जियो फोन में कॉल रिकॉर्डिंग कैसे करें
फोन पे से रीचार्ज करने से जुड़े FAQs
हमारे फोन पे से पैसे कट जाए और रीचार्ज न हो तो क्या करें?
अगर आप कोई रीचार्ज कर रहे है और आपके फोन पे से पैसे कट जाते है परंतु रीचार्ज नहीं होता है तो आपको घबराने की जरुरत नहीं है आपका पैसा तीन दिन के अंदर वापस आ जाता है। कई बार रीचार्ज थोड़ा लेट हो जाता है तो आप अपने सिम के कस्टमर केयर से बात करके पूछ सकते है?
क्या फोन पे से रीचार्ज करने पर कैशबैक मिलता है?
जी हाँ, अगर आप फोन पे से रीचार्ज करते है तो आपको कैशबैक यां फिर कुछ न कुछ रिवार्ड मिलता है। कई बार अगर आपकी किस्मत अच्छी हो तो पूरा कैशबैक भी मिल जाता है। आप कैशबैक कैसे ले सकते है इसके लिए हमारा पूरा आर्टिक्ल पढ़ें हमने इसमें बताया है।
फोन पे से गलत नंबर पर रीचार्ज हो जाए तो क्या करें?
इसके लिए आप रीचार्ज करने से पहले ही सावधानी रखे परंतु अगर गलती से किसी दूसरे के नंबर पर रीचार्ज हो जाता है तो आप उस नंबर पर फोन करके उसे कह सकते है की आपने उसके नंबर पर गलती से रीचार्ज कर दिया है तो आप हमारे पैसे दे दें। अगर वह ईमानदार इंसान हुआ तो आपके पैसे दे देगा परंतु ज़्यादातर लोग आपको पैसे नहीं देते है। इसलिए एक बार गलत नंबर पर रीचार्ज होने के बाद पैसा आने के चान्स कम ही होते है।
जरूर पढ़ें : फोन पे से ट्रेन का टिकट कैसे बुक करें?