नमस्कार दोस्तो, आजकल हम सभी ऑनलाइन लेनदेन करने, पैसे ट्रान्सफर करने तथा रीचार्ज तक करने के लिए हम यूपीआई का इस्तेमाल करते है। यूपीआई भारत सरकार के द्वारा मान्यता प्राप्त है।
काफी बार हम अपने यूपीआई पिन को किसी और को बता देते है यां फिर हमारे खाते में पड़े पैसों की सुरक्षा के लिए हमें अपना यूपीआई पिन बदलना पड़ता है। आजकल ज़्यादातर लोगो को यूपीआई का पिन कैसे बदलें इसके बारे में पता नहीं होता है।
आज के इस आर्टिक्ल में आपको हम यूपीआई एप्प जैसे भीम एप, फोन पे, पेटीएम तथा गूगल पे में हम अपना यूपीआई पिन कैसे चेंज [ How to Change UPI Pin in Hindi ] कर सकते है इसके बारे में विस्तार से बताने वाले है।
अगर आप भी अपने यूपीआई पिन को बदलने के बारे में सोच रहे है तो इस आर्टिक्ल को पढ़ने के बाद आपको विस्तार से समझ में आ जाएगा। तो चलिये दोस्तो पढ़िये आज का पूरा आर्टिक्ल

यह भी पढ़ें –
फोन पे अकाउंट कैसे डिलीट करें जाने
फोन पे में यूपीआई पिन कैसे बदलें। How to Change UPI Pin in PhonePe.
- दोस्तो फोन पे के अंदर आपको अपना यूपीआई पिन बदलना काफी आसान है इसके लिए आप सबसे पहले अपने मोबाइल के अंदर जाकर यूपीआई एप्प को ओपन कर लेना है।
- मोबाइल में जब आप अपना फोनपे ओपन कर लेते है तो आपको नीचे की बॉटम लाइन में My Money वाले ऑप्शन पर क्लिक कर देना है। इसमें आपको अलग अलग सेटिंग के अनेक ऑप्शन दिखाई देंगे।
- इन ऑप्शन में आप नीचे से ऊपर थोड़ा स्वाइप करने के बाद Payment Methods का ऑप्शन देख पाएंगे। इन पेमेंट मेथड्स में आपको जो 3 मेथड्स – Bank Account, Debit Cards, Credits Card के ऑप्शन होंगे। इसमें आप पहले वाले सेक्शन Bank Account पर क्लिक करके इसे ओपन कर लें।
- बैंक अकाउंट पर क्लिक करने के बाद आपके सामने जो टैब ओपन होगी उसमें आप नीचे Change Bhim UPI Pin लिखे हुए ऑप्शन पर टैप कर देना है।
- क्लिक करने के बाद अगली स्लाइड में आपको अपना पुराना यूपीआई पिन सबसे पहले Enter UPI Pin के नीचे डाल देना है। तथा आप अपना जो भी New UPI Pin पुराना फोनपे यूपीआई पिन बदलने के बाद लगाना चाहते है वह यहाँ Set UPI Pin के नीचे डालकर लगा सकते है।
- पिन लगाने के बाद आपने अपने कीबोर्ड पर टिक वाले निशान पर क्लिक कर देना है। और इसके बाद इस प्रकार आप अपना फोन पे का यूपीआई पिन चेंज [ How to Change UPI Pin in PhonePe ] कर लेते है।

गूगल पे का यूपीआई पिन चेंज कैसे करें। Google Pay ka UPI Pin Change Kaise Kare.
गूगल पे गूगल का यूपीआई पेमेंट करने के लिए बनाया गया एप्प है जिसका इस्तेमाल भारत के अंदर काफी ज्यादा किया जाता है। इस एप्प में अगर आपने अपना यूपीआई पिन चेंज करना है तो यह काफी आसान है इसे हम स्टेप बाय स्टेप समझते है।
- सबसे पहले आपके मोबाइल के अंदर Google Pay इन्स्टाल होना जरूरी है। अगर आपके मोबाइल में गूगल पे है तो आप गूगल पे को ओपन कर लें।
- गूगल पे को ओपन करने के बाद आपने इस एप्प में सबसे ऊपर टॉप में राइट साइड में जो आपको आपकी प्रोफ़ाइल दिखाई देगी उस पर क्लिक कर देना है। अगर आपने प्रोफ़ाइल में अपनी फोटो लगाई है तो आपको यहाँ आपकी फोटो दिखाई देगी आप उस पर क्लिक कर सकते है।
- इस प्रोफ़ाइल पर क्लिक करने के बाद आपके सामने एक नया स्पेस ओपन होगा जिसमें आपको Bank Account & Cards के नीचे आपका जो बैंक अकाउंट गूगली पे से जुड़ा हुआ है वह दिखाई देगा। आपने इस बैंक अकाउंट पर क्लिक करके इसे ओपन कर लेना है।
- ओपन करने के बाद आपको आपका बैंक अकाउंट जो सभी आपने गूगल पे से जुड़े है उनकी एक लिस्ट दिखाई देगी। आपने इनमे जो प्राइमरी बैंक अकाउंट आपका जुड़ा है उस पर क्लिक करके आपने उस प्राइमरी बैंक अकाउंट को ओपन करना है।
- अब आपके प्राइमरी बैंक अकाउंट की सारी डिटेल्स आपको यहाँ पर दिखाई देगी। इसमें आपने इसमें टॉप में सफ़ेद रंग की पट्टी में राइट साइड में 3 बिन्दु ( 3 Dots ) दिखाई देंगे, इन 3 डोट्स पर क्लिक कर लेना है।
- यहाँ क्लिक करने के बाद आपको 3 ऑप्शन दिखेंगे जिसमें पहला ऑप्शन Change UPI Pin का होगा। आपने इस Change UPI Pin के पहले ऑप्शन पर क्लिक कर देना है।
- यहाँ क्लिक करते ही आपको अपना गूगल पे का यूपीआई पिन बदलने का सेक्शन दिखाई देगा। इसमें आप सबसे ऊपर Enter UPI Pin में आपका जो पुराना गूगल पे का यूपीआई पिन है उसको डालना है। इसके नीचे Set UPI Pin में आप जो नया यूपीआई पिन लगाना चाहते है उस यूपीआई पिन को लगाकर नीचे कीवर्ड में टिक के निशान पर क्लिक कर दें।

इस प्रकार से आप बड़ी आसानी से अपने गूगल पे का यूपीआई पिन चेंज [ how to change upi pin in google pay ] कर लेते है।
पेटीएम में यूपीआई पिन कैसे चेंज करें। How to Change UPI Pin in Paytm.
दोस्तो, पेटीएम इंडिया का अपना एप्प है जो ऑनलाइन लेनदेन से डिजिटल इंडिया को बढ़ावा दे रहा है। आज के समय में पेटीएम में भी आपको यूपीआई की सुविधा मिलती है। अगर आपको कभी भी पेटीएम में यूपीआई पिन बदलने की जरूरत पड़े तो आप नीचे दिये स्टेप को फॉलो करके अपने Paytm me UPI Pin को बदल सकते है।
- इसके लिए आपने अपने मोबाइल में पेटीएम एप्प को ओपन कर लेना है। पेटीएम के अंदर आपको सबसे ऊपर जो ऑप्शन दिखाई दे रहे है उन्हे स्वाइप करते हुए आप UPI ऑप्शन को ढूंढ लें।
- UPI को यहाँ देखने के बाद आप इस पर क्लिक करके ओपन कर लें। इसके अंदर आपको बैंक अकाउंट के ऑप्शन दिखाई देंगे, जहां आपका जो बैंक अकाउंट जोड़ा हुआ है उसमें नीचे Change Pin वाले सेक्शन पर क्लिक कर देना है।
- उसके बाद आपको यहाँ 2 तरीकों से यूपीआई पिन बदलने के ऑप्शन दिखाई देंगे। इसमें अगर आपको पुराना यूपीआई पिन याद है तो आप I Remember my old UPI Pin पर क्लिक कर देना है।
- इसके बाद में आपको सबसे ऊपर के सेक्शन में अपना पुराना यूपीआई पिन डालना है तथा नीचे आपने जो नया पिन लगाना है वह लगाकर सेव कर दें।

इस प्रकार आप अपने पेटीएम में यूपीआई पिन बदल [ How to Change UPI Pin in Paytm ] सकते है। पेटीएम में आपको पासवर्ड बदलना काफी ज्यादा आसान है इसे बड़ी आसानी से चेंज कर सकते है।
भीम एप्प में यूपीआई पिन कैसे चेंज करें। How to Change Bhim UPI Pin.
- भीम यूपीआई पिन को बदलने के लिए आप सबसे पहले अपने मोबाइल के अंदर जाकर भीम एप्प को ओपन कर लें।
- भीम एप्प ओपन करने के बाद आपको BHIM App के डेशबोर्ड में सबसे ऊपर लेफ्ट साइड में टॉप पर बैंक का नाम दिखाई देगा। आप उस बैंक के नाम पर क्लिक करने के बाद आपके अकाउंट की जानकारी आपके सामने आएगी।
- इस अकाउंट वाले सेक्शन में आप जैसे ही क्लिक करेंगे आपके सामने ड्रॉपडाउन में मेनू ओपन होगा। इसमें आपको Change UPI Pin वाले नीले रंग के ऑप्शन पर क्लिक करना है।
- इसके बाद आपने अपना जो भी पुराना भीम यूपीआई पिन है उसे पहले लगाना है जिसके बाद आप इससे नीचे नया भीम यूपीआई पिन जो आप बदलकर लगाना चाहते है लगा दें।

इस प्रकार से आप बड़ी आसानी से 3 यान 4 स्टेप में अपना भीम एप्प में यूपीआई पिन बदल [ How to Change BHIM UPI Pin ] सकते है।
निष्कर्ष –
दोस्तो आज के इस आर्टिक्ल में हमने आपको विस्तार से यूपीआई पिन को कैसे बदल [ How to Change UPI Pin ] सकते है इसके बारे में बता दिया है। इस आर्टिक्ल में हमने फोन पे का यूपीआई पिन बदलना, गूगल पे का यूपीआई पिन बदलना, पेटीएम तथा भीम एप्प में यूपीआई पिन कैसे बदलने इन सभी टॉपिक को कवर कर लिया है। इस आर्टिक्ल में आपको इन मुख्य चारों यूपीआई एप्प में पिन बदलने के बारे में बता दिया है। इस आर्टिक्ल को पढ़ने के बाद आपको सारी जानकारी मिल गयी होगी, अगर आपको इसके अलावा किसी भी प्रकार की दिक्कत आती है तो आप हमसे कमेंट में पूछ सकते है।
अगर आपको हमारे लिखे आर्टिक्ल पसंद आते है तो आप इसे Social Media पर शेयर जरूर करें, आपका एक शेयर से यह जानकारी लोगो तक पहुँच सकती है।