इंटरनेट ने आज हर एक काम को ऑनलाइन कर दिया है अब आप अपने मोबाइल के रीचार्ज से लेकर अपने बैंक अकाउंट से दूसरे बैंक अकाउंट में पैसे भेजने का काम अपने मोबाइल से एक क्लिक पर कर सकते है। आजकल तो आप अपने मोबाइल से ही गैस सिलेंडर बुक कर सकते है। आप अपने मोबाइल में फोन पे से गैस सिलेंडर कैसे बुक करें ( Phonepe se Gas Cylinder kaise book karen ) इसके बारे में आज आपको मैं विस्तार से बताने वाला हूँ।
दोस्तो आप भी चाहते है की आप घर पर बैठे बैठे अपना गैस सिलेंडर ऑनलाइन बुक कर दें तो आपको यह आर्टिक्ल फोन पे से गैस सिलेंडर कैसे बुक करें इसके बारे में पूरा समझा देगा। इस आर्टिक्ल के अंदर हम फोन पे से सिलेन्डर बुक करने के प्रोसैस को इस प्रकार बताने वाले है की कोई बच्चा भी इसे देखकर आसानी से गैस सिलेंडर बुक कर सकता है तो आप पूरा आर्टिक्ल पढ़ें
जरूर पढ़ें : फोन पे से बिजली बिल कैसे भरे
फोन पे से गैस सिलेंडर कैसे बुक करें | Phonepe se Gas Cylinder Kaise Book Karen
यहाँ हम आपको तीनों कंपनी जैसे एचपी, भारत और इंडियन गैस के सिलेंडर आप फोन पे से कैसे बुक कर सकते है इसके बारे में सारी जानकारी डिटेल्स में देंगे।
फोन पे से एचपी गैस सिलेंडर कैसे बुक करें जाने –
दोस्तो फोन पे से एचपी गैस सिलेंडर बुक करने के प्रोसैस को हम आपको स्टेप बाय स्टेप समझते है ताकि आप अपने फोन पे से गैस सिलेंडर बुक कर सकें। अगर आपके मोबाइल में फोन पे एप्प इन्स्टाल नहीं है तो आप नीचे बटन पर क्लिक करके उसे इन्स्टाल कर लें उसके बाद ही आप गैस सिलेंडर बुक कर सकते है।
स्टेप 1 : सबसे पहले आपके मोबाइल के अंदर फोन पे एप्प का इन्स्टाल होना जरूरी है। अगर आपने फोन पे एप्प इन्स्टाल कर लिया है तो इस एप्प को सबसे पहले ओपन कर लेना है। फोन पे के अंदर आपको डैशबोर्ड पर Recharge & Pay Bills सेक्शन में Book A Cylinder का ऑप्शन दिखाई देगा आपने इस ऑप्शन पर क्लिक कर देना है।
स्टेप 2 : इसके बाद आपने अगले स्टेप में Gas Provider कौनसा है यह सिलैक्ट करना है। जैसे आपके घर जो गैस सिलेन्डर आता है वह भारत, एचपी, इंडियन गैस में से कौनसा है। मेरा गैस सिलेंडर HP Gas का है तो मैं HP को सिलैक्ट कर लेता हूँ।
स्टेप 3 : गैस प्रोवाइड सिलैक्ट करके अगले प्रोसैस में आपने अपना स्टेट सिलैक्ट करना है और अपना जो जिला लगता है उसे सिलैक्ट करना है। राज्य और जिला दोनों सिलेक्ट करने के बाद आपने नीचे Continue लिखे हुए नीले रंग के बटन पर क्लिक कर देना है।
स्टेप 4 : इसके बाद आपके सामने आपके नजदीक के एचपी गैस सिलेंडर डिस्ट्रिब्यूटर की लिस्ट आ जाएगी। आप इनमें से जो आपके सबसे नजदीक है उस डिस्ट्रिब्यूटर को सिलैक्ट कर लें।
स्टेप 4 : इस स्टेप में आपको अपने गैस कनैक्शन के Consumer Number डालना है और ये नंबर डालने के बाद नीचे Confirm Button नीले रंग का हो जाएगा तब आपने Confirm बटन पर क्लिक कर देना है।
स्टेप 5 : कन्फ़र्म करते ही आपका गैस सिलेंडर के जीतने पैसे लगने है वह आपके यहाँ आ जाएंगे। अब आपने नीचे पेमेंट मेथड को चुन लेना है और पेमेंट कर देनी है। पेमेंट होते ही आपका गैस सिलेंडर बूक हो जाएगा।
तो दोस्तो मुझे पूरी उम्मीद है की आपको समझ में आ गया है की आप अपने फोन पे से एचपी गैस सिलेंडर किस प्रकार बुक कर सकते है। यां आप नीचे विडियो देखकर भी जान सकते है।
जरूर पढ़ें : गूगल पे से रिचार्ज कैसे करें ?
फोन पे से भारत गैस सिलेंडर कैसे बुक करें? फोन पे से इंडेन गैस सिलेंडर कैसे बुक करें।
दोस्तो फोन पे से भारत गैस और इंडेन गैस के सिलेंडर बुक करने का प्रोसैस बिलकुल समान है इसलिए आपको मैं यहाँ जो प्रोसैस बताने वाला हूँ आप उसे दोनों गैस प्रोवाइडर के लिए इस्तेमाल कर सकते है।
स्टेप 1 : पहले स्टेप के अंदर आपने फोन पे को ओपन करके उसमें Recharge & Pay Bills के अंदर Book a Cylinder पर क्लिक करना है।
स्टेप 2 : दूसरे स्टेप के अंदर आपको अपना गैस प्रोवाइडर सिलैक्ट करना है, आप इसमें भारत गैस यां इंडेन गैस को चुन सकते है। मैं यहाँ पर इंडेन गैस को सिलैक्ट करता हूँ।
स्टेप 3 : तीसरे स्टेप में आपने अपने उस नंबर को डाल देना है जो आपके गैस कनैक्शन से जुड़ा हुआ है यां फिर आप यहाँ अपनी एलपीजी आईडी भी डाल सकते है जो आपको अपनी गैस की कॉपी के ऊपर मिल जाएगी। ये डालने के बाद आपने नीचे नीले रंग के कन्फ़र्म के बटन पर क्लिक करना है।
स्टेप 4 : कन्फ़र्म पर क्लिक करने के बाद अपने आप आपके सिलेंडर के कितने पैसे लगेंगे वह भरे हुए आ जाएंगे। अप आपने जिस भी पेमेंट मेथेड़ से पेमेंट करनी है उसे सिलैक्ट कर सकते है। आप डेबिट, क्रेडिट कार्ड, बैंक यां यूपीआई ऑप्शन सिलैक्ट करके Continue बटन पर क्लिक कर दें। जिसके बाद आपकी पेमेंट हो जाएगी और सिलेंडर बुक हो जाएगा।
इस प्रकार आप बड़ी आसानी से अपने मोबाइल में फोन पे एप्प पर गैस सिलेंडर की बुकिंग कर सकते है। तो दोस्तो मुझे पूरी उम्मीद है आप समझ गए होंगे की फोन पे से गैस सिलेंडर कैसे बुक करें ( Phonepe se Gas Cylinder kaise book Karen ) और पेमेंट कैसे की जाती है।
जरूर पढ़ें : पैसे कमाने के 23 तरीके
फोन पे से गैस सिलेंडर बुक करते समय किन बातों का ध्यान रखें?
गैस सिलेंडर बूक करते समय आपको कुछ बातों का ध्यान रखना होता है जिनमें से कुछ मुख्य बाते हम आपको बता देते है।
- आपके पास में अपने गैस सिलेंडर के कनैक्शन से जुड़ी जानकारी होना बहुत जरूरी है। फोन पे से गैस बुक करने से पहले ये जानकारी ले लें।
- आप अपने गैस की कॉपी से गैस आईडी का पता करके रखे और यह भी पता होना चाहिए की आप जो सिलेंडर बुक कर रहे है उसकी कॉपी के साथ में आपका कौन सा मोबाइल नंबर जुड़ा हुआ है।
- सिलेंडर बुक करने के लिए जीतने पैसे लगते है वह आपके अकाउंट में होंगे तभी आप बुक कर सकते है। इसके लिए पहले अपने फोन पे अकाउंट यां बैंक अकाउंट में पैसे जरूर रखें।
इसके अलावा भी आपको फोन पे से किसी भी प्रकार की लेनदेन करते समय भी सावधान रहना चाहिए ताकि आपका अकाउंट का बैलेन्स सुरक्षित रह सके।
जरूर पढ़ें : ब्लॉग से पैसे कैसे कमाए इन हिंदी
निष्कर्ष –
दोस्तो मुझे पूरी उम्मीद है इस आर्टिक्ल को पढ़ने के बाद अब आप भी अपने मोबाइल में फोन पे से गैस सिलेंडर बुक कर पाएंगे। अगर आपको गैस सिलेंडर बुक करने में कोई दिक्कत आती है तो आप हमसे कमेंट में पूछ सकते है हम आपकी सहायता जरूर करेंगे। साथ ही दोस्तो हम बड़ी मेहनत से आर्टिक्ल लिखते है इसलिए आप इसे अपने Social Media जैसे Facebook और WhatsApp शेयर जरूर करें। आपको किस टॉपिक पर अगला आर्टिक्ल चाहिए यह हमें आप कमेंट में बता सकते है।
कुछ जरूरी FAQs
प्रश्न : 1 फोन पे से गैस सिलेंडर बुक करने के लिए क्या डॉकयुमेंट चाहिए?
उत्तर : 1 फोन पे से आपको गैस सिलेन्डर बुक करने के लिए गैस कनैक्शन के साथ दिये गए मोबाइल नंबर यां फिर आपको अपनी गैस आईडी का पता होना चाहिए। इसके अलावा फोन पे के अंदर आपसे गैस सिलेन्डर बुक करने के लिए किसी भी प्रकार का डॉकयुमेंट नहीं मांगा जाता है।
प्रश्न : 2 क्या गैस सिलेन्डर बुक करने के बाद एजेंसी से लाना होगा?
उत्तर : 2 जी जी हाँ, आप अपना गैस बुक करने के बाद खाली सिलेन्डर लेकर जा सकते है और अपना बुक किया हुआ सिलेंडर ल सकते है। अब आपसे किसी प्रकार की कोई कॉपी नहीं मांगी जाएगी।
प्रश्न : 3 क्या ऑनलाइन सिलेन्डर बुक करते समय कम पैसे देने पड़ते है?
उत्तर : 3 जी नहीं आपको अपने सिलेन्डर के उतने पैसे ही देने होंगे जीतने का सिलेन्डर होता है परंतु इसमें आपको एक फायदा होता है ऑफलाइन आपसे गैस वाले कुछ ज्यादा पैसे मांग सकते है परंतु ऑनलाइन में आपके उतने ही पैसे काटते है जीतने का सिलेन्डर होता है। इसलिए ऑनलाइन सिलेन्डर बुक करने का आपको फायदा हो होता है।