क्या आप भी अपने फोटो का इस्तेमाल करके शानदार विडियो बनाना चाहते हैं । लेकिन आपको नही मालूम है कि Photo se Video Banane Wala App ( फोटो से विडियो बनाने वाला एप्प ) कौन से हैं । जिनका उपयोग करके आप भी अच्छे से विडियो बना सकते हैं ।
आपने बहुत से वीडियो में देखा होगा। कुछ लोग केवल 2-3 फोटोज का इस्तेमाल करके और एक सॉन्ग लगा कर एक बहुत ही बढ़िया सा वीडियो बना देते है। जो की न सिर्फ देखने में बहुत अट्रैक्टिव होते है। बल्कि इन्हे बनाने में भी ज्यादा मेहनत नहीं करनी पड़ती है।
लेकिन दोस्तो बहुत से लोगो को ऐसी विडियोज बनाने का मन तो होता है। पर वो इसे बना नही पाते है। आज के इस पोस्ट में हम आपको ऐसे ऐप्स के बारे में बताएंगे जो की फोटोज से विडियोज बनाने में इस्तेमाल किए जाते है। दोस्तो इस पोस्ट में हम आपको बताएंगे की कैसे आप इन ऐप्स का इस्तेमाल करके फोटोज से विडियो बना सकते है।
जरूर पढ़ें : Photo Edit Karne Wala App
फोटो से वीडियो बनाने वाले ऐप्स | Photo se Video Banane Wala App With Song
दोस्तो आप अगर फोटो से वीडियो बनाने वाले ऐप्स को प्ले स्टोर पर सर्च करेगे तो आपको वहा पर बहुत से ऐप्स मिलेंगे। पर उनमें से सिर्फ कुछ ही ऐसे ऐप्स है जो की सच में आपको एक अच्छी सी फोटो वाली वीडियो बना के दे सकते है।
दोस्तो यहां पर हमने पांच सबसे अच्छे फोटो से वीडियो बनाने वाली ऐप्स को लिस्टेड किया है। यहां पर हमने उन सभी ऐप्स का इस्तेमाल और फायदे बताए है। जो आपको फोटो से विडियो बनाने में बहुत ही मददगार साबित होगे । यदि आप भी Photo se Video Banane Wala App के बारे में जानना चाहते हैं तो इस पोस्ट को पूरा पढ़िए।
जरूर पढ़ें : Best Gana Banane Wala Apps
Slideshow
Google play store का slideshow ऐप फोटोज से विडियो बनाने वाला एक बहुत ही बढ़िया ऐप है। जिसने 4.1/5 कि रेटिंग पाई है। इसके अबतक 10 मिलियन से अधिक डाउनलोड हो चुके है। बात करे अगर इस ऐप के इंटरफेस के बारे में तो इसका इस्तेमाल बहुत ही आसान है।
इन सब के अलावा इस ऐप में आपको बहुत से एडिटिंग के टूल भी मिलेंगे जो आपकी फोटोज और विडियोज को बहुत अट्रैक्टिव बना देंगे।
जरूर पढ़ें : फोटो जोड़ने वाला ऐप्स डाउनलोड कैसे करें
Slideshow maker की मुख्य विशेषताएं
- वीडियो में फोटो को जोड सकते हैं ।
- अपने विडियोज में शानदार संगीत लगा सकते हैं ।
- अपने विडियोज में कलर फ्रेम लगा सकते हैं ।
- ट्रांजिशन इफेक्ट से विडियोज को बेहतर बना सकते हैं ।
- इमेज ट्रांसफर टाइम को भी अपने हिसाब से एडजस्ट कर सकते है।
- वीडियो स्लाइड शो बनाने के लिए अपनी फोटो लाइब्रेरी में 60 तस्वीरों का उपयोग कर सकते हैं ।
- ऐप में 100+ गाने उपलब्ध है।
- अपने फोन में मौजूदा संगीत का प्रयोग कर सकते हैं ।
- सैकड़ों यूनिक ट्रांजिशन इफेक्ट का फायदा ले सकते हैं ।
- फ्रेम, बॉर्डर: नोएल, लव, समर, वेडिंग, पार्टी
- अपनी बनाई विडियोज को फेसबुक, इंस्टाग्राम, टिकटॉक पर शेयर करने का ऑप्शन मिल जाता है ।
जरूर पढ़ें : Photo Saaf Karne Wala App
Moshow
Moshow स्लाइड शो ऐप क्रिएटर आपकी फोटोज और विडियोज को तुरंत मजेदार, अट्रैक्टिव, स्लाइड शो मूवी में बदल देने वाला ऐप है। जोकि इंस्टाग्राम, फेसबुक और ट्विटर पर पोस्ट करने लायक सही रहेगा। एक सेल्फी फोटो से लेकर एक हफ्ते तक की फोटोज और विडियोज का एक अमेजिंग स्लाइड शो वीडियो बनाए।
अपनी स्लाइड शो वीडियो बनाने के लिए बस आप अपने गैलरी में से अपनी पसंदीदा फोटो और विडियो को चुने और उन पर पसंद के इफेक्ट और फिल्टर लगाए और अपनी एडिटिंग के साथ स्लाइड शो वीडियो को बनाए।
इसके बाद इसे अपने सोशल मीडिया साइट्स जैसे इंस्टाग्राम, फेसबुक, ट्विटर पर डाले और लोगो के रिएक्शन देखे।
जरूर पढ़ें : ऑटोमेटिक कॉल रिकॉर्डिंग एप्स
Moshow app की मुख्य विशेषताएं
- Diverse video style: अपनी फोटोज और विडियोज को अट्रैक्टिव बनाने के लिए glitch effects, ripple effects, brush effect का इस्तेमाल कर सकते हैं ।
- Perfect loop: Gif प्रशंसकों के लिए बनाया गया। MoShow स्लाइड शो वीडियो ऐप आपको आसानी से अपना खुद का लूपिंग वीडियो बनाने देता है। Instagram या Facebook के लिए किसी भी लम्बाई के वीडियो को तुरंत एक संपूर्ण लूप में सिंक कर सकते हैं ।
- Mixed Transitions & Edits: हर बार एक अनूठी फिल्म और स्लाइड शो बनाएं। वही फ़ोटो चुनें और ग्लिच, फ्लिप, बज़, स्पार्कल, रिपल और कई अन्य प्रभावों के साथ प्रयोग करें! अपनी फ़ोटो और वीडियो को अलग दिखाने के लिए आसानी से मज़ेदार ट्रांज़िशन जोड़ सकते हैं ।
- Blended Text: एक नॉर्मल टेक्स्ट ओवरले या स्लाइड शो फ़िल्टर से अधिक, आश्चर्यजनक संपादन के लिए अपने स्लाइड शो वीडियो में टेक्स्ट को ब्लेंड कर सकते हैं ।
- Cinematic Glitch Edit & Effect: अब आप झटपट ग्लिच इफेक्ट के साथ फोटो और वीडियो को एडिट कर सकते हैं। हाइपरएक्टिव ग्लिच एडिट के साथ ग्लिच वीडियो को दूसरे स्तर पर ले जाएं, जो स्टैटिक फोटो को ग्लिच आर्ट के कार्यों में बदल देते हैं।
जरूर पढ़ें : सबसे बढ़िया फोन आने पर नाम बताने वाला एप्स
Pixgram : photo se video banane wali app
दोस्तो pixgram स्लाइड शो वीडियो बनाने के लिए एक बहुत ही फेमस app है जिसकी मदद से आप अपने फोटोज और विडियोज में शानदार इफेक्ट लगा सकते है। pixgram सबसे अच्छा ऐप है जिसे आप संगीत के साथ अपने खुद के वीडियो और फोटो स्लाइड शो को बना सकते हैं।
केवल तीन आसान स्टेप्स से आप एक अमेजिंग स्लाइड शो वीडियो बना सकते है, सबसे पहले आप वीडियो/फ़ोटो को चुने, फ़िल्टर लगाए, संगीत चुनें, फिर आप एक वीडियो बना सकते हैं और इसे अपने परिवार और दोस्तों के साथ साझा कर सकते हैं।
जरूर पढ़ें : सबसे बढ़िया Online Baat Karne Wala Apps
Pixgram की मुख्य विशेषताएं
- अपने फोटोज और विडियोज को अपने फोन में इंपोर्ट कर सकते हैं ।
- अपने वीडियो और स्लाइडशो में अपने पसंदीदा गाने जोड़ सकते हैं ।
- एक ही जगह पर वीडियो स्लाइड शो का उपयोग और एडिटिंग करना आसान है।
- अच्छे फिल्टर के साथ अपने विडियोज को बेहतर बना सकते हैं ।
- फेसबुक, इंस्टाग्राम, ट्विटर, टम्बलर, आदि पर तुरंत शेयर कर सकते हैं ।
जरूर पढ़ें : सबसे बढ़िया कार्टून वीडियो बनाने वाला ऐप
FilmoraGo
FilmoraGo- सभी सुविधाओं, text, audio, emoji, special effects, filter, profile, आदि के साथ सबसे अच्छा मुफ्त एचडी वीडियो संपादक और वीडियो निर्माता ऐप है। जिसका इस्तेमाल आप अपने फोटो से वीडियो बनाने में कर सकते है।
FilmoraGo एक उपयोग में आसान, पूर्ण विशेषताओं वाला वीडियो एडिटिंग ऐप है। जो मजबूत टूल से भरा हुआ है। इस वीडियो एडिटर के साथ, मीम्स बनाना, फोटो, चित्र, संगीत, स्टिकर और ध्वनि प्रभाव के साथ वीडियो बनाना आसान और मजेदार है, YouTube, Instagram, Tik Tok, Facebook, Messenger, Whatsapp, Twitter, आदि के लिए वीडियो एडिटिंग करने में बहुत आसान है।
जरूर पढ़ें : Kar Wala Game Download Kaise Kare
Filmora की मुख्य विशेषताएं
- यह एक आसान और प्रैक्टिकल वीडियो एडिटिंग ऐप है ।
- अपने वीडियो को अलग दिखाने के लिए अलग-अलग रंग के फ़िल्टर लगा सकते हैं ।
- वीडियो को क्रॉप करें और इसे एचडी क्वालिटी में एक्सपोर्ट करें, अपने वीडियो और फोटो को किसी भी aspect ratio में बना सकते हैं ।
- एक बार vip member बनने के बाद आपको विज्ञापन और वाटरमार्क की कोई परेशानी नहीं होगी।
- Key frame: एनिमेशन टूल की मदद से आप direction, speed, और orientation को एक बिंदु से दूसरे बिंदु पर आसानी से ले जा सकते है।
- अपने वीडियो को अधिक रोचक और उत्कृष्ट बनाने के लिए कीफ़्रेम का उपयोग कर सकते हैं ।
- अमेजिंग वीडियो इफेक्ट की मदद से आप texts to video & photo, mass editing effects आदि कर सकते है।
- Glitch, VCR, blur, love, flame, split-screen, और दूसरे special effects से आप अपने वीडियो को और आकर्षक बना सकते हैं ।
- 200 से अधिक स्टिकर और इमोजी, लोकप्रिय मीम्स, और Gif आपके वीडियो में बहुत सुधार करते हैं।
- फुल एचडी क्वॉलिटी में अपने विडियोज और फोटोज को आप दूसरो से शेयर कर सकते है। और इसे आसानी से सोशल मीडिया ऐप पर शेयर कर सकते है।
जरूर पढ़ें : घर बैठे पैसे कमाने वाला एप्प
Kinemaster : apne photo se video banane ka apps
KineMaster आपके फ़ोन, टैबलेट या Chromebook पर वीडियो एडिटिंग को मज़ेदार बनाता है! KineMaster बहुत सारे शक्तिशाली टूल, डाउनलोड करने योग्य सामग्री, और बहुत कुछ के साथ वीडियो संपादित करना आसान बनाता है।
इसको प्ले स्टोर पर 100 मिलियन से ज्यादा बार डाउनलोड किया जा चुका है। और इसे 4.4 की रेटिंग भी मिली है। जो की अपने डाउनलोड की हिसाब से बहुत सही है।
जरूर पढ़ें : एक अकाउंट से दूसरे अकाउंट में पैसे कैसे ट्रांसफर करें
Kinemaster की मुख्य विशेषताएं
- इंपोर्ट और एक्सपोर्ट करने के लिए नया प्रोजेक्ट फाइल।
- आपके वीडियो को एडिट करने, विभाजित करने और काटने के लिए बेस्ट वीडियो टूल ऐप में से एक है ।
- वीडियो, चित्र, स्टिकर, विशेष प्रभाव, टेक्स्ट आदि को मिलाकर और एडिटिंग कर सकते हैं ।
- संगीत, वॉयसओवर, ध्वनि प्रभाव, और आवाज परिवर्तक जोड़ सकते हैं ।
- KineMaster एसेट स्टोर से 2,500 से अधिक डाउनलोड करने योग्य ट्रांज़िशन, प्रभाव, वीडियो और चित्र, स्टिकर, फ़ॉन्ट और एनिमेशन जोड़ सकते हैं । ।
- रिवर्सिंग, स्पीड अप, स्लो-मो जोड़कर, और ब्लेंडिंग मोड लागू करके अद्भुत दृश्य प्रभाव बना सकते हैं । ।
- अपने वीडियो को अलग दिखाने के लिए रंग फ़िल्टर और रंग समायोजन का उपयोग कर सकते हैं ।
- वीडियो और छवियों को सही करने और बढ़ाने के लिए रंग समायोजन उपकरण उपलब्ध है ।
- इमर्सिव ऑडियो के लिए EQ प्रीसेट, डकिंग और वॉल्यूम लिफ़ाफ़ा टूल मिलता जाता है ।
- वीडियो पार्ट्स को गति जोड़ने के लिए कीफ़्रेम एनिमेशन टूल का उपयोग कर सकते हैं ।
- अपने वीडियो को 4K 2160p में 30FPS पर सहेज सकते हैं ।
- यूट्यूब, टिकटॉक, फेसबुक फीड और स्टोरीज, इंस्टाग्राम फीड, रील्स, स्टोरीज आदि पर शेयर कर सकते हैं ।
जरूर पढ़ें : फ्री फायर डाउनलोड कैसे करे
निष्कर्ष / Conclusion
दोस्तों इस आर्टिकल में हमने आपको Photo se Video Banane Wala App ( फोटो से विडियो बनाने वाला एप्प ) के बारे में विस्तार से जानकारी देने की पूरी कोशिश की है । हमने आपको 5 अप्प के बारे में बताया है जिसका इस्तेमाल करके आप फोटोज से विडियो बना सकते हैं । हम आशा करते हैं कि आपको जानकरी अच्छी लगी होगी ।
दोस्तों ऐसे ही महत्वपूर्ण जानकारियां जानने के लिए हमारे ब्लॉग को फॉलो करे । यदि आपको हमारा यह आर्टिकल अच्छा लगा है तो इसे आप Social Media पर जरुर शेयर करे जिससे Photo se Video Banane Wala App की जानकारी अन्य लोगों को भी प्राप्त हो सके।
जरूर पढ़ें : दूसरे नंबर से कॉल कैसे करें