नमस्कार दोस्तो, आजकल हम सभी जब भी फोटो क्लिक करते है। तो उसके अलग अलग प्रकार के बैकग्राउंड आते है। बहुत से लो सोश्ल मीडिया पर अपनी फोटो अपलोड करने के लिए यां किसी डॉकयुमेंट यां resume पर फोटो लगाने के लिए मोबाइल में क्लिक फोटो का बैकग्राउंड चेंज करना चाहते है। इसके लिए बहुत से लोग स्टुडियो के पास में चले जाते है। परंतु आप अपने मोबाइल से Photo Ka Background Change Karne Wala App से किसी भी फोटो का बैकग्राउंड चेंज कर सकते है।
इस आज के आर्टिक्ल में हम आपको टोटल 13 पीछे का बैकग्राउंड हटाने वाली वैबसाइट और एप्प के बारे में बताने वाले है। इनमें से एप्प को तो आप फ्री में अपने मोबाइल में इन्स्टाल करके फोटो का बैकग्राउंड चेंज कर सकते है।
इसके अलावा आप 5 वैबसाइट को भी अपने मोबाइल में ओपन करके इनसे बैकग्राउंड हटा सकते है। इन वैबसाइट का इस्तेमाल करना मोबाइल फोन में काफी सिम्पल और आसान है।
जरूर पढ़ें : Top 13+ Video Banane Wala App
टॉप 11+ फोटो का बैकग्राउंड चेंज करने वाले ऐप लिस्ट
आप अपनी किसी भी फोटो का बैकग्राउंड को बदलने के लिए इन 8 एप्प और 5 वैबसाइट का इस्तेमाल कर सकते है। हम सभी एप्प और वैबसाइट के अपने फीचर और कमियाँ के बारे में डिटेल्स में जानकारी शेयर करेंगे।
- PhotoRoom Studio –
- Photo Background Change Editor –
- BackGround Eraser : Android App –
- SnapEdit: Remove Objects –
- Remove.bg : Automatic Background Remover App –
- Auto Background Changer –
- Background Eraser Photo Editor –
- Fotor
- erase.bg
- removal.ai
- slazzer.com
- retoucher.ai
- depositphotos.com
PhotoRoom Studio : पीछे का बैकग्राउंड हटाने वाला ऐप –
आप बिज़नस पर्पस के लिए फोटो का बैकग्राउंड चेंज करना चाहते है, तो आपके लिए फोटोरूम स्टुडियो एप्प काफी बढ़िया एप्प है। इस एप्प का इस्तेमाल करके आप अपने ई-कॉमर्स बिज़नस की किसी भी प्रकार की फोटो का बैकग्राउंड चेंज कर सकते है।
फोटो का बैकग्राउंड चेंज करने वाला ऐप PhotoRoom Studio में आप Background को ऑटोमैटिक Remove कर सकते है। इस फोटो का बैकग्राउंड हटाने वाला ऐप को गूगल प्ले स्टोर का 2021 में बेस्ट एप्प की लिस्ट में शामिल किया गया था।
PhotoRoom Studio में हमें अलग अलग कलर के बैकग्राउंड जैसे व्हाइट, ब्लू, ऑरेंज, येल्लो, ऑरेंज जैसे काफी सारे कलर मिल जाते है। इन कलर को आप अपने फोटो के चेंज किए हुए बैकग्राउंड में लगा सकते है।
इसके अलावा इस एप्प में एडिटिंग प्रोसैस काफी आसान है। आप चाहे तो इस पीछे का बैकग्राउंड हटाने वाला ऐप की मदद से अपनी फोटो के पीछे शेडो भी इस्तेमाल कर सकते है। एप्प के अलग अलग 100 से भी अधिक बैकग्राउंड टेम्पलेट का इस्तेमाल कर सकते है।
मुझे इस एप्प का प्रोफ़ाइल पिक्चर मेकर काफी पसंद आया है। इसमें आप किसी पर्सन की फोटो, उसके पीछे बैकग्राउंड लगाकर शानदार बना सकते है। ऐसी इमेज का आजकल काफी सारे लोग इंस्टाग्राम पर इस्तेमाल करते है।
इस फोटो का बैकग्राउंड हटाने वाला ऐप के गूगल प्ले स्टोर पर 10 मिलियन से भी अधिक डाउनलोड है। इसके साथ में 7 लाख से भी अधिक लोगों ने 4.3 स्टार की रेटिंग इस एप्प को दी है। इस एप्प का साइज़ सिर्फ 26 एमबी का ही है।
App Name | PhotoRoom Studio |
SIze | 26 MB |
Rating | 4.3 star |
Requires Android | 6.0 and up |
Company | PhotoRoom Studio |
Installs | 10M+ |
जरूर पढ़ें : Best 14+ Photo Sajane Wala Apps
PhotoRoom Studio के फीचर –
- ई कॉमर्स प्रॉडक्ट की फोटो का बैकग्राउंड चेंज करना काफी आसान है।
- इस एप्प से पोर्टरेट फोटो यां सोश्ल मीडिया के लिए प्रोफ़ाइल पिक्चर बना सकते है।
- PhotoRoom Studio App हमें 1000 से भी ज्यादा अलग अलग कलर और बैकग्राउंड फ्री मे देता है।
- इमेज पर इस एप्प में टेक्स्ट, फ़िल्टर, Magic Retouce लगा सकते है।
- फोटो में आप अपने लॉगो को लगा सकते है।
- फोटो को अलग अलग क्वालिटी और फॉर्मेट में एक्सपोर्ट कर सकते है।
- फोटो का बैकग्राउंड चेंज करने वाले इस ऐप की मदद से आप Unwanted Object को Remove कर सकते है।
जरूर पढ़ें : Top 20+ Photo Edit Karne Wala App
Photo Background Change Editor –
इस PhotoRoom Studio के बाद में Photo Background Changer Editor App का इस्तेमाल आप बैकग्राउंड चेंज करने के लिए कर सकते है। इस एप्प की मदद से आप किसी भी फोटो के बैकग्राउंड को आसानी से वन क्लिक टच में रिमूव कर सकते है।
इस एप्प में एक शानदार फीचर बैकग्राउंड के Unwanted Object को रिमूव करने का मिलता है। Object Remove करने का फीचर मुझे इस पीछे का बैकग्राउंड हटाने वाला ऐप में सबसे बढ़िया लगा है।
इस एप्प में आपको काफी सारे अन्य Background भी मिलते है जिनहे आप अपनी इमेज में इस्तेमाल कर सकते है। आप यहाँ पर मिलने वाले अलग अलग कलर के बैकग्राउंड टेम्पलेट को फोटो के पीछे बैकग्राउंड में लगा सकते है।
इसके अलावा आप Background लगाने के बाद में अपने Object को Shadow देना चाहते है तो आसानी से दे सकते है। पोर्टरेट और प्रोफ़ाइल फोटो मेकर के लिए भी इसमें काफी अच्छे अच्छे सेंपल बैकग्राउंड मिलते है।
Vyro AI द्वारा डिवैलप किए गए इस एप्प के गूगल प्ले स्टोर से 10 मिलियन से अधिक इन्स्टाल है। इस एप्प को 4.2 स्टार की शानदार रेटिंग 2 लाख से भी अधिक यूजर ने दी है। इस एप्प का साइज़ 39 एमबी का है।
Photo Background Chnager Editor
App Name | Photo Background Changer Editor |
SIze | 39 MB |
Rating | 4.2 star |
Requires Android | 6.0 and up |
Company | vyro.ai |
Installs | 10M+ |
Photo Background Changer Editor के फीचर –
- ऑटोमैटिक वन क्लिक पर AI Background Remove हो जाता है।
- फोटो के अंदर आए किसी भी Unwanted Object को आसानी से रिमूव कर सकते है।
- अपनी फोटो को किसी भी साइज़ में क्रॉप कर सकते है।
- अपनी इमेज के साइज़ को रीसाइज़, छोटा बड़ा कर सकते है।
- इस एप्प के अंदर मिलने वाले फ़िल्टर का आप फ्री में अपनी इमेज पर इस्तेमाल कर सकते है।
- अलग अलग फॉन्ट स्टाइल के टेक्स्ट को इस्तेमाल कर सकते है।
- आप अपनी इमेज को पीएनजी फ़ाइल में आसानी से सेव कर सकते है।
जरूर पढ़ें : Top 10+ वीडियो फोटो छुपाने वाला ऐप्स
BackGround Eraser : Android App –
आज की इस लिस्ट में हमने फोटो का बैकग्राउंड हटाने के लिए इस्तेमाल किए जाने वाले एप्प में Background Eraser को टॉप पर रखा है। इस एप्प को HandyCloset Inc नाम की कंपनी ने डिवैलप किया है।
इस एप्प के अंदर हम अपनी किसी भी फोटो का आसानी से वन क्लिक पर बैकग्राउंड चेंज कर सकते है। इस एप्प में बैकग्राउंड में अपनी पसंद की किसी भी फोटो को आसानी से लगा सकते है।
काफी बार हमें किसी भी फोटो की पीएनजी इमेज बिना बैकग्राउंड के चाहिए होती है। तो हम इस एप की मदद से फोटो का बैकग्राउंड को रिमूव करके पीएनजी फोटो सेव कर सकते है।
Background Eraser App अपनी AI की मदद से इमेज के बैकग्राउंड को detect करके हटा देता है। कलर मोड के इस्तेमाल से आप आसानी से फोटो का बैकग्राउंड अपनी पसंद का बना सकते है।
इस एप्प के गूगल प्ले स्टोर पर 100 मिलियन से भी अधिक डाउनलोड है। इसके अलावा यह एप्प काफी छोटा है जो आपकी मोबाइल की मेमोरी पर कोई ज्यादा इफैक्ट नहीं डालता है। इस एप्प को प्ले स्टोर पर 4.3 स्टार की 8 लाख से भी ज्यादा यूजर ने रेटिंग दी है।
App Name | Background Eraser |
SIze | 5.4 MB |
Rating | 4.3 star |
Requires Android | 6.0 and up |
Company | HandyCloset Inc. |
Installs | 100M+ |
BackGround Eraser के फीचर –
- इमेज पीएनजी और जेपीजी दोनों फॉर्मेट में सेव कर सकते है।
- AI की मदद से ऑटोमैटिक बैकग्राउंड रिमूव हो जाता है।
- ऑटो और कलर दो प्रकार के एडिटिंग मोड मिल जाते है।
- काफी पुराना और पॉपुलर बैकग्राउंड बदलने वाला आंड्रोइड एप्प है।
जरूर पढ़ें : Top 10 Photo Jodane Wala Apps
SnapEdit: Remove Objects –
SnapEdit एक और प्ले स्टोर का शानदार पीछे का बैकग्राउंड हटाने वाला ऐप है। इस एप्प में भी AI Detection की मदद से Background और Unwanted Object को वन क्लिक में रिमूव किया जा सकता है। आप एक सेकंड जीतने कम समय में अपनी फोटो को क्लीन कर सकते है।
आप किसी भी Unwanted Object को हटाने के लिए उस Object पर वन क्लिक करके सिलैक्ट करके हटा सकते है। AI Enhanced की मदद से फोटो की क्वालिटी को बढ़ाया जा सकता है। Face Enhanced का इस्तेमाल करते हुए Face को काफी स्मूथ बनाया जा सकता है।
इस एप्प में आप अपनी फोटो के बैकग्राउंड को चेंज करके उसे हाइ क्वालिटी में एक्सपोर्ट कर सकते है। इस एप्प के अंदर अलग अलग कलर के Colorfull Background को आप अपनी इमेज में इस्तेमाल कर सकते है।
इस एप्प के गूगल प्ले स्टोर पर 1 मिलियन से भी अधिक का डाउनलोड है। इसके अलावा इस एप्प को 4.4 स्टार की 22 हजार से ज्यादा लोगों ने रिवियू दिया है। इस एप्प का साइज़ काफी छोटा सिर्फ 10 एमबी का होने पर भी अच्छी सर्विस देता है।
App Name | SnapEdit: Remove Objects |
SIze | 9.7 MB |
Rating | 4.4 star |
Requires Android | 6.0 and up |
Company | SnapEdit Team |
Installs | 1M+ |
SnapEdit: Remove Objects के फीचर –
- AI Detection से One Click Background Remover का फीचर है।
- Unwanted Object को अपनी फोटो से रिमूव करने का फीचर है।
- इमेज की आउटपुट क्वालिटी शानदार और एचडी में है।
- Face enhanced का फीचर मिल जाता है।
- Easy to Use App और Simple interface के साथ है।
जरूर पढ़ें : शानदार ऑनलाइन वीडियो कॉलिंग करने एप्प
Remove.bg : Automatic Background Remover App
10 मिलियन से भी अधिक डाउनलोड के साथ फोटो का बैकग्राउंड बदलने वाला यह एप्प काफी पॉपुलर है। इस एप्प में आप ऑटोमैटिक एक बहुत ही स्मूथ तरीके से बैकग्राउंड को वन क्लिक में रिमूव कर सकते है। Remove.bg एप्प AI की मदद से फोटो का बैकग्राउंड रिमूव करता है।
इस फोटो का बैकग्राउंड हटाने वाला ऐप में बाकी एप्प के मुक़ाबले आउटपुट काफी ज्यादा अच्छा मिलता है। आप अपनी फोटो का बैकग्राउंड हटाने के बाद इस एप्प की अपनी लाइब्रेरी से सिलैक्ट करके Bacground Free में लगा सकते है।
इस background change karne wala app के अलावा इनकी वैबसाइट भी है जहां से ऑनलाइन आप किसी भी फोटो का पीछे का बैकग्राउंड रिमूव कर सकते है। Bulk में आप फोटो का Background Remove करना चाहते है तो इनकी API का इस्तेमाल कर सकते है।
इस एप्प के गूगल प्ले स्टोर पर 10 मिलियन से भी अधिक डाउनलोड है। इस एप्प पर 4.2 स्टार की रेटिंग 34 हजार से भी अधिक रिवियू है।
App Name | Remove.bg |
SIze | 2.3 MB |
Rating | 4.2 star |
Requires Android | 6.0 and up |
Company | SnapEdit Team |
Installs | 10M+ |
Remove.bg के फीचर –
- फ्री और ऑटोमैटिक AI के साथ में काम करने वाला एप्प है।
- आप बिना एप्प इन्स्टाल किए इनकी वैबसाइट का इस्तेमाल करके भी बैकग्राउंड रिमूव कर सकते है।
- Background काफी क्वालिटी के साथ में रिमूव करता है।
- आप इनकी library के फ्री बैकग्राउंड को अपने मोबाइल फोन में इस्तेमाल कर सकते है।
जरूर पढ़ें : Delete Photo Wapas Laane Wala App
Auto Background Changer –
1 मिलियन से भी अधिक डाउनलोड के साथ में Auto Background Changer भी काफी शानदार एप्प है। इस एप्प में आप अपनी फोटो के अंदर बार्डर सिलैक्ट करके उसके हिसाब से फोटो का बैकग्राउंड आसानी से बदल कर सकते है।
Auto Background Changer App में Erasing Tools का इस्तेमाल करके हम फोटो के बैकग्राउंड को वन क्लिक में हटा सकते है। इस एप्प में Color Splash Tool का ऑप्शन काफी बढ़िया है। इसमें आप अपनी फोटो के बैकग्राउंड के कलर को चेंज कर सकते है।
इस फोटो का बैकग्राउंड चेंज करने वाला ऐप में अपनी फोटो के Background को आसानी से Blur कर सकते है। इस एप्प को प्ले स्टोर से आप फ्री में डाउनलोड कर सकते है। प्ले स्टोर पर 14 हजार से भी ज्यादा यूजर ने 4.2 स्टार की इस एप्प को रेटिंग दी है।
Download AutoBackground Changer
App Name | Auto Background Changer |
SIze | 15 MB |
Rating | 4.3 star |
Requires Android | 6.0 and up |
Company | Nilesh Jain |
Installs | 1M+ |
Auto Background Changer के फीचर –
- इसमें आप किसी भी फोटो का बैकग्राउंड ऑटोमैटिक रिमूव कर सकते है।
- बिना बैकग्राउंड के पीएनजी में फोटो सेव और शेयर कर सकते है।
- Color Splash Photo के इस्तेमाल की मदद से आप अपनी फोटो को क्लैसिक स्पलैश इफैक्ट दे सकते है।
- इसमें Blur Photo Editor का ऑप्शन मिल जाता है।
- इस एप्प के अंदर मिलने वाले Background को फ्री में आप इस्तेमाल कर सकते है।
जरूर पढ़ें : मोबाइल रिचार्ज करने वाला ऐप्स
Background Eraser Photo Editor –
10 मिलियन से अधिक प्ले स्टोर डाउनलोड के साथ में यह एप्प फोटो बैकग्राउंड बदलने के लिए पॉपुलर है। इस एप्प की मदद से हम बड़ी आसानी से अपनी किसी भी इमेज का बार्डर सिलैक्ट करके बदल सकते है।
ऑटो कट इफैक्ट से हम फोटो के बैकग्राउंड को रिमूव करके पीएनजी फ़ाइल के रूप में फोटो को सेव कर सकते है। इसके अलावा इस फोटो से बैकग्राउंड हटाने वाले एप्प में भी हमें Object Remove करने का फीचर मिलता है। इससे हम अपनी फोटो में आए किसी Unwanted Object को रिमूव कर सकते है।
इस एप्प के सबसे खास फीचर की बात करें तो वह Replace SKY का है। इसमें हम अपनी इमेज का Sky Background अपने हिसाब से सेट कर सकते है। आप अपनी फोटो को कार्टून के रूप में डिज़ाइन कर सकते है।
Background Eraser Photo Editor का Size 75 एमबी है और इस एप को गूगल प्ले स्टोर से 2 लाख 25 हजार से ज्यादा लोगों ने 4.5 स्टार की रेटिंग दी है।
Background Eraser Photo Editor
App Name | Background Eraser Photo Editor |
SIze | 75 MB |
Rating | 4.5 star |
Requires Android | 6.0 and up |
Company | VideoShow Video Editor |
Installs | 10M+ |
Background Eraser Photo Editor के फीचर –
- फोटो को व्हाइट और ब्लैक Colorize कर सकते है।
- AI Photo Enhancer की मदद से Blured, Damaged Photo की क्वालिटी को बेटर बनाया जा सकता है।
- 3D कार्टून इफैक्ट, Remove Sky जैसे शानदार फीचर है।
- Object को Remove करने का फीचर मिलता है।
- Text Editor की मदद से इसमें अलग अलग फॉन्ट और स्टाइल के टेक्स्ट मिलते है।
- प्रॉफेश्नल फ़ेस एडिटर से अपने फोटो के फ़ेस एडिट कर सकते है।
- 100 से भी ज्यादा Background Sample मिलते है।
जरूर पढ़ें : सबसे टॉप आंड्रोइड आवाज बदलने वाला ऐप
Fotor : Photo Editor –
वैसे तो यह एक फोटो एडिट करने वाला एप्प है। परंतु स एप्प की मदद से आप आसानी से किसी भी फोटो का बैकग्राउंड चेंज कर सकते है। इस एप्प में भी हमें AI Touch Background Remover मिलता है। इसकी मदद से हम वन क्लिक पर किसी भी फोटो के बैकग्राउंड को हटा सकते है।
फोटो एडिटिंग टूल होने के कारण आप इस एप्प में इफैक्ट और लेयर का इस्तेमाल कर सकते है। इस एप्प के गूगल प्ले स्टोर पर 10 मिलियन से भी अधिक डाउनलोड है तथा 4 स्टार की 6 लाख से भी अधिक लोगों ने रेटिंग दी है।
App Name | Fotor |
SIze | 130 MB |
Rating | 4.0 star |
Requires Android | 6.0 and up |
Company | Everimaging Ltd. |
Installs | 10M+ |
Fotor के फीचर –
- इस एप्प में ज़्यादातर फीचर फोटो एडिटिंग टूल के है।
- वन क्लिक फोटो बैकग्राउंड रिमूव करने का फीचर मिलता है।
- प्रॉफेश्नल फोटो इफैक्ट का इस्तेमाल कर सकते है।
- फोटो को क्रोप और रिसाइज़ कर सकते है।
- आप अपनी पसंद के क्रिएटिव डिज़ाइन तैयार कर सकते है।
जरूर पढ़ें : Call Details Nikalne Wala App
टॉप 5+ फोटो का बैकग्राउंड चेंज करने वाली वैबसाइट –
अब हम आपको फोटो बैकग्राउंड चेंज ऑनलाइन करने वाली ऑनलाइन वैबसाइट के बारे में बताएँगे। आप इन वैबसाइट की मदद से फोटो का बैकग्राउंड बदलना Online आप अपने मोबाइल फोन से कर सकेंगे। इन वैबसाइट का इस्तेमाल करना काफी ज्यादा आसान है और किसी भी प्रकार से आपके मोबाइल में एप्प इंसतल भी नहीं करना पड़ेगा।
erase.bg website –
काफी अच्छे शानदार फीचर के साथ में आने वाली यह वैबसाइट काफी ज्यादा पॉपुलर है। इस वैबसाइट पर आप किसी भी फोटो को अपलोड करके यां उसका लिंक शेयर करके फोटो का बैकग्राउंड बदल सकते है।
इस वैबसाइट में यूजर को 5000 x 5000 resolation की फोटो का बैकग्राउंड रिमूव करके उसका आउटपुट निकाल सकते है। इसमें हमें पीएनजी, जेपीजी, JPEG, Webp जैसे फॉर्मेट को सपोर्ट करता है।
इस वैबसाइट में हम क्रिएटिव प्रोफ़ाइल फोटो को डिज़ाइन कर सकते है। फोटो के पीछे अपनी पसंद का कलर वाला बैकग्राउंड लगा सकते है। काफी बार हमें कॉपीराइट के चलते अपनी फोटो पर लॉगो यां सिग्नेचर लगाना पड़ता है। आप इस वैबसाइट पर अपनी वैबसाइट पर लॉगो सिग्नेचर लगा सकते है।
जरूर पढ़ें : Mobile ko TV se Connect Karne Wala App
removal.ai website –
आप अपने मोबाइल फोन में इस वैबसाइट को किसी भी ब्राउज़र में ओपन कर सकते है। इसके बाद अपनी किसी भी फोटो को सिलैक्ट करके आसानी से उसका बैकग्राउंड रिमूव कर सकते है।
यह वैबसाइट फोटो के बैकग्राउंड को AI की मदद से ऑटोमैटिक detect करता है। इसके बाद उसका स्मूथ कट आउट देता है। इस वैबसाइट में हम एक साथ में 1000 फोटो का बैकग्राउंड बदल सकते है।
वैबसाइट में आप अपनी बैकग्राउंड रिमूव की हुई फोटो का नया बैकग्राउंड लगा सकते है। उस पर अलग अलग फॉन्ट और इफैक्ट वाले टेक्स्ट को लगा सकते है।
आप इस वैबसाइट की अपनी एपीआई को integrate करके भी आसानी से फोटो के बैकग्राउंड को चेंज कर सकते है। इस वैबसाइट को बहुत से लोग अपने प्रॉफेश्नल काम के लिए इस्तेमाल करते है।
जरूर पढ़ें : फोटो से विडियो बनाने वाला एप्प
slazzer.com वैबसाइट –
इसके बाद बैकग्राउंड हटाने और बदलने के लिए इस्तेमाल होने वाली वैबसाइट Slazzer है। इसमें आप ऑटोमैटिक फोटो अपलोड करके उसका बैकग्राउंड रिमूव कर सकते है।
यह वैबसाइट भी ऑटोमैटिक एआई की मदद से बैकग्राउंड को डिटेक्ट करके उसे हटा देता है। जिसके बाद में आप अपनी पसंद का बैकग्राउंड लगा सकते है और फोटो को डिज़ाइन कर सकते है।
इस वैबसाइट की एपीआई और प्लगइन के इस्तेमाल से अपनी वैबसाइट की bulk में इमेज का बैकग्राउंड भी बदल सकते है। इंटरनेट पर बैकग्राउंड चेंज करने की टॉप वैबसाइट में यह शामिल है।
जरूर पढ़ें : ऑटोमेटिक कॉल रिकॉर्डिंग एप्स #1 टॉप लिस्ट
retoucher.online वैबसाइट –
Retoucher ऑनलाइन फोटो बैकग्राउंड चेंज करने वाली शानदार वैबसाइट है। इसके अंदर हम इमेज को अपलोड करके ऑटोमैटिक बैकग्राउंड को हटा सकते है। बैकग्राउंड हटाने के बाद उसके पीछे कोई और बैकग्राउंड भी लगा सकते है।
आप फोटो के बैकग्राउंड को रिमूव करने के बाद ट्रांसपेरेंट बैकग्राउंड वाली इमेज को भी डाउनलोड कर सकते है। आप इस वैबसाइट में अलग अलग फॉर्मेट जैसे पीएनजी, जेपीजी में फोटो को डाउनलोड कर सकते है।
इस वैबसाइट की मदद से आप Bulk में फोटो का बैकग्राउंड रिमूव करना चाहते है तो आसानी से कर सकते है। वैबसाइट पर बिना किसी साइन अप के आप अपनी फोटो का आउटपुट ले सकते है।
जरूर पढ़ें : सबसे बढ़िया फोन आने पर नाम बताने वाला एप्स
depositphotos.com वैबसाइट –
इस वैबसाइट की मदद से भी आप 15 एमबी तक की लिमिट में फोटो का बैकग्राउंड चेंज यां हटा सकते है। यह वैबसाइट भी एआई की मदद से बैकग्राउंड को रिमूव करके ट्रांसपेरेंट बैकग्राउंड की फोटो का आउटपूत देती है। इसमें आप अलग अलग इमेज फोरमेंट में अपनी फोटो को सेव कर सकते है।
जरूर पढ़ें : सबसे बढ़िया कार्टून वीडियो बनाने वाला ऐप
FAQs
प्रश्न 1 : फोटो का बैकग्राउंड हटाने के लिए सबसे अच्छा ऐप कौन सा है?
उत्तर 1 : फोटो का बैकग्राउंड हटाने के लिए सबसे अच्छा ऐप PhotoRoom Studio और Remove BG App है।
प्रश्न 2 : फोटो का बैकग्राउंड चेंज करने के लिए कौन सा ऐप डाउनलोड करें?
उत्तर 2 : फोटो का बैकग्राउंड चेंज करने के लिए आप PhotoRoom Studio, BackGround Eraser, SnapEdit: Remove Objects तथा Remove.bg जैसे ऐप डाउनलोड कर सकते है। इन सभी एप्प के डाउनलोड सोर्स लिंक हमने ऊपर आर्टिक्ल में दे रखे है।
प्रश्न 3 : मैं किसी पिक्चर के बैकग्राउंड को फ्री में सफेद कैसे कर सकता हूं?
आप PhotoRoom Studio को अपने मोबाइल फोन में इन्स्टाल करके उसकी मदद से अपने पिक्चर का बैकग्राउंड फ्री में सफ़ेद कर सकते है। इसके अलावा भी इसके अंदर काफी सारे कलर के बैकग्राउंड मिल जाते है जिनहे आप फ्री में इस्तेमाल कर सकते है।
निष्कर्ष –
दोस्तो मैंने आज के आर्टिक्ल में आपको Free Photo Ka Background Change Karne Wala App के बारे में बताया है। इसके अलावा 5 ऐसी वैबसाइट भी आपको बताई है जिनसे आप अपने मोबाइल से ऑनलाइन किसी भी फोटो का बैकग्राउंड रिमूव यां चेंज कर सकते है। ये फोटो का बैकग्राउंड हटाने वाला ऐप और वैबसाइट आपकी बैकग्राउंड को रिमूव करने चेंज करने में काफी ज्यादा मदद करेगा।
आप इन वैबसाइट और एप्प की मदद से किसी प्रॉफेश्नल की तरह फोटो के बैकग्राउंड को चेंज कर सकते है। इन वैबसाइट से आपको बैकग्राउंड चेंज करने में कोई दिक्कत आए तो आप हमसे कमेंट में पूछ सकते है।
आर्टिक्ल में बताए गए पीछे का बैकग्राउंड हटाने वाला ऐप का इस्तेमाल करके आप अपनी प्रोफ़ाइल पिक्चर और पोर्टरेइट इमेज को तैयार कर सकते है। मुझे उम्मीद है आपको हमारा आर्टिक्ल पसंद आया है! इसलिए इसे अपने दोस्तों के साथ में और सोश्ल मीडिया प्लैटफ़ार्म पर शेयर करना न भूलें।
जरूर पढ़ें : आसानी से वीडियो एडिट करने वाला ऐप