हमारे सब के फोन में हमारा पर्सनल से लेकर काम के, हर तरीके के फोटोस हर वक्त रहते हैं। और हम सभी के साथ कभी ना कभी ऐसा हुआ ही है जब हमारा कोई फोटो हमारे फोन से गलती से डिलीट हो जाता है। ऐसे वक्त में हम उस फोटो को वापस पाना चाहते हैं लेकिन हमारे पास कोई उपाय नहीं होता। कैसा हो अगर आपके फोन में से डिलीट हुए हर फोटो को आप फिर से वापस ना पाए? हां, यह काम संभव है, जिसके लिए ऐसे बहुत सारे delete photo wapas laane wala app मौजूद है जिन का यूज करके आप अपने फोन में से डिलीट हुए फोटो को फिर से वापस ला सकते हैं।
कई बार डिलीट हुए फोटो हमारे बहुत पर्सनल यादों के साथ जुड़ा रहता है और कभी-कभी कुछ इंपॉर्टेंट स्क्रीनशॉट या फोटोस में हमारे काम का डिटेल्स ही मौजूद रहता है जिनको वापस लाना काफी जरूरी हो जाता है। इस काम के लिए डिलीट फोटो वापस लाने वाला एप्स का यूज करना एक बहुत ही अच्छा माध्यम है।
इस पोस्ट में हमने ऐसे कुछ बहुत अच्छे delete photo wapas laane ka apps के बारे में बताएं हैं जिनका यूज करके आप बड़े ही आसानी से सिर्फ अपने मोबाइल फोन का यूज करके ही डिलीट किए गए फोटो को वापस ला सकते हैं। यह सारे एप्स आपको प्ले स्टोर में फ्री में डाउनलोड करने के लिए मिल जाएगा।
जरूर पढ़ें : Jio Phone Me Paise Kaise Kamaye
Best Delete photo wapas laane wala app list
अगर आप भी अपने मोबाइल फोन से डिलीट हुए फोटो को वापस लाना चाहते हैं तो नीचे बताए गए एप्स आपके काफी काम आएंगे। नीचे बताए गए सारे ऐप्स आपको अपने फोन से डिलीट हुए फोटो को वापस लाने में मदद करता है। इसलिए इसमें हमने चुन चुन कर सारे अच्छे ऐप्स को ही डाले हैं जिनसे आप के डिलीट फोटो को वापस लाने का काम काफी आसान हो जाता है।
Deleted photo recovery app by Vmobify
Vmobify नाम के डेवलपर के द्वारा बनाया गया यह ऐप Play Store पर मौजूद सबसे बढ़िया डिलीट फोटो वापस लाने वाला ऐप में से एक है। यह मोबाइल एप्लीकेशन इसके पावरफुल फीचर का यूज करके Deep Scan के मदद से आप के फोन से डिलीट हुए फोटोस को काफी आसानी से वापस लाने का क्षमता रखता है। इस आपके द्वारा आपके पुराने डिलीट हुए फोटो को वापस लाने के लिए आपके फोन को रूट करने की कोई जरूरत नहीं पड़ता है क्योंकि इस ऐप में फोन को बिना रूट किए ही फोटो वापस लाने का सुविधा मौजूद है।
इस ऐप के दीप स्कैन सुविधा का यूज करने के बाद अपने मनचाहे फोटो को सिलेक्ट करके आप काफी Easy and Fast तरीके से डिलीटेड फोटोस रिकवरी कर सकते है को आपके फोन में फिर से सेव हो जायेगा। ये ऐप आपको अपने फोन के के रिफॉवरी लिस्ट से किसी भी फोटो को हमेशा के लिए मिटा देने का सुविधा भी मिलता है, जिससे अगर कोई आपके कोई प्राइवेट फोटो वो वापस रिकवरी लिस्ट से एक्सेस न कर पाए। आप चाहे तो फोटो को रिकवर करके के बाद उसे इसके क्लाउड स्टोरेज में बैकअप भी लेकर रख सकते है।
यह मोबाइल एप्लीकेशन सिर्फ 7.4 एमबी का होने के कारण किसी भी नए या पुराने मोबाइल में बड़े ही आसानी से समुद्री काम कर जाता है। अबे डिलीट फोटो रिकवरी के लिए इस ऐप का इस्तेमाल कर सकते हैं।
Deleted photo recovery app का यूज करके डिलीट फोटोस वापस कैसे लाए?
स्टेप 1: सबसे पहले डाउनलोड बटन पर क्लिक करके इस ऐप को गूगल प्ले स्टोर से इंस्टॉल कर लीजिए और फिर ओपन कीजिए।
स्टेप 2: ऐप को ओपन करने के बाद Start Scan बटन पर क्लिक कीजिए।
स्टेप 3: इसके बाद यह आपके फोन के स्टोरेज को स्कैन करने में थोड़ा समय लगेगा, जिसके बाद आपको डिलीट हुए सारे फोटोस दिख जाएंगे।
स्टेप 4: अभी इस scan के बाद आपके सामने जो फोटो आएंगे उनमें से आप जिस फोटो को फिर से सेव करना चाहते हैं उसको सिलेक्ट कर लीजिए।
स्टेप 5: सिलेक्ट कर लेने के बाद रिकवरी आइकॉन पर क्लिक करके उस फोटो को सबसे अपने फोन में सेव कर लीजिए।
इतना करने के बाद वह फोटो आपके फोन के स्टोरेज में सेव हो जाएगा।
जरूर पढ़ें : Photo Bechkar Paise Kaise Kamaye
DiskDigger
DiskDigger नाम के सिर्फ 3MB का यह ऐप फोटो रिकवरी के मामले में इतना बढ़िया काम करता है जो आपको यकीन ही नहीं होगा। अगर आपका फोन किया हुआ रूट नहीं है, तो ऐप आपके कैशे और थंबनेल को खोजकर आपके डिलीट हुए फ़ोटो के लिमिटेड स्कैन के जरिए कुछ फोटोस को वापस ना पाएगा। लेकिन अगर आपका डिवाइस रूट किया हुआ है तो यह ऐप आपके मेमोरी से खोज खोज कर सारे डिलीट हुए फोटोस के साथ साथ वीडियो भी वापस ला पाएगा।
एक बार स्कैन करने के बाद इस ऐप के जरिए अपने मनचाहे फोटोस को सिलेक्ट करके उन्हें फिर से फोन के स्टोरेज में सेव कर पाएंगे। और अगर आप चाहे तो इस ऐप के Clean up फीचर का उपयोग करके किसी भी फोटो को अपने फोन से परमानेंटली हटा सकते हैं।
Play Store पर मौजूद सभी ऐप में से इस delete photo wapas laane wala app में सबसे ज्यादा एडवांस फीचर्स देखने को लिमते है। आप चाहे तो इस ऐप के जरिए अपने फोटोस का ऑनलाइन बैकअप भी ले सकते हैं। अगर आपका डिवाइस रूट किया हुआ है तो डिलीट हुए फोटो को वापस लाने के लिए यह ऐप सबसे बढ़िया एक ऑप्शन साबित सो सकता है।
जरूर पढ़ें : Call Barring क्या है और इसका इस्तेमाल कैसे करे
Dumpster
अगर आपने गलती से अपने किसी फोटो को फोन से डिलीट कर दिया है तो उस फोटो को फिर से इंसटैंटली वापस लाने के लिए यह ऐप एक बेहतरीन ऑप्शन है। प्ले स्टोर पर मौजूद इस डिलीट फोटो वापस लाने वाला ऐप का यूजर इंटरफेस भी काफी बढ़िया है जिसे कोई भी व्यक्ति आसानी से चला पाएगा।
इस ऐप के जरिए आप सिर्फ फोटो ही नहीं, उसके साथ साथ वीडियो से या अन्य इंपॉर्टेंट फाइल्स को भी हम वापस ला सकते हैं। यह आप अपने deep media discovery algorithms के सुविधा से आपके किसी भी फोटो को सेकेंड्स में वापस ला सकता है। इस मोबाइल एप्लीकेशन को यूज करने के लिए आपको इंटरनेट की या फिर अपने फोन को रूट करने की भी कोई जरूरत नहीं पड़ता।
इस आप में भी आपको मीडिया बैकअप के साथ-साथ एडवांस सिक्योरिटी ऑफिस मिलता है जिससे आप अपने प्राइवेट फाइल्स को लॉक करके रख सकते हैं। इस अपने आपको प्रीमियम प्लान काम भी ऑप्शन मिलता है जिससे आप और भी एडवांस काम कर पाएंगे।
जरूर पढ़ें : Jio SIM Ka Balance Kaise Check Kare
Dr. Fone
Wondershare जैसे काफी बड़े और पॉपुलर ट्रस्टेड कंपनी के तरफ से आने वाला यह ऐप भी आपको डिलीट फोटो फिर से रिकवर करने का सुविधा प्रदान करता है। डिलीट हुए फोटो के अलावा भी वीडियो, ऑडियो या अन्य किसी प्रकार के फाइल को भी रिकवर करने का सुविधा इस Dr. Fone ऐप में मिलता है। इसका यूज करके आप डिलीटेड मैसेजेस को भी वापस ला सकते हैं।
यह आप काफी एफिशिएंट तरीके से डीप अल्गोरिथम्स के यूज से आपके Data Security के बात को भी ध्यान में रखते हुए फोटो, वीडियो या अन्य किसी भी प्रकार फाइल को रिस्टोर कर देता है। इस ऐप के जरिए अपने डिलीट हुए डाटा को रिकवर करने के लिए आपको इसका प्रीमियम प्लान लेना पड़ता है जिसके लिए पैसा लगता है।
जरूर पढ़ें : Jio SIM Ki Call Forward Kaise Kare
UltData
Google Play Store पर एक मिलियन से भी ज्यादा डाउनलोड्स और 3.8 स्टार रेटिंग के साथ उपलब्ध सिर्फ 19 एमपी के इस ऐप का डाटा रिकवर करने वाला फीचर के साथ साथ आपको उसका यूजर इंटरफेस और डिजाइन भी काफी ज्यादा पसंद आएगा, इसका डिजाइन किसी भी यूजर के लिए काफी सिंपल बनाया गया।
यह आप आपके फोन से डिलीट हुए किसी भी तरीके के फोटो उसके साथ-साथ व्हाट्सएप मैसेजेस को भी वापस ला सकता है। इस ऐप में आपको फोन के इंटरनल स्टोरेज से फाइल रिकवरी के साथ मेमोरी कार्ड/एसडी कार्ड से डाटा रिकवर करने का भी सुविधा देता है।
ये ऐप काफी इजी टू यूज और आपके प्राइवेसी का ध्यान रखते हुए Risk-free तरीके से फाइल को रिकवर करता है जिसके लिए आपके फोन को रूट करने का भी किसी भी प्रकार का जरूरत नहीं पड़ता है।
जरूर पढ़ें : Mobile Mein Hindi Typing Kaise Kare
Conclusion/निष्कर्ष :
दोस्तो delete photo wapas laane wala app के इस पोस्ट में हमने जो आप बताए हुए हैं वह सब आपको प्ले स्टोर पर फ्री में डाउनलोड करने के लिए मिल जाएगा, हालांकि इनमें से कुछ ऐप पर आपको प्रीमियम फीचर्स यूज करने के लिए पैसे देने पड़ते हैं।
अगर आप अपने फोन से डिलीट हो गए फोटो उसको रिकवर करना चाहते हैं तो आप इन एप्स का यूज करके अपना सबसे मनपसंद ऑप्शन को चुन सकते हैं और उसका यूज़ करके डिलीट हुई फोटो या दूसरे फाइल्स को रिकवर कर सकते हैं।
दोस्तों हमें उम्मीद है कि यह पोस्ट आपको पसंद आया है और ऊपर बताए एप्स का यूज करके आप डिलीट हुए अपने फोटोस को वापस लाने में सक्षम हुए है। अगर इन ऐप का यूज करके किसी भी फोटो या फाइल को वापस लाने में आपको कोई भी दिक्कत आ रहा है तो आप हमें कमेंट में बता सकते हैं, साथ में अगर आपको यह पोस्ट हेल्पफुल लगा है तो आप इसे अन्य लोगों के साथ भी शेयर कर सकते हैं।
जरूर पढ़ें : घर बैठे अपना PF बैलेंस चेक करें
FAQs
प्रश्न 1: क्या फोटो वापस लाने का ऐप्स से सच में फोटोस वापस आते हैं?
जी हां अगर आप फोटो वापस लाने के एप्स को सही से यूज करेंगे तो आप फिर जरूर अपने डिलीट हुए गए फाइल या फोटोस को वापस ला पाएंगे।
प्रश्न 2: क्या बिना रूट किए भी फोटो वापस लाया जा सकता है?
कुछ ऐप पर आपको फोटो वापस लाने के लिए रूट करने की जरूरत पड़ता है। लेकिन काफी एप्स ऐसे भी मौजूद हैं जिनमें आपको फोटो वापस लाने के लिए अपने फोन को किसी भी तरीके का रूट नहीं करना पड़ता। लेकिन यह बात सही है कि रूट करने से आपको ज्यादा फोटोस वापस मिलने का सुविधा मिलता है।
प्रश्न 3: क्या ऐप का यूज करके फ्री में फोटो वापस लाया जा सकता है?
जी हां कुछ एप्स आपको फ्री में अपने डिलीट हुए फोटो को वापस लाने का सुविधा देता है वही कुछ एप्स पर आपको फोटो या दूसरे फाइल्स को वापस लाने के लिए पैसे भी देने पड़ते हैं।
जरूर पढ़ें : व्हाट्सएप का लास्ट सीन कैसे छुपाए