दोस्तो बहुत से लोगों के मोबाइल फोन पर जब भी किसी का फोन आता है तो उनके मोबाइल में बोलकर बता दिया जाता है की किस नाम के बंदे का कॉल आया है। ऐसी स्थिति में हमें अपना मोबाइल फोन जेब यां कहीं रखा हुआ है तो उठाकर देखने की जरूरत नहीं पड़ती है की किसका फोन कॉल आया है। अगर कोई जरूरी फोन नहीं है तो हम फोन उठाए भी नहीं। इस प्रकार का फीचर काफी सारे लोग अपने मोबाइल फोन में लगाना चाहते है तो आज हम आपको कुछ सबसे बढ़िया फोन आने पर नाम बताने वाला एप्स के बारे में बताने वाले है। आप इन एप्प का इस्तेमाल करके अपने मोबाइल में भी यह फीचर लगा सकते है।
आपके पास भी दिन में काफी बार सिम कंपनी वालों यां अन्य कस्टमर केयर वालों का फोन आता है। तो आप इन एप्प का इस्तेमाल कर सकते है ताकि जब भी इस प्रकार के फोन आयें तो आपको अपना समय खराब न करना पड़ें।
मैं आपको आज के आर्टिक्ल में इंटरनेट पर मौजूद कुछ सबसे पॉपुलर और उपयोगी फोन आने पर नाम बताने वाला एप्स की लिस्ट देने वाला हूँ। आपने इन कॉल आने पर नाम बताने वाले एप्प को अपने मोबाइल में इन्स्टाल करके कुछ जरूरी सेटिंग करनी है। इसके बाद जब भी आपके फोन पर कोई कॉल आता है तो आपको अपने आप आपका मोबाइल बोलकर बताएगा की किसका कॉल आया है।
जरूर पढ़ें : Gane Download Karne Ke Liye App
फोन आने पर नाम बताने वाला एप्स | Phone Aane Par Naam Bolne Wala App
वैसे तो आपको गूगल प्ले स्टोर पर अनेकों फोन आने पर नाम बताने वाला एप्स मिल जाएंगे। परंतु बहुत से एप्प अच्छे से काम नहीं करते है, हमने काफी सारे एप्प को चेक करके उनमें से कुछ बेस्ट एप्प की छांटा है।
Caller Name Announcer Pro –
इंटरनेट पर मौजूद फोन आने पर नाम बोलने वाला ऐप में Caller Name Announcer Pro सबसे बढ़िया नाम बोलने वाला एप्प है। इस एप्प को गूगल प्ले स्टोर पर 1 करोड़ से भी ज्यादा लोगों ने अब तक डाउनलोड कर लिया है।
इस एप्प में आपको कॉल आने और मैसेज आने पर बोलकर बताने की दोनों सुविधा एक साथ में मिलती है। इस एप्प के अंदर आप कॉल आने पर नाम बताने पर जो आवाज होती है उसे कंट्रोल भी कर सकते है। एप्प के अंदर आपको वॉइस कितनी रखनी है, उसकी पिच क्या रखनी है ये फीचर मिल जाते है।

काफी बार हमारे पास unknown नंबर से कॉल आता है तो भी इस एप्प के द्वारा उसके नंबर को Identify करके आपको नाम बता दिया जाता है। इस एप्प को JaredCo नाम की कंपनी के द्वारा डिवैलप किया गया है।
गूगल प्ले स्टोर पर कॉल आने पर बोलने वाले इस एप्प को 60 हजार से भी ज्यादा लोगों ने 5 स्टार की रेटिंग और एक बढ़िया रिवियू दिया है। इस एप्प का सीजे भी सिर्फ 13 एमबी का है जिस कारण आपके मोबाइल पर ज्यादा लोड नहीं पड़ने वाला है।
आप नीचे बटन पर क्लिक करके इस एप्प को इन्स्टाल कर सकते है।
जरूर पढ़ें : लाइव क्रिकेट मैच वाच ऑनलाइन फ्री इन मोबाइल
Caller Name Announcer Pro के फीचर –
- इसके अंदर मैसेज और कॉल दोनों में Annoucment ऑप्शन मिल जाता है।
- आपके मोबाइल में कोई नंबर सेव नहीं है और उस नंबर से कॉल आती है तो इसका सिस्टम चेक करके आपको इसके बारे में Announce करके बता देगा।
- आंड्रोइड यूजर के लिए एप्प काफी ज्यादा यूजर फ्रेंडली है और इसका इंटरफ़ेस भी काफी बढ़िया है।
- आप इसके अंदर 100 % कस्टोमाईजेशन कर सकते है।
- आपको इसके अंदर किस कॉल को कॉल बैक करना है किसे रिजैक्ट करना है ऐसे काफी बढ़िया ऑप्शन मिल जाते है।
- यह एप्प फ्री है और गूगल प्ले स्टोर से आसानी से डाउनलोड किया जा सकता है।
जरूर पढ़ें : Online Baat Karne Wala Apps
Caller Name Announcer –

दूसरे नंबर पर कॉल आने पर बोलकर बताने वाले एप्प में Caller Name Announcer का नाम शामिल है। इस एप्प को AnyDroid Technology Pvt Ltd की तरफ से तैयार किया गया है। इस एप्प को आप गूगल प्ले स्टोर से आसानी से डाउनलोड कर सकते है।
इस एप्प को इन्स्टाल करके आप इसके फीचर को एनेब्ल कर लेते है तो आपके पास जब भी कोई इनकमिंग कॉल यां मैसेज आएगा तो यह एप्प आपको बोलकर बता देगा। आपके मोबाइल फोन में नंबर सेव होने पर यह एप्प नाम बोलकर बताता है।
अगर आपके फोन में कोई नंबर सेव नहीं है और किसी Unknown Number से आपको कॉल आती है तो यह Unknown Number के बारे में आपको बताएगा। इस एप्प में यह फीचर मैसेज और इनकमिंग कॉल दोनों के लिए है।
23 एमबी के इस छोटे से एप्प को गूगल प्ले स्टोर पर लगभग 10 मिलियन से भी ज्यादा लोगों ने इन्स्टाल कर लिया है। इस एप्प की प्ले स्टोर पर 4 स्टार की शानदार औसत रेटिंग 25 हजार से भी ज्यादा यूजर ने दी है। इस एप्प रिवियू भी आपको काफी बढ़िया बढ़िया पढ़ने को मिलते है।
आप नीचे बटन पर क्लिक करके इस एप्प को इन्स्टाल कर सकते है।
Caller Name Announcer Download
जरूर पढ़ें : कार्टून वीडियो बनाने वाला ऐप
Caller Name Announcer के फीचर –
- इस एप्प के अंदर आपको कॉलर नाम और मैसेज एनेब्ल और डिसेबल के दोनों ऑप्शन मिलते है।
- मल्टिपल टाइम Announcements यां फिर एक बार Announcements के दोनों ऑप्शन इसमें अवाईलेबल है।
- आप इसके अंदर किस प्रकार का रिंगटोन चले इसे भी अपने हिसाब से कस्तोमईज़ कर सकते है। इसके अलावा आप अपने हिसाब से वॉल्यूम को सेट कर सकते है।
- इस एप्प में आपको अलग अलग लैड्ग्वेज में Announcement का ऑप्शन मिलता है। आप जिस लैड्ग्वेज को समझते है उसे सेट करके रख सकते है।
जरूर पढ़ें : Game Download Karne Wali Website
Incoming Caller Name Announcer & Speaker –
फोन आने पर नाम बताने वाला एप्स में अगला Announcements App Incoming Caller Name Announcer & Speaker है। यह एप्प भी काफी ज्यादा पॉपुलर एप्प है जिसका इस्तेमाल लाखों लोग करते है।
इस एप्प को अपने मोबाइल में इन्स्टाल करके आप अपने मैसेज और इनकमिंग कॉल पर announcement लगा सकते है। इसके अंदर एक फीचर मिलता है जिसमें मैसेज नोटिफ़िकेशन के साथ में चैटिंग पर announcement सेट किया जा सकता है।
इस एप्प की सेटिंग को यूजर अपने हिसाब से कस्तोमईज़ कर सकता है। यह phone aane par naam bolne wala app हर किसी यूजर के लिए बिलकुल फ्री में प्ले स्टोर पर मौजूद है।
इस एप्प के द्वारा भी सिर्फ आपके मोबाइल के अंदर सेव कांटैक्ट का नाम ही बोलकर बताया जाता है। इसके साथ ही आप इस एप्प के Announcement ऑप्शन को सेट करने से पहले इसे खुद भी Try करके देख सकते है।
गूगल प्ले स्टोर से इस एप्प के 1 मिलियन से भी ज्यादा डाउनलोड है। इस एप्प की रेटिंग 4 स्टार है तथा यूजर ने इस एप्प के बारे में बढ़िया रिवियू दिये है।
आप नीचे बटन पर क्लिक करके इस एप्प को इन्स्टाल कर सकते है।
जरूर पढ़ें : रिंगटोन कैसे डाउनलोड करें
Incoming Caller Name Announcer & Speaker के फीचर –
- इस एप्प में मोबाइल साईलेंट होने पर एप्प का Announcer काम नहीं करता है जो यूजर के लिए बढ़िया है।
- आप अपने हिसाब से वॉइस, स्पीड, रिंगटोन बदल सकते है।
- जब आप किसी दूसरी कॉल पर बात कर रहे है उस स्थिति में यह एप्प कोई कॉल आने पर Announcement करें यान नहीं ये अपने हिसाब से सेट कर सकते है।
- एप्प यूजर के लिए गूगल प्ले स्टोर पर बिलकुल फ्री है और इसे यूज करना काफी आसान है।
Caller Name Speaker –

आप इस फोन आने पर नाम बोलने वाला ऐप की मदद से अपने मोबाइल को एक असिस्टेंट के रूप में बना सकते है। यह एप्प आपके फोन कॉल आने पर आपको आसानी से पता चल जाए इसके लिए तैयार किया गया है। इस एप्प से यूजर को फोन किसने किया है यह जानने में लाग्ने वाले एफर्ट को कम करने के लिए बनाया गया है।
इस एप्प को इन्स्टाल करने के बाद आप अपने आने वाले कॉल के नाम और नंबर को सुनकर पता लगा पाएंगे की आपको किसने कॉल किया है। यह एप्प मैसेज और कॉल दोनों में काम करता है। अगर आपके मोबाइल में कोई नंबर सेव नहीं है तो यह नाम बोलने के बजाय आने वाले कॉल के नंबर को बोलकर बताता है।
मैसेज आने पर इसके अंदर एक स्मार्ट पॉपअप फीचर से आप अपने स्क्रीन पर उस मैसेज को चेक कर पाएंगे। इस एप्प में आपको इसके अलावा काफी सारे फीचर मिलते है। जैसे कॉल आने पर फ्लैश लाइट का जलना, सोश्ल मीडिया पर कोई नोटिफ़िकेशन आने पर फ्लैश लाइट का जल जाना आदि।
यह एप्प आपका मोबाइल ज़्यादातर साईलेंट रहता है यां रात के समय में इसके फीचर आपके काफी काम आ सकते है।
इस एप्प को गूगल प्ले स्टोर से 10 लाख से भी अधिक यूजर ने अब तक डाउनलोड कर लिया है। यह एप्प सिर्फ 5 एमबी का छोटा सा एप्प है परंतु बहुत काम का एप्प है। इस फोन आने पर नाम बताने वाला एप्स को गूगल प्ले स्टोर पर 25 हजार से भी अधिक यूजर ने 4.3 स्टार की एक शानदार रेटिंग दी है।
आप नीचे बटन पर क्लिक करके इस एप्प को इन्स्टाल कर सकते है।
जरूर पढ़ें : गूगल से गाना कैसे डाउनलोड करें
Caller Name Speaker के फीचर –
- इसके फीचर को एनेब्ल डिसेबले करना काफी आसान है।
- इसमें कॉल, मैसेज, सोश्ल मीडिया नोटिफ़िकेशन आने पर फ्लैशलाइट जलने का फीचर मिलता है जो बाकी सभी एप से इसमें अलग है।
- आप कॉलर नाम आने से पहले और जाने के बाद कोई मैसेज छोड़ना चाहते है तो उसे भी सेट करके रख सकते है।
- इसके अंदर आप मैसेज की चैट को पूरा बोलकर सुनाने का फीचर भी एक्टिवेट कर सकते है।
- यह बिलकुल फ्री और एक सिक्युर एप्प है जिसे आप अपने मोबाइल में आसानी से इस्तेमाल कर सकते है।
जरूर पढ़ें : गूगल मैप पर लोकेशन कैसे डाले?
निष्कर्ष –
दोस्तो आज हमने आपके साथ में इस आर्टिक्ल में कुछ सबसे बढ़िया फोन आने पर नाम बताने वाला एप्स के बारे में बताया है। आप इन एप्प को अपने मोबाइल फोन में इन्स्टाल करके इनका फायदा उठा सकते है। ये सभी फोन आने पर नाम बताने वाला एप्स बिलकुल फ्री है और आप गूगल प्ले स्टोर पर जाकर इन्हे इन्स्टाल करके इस्तेमाल कर सकते है।
अगर आपको इन एप्प को अपने मोबाइल में सेटअप करने यां इनके फीचर को एनेब्ल डिसेबल करने में कोई दिक्कत आती है तो आप कमेंट में पूछ सकते है। आप हमारे आर्टिक्ल की अपडेट सबसे पहले अपने मोबाइल फोन पर पाने के लिए हमारे टेलीग्राम चैनल को जॉइन करना न भूलें।
जरूर पढ़ें : फ्री वाला हॉटस्टार कैसे डाउनलोड करें