सोश्ल मीडिया के इस दौर में हम सभी लोग इंस्टाग्राम हो यां फ़ेसबुक, हर जगह फोटो अपडेट करते रहते है। इसके लिए काफी सारे लोग इंटरनेट पर मौजूद कुछ सबसे बढ़िया Photo Edit Karne Wala App का इस्तेमाल करके अपनी फोटो की क्वालिटी को काफी शानदार बना देते है। Portals
जब हम लोग उनकी इन Photo Edit Karne Wala Apps से एडिट की हुई फोटो को देखते है। तो हमें लगता है की इन सब लोगों ने किसी बढ़िया स्टुडियो से डीएसएलआर कैमरा से फोटो क्लिक करवाई होगी। परंतु हकीकत में बढ़िया फोटो एडिट करने के लिए सिर्फ Photo Edit Karne Ka App ही काफी है।
आज के समय में मोबाइल फोन के लिए आपको काफी बढ़िया बढ़िया Photo Editing Karne Wala Apps मिल जाते है। इन एप्प में बहुत से एडवांस एडिटिंग फीचर, डीएसएलआर क्वालिटी बहुत कुछ मिलता है।
इस पोस्ट में हमने कुछ सबसे बढ़िया ऐसे ही खतरनाक फोटो एडिटिंग ऐप का खोज दिया है जिनसे अगर आप अपना फोटो एडिट करेंगे तो लोगों को जरूर बोलेंगे, “अरे वाह!”।
इन सारे ऐप्स आपको कई सारे अलग-अलग एडवांस फोटो एडिटिंग क्यों फीचर्स देखने को मिलता है जो आपको फोटो आपके करने का काम आसान कर देता है। और इन सारे ऑनलाइन फोटो एडिट करने वाला ऐप को डाउनलोड करके इनके मदद से आप अपने किसी भी फोटो को चार्ज में लगा दे सकते हैं
कृपया ध्यान दें : काफी बार हमारी फोटो मोबाइल से डिलीट हो जाती है, अगर आप अपनी डिलीट हुई फोटो को वापस लाना चाहते है? तो आपको Gallery se Delete Photo Wapas Kaise Laye आर्टिक्ल में अपनी डिलीट फोटो को वापस लाने की डिटेल्स में जानकारी मिल जाएगी।
Top 20+ Photo Edit Karne Wala Apps List –
बेस्ट फोटो एडिटिंग अप्प के इस लिस्ट में हमने जितने भी Photo Edit Karne Wala App को ऐड किया है वह सभी आपको गूगल प्ले स्टोर पर मिल जाएगा। इन सभी Photo Edit Karne Wala Apps के साथ अच्छी बात यह है कि इन के लगभग हर एडवांस फीचर्स को, आप बिल्कुल फ्री में है यूज़ कर पाएंगे।
हां यह बात सही है कि इस लिस्ट में बताएंगे कुछ ऐप पर आपको ज्यादा एडवांस फीचर यूज करने के लिए थोड़े बहुत पैसे देने पड़ते हैं। लेकिन अगर आप एकदम ज्यादा एडवांस लेवल की एडिटिंग नहीं कर रहे है तो सारे फोटो एडिट करने वाला ऐप्स की फ्री वाले वर्शन से ही आपका काम चल जाएगा।
नीचे बताए गए Photo Edit Karne Ka App पर आपको इतनी एडवांस फीचर मिल जाएंगे जिनको देखकर आपके होश उड़ जाएंगे। इन एडवांस फीचर्स को अगर आपको एक बार यूज करना आ गया तो आपके फोटो एडिटिंग के काम के लिए कोई हेवी कंप्यूटर सॉफ्टवेयर का जरूरत कभी नहीं करेगा।
PicsArt Photo Editor | LightX Photo Editor & Photo Effects |
Snapseed | YouCam Perfect Photo Editor App |
Adobe Photoshop Express | Photo Director Photo Editor App |
Adobe Lightroom CC | Prisma Photo Editor |
AirBrush | Photo Lab Picture Editor App |
Collage Maker | Bonfire Photo Editor Pro |
Lensa | VSCO : Photo & Video Editor |
Polarr | |
ToonApp | Pixlr |
EPIK |
नीचे बताए गए सारे Photo Editing Karne Wala Apps आप कौन गूगल प्ले स्टोर और एप्पल के एप्स स्टोर दोनों में उपलब्ध मिलेगा। साथ में इस पोस्ट में हमने जिन ऑनलाइन फोटो एडिट करने वाला ऐप के लिस्ट आपको प्रदान किया हुआ है। उन सभी को यूज करने का परपस एक दूसरे से काफी अलग अलग है, जिससे आपको सिर्फ एक ही तरीके का अप इसमें देखने नही मिलता।
जरूर पढ़ें : Instagram Par Follower Badhane Wala App
फोटो एडिट करने वाला ऐप डाउनलोड । Photo Edit Karne Wala App Download
यहाँ हम आपको सभी फोटो एडिटिंग करने वाले एप्स के बारे में बताने वाले है। जो आज के समय में आंड्रोइड मोबाइल पर फोटो एडिट करने के लिए ज़्यादातर लोग इस्तेमाल करते है तथा ये एप्प आपको प्ले स्टोर पर बिलकुल फ्री में मिल जाते है। तो चलिये जानते है Best Photo Edit Karne Wala App कौनसा है ।
सबसे अच्छा फोटो एडिटर ऐप कौन सा है। फोटो एडिट करने के लिए ऐप्स का इस्तेमाल कैसे किया जाता है इसके बारे में आपको हम यहाँ पर विस्तार से बताने वाले है। guidetopurchasing
Top 19+ Photo Edit Karne Wala Apps
- PicsArt Photo Editor
- Snapseed
- Adobe Photoshop Express
- Adobe Lightroom CC
- AirBrush
- Collage Maker
- Lensa
- Polarr
- ToonApp: Cartoon Photo Editor
- EPIK
- LightX Photo Editor & Photo Effects
- YouCam Perfect Photo Editor App
- Photo Director Photo Editor App
- Prisma Photo Editor
- Photo Lab Picture Editor App
- Bonfire Photo Editor Pro
- VSCO : Photo & Video Editor
- Instagram :
- Pixlr :
PicsArt Photo Editor [ Photo Edit Karne Wala App ] –
PicsArt एक काफी पुराना ऑल इन वन photo edit karne wala app है जिसमें आपको इतने सारे एडवांस रिजल्ट देखने को मिलता है जिस को यूज करने के बाद आपको यह मोबाइल के फोटोशॉप जैसा फील होगा। इस photo edit karne wala apps के इतने सारे एडवांस फीचर्स पसंद करते हुए हर लोग लाखों लोग अपने फोटो एडिटिंग के काम के लिए एक एप्लीकेशन का यूज करते हैं।
अगर आप अपने फोटो को सिंपल एडिटिंग करना चाहते हैं तो इसके लिए आप इस Photo Edit Karne Wala App पर मौजूद अलग-अलग प्रीसेट फिल्टर और इफेक्ट्स का यूज कर सकते हैं। और आप काफी एडवांस एडिटिंग करना चाहते हैं तो इसके लिए आप के एडवांस फीचर उसको भी काम पर ले सकते हैं।

आपके सिंपल से लेकर आगरा और देने जैसा खतरनाक फोटो एडिटिंग करने के लिए यह ऐप कॉफी ज्यादा ही बढ़िया है।आप इस फोटो एडिट करने वाला ऐप डाउनलोड करना चाहते है तो आपको गूगल प्ले स्टोर या एप स्टोर दोनों पर ही बिल्कुल फ्री में देखने को मिल जाएगा है।
इसके कुछ एडवांस फीचर को यूज करने के लिए आपको PicsArt फोटो एडिट करने वाला ऐप प्रीमियम वर्शन लेना पड़ता है लेकिन इसमें जितने भी फ्री टूल्स है वह पूरी तरह से काफी है किसी भी फोटो को आग लगा देने जैसा बढ़िया एडिट करने के लिए।
App Name | PicsArt |
SIze | 40 MB |
Rating | 4.2 star |
Requires Android | 6.0 and up |
Installs | 50Cr+ |
आप एक स्टूडेंट है और ऑनलाइन काम करके कुछ पैसा कमाना चाहते है तो आपको Student Paise Kaise Kamaye – 25 हजार महीने का आर्टिक्ल पढ़कर पैसे कमाने के सभी तरीकों की जानकारी जरूर लेनी चाहिए।
PicsArt app के फीचर्स
- Filters: पहले से सेट किया हुआ काफी ज्यादा फिल्टर आपको इस ऐप पर उपलब्ध नहीं जाएगा जिनका आप क्लिक में यूज़ करके ऐसे ही फोटो को काफी कम समय में अच्छे से एडिट कर पाएंगे।
- Background Eraser टूल का यूज करके आप किसी भी फोटो के बैकग्राउंड चेंज करने कि सुविधा मिलता है।
- Remove Object tool एक ऐसा एडवांस टूल है जो आपके फोटोस पर किसी भी अनचाहे ऑब्जेक्ट को एक ही चुटकी में हटा सकता है।
- Fonts का ऑप्शन इस photo editing app में आपको इतने ज्यादा मात्रा में मिलेगा कि आप अपने किसी भी फोटो को एडिट करने के वक्त फोंट की कोई कमी नहीं पड़ेगी। साथ में इसमें आपको अलग से फोंट डाउनलोड करके ऐड करने का भी सुविधा देखने को मिलता है।
- DRAWING TOOL का यूज करके आप इस ऐप में customizable brushes, layers, & pro drawing tools के मदद से एडवांस लेवल एडिटिंग का सुविधा है।
- Layer editing जैसे एडवांस फोटोशॉप वाला फीचर भी इसमें मौजूद है।
- Basic tools जैसे की Quickly flip, crop, stickers भी आपको इस ऐप में देखने को मिलता है।
- इन सबके अलावा भी इस फोटो एडिट करने वाला ऐप्स में काफी सारे और बहुत ही बढ़िया एंड एडवांस एडिटिंग टूल्स मिलते हैं जो आप इसको एक बार यूज करके चेक कर सकते हैं।
Snapseed [ Best Photo Edit Karne Wala App ]

Snapseed एक काफी ज्यादा सिंपल लेकिन एडवांस फोटो एडिट करने वाला photo edit karne ka app जिससे कोई भी व्यक्ति अपने फोटो को बेसिक से लेकर एकदम एडवांस लेवल तक का एडिटिंग कर पाएंगे। इस ऐप के बहुत ही सिंपल यूजर इंटरफेस होने के कारण अगर कोई भी व्यक्ति को पहली बार किसी फोटो एडिट करने वाले ऐप पर हाथ आजमाना है तो उनके लिए यह बेस्ट है।
इसमें आपको इतने सारे प्रो लेवल के एडिटिंग टूल्स देखने मिलते हैं जो आपको कई बड़े-बड़े पैसे देकर खरीदने वाले कंप्यूटर वाले सॉफ्टवेयर पर भी देखने को नहीं मिलता है। यह Photo Editing Karne Wala Apps गूगल के द्वारा बनाया गया है जिसमें भारी मात्रा में एआई और मशीन लर्निंग का यूज़ किया गया है।
29 से भी ज्यादा फिल्टर और एडवांस एडिटिंग टूल्स इसमें आपको देखने मिलता है, और इस photo edit karne wala app में आपके फोटो के अकॉर्डिंगली आपको फिल्टर्स सजेस्ट किया जाता है, साथ में यह गिने-चुने फोटो एडिटिंग ऐप मोबाइल एप्लीकेशन में से एक है जिसने आपको RAW इमेजेस को भी एडिट करने का सुविधा मिलता है।
आप इस फोटो एडिट करने वाला ऐप डाउनलोड करना चाहते है तो यह एप्प आप प्ले स्टोर से बड़ी आसानी से डाउनलोड करके इस्तेमाल कर सकते है।
App Name | Snapseed |
SIze | 28 MB |
Rating | 4.3 star |
Requires Android | 5.0 and up |
Installs | 10Cr+ |
Snapseed app के फीचर्स –
- RAW Develop के मदद से इस खतरनाक फोटो एडिटिंग ऐप में आप किसी भी RAW फोटो को ओपन करके अपने मनपसंद के हिसाब से एडिट कर पाएंगे।
- Tune image इसमें मौजूद एक ऐसा एडवांस टूल है जिससे आप automatically या manually exposure, brightness, saturation, shadow, Highlights, Warmth, contrast, ambiance सबको एडजस्ट पर पाएंगे।
- Perspective टूल का यूज करके आप किसी भी फोटो के skewed lines और geometry को बदलकर फोटो को अलग लुक दे सकते है।
- White Balance एडजस्ट करने का सुविधा भी देखने को मिलता है।
- Curves का यूज करके भी आप इस ऐप के मदद से अपने फोटो का एडवांस कलर एडजस्टमेंट और एडिट कर पाएंगे।
- Expand tool का यूज़ करके आप किसी भी फोटो को ऊपर, नीचे, दाईं ओर, बाय और बढ़ा सकते है जिसमें एडवांस एआई का यूज करके फोटो को एक्सपैंड करने से काफी बढ़िया रिजल्ट आता है।
- Selective tool एक ऐसा टूल है जिसका यूज करके आप अपने किसी भी फोटो के सिलेक्टेड पार्ट को आसानी से कलर करेक्शन या एडजस्टमेंट कर सकते हैं।
- Face Pose की मदद से आप फोटो के व्यक्ति के फेस की पोजीशन या हंसने का तरीका भी चेंज कर सकते हैं।
- Healing tool आपके किसी भी फोटो से अनचाहे ऑब्जेक्ट्स को गूगल के एडवांस एआई का यूज करके रिमूव करने में मदद करता है।
- Layer editing का सुविधा भी उसने आपको मिलता है।
- इन सबके अलावा भी Brush, Details, Crop, Rotate, Vignette, Text, Glamour Glow, Lens Blur, HDR Scape, Drama, Noir, Black & White, Frames, Double Exposure, Face Enhance जैसे काफी एडवांस टूल्स मिलते है।
जरूर पढ़ें : मोबाइल रिचार्ज करने वाला ऐप्स
कृपया ध्यान दें :- काफी सारे लोगों को फोटो क्लिक करने का शौङ्क होता है, आप अपनी क्लिक की हुई फोटो से अब अच्छा पैसा भी कमा सकते है। आप ऑनलाइन फोटो बेचकर पैसे कैसे कमाए आर्टिक्ल को पढ़कर फोटो बेचकर पैसे कमाने से जुड़ी साइट और फोटो कैसे बेचे इसकी जानकारी ले सकते है।
Adobe Photoshop Express –

अपने किसी भी फोटो को फास्ट और एडवांस तरीके से एडिटिंग करने के लिए एक बहुत ही बढ़िया फोटो एडिटिंग एप है। आपने कंप्यूटर में एडोब फोटोशॉप का नाम तो जरूर सुना होगा, उसी के तरफ से यह आप भी आता है।
Adobe के पास वर्षों का एक्सपीरियंस है फोटो के साथ काम करने का इसलिए इस ऑनलाइन फोटो एडिट करने वाला ऐप में फोटो एडिटिंग करने का एक्सपीरियंस आपका और भी जबरदस्त हो जाता है।
यह अब आपको गूगल प्ले स्टोर पर और एप्पल के एप्स स्टोर दोनों में ही बिल्कुल फ्री में मिल जाएगा जिसका यूज़ करके आप प्रो लेवल के एडिटिंग करके अपने किसी भी फोटो का लुक एकदम बदल सकते हैं।
इसमें बेसिक एडिटिंग से लेकर एडवांस कलर ग्रेडिंग तक के टूट भी देखने को मिलते हैं। यह खतरनाक Photo Edit Karne Wala App आपके फोटो को मोमेंट्स में मैजिक की तरह एडिट करके बदल देने का क्षमता रखता है।
App Name | Photoshop Express |
SIze | 82 MB |
Rating | 4.3 star |
Requires Android | 7.1 and up |
Installs | 10Cr+ |
Photoshop Express के फीचर्स
- PERSPECTIVE CORRECTION टूल के मदद से आप आसानी से अपने फोटो के डायरेक्शन और कैमरा एंगल को चेंज कर सकते हैं।
- REMOVE NOISE फीचर का यूज करके आप अपने फोटो में से अनचाहे noise को हटा सकते हैं और अपने फोटो को और भी क्लियर कर सकते हैं। यह एक बहुत बढ़िया फोटो साफ करने वाला एप्प है।
- SPOT HEALING टूल आपको सेल्फ़ी और पोर्ट्रेट ले फोटो में से चहरे के दाग और धब्बों को आसानी से कम करने में मदद करता है।
- APPLY BLUR टूल आपके फोटो में ब्लू एड करने का सुविधा प्रदान करता है।
- HIGH QUALITY EXPORT का सुविधा रहने के कारण आप इससे अपने किसी भी फोटो को काफी हाई क्वालिटी में एक्सपोर्ट कर सकते है।
- FILTERS का उसे करके आप इसे अपने फोटो के लुक को एक सेकंड में बदल सकते है।
- Collages बनाने का भी सुविधा इसमें मिलता है।
- इन सबके अलावा इसमें आपको अपने फोटो में बॉर्डर, स्टिकर्स, टेक्स्ट एड करने का सुविधा मिलता है, साथ में बेसिक टूल्स जैसे क्रॉप, रोटेट, जैसे सुविधा भी देखने मिलता है।
ध्यान दें :- बहुत से यूजर अपनी फोटो पर गाना लगाना पसंद करते है? तो आप इसके लिए फोटो पर गाना लगाने वाले एप्प की लिस्ट वाला आर्टिक्ल पढ़ सकते है। जिसमें सबसे बढ़िया फोटो पर गाना लगाने वाले एप्प की जानकारी दी हुई है।
Adobe Lightroom CC [Mobile के लिए फोटो एडिट ] –
सबसे अच्छा फोटो एडिटिंग करने वाला ऐप में शामिल यह एप्प Lightroom आपके फोटो को नहीं बल्कि इस फोटो के कलर को एडिट करने / कलर करेक्शन करने के लिए मोबाइल में मौजूद सबसे बढ़िया एप्लीकेशन है।
हम दावे से यह बता सकते हैं कि आपको शायद ही Lightroom से ज्यादा अच्छा कोई Photo Edit Karne Wala Apps नहीं मिलेगा अपने फोटो के कलर को एडजस्ट और करेक्शन करने के लिए।
फोटो का कलर का संजय के काम जिसके लिए नॉर्मल हाई प्रोसेसिंग पावर लगता है। वह अक्सर लोग कंप्यूटर में लाइटरूम सॉफ्टवेयर से करना ही पसंद करते हैं। लेकिन लाइटरूम का यह Android app इसके कंप्यूटर सॉफ्टवेयर से किसी भी मात्रा में कम नहीं है।

इसके अंदर मौजूद एडोबी के तरफ से आने वाला काफी एडवांस का यूज करके आप कहीं पर भी बैठे अपने फोन से ही सिर्फ मिनटों में देवी भक्तों का हुलिया बदल सकते हैं। बड़े-बड़े फोटोग्राफर और प्रोफेशनल भी यह photo edit karne wala app का यूज करते हैं अपने फोटोस के कलर करेक्शन करने के लिए।
App Name | Adobe Lightroom |
SIze | 97 MB |
Rating | 4.4 star |
Requires Android | 8.0 and up |
Installs | 10Cr+ |
Adobe Lightroom के फीचर्स
- RAW editing का सुविधा आपको इस फोटो एडिट करने का एप्स के मदद से फोन में ही करने मिलता है।
- Curve एडिटिंग के मदद से आप lightroom के मदद से काफी अच्छा कलर एडजस्टमेंट कर पाएंगे।
- Auto Adjustment इस ऐप में काफी बढ़िया है जिससे आप के फोटोस के कलर को ऑटोमेटेकली एडजस्ट किया जा सकता है।
- Colour correction ही इस फोटो एडिट एप्स का सबसे मैन फीचर है जिससे आप एडवांस ले दिल में अपने किसी भी फोटो का कलर करेक्शन किसी भी स्टाइल में कर सकते हैं।
- Lightroom presets का उसे करके आप पहले से एडजस्ट किए हुए किसी भी कलर/एडिटिंग सेटिंग्स को अपने कोई भी फोटो में बड़े ही आसानी से इंपोर्ट कर सकते है, जिससे आपको फिर से एक ही स्टाइल में बार बार किसी फोटो एडिट करना नहीं पड़ेगा।
- Batch editing फीचर के मदद से आप सीएम लाइटिंग कंडीशन में खींचे गए बहुत सारे फोटोस को एक ही साथ में एडिट कर सकते हैं।
- Healing टूर की मदद से आपको किसी भी फोटो पर मौजूद अनचाहे ऑब्जेक्ट्स को एआई के मदद से रिमूव करने का सुविधा मिलता है, हालांकि यह एक्टिमियम फीचर है।
- Selection टूल के मदद से आप लाइट रूम में किसी फोटो के निर्दिष्ट पार्ट को सिलेक्ट करके उसका कलर एडजेस्टमेंट आसानी से कर सकते हैं।
- Cloud Storage में आप अपने फोटो उसको सेव करके रख सकते हैं।
AirBrush : फोटो एडिट करने का ऐप
अपनी फोटोस को दूसरे आपसे एडिट करने के बाद उसको फाइनल टच देने के लिए यह एक बहुत बढ़िया ऐप है। खास करके अपने चेहरे के स्किन को रीरिटाच देने के लिए यह एक सबसे बेहतरीन photo edit karne wala app है। इसमें मौजूदा एडवांस यूजर फ्रेंडली retouch tools और कुल फिल्टर ऑप्शन का यूज करके आप अपने फोटो को और भी ब्यूटीफुल बना सकते हैं।

इसमें आपको काफी सारे बहुत अच्छे फिल्टर्स मिलते हैं साथ में इसमें आपको अपने फैंस को स्मूथ करने जैसा सुविधा भी मिलता है और मेकअप का ऑप्शन भी इस photo edit karne wala app में मौजूद है। यह आपके अलग-अलग बॉडी पार्ट्स जैसे फेस, eyes, nose इन सब को भी एडजेस्ट करने का सुविधा प्रदान करता है जिससे आप अपने चेहरे को और भी सुंदर बना सकते हैं एडिटिंग के मदद से।
App Name | AirBrush |
SIze | 21 MB |
Rating | 4.4 star |
Requires Android | 8.0 and up |
Installs | 5Cr+ |
AirBrush ऐप के फीचर्स
- Blemish and Pimple Remover से आप आपन फेस में मौजूद दाग धब्बे, और पिंपल को रिमूव करके अपने चहरे को और भी सुंदर और स्मूथ कर सकते है।
- Whiten Teeth and Brighten Eyes फीचर के मदद से आप अपने दात को और भी सफेद कर सकते है और Brighten से अपने आखों को और भी ब्राइट करके आकर्षक लग सकते है।
- Natural, Radiant Filters: इसमें आपको बहुत सारे काफी बढ़िया फिल्टर के ऑप्शंस मिलते है जो आप उसे कर सकते है।
- इसके मदद से आप अपने फोटो को किसी भी एरिया से और भी slim, lengthen or reshape कर सकते है।
- Blur एडिटिंग टूल के मदद से आप अपने फोटो में ब्लर एड करके फोटो में और भी डेप्थ एड करके फोटो को देखने में और भी सुंदर बना सकते है।
Collage Maker [ ऑनलाइन फोटो एडिट करने वाला ऐप ]
अगर आप एक ऐसा फोटो एडिट करने वाला ऐप ढूंढ रहे हैं जिसमें आप बहुत सारे फोटो को एक साथ जोड़ पाएंगे तो यह आपके लिए बहुत बढ़िया ऑप्शन है। यह Collage Maker app आपको आपने बहुत सारे फोटो को अलग-अलग लेआउट के स्टाइल में जोड़ने का सुविधा देता है साथ में उस में अलग-अलग बैकग्राउंड फोंट या इमो जिसके साथ फिल्टर भी ऐड करने का सुविधा प्रदान करता है।

इसका यूज करके आप अपने फोटोस को कुल स्टाइल में एक साथ जोड़ पाएंगे और उसने अलग अलग डिजाइनिंग कर पाएंगे। सोशल मीडिया पर अपने बहुत सारे अच्छे फोटो को एक साथ पोस्ट करने के लिए यह एक बहुत ही बढ़िया ऑप्शन है। यह वाला photo editing app आपको फ्री में गूगल प्ले स्टोर पर ही मिल जाएगा। Collage फोटोस का चलन लोगों में काफी ज्यादा है।
App Name | Collage Maker |
SIze | 12 MB |
Rating | 4.8 star |
Requires Android | 5.0 and up |
Installs | 10Cr+ |
Collage Maker ऐप के फीचर्स
- 100+ Layouts के साथ आप इस ऐप में अपने फोटोस को जोड़ पाएंगे।
- Upto 20+ फोटोस आपको इस ऐप में एक साथ जोड़ने का सुविधा मिलता है।
- Freestyle Collage बनाने का फीचर भी इस ऐप पर मौजूद है जिस का यूज करके आप फ्री स्टाइल में कोलाज बना पाएंगे।
- इसमें आपको बहुत सारे फेल 10 का ऑप्शन मिलता है साथ में इमोजी की स्पीकर फोन पर बैकग्राउंड का भी ऑप्शन मिलता है।
- इंस्टाग्राम के लिए इसमें Insta square photo with blur background बनाने का भी सुविधा मिलता है।
- आप इससे अपने फोटो के कॉलेज में बॉर्डर एड कर पाएंगे।
Lensa : फोटो एडिट करने वाला ऐप
अगर आप बहुत ही कम टाइम का यूज करके अपने फोटो को तो काफी बढ़िया तरीके से एडिट करना चाहते हैं तो आप इस फोटो एडिट करने वाला ऐप्स का यूज कर सकते हैं। इस ऐप में मौजूद एडवांस टूल्स आपको वन टैप में बहुत कुछ करने का ऑप्शन देता है।
इस Photo Edit Karne Wala App की मदद से आप अपनी क्रिएटिविटी को यूज करके फोटो एडिटिंग को नेक्स्ट लेवल पर लेकर जा सकते हैं।

यह अब आपको गूगल प्ले स्टोर पर 4.5 स्टार रेटिंग और 5 मिलियन से भी ज्यादा डाउनलोड के साथ देखने को मिलता है जिसे आप बिल्कुल फ्री में डाउनलोड करके यूज़ कर पाएंगे।
App Name | Lensa |
SIze | 21 MB |
Rating | 4.4 star |
Requires Android | 8.0 and up |
Installs | 50L+ |
Lensa ऐप के फीचर्स
- One-tap Backgroud change के टूल का उसे करके आप सिर्फ एक ही क्लिक के मदद से अपने फोटो के बैकग्राउड को रिमूव करके उसका बदले में कई शानदार और जबरदस्त बैकग्राउंड को लगा सकते है।
- One-tap Potrait Editor का सुविधा आप इस एप में देखने को मिलता है जो एक ही क्लिक के मदद से आपके फोटो के कलर, और ब्यूटी को एन्हांस कर सकता है।
- Natural Face Retuch टूल जो आपको अपने फेस के एलिमेंट्स को चेंज/मोडिफाई करने में मदद करता है।
- इसके Pro-grade background से आप अपने बैकग्राउंड को बहुत ही अच्छे से Blur कर सकते है।
Polarr : Photo Edit Karne Ka App
यह किसी भी तरीके का एडवांस फोटो एडिटिंग के लिए नहीं है। इस फोटो एडिटिंग अप्प से आप अपने फोटो को किसी भी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर अपलोड करने से पहले फाइनल डिटेल्स और थोड़ा सिंपल एडिटिंग करके डाल सकते हैं। रेगुलर यूजर्स के लिए यह ऐप एक बहुत ही बढ़िया सिंपल लेकिन कामगार ऑप्शन है।

एयरप्लेन रूप से फिल्टर और फोटो के कलर को एडिट करने के बात को ध्यान में रखकर बनाया गया है जिस का यूज करके आप अपने फोटो पर कलर एडिटिंग और एडवांस फिल्टर का यूज करके अपनी फोटो के सुंदरता को कहीं गुना बढ़ा सकते हैं। ऊपर बताए गए सभी ऐप्स की तरह यह photo edit karne ka app भी बिल्कुल फ्री है और यह अभी आपको प्ले स्टोर या एप्स स्टोर पर मिल जाएगा।
App Name | Polarr |
SIze | 41 MB |
Rating | 4.51 star |
Requires Android | 8.0 and up |
Installs | 1Cr+ |
Polarr ऐप के फीचर्स
- इस ऐप में आपको बहुत सारे न्यू और ट्रेंडी फिल्टर देखने को मिलते हैं।
- इसमें आपको अपना खुद का फिल्टर बनाने का ऑप्शन मिलता है।
- अपने फिल्टर को इस ऐप के अकाउंट आप ऑनलाइन बैकअप करके रख सकते हैं।
- ऑब्जेक्ट्स जैसे कि आसमान, बैकग्राउंड, बिल्डिंग, ग्राउंड, एनिमल्स, इंसान, इन सब को एआई के मदद से सिलेक्ट करके उसको एडिट करने का सुविधा मिलता है।
ToonApp: Cartoon Photo Editor
यह आप ऊपर बताए गए बाकी सारे ऐप्स से थोड़ा हटके है। अगर आपको अपने फोटो को कार्टून या आर्ट इमेज जैसा बनाना चाहते हैं तो यह आपके लिए बहुत ही बढ़िया है। इस ऐप का यूज करके आप अपने किसी भी फोटो को digital illustration sketch या कार्टून जैसा एक लुक दे सकते हैं।

साथ में इस फोटो एडिटिंग ऐप में बहुत सारे अमेजिंग ऐसे ट्रेस फिल्टर, वेक्टर आर्ट इफेक्ट सीसी कैमरा इफैक्ट्स देखने को मिलते हैं। यह बिल्कुल फ्री है और यह आपको प्ले स्टोर पर भी मिल जाएगा।ये ऐप प्ले स्टोर पर 50 मिलियन से भी ज्यादा डाउनलोड्स और 3.9 स्टार रेटिंग के साथ उपलब्ध है।
App Name | ToonApp |
SIze | 26 MB |
Rating | 3.9 star |
Requires Android | 5.0 and up |
Installs | 50M+ |
ToonApp के फीचर्स
- AI Cartoon Photo आप इस ऐप के मदद से ऑटोमेटिक इंटेलिजेंस का यूज करके कुछ ही सेकंड में अपने फोटो को कार्टून फोटो में बदल सकते हैं।
- इस photo edit karne wala app में बहुत सारे फिल्टर्स मौजूद है जिसकी मदद से आप अपने बॉडी पार्ट्स या फेस, हेड के साइज को छोटे-बड़े कर सकते हैं और एक फनी फोटो बना सकते हैं।
- इसमें आपको बहुत सारी बेहतरीन कार्टून बैकग्राउंड और लेआउट देखने को मिलते हैं।
- इसमें मौजूद magic brush and pencil sketch धूल से आप अपने फोटो के ऊपर चेंजेज कर सकते हैं।
EPIK : photo edit karne ka app

Google Play store पर 4.2 star rating or 10 millions से भी ज्यादा डाउनलोड के साथ मौजूद हैं। यह फोटो एडिट करने वाला ऐप आपको अपने एडिटिंग फीचर्स से आपका दिल जीत लेगा। इसका यूज करके आप प्रोफेशनल लेवल फोटो एडिटिंग कर सकते हैं जिसमें आपको बहुत सारे बढ़िया और एडवांस टूल्स देखने को मिलते हैं।
यह आप अपने एडवांस फूल से आपके फोटो एडिटिंग एक्सपीरियंस को और भी इन हंस कर देगा और आपके फोटो को नेक्स्ट लेवल पर पहुंचा देगा। इस Photo Editing Karne Wala Apps को भी आप फ्री में प्ले स्टोर से डाउनलोड करके यूज कर सकते हैं।
App Name | EPIK |
SIze | 92 MB |
Rating | 4.2 star |
Requires Android | 8.0 and up |
Installs | 10M+ |
EPIK app के फीचर्स
- प्रोफेशनल इफिटिंग फीचर्स जैसे HSL, Curvés, Split tone, Lux, Grain, Vignette features देखने मिलते है।
- Trendy Effects, Stickers, Text, Brush
- Templates updated weekly
- Background, Color frame, Border, AI filter
LightX Photo Editor & Photo Effects –
आप नैक्सट लेवल की फोटो सिर्फ अपने मोबाइल के द्वारा एडिट करना चाहते है तो आपके लिए LightX Photo Editor & Photo Effects फोटो एडिट करने के लिए Photo Edit Karne Wala Apps में सबसे टॉप एप्प है। इस एप्प का इस्तेमाल करके फोटोशॉप के अंदर लैपटॉप से जितनी अच्छी फोटो एडिट हो सकती है उतनी अच्छी ही फोटो आप अपने मोबाइल पर इस एप्प की मदद से कर सकते है।
इस एप्प को AndOr Communications Pvt Ltd के द्वारा डिवैलप किया गया है। 10 मिलियन से भी ज्यादा बार डाउनलोड हो चुके इस एप्प के 4 लाख से ज्यादा रिवियू और प्ले स्टोर पर 4.5 रेटिंग है। इसकी रेटिंग प्ले स्टोर के टॉप रेटिंग वाले आंड्रोइड मोबाइल एप्प में शामिल है।
अगर आप अपनी इमेज के अंदर किसी दूसरी इमेज को कट करके लगाना चाहते है तो इस Photo Edit Karne Wala Apps पर लगा सकते है। आप अपनी इमेज का Background पूरा बदल सकते है, इससे आपको पता चल गया होगा की यह एप्प फोटोशॉप की टक्कर में क्यो है।

इसके साथ ही इसमें आप फोटोशॉप की तरह ही अपने कपड़ो का कलर चेंज भी कर सकते है। इस एप्प का अपना एक स्टोर है जहां से आप स्टिकर, बॅकग्राउंड इमेज, ईमोजी आदि लाकर अपनी फोटो में इस्तेमाल कर सकते है।
Hair Color Change Feature : सबसे अच्छा फीचर जो बाकी के ऊपर बताए गए किसी एप्प में आपको नहीं मिलता वह इसमें मिलता है। इसकी मदद से आप अपने बालों के कलर ( Hair Color ) को अपनी पसंद के कलर में चेंज कर सकते है। Lightx बढ़िया कलर बदलने वाला एप्प भी है।
Portrait Touch की मदद से आप एक क्लिक पर अपने चेहरे पर बने निशान को गायब करके स्मूथ फोटो तैयार कर पाएंगे। इसके अलावा आप अपनी इमेज को किसी भी प्रकार के कार्टून में बदलना चाहते है तो Caricature की मदद से बदल सकते है। आप इस एप्प को डाउनलोड करते है तो आप एक बार Caricature का इस्तेमाल जरूर करिएगा।
इसमें बेसिक फीचर के अंदर आपको फोटो कॉलेज, रिसाइज़, क्रॉप बार्डर के फीचर मिल जाते है। इसमें आपको ढेरों इफैक्ट, लेंस फ्लेयर मिल जाते है। आप इस एप्प को एक बार प्ले स्टोर से इन्स्टाल करके इस्तेमाल करके जरूर देखें।
बाकी Photo Edit Karne Wala Apps की बजाय यह एप्प सिर्फ और सिर्फ 21 एमबी का छोटा सा एप्प है जो आपके मोबाइल की रेम को भी ज्यादा कवर नहीं करेगा। फ्री फोटो एडिटर में बाकी किसी फोटो एडिटर एप्प के अंदर आपको इस प्रकार के प्रीमियम फीचर बिलकुल नहीं मिल पाते है।
LightX Photo Editor & Photo Effects Features –
- यूजर इस एप्प का फ्री में इस्तेमाल कर सकता है।
- आंड्रोइड और इओस दोनों प्रकार के ऑपरेटिंग सिस्टम के लिए यह एप्प मिल जाएगा।
YouCam Perfect Photo Editor App –
काफी ज्यादा पॉपुलर और ट्रेंडिंग photo सजाने wala app के अंदर YouCam Perfect का नाम शामिल न हो ऐसा हो ही नहीं सकता है। इस एप्प का क्रेज बच्चों के अंदर काफी देखा जाता है। क्योंकि इस एप्प में आपको काफी सारे ऐसे फ़िल्टर मिलते है जो आपकी इमेज को एक डीएसएलआर कैमरा से क्लिक की गयी इमेज की लुक दे देते है।
Magic Brush की मदद से आप इस एप्प में अपनी फोटो को अच्छे ढंग से एडिट कर सकते है। इसमें Beauty का एक प्रीमियम फीचर मिलता है जो आपके चेहरे को बिलकुल साफ कर देता है। इसमे आप फ़ेस की शेप में बदलवा कर सकते है, चेहरे को स्मूथ लुक दे सकते है तथा काफी सारे फ़िल्टर का इस्तेमाल करके फोटो की एडिटिंग बहुत सुंदर कर सकते है।
इसके अलावा आपको अपनी स्माइल चेंज करने तथा आप अपने दांतों को भी इस एप्प में साफ करके बिलकुल सुंदर बना सकते है इन सभी कारणो के चलते ही यह एप्प फोटो एडिट करने वाले एप्स ( Photo Edit Karne Wala Apps ) में सबसे ज्यादा पॉपुलर एप्प में से एक है।
आपने कोई अच्छी इमेज क्लिक की परंतु उस इमेज में कोई ऐसा ऑब्जेक्ट आ गया जिसको आप अपनी इमेज से रिमूव करना चाहते है तो इस एप्प की मदद से आप अपनी इमेज में दिखने वाले कुछ Objects को आसानी से रिमूव कर सकते है।
इस एप्प के लगभग 100 मिलियन से ज्यादा इन्स्टाल है। इसके साथ ही प्ले स्टोर पर 1 मिलियन रिवियू के अलावा 4.5 स्टार की हाइ रेटिंग भी है। इस एप्प को आप प्ले स्टोर से डाउनलोड करके अपनी फोटो एडिटिंग करने के लिए इस्तेमाल करके जरूर देखें।
इसमें काफी सारे ऐसे effects मिलते है जो किसी भी इमेज को वन क्लिक में एडिट करके आपको दे सकते है। यह एप्प मेरे पसंदीदा फोटो एडिटर एप्प में से एक है। कमेंट करके जरूर बताएं की आपको कौनसा Photo Edit Karne Wala App सबसे ज्यादा बेस्ट लगा है।
Photo Director Photo Editor App –
इस लिस्ट में अगला नाम Photo Director Photo Edit Karne Wala App का आता है जिसका इस्तेमाल भी प्रॉफेश्नल फोटो एडिट, डिज़ाइन करने के लिए काफी ज्यादा किया जाता है। इस एप्प को Cyberlink Corp के द्वारा डेवेलोपे किया गया है। प्ले स्टोर पर आपको इसके 50 मिलियन से ज्यादा डाउनलोड और 9 लाख के करीब रिवियू देखने को मिल जाएंगे।
इस एप्प को 4.5 स्टार्ट की रेटिंग मिली हुई है, जिसका कारण इसका Simple Interface और Easy to Use होना है। यह एप्प 111 एमबी का है जो आपके मोबाइल पर थोड़ा लोड तो ज्यादा डाल सकता है।
इस फोटो एडिटर की मदद से आप अपनी फोटो में एफफ़ेक्ट्स लगा सकते है, टेक्स्ट और इमोजी का इस्तेमाल कर सकते है। इसमें मोशन इफैक्ट काफी पसंद आता है जो आजकल ट्रेंडिंग में चल रहा है। इसके अलावा इस एप्प की सबसे खास बात मौजे एनिमेशन इफैक्ट लगा । Animation Effects की मदद से आप अपनी इमेज में बहते हुए पानी यां चलते बादल जैसे Animation इस्तेमाल करके अपनी इमेज बाकी इमेज से अलग बना सकते है।
इस फोटो एडिटर में भी आपको किसी अनचाहे ऑब्जेक्ट को रिमूव करने का फीचर भी मिलता है। इसमें आपको मोशन, Anchor, Freeze, Speed जैसे फीचर बिलकुल फ्री में मिल जाते है। यह एप्प आपको फ्री में इफैक्ट इस्तेमाल करने के लिए देता है बाकी आप लेंस फ्लर भी इस्तेमाल कर सकते है।
अगर आपको क्लिक की हुई फोटो का बैकग्राउंड पसंद नहीं है तो आप इस photo edit karne wala app की मदद से अपनी फोटो का बैकग्राउंड भी बादल सकते है। आप बिना पैसे लगाए अपने मोबाइल से अच्छी फोटो एडिटिंग करना चाहते है तो इस एप्प को इन्स्टाल करके अपनी फोटो एडिट करके देख सकते है।
Prisma Photo Editor [ Photo Edit Karne Wala App ] –
फोटो एडिटिंग की दुनियाँ के अंदर Prisma Lab के फोटो एडिटर Prisma Photo Editor का भी अपना एक स्थान है। इस एप्प के 50 मिलियन से ज्यादा प्ले स्टोर पर आपको डाउनलोड देखने को मिल जाएंगे। इस एप्प को 8 लाख से ज्यादा रिवियू और 4.6 रेटिंग मिली हुई है, यह एप्प प्ले स्टोर पर सबसे ज्यादा रेटिंग वाली एप्प के अंदर अपना पहली लाइन में स्थान रखता है।
इसमें आप अपनी इमेज को आर्ट के अंदर बदल सकते है जो काफी ट्रेंडिंग में इस समय चल रहा है। इस एप्प में आपको 250 से भी ज्यादा आर्ट स्टाइल बिलकुल फ्री में मिल जाते है। इसमें आप अपनी इमेज पर अनेक Effects का इस्तेमाल करके फोटो को काफी सुंदर बना सकते है।
अगर आप अपनी इमेज को किसी प्रकार की आर्ट में बदलना चाहते है तो आपके लिए फ्री आंड्रोइड फोटो एडिटर एप्स में प्रिसमा फोटो एडिटर सबसे अच्छा है। इस एप्प को भी हमने काफी इस्तेमाल करके देखने के बाद ही Photo Edit Karne Wala Apps List में शामिल किया है
Photo Lab Picture Editor App –
इंडिया के अंदर आंड्रोइड मोबाइल पर सबसे ज्यादा इस्तेमाल किए जाने वाले फोटो एडिटर में से टॉप पाँच के अंदर इस फोटो एडिटर Photo Lab का नाम शामिल है। Photo Lab को Linerock investments LTD के द्वारा बनाया गया है तथा इस एप्प को प्ले स्टोर पर 100 मिलियन से ज्यादा बार डाउनलोड किया गया है। प्ले स्टोर पर 2 मिलियन रिवियू के साथ 4.4 स्टार रेटिंग इस फोटो एडिटर एप्प को मिली हुई है।
इस फोटो एडिटर एप्प के अंदर आपको Smart Filter मिलते है जो फोटो को लोगो की नजरों में शुकुन देने वाली फिल करती है। इस फोटो एडिटर एप्प का मैं खुद अपनी इमेज एडिट करने के लिए मोबाइल पर इस्तेमाल करता हूँ।
इस एप्प का इंटरफ़ेस आप ओपन करते हि समझ जाते है, इसमें आपको अनेक थीम आपकी एडिटिंग के लिए मिल जाती है। जब आप इस एप्प का इस्तेमाल कर राहे होंगे तो आपको अंदर से एप प्रो फोटो एडिटर के रूप में एडिटिंग करने की फिल आएगी।
इस एप्प की मदद से आप अपनी इमेज की थीम, साइज़ तथा कलर को चेंज कर सकते है। आप अपनी फोटो एडिट करने के लिए इसके फ्री वर्शन का इस्तेमाल कर सकते है। आपको इसमें सभी एडिटिंग के फीचर फ्री वर्शन में मिल जाते है जिनकी जरूरत आपको फोटो एडिट करते समय पड़ने वाली है।
आप इस फोटो एडिटिंग एप्प को प्ले स्टोर पर जाकर Install कर सकते है यह एप्प सिर्फ 54 एमबी की स्पेस आपके मोबाइल में लेगा। बिगनर के लिए यह फोटो एडिटर अपनी फोटो एडिट करने के लिए बेस्ट है।
Bonfire Photo Editor Pro ( Simple Photo Edit Karne Wala Apps ) –
फोटो एडिटिंग की दुनियाँ में नया उभरने वाला Bonfire Photo Editor App भी काफी अच्छा एप्प है। अगर आपका मोबाइल बड़ा फोटो एडिटर एप्प पर अच्छी परफॉर्मेंस नहीं देता है तो आप इस 10 एमबी के फोटो एडिटिंग एप्प को अपने मोबाइल के अंदर इन्स्टाल कर सकते है।
प्ले स्टोर से इस एप्प को 100K से भी ज्यादा बार डाउनलोड कर लिया गया है साथ ही इस एप्प को 4.3 स्टार की औसत रेटिंग के साथ में 1 हजार से ज्यादा रिवियू भी मिल चुके है। इस एप्प की मदद से आप अपनी फोटो के अंदर काफी सारे इफैक्ट दे सकते है।

आप अपनी इमेज के अंदर किसी प्रकार का टेक्स्ट, इमोजी यां फिर फ़िल्टर लगाना चाहते है तो लगा सकते है। इसमें आपको अनेक लेंस फ्लेयर भी मिल जाते है आपकी इमेज को कलर ग्रेडिएंट जरूर करे ताकि इमेज ऐसे लगे जैसे किसी डीएसएलआर कैमरा के द्वारा क्लिक की गयी हो।
इस एप्प का इंटरफ़ेस सम्झना काफी सरल है आपने अगर पहले कभी कोई फोटो एडिट नहीं की है तो भी इस फोटो एडिटर में आप बिना टूटोरियल देखे अपनी फोटो को एडिट कर पाएंगा। फोटो एडिट करने के लिए सबसे छोटा और फ्री एप्प में इस Photo Edit Karne Wala App को आप सबसे ऊपर रख सकते है।
VSCO : Photo & Video Editor –
दोस्तो फोटो और विडियो एडिटिंग के लिए Android और IOS दोनों के लिए VSCO भी एक बहुत ही अच्छा एप्प है। यह एप्प आपको बिलकुल फ्री में विडियो और फोटो एडिट करने का फीचर देता है। इस एप्प में आपको बहुत अच्छे अच्छे फ़िल्टर मिलते है।
इस Photo Edit karne Wala App में आपको adjustments, cropping, borders, and vignettes जैसे काफी प्रीमियम फीचर देखने को मिलते है। इस फोटो एडिट करने वाले एप्प की मदद से आप बड़ी आसानी से exposure, contrast, temperature, or skin tones को सेट कर सकते है। इस एप्प को आप गूगल प्ले स्टोर में जाकर बड़ी आसानी से डाउनलोड करके इस्तेमाल कर सकते है।
इस फोटो एडिटर में आप अपनी फोटो एडिट करने के बाद VSCO की कम्यूनिटी में अपनी एडिटिंग स्किल्स को शेयर कर सकते है। यहाँ आपको अपनी एडिट की हुई फोटो को डाइरैक्ट किसी भी सोश्ल मीडिया में बड़ी आसानी से शेयर करने का फीचर भी मिल जाता है।
Instagram :
दोस्तो अगर आप Instagram का इस्तेमाल करते है तो आपको जरूर पता होगा की आप Instagram को भी फोटो एडिट करने वाले एप्प के रूप में इस्तेमाल कर सकते है। Instagram पर आपको फोटो में अलग अलग फ़िल्टर, क्रॉप करने, फोटो को सेट करने के काफी सारे ऑप्शन मिलते है।
Instagram में बहुत सारे ऐसे फ़िल्टर मिलते है जिनसे आप अपनी फोटो को देखने में काफी ज्यादा सुंदर बना सकते है। इन फ़िल्टर के इस्तेमाल से आपकी फोटो की क्वालिटी पर भी कोई खराबा प्रभाव नहीं पड़ता है।
Pixlr :
50 मिलियन से भी अधिक बार प्ले स्टोर से इन्स्टाल किया जा चुका यह 4.3 स्टार रेटिंग वाला डबल्यूपीपी भी सबसे बढ़िया फोटो एडिट करने मोबाइल एप्प में शामिल है। इसके अंदर आप अपनी फोटो में मौजूद किसी अदर ऑब्जेक्ट को हटा सकते है उसके background को बदल सकते है।
इसमें आपको टेक्स्ट जोड़ने का फीचर भी मिलता है। इसमें आप अपनी किसी भी इमेज में डबल एक्स्पोसर कर सकते है। Auto Fix की मदद से आप जिस फोटो में कलर करेक्शन करना चाहते है तो कर सकते है।
Photo Edit Karne Wala Apps Download. फोटो एडिट करने वाला ऐप्स डाउनलोड
अगर आप इनमें से कोई भी फोटो एडिट करने वाला ऐप्स डाउनलोड ( Photo Edit Karne Wala Apps Download ) करना चाहते है तो नीचे हम इन सभी एप्स के बटन दे रहे है जहां से आप Download कर सकते है। यां फिर आप अपने मोबाइल के अंदर जाकर प्ले स्टोर में सर्च करके भी इन एप्स को डाउनलोड कर सकते है।
Snapseed – | Download |
PicsArt Photo Editor – | Download |
Adobe Photoshop Express – | Download |
Adobe Lightroom CC – | Download |
LightX Photo Editor – | Download |
YouCam Perfect – | Download |
PhotoDirector Photo Editor – | Download |
Prisma Photo Editor – | Download |
Photo Lab Picture Editor App – | Download |
Bonfire Photo Editor Pro – | Download |
VSCO : Photo & Video Editor – | Download |
फोटो एडिट करने वाले एप्प से जुड़े FAQs
प्रश्न 1: सबसे अच्छा फोटो एडिटिंग करने वाला ऐप कौनसा है?
उत्तर 1 : फोटो एडिट करने के लिए सबसे बढ़िया एप्प में PicsArt मुझे सबसे बढ़िया लगता है, इसके फ्री वर्शन में भी आपको बहुत अच्छे फीचर मिल जाते है। इसके अलावा Google का Snapseed और Adobe के Photoshop और LightRoom भी बहुत अच्छे फोटो एडिट करने वाले एप्प है।
प्रश्न 2: फोटो एडिट करने वाला ऐप डाउनलोड करने का लिंक कहाँ है?
उत्तर 2 : आप प्ले स्टोर से फोटो एडिट करने के लिए किसी भी एप्प को इन्स्टाल कर सकते है। इसके अलावा आप हमारे द्वारा ऊपर दी गयी सारणी में बताए गए एप्प के बटन पर क्लिक करके भी फोटो एडिट करने वाले सबसे बढ़िया एप्प को प्ले स्टोर से इन्स्टाल करके इस्तेमाल कर सकते है।
प्रश्न 3: खतरनाक फोटो एडिटिंग ऐप कौनसे है?
उत्तर 3 : खतरनाक फोटो एडिटिंग ऐप में सबसे पहला नाम PicsArt का है उसके बाद Adobe Lightroom CC, AirBrush, Lensa, Polarr तथा ToonApp शामिल है।
निष्कर्ष –
इस लिस्ट में हमने प्ले स्टोर पर मौजूद सबसे बढ़िया photo edit karne wala apps के बारे में बताया हुआ है जिन का यूज करके आप अपने फोटो एडिटिंग को एकदम नेक्स्ट लेवल पर ले जा सकते हैं। यह Photo Editing Karne Wala Apps में आपको अलग-अलग फीचर्स मिलते हैं जिन अलग-अलग फीचर्स का यूज करके आप हर तरीके के फोटो को एडिट कर पाएंगे हर स्टाइल में।
ऊपर बताए गए कुछ एप्स के सारे फीचर सबको फ्री में देखने को मिलते हैं लेकिन कुछ ऐसे भी है जिसमें आपको कुछ फ्री फीचर्स मिलते हैं साथ में कुछ का फीचर से ऐसे भी मिलते हैं जिनको आप को पैसे देकर यूज करना पड़ता है। यह सारे एकदम पॉपुलर ऐप्स है जो आपको अपने फोटो एडिटिंग के वक्त काफी मदद करेगा।
दोस्तों में उम्मीद है कि आपको हमारा यह फोटो एडिट करने वाला ऑनलाइन फोटो एडिट करने वाला ऐप का कलेक्शन पसंद आया है। अगर यहां पर बताए गए किसी फोटो एडिट करने वाला ऐप को भी यूज करने में आपको कोई परेशानी आ रहा है तो आप हमें उसे कमेंट पर बता सकते हैं।
इन एप्प में आप प्रॉफेश्नल तरीके से फोटो एडिट कर सकते है। मैंने आज आपको जिस 19 photo edit karne wala apps के बारे में बताया है आप उनमें अपनी फोटो एडिट करते है तो आपको लैपटॉप में किसी डीएसएलआर कैमरा से क्लिक की हुई फोटो जैसी लुक मिल सकती है।
मुझे उम्मीद है आप इस आर्टिक्ल को पढ़कर फोटो एडिट करने वाला ऐप्स के बारे में जान चुके होंगे। आपको फोटो एडिटिंग से जुड़ी किसी भी प्रकार की कोई जानकारी चाहिए तो आप हमसे कमेंट में पूछ सकते है हम आपको जरूर जवाब देंगे। आरतीकले पसंद आया है तो कमेंट में जरूर बताएं और अपने दोस्तों के साथ में Social Media पर इस आर्टिक्ल को शेयर करना न भूलें।