दोस्तो काफी सारे लोगों को अपने मोबाइल फोन में कॉल रिकॉर्डिंग की जरूरत होती है। वैसे तो आजकल सभी एप्प में आपको इनबिल्ड कॉल रिकॉर्डिंग का ऑप्शन देखने को मिल जाता है। परंतु बहुत से यूजर किसी अच्छे फीचर वाले ऑटोमेटिक कॉल रिकॉर्डिंग एप्स की तलाश में होते है।
अगर आप भी अपने स्मार्टफोन के अंदर ऑटोमैटिक कॉल रिकॉर्डिंग के लिए अच्छा एप्प ढूँढना चाह रहे है। तो यह आर्टिक्ल आपके काफी काम आने वाला है क्योंकि इसमें हम आपको गूगल प्ले स्टोर से 10 सबसे बढ़िया फीचर और सिम्पल इंटरफ़ेस वाले ऑटोमेटिक कॉल रिकॉर्डिंग एप्स के बारे में बताने वाले है।
आप इन ऑटोमेटिक कॉल रिकॉर्डिंग एप्स को अपने मोबाइल फोन में इन्स्टाल करके इनका फायदा उठा सकते है। इन एप्प से आप अपने मोबाइल फोन के अंदर होने वाली हर एक कॉल की रिकॉर्डिंग कर सकते है तो चलिये दोस्तो जानते है इन ऑटोमेटिक कॉल रिकॉर्डिंग एप्स से जुड़ी पूरी जानकारी।
जरूर पढ़ें : फोन आने पर नाम बताने वाला एप्स
ऑटोमेटिक कॉल रिकॉर्डिंग ऐप लिस्ट और इन्हे कैसे डाउनलोड करें?
Automatic Call Recorder –
इंटरनेट पर सबसे ज्यादा कॉल रिकॉर्डिंग के लिए इस्तेमाल किए जाने वाला पहला एप्प Automatic Call Recorder है। इस एप्प को Appliqato नाम की कंपनी के द्वारा डिवैलप किया गया है। ऑटोमेटिक कॉल रिकॉर्डिंग ऐप Automatic Call Recorder में आपको ऑटोमैटिक कॉल रिकॉर्डिंग का फीचर मिलता है।
इस एप्प को इन्स्टाल करने के बाद आपको कुछ पर्मिशन देनी होगी। जिसके बाद जब भी आपको कोई कॉल रिसीव होगी यां आप कॉल करेंगे तो यह एप्प अपने आप कॉल रिकॉर्डिंग करना शुरू कर देगा।
आप इस एप्प के द्वारा रेकॉर्ड की हुई रिकॉर्डिंग को अपने मोबाइल के फ़ाइल मैनेजर में जाकर देख सकते है। साथ ही इस एप्प में भी आपको सभी रिकॉर्डिंग देखने को मिल जाती है। इस एप्प में ऑटोमैटिक कॉल रिकॉर्डिंग के साथ साथ आपको वॉइस रिकॉर्डिंग जैसे फीचर भी मिलते है।
गूगल प्ले स्टोर पर इस एप्प के लगभग 100 मिलियन से भी ज्यादा डाउनलोड हो चुके है। इस एप्प के रिवियू और रेटिंग की बात करें तो 25 लाख से भी ज्यादा लोगों ने 3.7 स्टार की शानदार रेटिंग दी है। गूगल प्ले स्टोर पर आपको इसके बारे में अधिकतर रिवियू पॉज़िटिव ही देखने को मिलेंगे। इसके साथ ही एप्प का साइज़ सिर्फ 8 एमबी का ही है।
Automatic Call Recorder के फीचर –
इस एप्प में काफी सारे ऐसे फीचर मिलते है जो इसे सबसे पसंदीदा ऑटोमेटिक कॉल रिकॉर्डिंग एप्स में शामिल करते है जैसे :-
- ऑटोमेटिक कॉल रिकॉर्डर में की गयी कॉल रिकॉर्डिंग को आप क्लाउड स्टोरेज जैसे गूगल ड्राइव यां Dropbox में सेव कर सकते है।
- इस एप्प में आप जिस नंबर की कॉल को रेकॉर्ड नहीं करना चाहते है उसे सिलैक्ट कर सकते है। इससे उन नंबर से आने वाली कॉल की ऑटोमैटिक रिकॉर्डिंग नहीं होगी।
- इसमें कॉल रिकॉर्डिंग इनबॉक्स में कॉल रिकॉर्डिंग पुरानी होने पर अपने आप डिलीट होने का ऑप्शन आप लगा सकते है।
- क्लाउड स्टोरेज के अलावा आपको अपने मोबाइल फोन की मेमोरी में कॉल रिकॉर्डिंग सेव करने का फीचर भी मिलता है।
- वॉइस रिकॉर्डिंग का फीचर भी इस एप्प में आपको मिलता है।
- आप इस एप्प के फ्री और प्रीमियम वर्शन दोनों का इस्तेमाल कर सकते है।
जरूर पढ़ें : गूगल मैप पर लोकेशन कैसे डाले?
Call Recorder – Cube ACR :
यह ऑटोमैटिक कॉल रिकॉर्डर एप्प मेरा पसंदीदा एप्प है। क्योंकि इस एप्प की मदद से आप अपनी इनकमिंग, आउटगोइंग कॉल के अलावा Skype, WhatsApp, Hangouts, Facebook, IMO, Telegram जैसे सोश्ल मीडिया प्लैटफ़ार्म की भी कॉल रिकॉर्डिंग कर सकते है। जिस कारण इस एप्प का इस्तेमाल आज के समय में काफी ज्यादा बढ़ रहा है।
इस VoIP call कॉल रिकॉर्डर एप्प में आपको VoIP call ( a phone call powered by VoIP technology ) की कॉल को रेकॉर्ड करने का फीचर भी मिल जाता है। इस एप्प की रेकॉर्ड की हुई कॉल की साउंड क्वालिटी मुझे काफी ज्यादा पसंद आती है।
इसमें भी आपको वॉइस रिकॉर्डिंग करने का एप्प में फीचर मिल जाता है। इस एप्प की सबसे खास बात यह है की इसके अंदर आपको अपनी रेकॉर्ड की हुई कॉल रिकॉर्डिंग के बैकअप का ऑप्शन मिलता है। आप अपनी recorded कॉल का बैकअप लेकर भी रख सकते है।
इन सभी फीचर के कारण इस एप्प की गूगल प्ले स्टोर पर 4 स्टार की 6 लाख से भी ज्यादा लोगों की दी हुई रेटिंग है। इस एप्प में आपको रिवियू भी पॉज़िटिव देखने को मिल जाते है, सिर्फ प्ले स्टोर से इस एप्प के अब तक 10 मिलियन से भी ज्यादा डाउनलोड है।
इस एप्प के अंदर प्रीमियम वर्शन भी है जहां आपको और भी ज्यादा फीचर मिल जाते है।
Cube ACR के फीचर –
- ऑटोमेटिक कॉल रिकॉर्डिंग एप्स Cube ACR आपको इनकमिंग और आउटगोइंग के साथ सोश्ल मीडिया कॉल की ऑटोमैटिक रिकॉर्डिंग की सुविधा देता है।
- आप उन कांटैक्ट को सिलैक्ट कर सकते है जिनके आप ऑटो कॉल रिकॉर्डिंग करना चाहते है।
- कॉल रेकॉर्ड की हुई फ़ाइल की बैकअप की सुविधा आपको इस एप्प में मिल जाती है।
- इस एप्प में आपको मेनुयल कॉल रिकॉर्डिंग का फीचर भी मिलता है।
- एप्प में अंदर ही आप रेकॉर्ड की हुई कॉल को प्ले भी कर सकते है और वॉइस भी बड़ी अच्छी रेकॉर्ड कर सकते है।
- प्रीमियम वर्शन में आपको क्लाउड स्टोरेज की सुविधा भी मिल जाती है।
- आप प्रीमियम वर्शन लेते है तो अपनी रेकॉर्ड की हुई कॉल को पिन की मदद से लोक करके सिक्युर भी कर सकते है।
- इस एप्प का साइज़ सिर्फ 12 एमबी का है और फ्री और प्रीमियम दोनों वर्शन का आप इस्तेमाल कर सकते है।
जरूर पढ़ें : मोबाइल नंबर पोर्ट कैसे करें?
Call Recorder Automatic –
Tap-Mobile कंपनी की तरफ से डिज़ाइन किया गया यह ऑटोमैटिक कॉल रिकॉर्डिंग एप्स भी बहुत शानदार काम करता है। 50 मिलियन से भी ज्यादा यूजर बेस वाला यह एप्प आपके मोबाइल की ऑटोकॉल रिकॉर्डिंग के लिए बहुत बेहतर रहेगा।
इस एप्प की मदद से आप अपने फोन में आने वाली किसी भी कॉल को ऑटोमैटिक हाइ क्वालिटी वॉइस में रेकॉर्ड कर पाएंगे। इसके अंदर आपको किस यूजर की कॉल को रेकॉर्ड करके सेव करना है और किसे सेव नहीं करना है सिलैक्ट करने का ऑप्शन मिल जाता है।
इस एप्प की सबसे खास बात यह है की इस एप्प में आपको Unknown Call किसकी आ रही है यह फीचर मिलता है। यानि आपके पास कोई Unknown Number से कॉल आएगी तो यह आपको TruCaller की तरह बता देगा जो बढ़िया फीचर है।
Install Call Recording Automatic
Call Recorder Automatic के फीचर –
- एप्प ने इनकमिंग और आउटगोइंग दोनों कॉल हाइ क्वालिटी वॉइस में रेकॉर्ड करने का फीचर दिया है।
- इसके अंदर आप कॉल रिकॉर्डिंग का बैकअप रख सकते है।
- जिस नंबर की कॉल आप रेकॉर्ड नहीं करना चाहते है उसे इग्नोर लिस्ट में दल सकते है।
- इसमें आपकी रेकॉर्ड हुई कॉल को डेट, ग्रुप और नाम के आधार पर सेव किया जाता है।
- आप रिकॉर्डिंग को शेयर और सुन सकते है।
जरूर पढ़ें : Jio Phone Me Call Recording Kaise Kare
Call Recorder – Auto Recording –
ऑटोमेटिक कॉल रिकॉर्डिंग एप्स की लिस्ट में अगला नंबर Call Recorder – Auto Recording का आता है। इस एप्प में आपके मोबाइल में आने वाली हर एक कॉल को एक क्लिक पर ऑटो रिकॉर्डिंग करने का फीचर मिलता है।
क्लियर वॉइस के अंदर यह एप्प दोनों साइड की बातचीत को रेकॉर्ड करता है। इस एप्प के गूगल प्ले स्टोर पर 50 मिलियन से भी ज्यादा डाउनलोड है। इस एप्प को 3 लाख से भी ज्यादा लोगों की तरफ से 4 स्टार की अच्छी रेटिंग मिली हुई है।
साथ ही प्ले स्टोर पर ज़्यादातर लोगों ने इस एप्प के फीचर, इंटरफ़ेस और सर्विस को बढ़िया बताया है। एप का साइज़ 27 एमबी का जरूर थोड़ा सा बड़ा है।
Call Recorder – Auto Recording के फीचर –
- हाइ क्वालिटी की इनकमिंग, आउटगोइंग कॉल रिकॉर्डिंग
- अपने हिसाब से कॉल रिकॉर्डिंग को एनेब्ल डिसेबल कर सकते है।
- रिकॉर्डिंग को क्विक सर्च का ऑप्शन भी एप्प में मिल जाता है।
- आप अपने हिसाब से नंबर को स्पेशल लिस्ट और डिफ़ौल्ट लिस्ट में सेव करके रख सकते है।
- इसके अंदर मल्टिपल औडियो फॉर्मेट में वॉइस कॉल रेकॉर्ड करने का फीचर मौजूद है।
- आप अपनी की हुई कॉल रिकॉर्डिंग पर एप्प लोक लगाकर सेफ रख सकते है।
इस प्रकार के काफी सारे फीचर आपको इस ऑटोमेटिक कॉल रिकॉर्डिंग एप में देखने को मिलती है।
जरूर : अपने नाम की रिंगटोन कैसे बनाएं
निष्कर्ष –
दोस्तो आज के आर्टिक्ल के अंदर हमने गूगल प्ले स्टोर पर मौजूद कुछ सबसे पॉपुलर ऑटोमेटिक कॉल रिकॉर्डिंग एप्स के बारे में बताया। इन एप्प में क्या क्या फीचर, specification है इससे जुड़ी जानकारी शेयर की है। अगर आपको भी अपने मोबाइल में ऑटोमैटिक करर रिकॉर्डिंग करने की जरूरत है तो आप इन ऑटोमेटिक कॉल रिकॉर्डिंग एप्स में से किसी को भी डाउनलोड करके इस्तेमाल कर सकते है।
इसके अलावा आपको ऑटोमेटिक कॉल रिकॉर्डिंग एप्स को मोबाइल में सेट करने में कोई प्रोब्लेम आती है तो आप हमसे कमेंट में पूछ सकते है। आर्टिक्ल पसंद आया तो अपने दोस्तों के साथ में सोश्ल मीडिया पर शेयर करें। ऐसे ही आर्टिक्ल की अपडेट सबसे पहले अपने मोबाइल फोन पर पाने के लिए आप हमारे टेलीग्राम चैनल को जरूर Subscribe कर लें।
जरूर पढ़ें : Airtel Call Details Kaise Nikale