आजकल हर किसी को अपने इंस्टाग्राम पर रिल्स डालनी होती है, बहुत से लोगों को अपने यूट्यूब चैनल होते है जिन पर विडियो अपलोड करते है। इन विडियो को एडिट करने के लिए उन्हे बढ़िया विडियो एडिट करने वाले एप्प की जरूरत होती है। परंतु ज़्यादातर Video Edit Karne Ka App फ्री में बहुत ही कम फीचर के साथ में मिलते है। परंतु काफी सारे विडियो एडिट करने वाला ऐप आपको फ्री में भी बहुत सारे फीचर प्रोवाइड करवाता है।
आज मैंने इंटरनेट पर मौजूद कुछ बढ़िया बढ़िया विडियो एडिट करने वाले एप्प की लिस्ट निकाली है। आपको इस लिस्ट में मोबाइल से Video Edit Karne Ka App और आपके पास में लैपटॉप है तो आपके लिए लैपटॉप से विडियो एडिट करने वाले एप्प के बारे में भी बताएँगे। जिनसे आपके लैपटॉप से भी आप विडियो एडिट करके अपलोड कर सको।
मोबाइल से वीडियो एडिट करने का ऐप | Mobile se Video Edit Karne Ke Liye App
इस लिस्ट में हम आपके साथ मोबाइल से वीडियो एडिट करने के कुछ प्रीमियम फीचर वाले बिलकुल फ्री में उपलब्ध एप्प के बारे में बताएँगे। इन एप्प को आप गूगल प्ले स्टोर से फ्री में अपने मोबाइल में इन्स्टाल करके इस्तेमाल कर सकते है।
- KineMaster – Video Editor
- InShot – Video Editor & Maker –
- Adobe Premiere Rush
- PowerDirector Video Editing App –
- Viva Video Editing App
KineMaster – Video Editor –
इंटरनेट पर सबसे ज्यादा मोबाइल फोन में विडियो एडिटिंग करने के लिए ज़्यादातर बड़े बड़े यूट्यूबर भी KineMaster App का इस्तेमाल करते है। इस एप्प के अंदर आपको छोटे से छोटे विडियो एडिटिंग टूल्स से लेकर ग्रीन स्क्रीन विडियो एडिट करने के फीचर मिलते है।
इस एप्प को KineMaster Corporation के द्वारा तैयार किया गया है। इस एप्प को आप फ्री और प्रीमियम वर्शन दोनों में इस्तेमाल कर सकते है। अगर आप फ्री वर्शन का इस्तेमाल करते है तो विडियो के अंदर साइड में एक KineMaster का छोटा सा वॉटरमार्क आपको विडियो में देखने को मिल जाएगा।
वीडियो को एडिट करने वाला ऐप KineMaster के फीचर –
इस विडियो एडिटर में बहुत सारे प्रीमियम फीचर मिलते है जो ज़्यादातर मोबाइल में विडियो एडिट / Video Edit Karne Ka App करने वाली किसी भी एप्लिकेशन में आपको नहीं मिलते है।
- KineMaster के अंदर आप ग्रीन स्क्रीन की विडियो को एडिट कर सकते है। इसमें आप ग्रीन स्क्रीन को एडिट करके उसकी जगह पर कोई भी विडियो यां फोटो का बैकग्राउंड इस्तेमाल कर सकते है।
- आप किसी भी प्रोजेक्ट को अपने KineMaster में इम्पोर्ट कर सकते है। अपने बनाए प्रोजेक्ट को आप एक्सपोर्ट ही कर सकते है।
- KineMaster आपको विडियो को cut, splice, and crop करने के लिए टूल्स प्रोवाइड करवाता है।
- इसमें आपको बैकग्राउंड ऑडियो जोड़ने, म्यूजिक जोड़ने और एडिटिंग के दौरान ही वॉइसओवर करने का बहुत ही बढ़िया फीचर मिल जाता है।
- आप KineMaster में अलग अलग विडियो, फोटो, टेक्स्ट को कम्बाइन कर सकते है।
- इस एप्प के अंदर 2500 से भी ज्यादा प्रीडाउनलोड किए हुए इफैक्ट, ट्रांजिकशन, विडियो मिलती है। आप इनका इस्तेमाल अपनी विडियो को एडिट करते समय कर सकते है।
- विडियो में आप जिन फूटेज का इस्तेमाल कर रहे है उनका कलर ग्रेडिंग इसी एप्प में आसानी से कर सकते है।
- KineMaster में आप जिस विडियो को एडिट कर रहे है उसे 4K साइज़ में सेव कर सकते है। जिससे आपकी विडियो अल्ट्रा एचडी में दिखेगी।
- आपने विडियो को किसी सोश्ल मीडिया प्लैटफ़ार्म जैसे यूट्यूब, इंस्टाग्राम, फेसबुक पर शेयर करनी है तो आप डाइरैक्ट इस विडियो को KineMaster से इन प्लैटफ़ार्म पर शेयर कर सकते है।
इसके अलावा आपको और भी काफी सारे फीचर KineMaster में मिलते है। जिनका इस्तेमाल करके आप अपनी विडियो को बहुत ही प्रॉफेश्नल तरीके से एडिट कर सकते है।
जरूर पढ़ें : फोटो जोड़ने वाला ऐप्स डाउनलोड कैसे करें
Key Points –
दोस्तो इस वीडियो एडिट करने वाला ऐप / Video Edit Karne Ka App की सबसे खास बात यह है की इस एप्प को 100 मिलियन से भी ज्यादा डाउनलोड है। इसके अलावा 4 मिलियन प्लस लोगो ने इस एप्प को 4.3 स्टार की एक शानदार रेटिंग प्ले स्टोर पर दी है।
आप इस एप्प को मोबाइल के अंदर ग्रीन स्क्रीन एडिटिंग और प्रॉफेश्नल एडिटिंग मोबाइल में करने के लिए इस्तेमाल कर सकते है। आप नीचे दिये गए बटन से KineMaster Video Edit Karne Wale App को डाउनलोड कर सकते है।
InShot – Video Editor & Maker –
मोबाइल में विडियो एडिट करने वाले एप्प में अगला नाम Ishot का शामिल है। Inshot एक बहुत ही पावरफुल विडियो एडिट करने वाला एप्प है। इस एप्प की मदद से आप यूट्यूब से लेकर किसी अन्य प्लैटफ़ार्म के लिए बढ़िया प्रॉफेश्नल विडियो की एडिटिंग अपने मोबाइल से ही कर सकते है।
यह काफी सिम्पल विडियो एडिटिंग एप्प है, जिसे आप आसानी से ऑपरेट कर सकते है। इस एप्प में शॉर्ट विडियो एडिट करने के फीचर और filters, video trimming पर ज्यादा अच्छे तरीके से फोकस करके तैयार किया गया है। जिस कारण इस video edit karne ka app का इस्तेमाल ज़्यादातर शॉर्ट विडियो प्लैटफ़ार्म पर विडियो डालने वाले यूजर करते है।
इस वीडियो को एडिट करने वाला ऐप में आपको बेसिक क्रॉपिंग, म्यूजिक सिलैक्ट करने से लेकर एडवांस लेवल के सारे फीचर आपको मिल जाते है। इसमें आप स्लो मोशन, ज्यादा स्पीड में किसी भी प्रकार की विडियो को अच्छे से बना सकते है। यहाँ आपको काफी सारे इफैक्ट और फ्री ट्रांजिकश्न मिल जाते है जिनके इस्तेमाल से आपकी विडियो बहुत बढ़िया ढंग से एडिट हो जाती है।
अगर आप इस विडियो एडिट करने वाले एप्प को फ्री वर्शन में इस्तेमाल करते है तो आपको एड और विडियो में वॉटरमार्क देखने को मिलेगा। प्रीमियम वर्शन में आपको किसी भी प्रकार का कोई वॉटरमार्क तथा एड देखने को नहीं मिलेगी साथ ही कुछ एक्सट्रा फीचर भी आपको मिल जाएंगे।
Inshots के फीचर –
- Inshot में आपको बहुत सारे फीचर देखने को मिलते है जो आपकी मोबाइल में बेसिक विडियो एडिट करने के लिए काफी है।
- आपको इस एप्प में क्रॉप और विडियो ट्रिम करने का काफी अच्छा टूल्स मिलता है।
- आप एक से अधिक विडियो को इस एप्प में अच्छे ढंग से मर्ज कर सकते है।
- आपको इस वीडियो एडिट करने वाला ऐप में अपनी विडियो और फोटो को किसी भी Aspect Ratio में फिट करने का फीचर मिलता है।
- आपको विडियो एडिट करने के साथ में इस एप्प में अपनी वॉइस रेकॉर्ड करने, उस वॉइस को एडिट करने का ऑप्शन मिलता है। इसके साथ ही आप इस एप्प की लाइब्रेरी से कॉपीराइट फ्री म्यूजिक का इस्तेमाल भी कर सकते है।
- Inshots में आपको 60 से भी अधिक ट्रांजेकश्न इफैक्ट मिलते है। आप इनका इस्तेमाल अपनी अलग अलग विडियो फ़ाइल को मर्ज करते समय बीच में इस्तेमाल कर सकते है।
- विडियो में आप अलग अलग टेक्स्ट और इमोजी को जोड़ सकते है। इसके साथ में आपको इस एप्प में ब्लर किए हुए बैकग्राउंड भी मिल जाते है।
जरूर पढ़ें : Video Banane Wala Apps जिनसे मिनट में विडियो बनाए
Key Points –
इस एप्प के गूगल प्ले स्टोर से 100 मिलियन से भी ज्यादा डाउनलोड हो चुके है। इसके साथ ही 12 मिलियन से भी अधिक यूजर ने InShot को 4.6 स्टार की एक जबरदस्त रेटिंग भी दी है। इस एप्प को आप IOS और आंड्रोइड दोनों प्रकार के ऑपरेटिंग सिस्टम पर इस्तेमाल कर सकते है।
अगर आपने बेसिक से लेकर एडवांस लेवल की विडियो एडिटिंग करनी है और उसके लिए आपको फ्री में कोई मोबाइल में विडियो एडिट करने वाला एप्प चाहिए तो यह एप्प आपके काफी काम का है। इसमें आपको 4K विडियो सपोर्ट मिलता है परंतु आपको इस एप्प में वॉटरमार्क को हटाने के लिए प्रीमियम वर्शन लेना होगा।
Adobe Premiere Rush –
मोबाइल में विडियो एडिट करने के लिए Adobe Company का Premiere Rush App भी काफी ज्यादा लोकप्रिय है। विडियो एडिट करने वाले एप्प में क्रॉस प्लैटफ़ार्म में Adobe Premiere Rush काफी बढ़िया प्लैटफ़ार्म है। इसके लैपटॉप वर्शन को सीखने के लिए आपको काफी ज्यादा मेहनत की जरूरत होती है परंतु इसे आप अपने मोबाइल पर बड़े आसानी से ऑपरेट कर सकते है।
इस एप्प का स्टार्टर प्लान आपको फ्री में मिल जाएगा। आप उस प्लान की मदद से अपनी सारी बेसिक बेसिक विडियो एडिट कर सकते है। इसमें आपको पैनल के अंदर जो टूल्स को ऑपरेट करने के आइकॉन मिलते है वह काफी बड़े है।
आप एक प्रॉफेश्नल विडियो एडिटर है तो आप इस एप्प से अपने यूट्यूब चैनल यां किसी भी क्लाईंट के लिए मोबाइल से ही काफी बढ़िया तरीके से विडियो को एडिट कर पाएंगे।
Adobe Premiere Rush के फीचर –
इस एप्प के अंदर आपको कस्तोमईज़ किए हुए Animated Titles मिलते है। आप इन टाइटल के कलर और इफैक्ट को अपने हिसाब से चेंज कर सकते है।
इसमें आपको हजारो रॉयल्टी फ्री बैकग्राउंड साउंड मिलते है। इन साउंड का इस्तेमाल आप अपनी विडियो में बिना किसी पैसे दिये फ्री में इस्तेमाल कर सकते है।
जरूर पढ़ें : फोटो एडिट करने वाला एप्प लिस्ट
KeyPoint –
इस एप्प के गूगल प्ले स्टोर पर 1 मिलियन से भी ज्यादा डाउनलोड है। ज़्यादातर यूजर ने इस एप्प को 4 स्टार की एक बढ़िया रेटिंग भी दी है। इस एप्प का इस्तेमाल आप फ्री और प्रीमियम subscription के साथ में भी कर सकते है।
PowerDirector Video Editing App –
दोस्तो Mobile में Video Editing करने के लिए PowerDirector भी सबसे अच्छे video edit karne wala application में आता है। ज़्यादातर यूट्यूबर इस एप्लिकेशन का उपयोग मोबाइल के अंदर 4K विडियो एडिट करने के लिए करते है।
आप इस एप्लिकेशन की मदद से अपने मोबाइल में ही हाइ क्वालिटी की विडियो आसानी से एडिट कर सकते है। अगर आप PowerDirector के फ्री वर्जन से विडियो एडिट करते है तो आपको आपकी विडियो के साथ एक छोटा सा PowerDirector का वॉटरमार्क जरूर दिखाई देगा
अगर आप चाहते है कि आपकी विडियो पर किसी भी प्रकार का वॉटरमार्क न आए तो आप इसका प्रीमियम वर्जन खरीदकर वॉटरमार्क हटा सकते है। इसके लिए आपको लगभग 390 रुपए देने होंगे।
PowerDirector Feature –
- इसके अंदर भी आप Blue और Green Screen पर बनाई विडियो को आसानी से एडिट कर सकते है। आपको इसमें Chroma Key का फीचर मिलता है जो विडियो का बैकग्राउंड एडिट करने में आपकी मदद करता है।
- इसमें आप आसानी से विडियो, ऑडियो ड्रैग एंड ड्रॉप करके टाइमलाइन में ल सकते है। इसका इंटरफ़ेस इतना ज्यादा अच्छा है कि आप इसे आसानी से समझ सकते है।
- इस एप्प में आप 16:9 और 9:16 में विडियो एडिट कर सकते है जो आपके इंस्टाग्राम, यूट्यूब और फ़ेसबुक के लिए विडियो बनाने के लिए काफी अच्छा सॉफ्टवेयर है।
- इसके अलावा इसके अंदर अनेक प्रकार के म्यूजिक, ऑडियो, टेक्स्ट इफैक्ट है जिनसे आप विडियो में चार चाँद लगा सकते है।
- PowerDirector App में आपको इफैक्ट, ट्राजिशन, ओवरलेज जैसे अनेक फीचर है जिसके कारण यह टॉप वीडियो को एडिट करने वाला ऐप में आता है।
जरूर पढ़ें : Photo Saaf Karne Wala App [चुटकियों में फोटो साफ करें]
Viva Video Editing App –
इस Android Video Edit Karne Ka App का उपयोग आज के समय में उन विडियो एडिटर के द्वारा किया जाता है जिन्हे बाकी सभी के विडियो एडिटिंग एप्लिकेशन का उपयोग करना कठिन लगता है। इसमें भी आप ड्रैग एंड ड्रॉप करके विडियो, फोटो लाकर एक अच्छी विडियो एडिट कर सकते है।
आज के समय में मोबाइल के लिए एक सबसे अच्छा विडियो एडिटिंग एप्लिकेशन है। इसकी टाइमलाइन को समझना इतना आसान है कि किसी को विडियो एडिटिंग के बारे में बिलकुल भी नहीं पता वह भी बड़ी आसानी से विडियो एडिट कर सकता है। इस विडियो एडिटिंग एप्लिकेशन का उपयोग व्हाट्सएप के लिए विडियो स्टेटस बनाने के लिए किया जाता है।
लोगो का पसंदिदा होने के कारण इस सॉफ्टवेयर को अब तक 100 मिलियन से ज्यादा प्ले स्टोर पर डाउनलोड किया जा चुका है। इसमें भी आप फ्री वर्जन का उपयोग करते है तो वॉटरमार्क विडियो में जरूर आएगा। अगर आप चाहते है कि आपकी विडियो में वॉटरमार्क न आए तो आप इसका पैड वर्जन खरीद सकते है।
लैपटॉप के लिए वीडियो को एडिट करने वाला ऐप –
दोस्तो अब मैं आपको लैपटॉप के लिए दो फ्री विडियो एडिट करने वाले एप्प के बारे में बताने वाला हूँ। इन फ्री एप्प की मदद से भी आप बहुत बढ़िया क्वालिटी की विडियो को एडिट कर सकते है।
FilMora वीडियो को एडिट करने वाला ऐप –
दोस्तो आप किसी फ्री विडियो एडिट करने वाले एप्प का इस्तेमाल करके बहुत ही बढ़िया तरीके से विडियो एडिट करना चाहते है तो आप FilMora का इस्तेमाल कर सकते है। WonderShare FilMora Video Editor का इस्तेमाल मैं खुद अपने यूट्यूब शॉर्ट चैनल की विडियो को एडिट करने के लिए इस्तेमाल करता हूँ।
इसका इंटरफ़ेस यूजर के लिए काफी आसानी से समझ में आने वाला है। इसके किसी भी टूल को आप आसानी से इंटरफ़ेस में देख सकते है। इस एप्प में आपको फ्री मे काफी सारे इफैक्ट और ट्रांजिकश्न मिल जाती है। बहुत सारे टाइटल और टेक्स्ट इफैक्ट को भी आप फ्री में इस्तेमाल कर सकते है।
इस एप्प के अंदर आप हॉरिजॉन्टल, सकवेयर और पोर्टरेट विडियो को एडिट कर सकते है। आप अपनी विडियो को अलग अलग विडियो फ़ारमैट में सेव कर सकते है। आप चाहे तो उस विडियो को डाइरैक्ट यूट्यूब चैनल पर यां किसी अन्य प्लैटफ़ार्म पर सीधे ही शेयर कर सकते है।
FilMora Video Edit Karne Ka Software के फीचर –
- इस एप्प का इंटरफ़ेस काफी बढ़िया है, जहां से आप एडिटिंग के दौरान किसी भी टूल्स को आसानी से ऑपरेट कर सकते है।
- इस सॉफ्टवेयर में आप रॉयल्टी फ्री ऑडियो को अपनी विडियो में इस्तेमाल कर सकते है।
- आपकी विडियो को Cinematic बनाने के लिए अनेक इफैक्ट और ट्रांजिकश्न इस सॉफ्टवेयर में मिल जाते है।
- इस एप्प के फ्री वर्शन को भी आप इस्तेमाल करके उसके सारे फीचर को अपनी विडियो में इस्तेमाल कर सकते है। परंतु इसमें आपको विडियो के अंदर वॉटरमार्क देखने को मिलेगा।
- Filmora में आप विडियो के साथ साथ ऑडियो को एडिट कर सकते है। डाइरैक्ट आप इस सॉफ्टवेयर में भी ऑडियो को रिकॉर्ड करके विडियो में लगा सकते है।
- आप अपनी एडिट की हुई विडियो को डाइरैक्ट इसी सॉफ्टवेयर पर ही यूट्यूब पर अपलोड कर सकते है।
- विडियो को अलग अलग अलग फॉर्मेट और अलग अलग डिवाइस के सपोर्ट के हिसाब से विडियो फ़ाइल को रेंडर कर सकते है।
इसके अलावा भी WonderShare ने अपने इस वीडियो को एडिट करने वाला ऐप में अनेक फीचर को दिया है।
जरूर पढ़ें : Instagram Par Follower Badhane Wala App
KeyPoints –
Video Editing करने के लिए नयें यूजर के लिए इस एप्प का इस्तेमाल बहुत ही आसान है। आपके लैपटॉप यां PC की ज्यादा कान्फ़िग्रेशन नहीं है तभी भी आप इसका इस्तेमाल अपने PC में आसानी से कर सकते है।
आप यूट्यूब शॉर्ट के लिए इस एप्प का इस्तेमाल करके बढ़िया क्वालिटी के कंटैंट को तैयार कर सकते है।
PowerDirector Essential –
लैपटॉप के लिए फ्री विडियो एडिट करने के एप्प में PowerDirector Essential भी बहुत ज्यादा पॉपुलर एप्प है। जिन एडिटर को ज्यादा विडियो एडिट करने की जानकारी नहीं है उनके लिए पीसी पर विडियो एडिट करने के लिए यह एप्प बढ़िया रहेगा।
इस एप्प का इस्तेमाल आप बिलकुल फ्री में इंटरनेट से डाउनलोड करके कर सकते है। इस विडियो एडिट करने वाले एप्प में ऑडियो और विडियो को नेवीगेट करना काफी ज्यादा आसान है। इसमें आप विडियो को क्रॉप, ज़ूम फिट, इफैक्ट एड करने से लेकर काफी एडवांस इस्तेमाल कर सकते है।
परंतु आपको इस एप्प के फ्री वर्शन में विडियो के अंदर वॉटरमार्क देखने को जरूर मिलेगा। इसके अंदर आप फ्री वर्शन में इस्तेमाल करते है तो आपको अपनी विडियो को एक्सपोर्ट करने के कुछ लिमिटिड ऑप्शन ही मिलेंगे।
जरूर पढ़ें : New Paisa Kamane Ka Tarika लाखों कमाएं
निष्कर्ष –
दोस्तो मैंने आपके साथ में इस आर्टिक्ल के अंदर मोबाइल से Video Edit Karne Ka App के बारे में काफी डिटेल्स में जानकारी दी है। जिसके अंदर इन एप्प के फिचर और विडियो एडिट करने के लिए किस एप्प में आपको वॉटरमार्क देखने को मिलेगा इससे जुड़ी जानकारी दी है। अगर आप भी अपने चैनल के लिए कोई बढ़िया विडियो एडिट करने वाला एप्प ढूंढ रहे है तो यह आर्टिक्ल आपकी काफी ज्यादा मदद करेगा।
इसके साथ ही लैपटॉप यां पीसी पर विडियो एडिट करने के फ्री सॉफ्टवेयर | Video Edit Karne Ka App के बारे में भी आपको बताया है। इन दोनों सॉफ्टवेयर का इस्तेमाल करके आप प्रॉफेश्नल तरीके से बिलकुल फ्री में विडियो को एडिट कर सकते है।
अगर आपको आर्टिक्ल पसंद आया है तो इसे अपने दोस्तों के साथ में शेयर करना न भूले। साथ ही आप हमारे टेलीग्राम चैनल को भी जॉइन कर लें।