Best 14+ Photo Sajane Wala Apps – फोटो सजाने वाला ऐप्स डाउनलोड

नमस्कार दोस्तो, बहुत से लोगों को अपनी फोटो सजाने का काफी अच्छा शौङ्क होता है। इसके लिए वे काफी सारे एप्प इंटरनेट पर मिल जाएंगे परंतु ज़्यादातर Photo Sajane Wala Apps के फ्री वर्शन में अच्छे फीचर नहीं मिलते है।

आज मैं आपको प्ले स्टोर के कुछ सबसे बढ़िया और फ्री एप्प के बारे में बताने वाला हूँ। आप इन फ्री Photo Sajane Wala Apps को Download करके इस्तेमाल कर सकते है।

इन एप्प के और ज्यादा फीचर इस्तेमाल करना चाहते है। तो आप इनके प्रीमियम वर्शन का इस्तेमाल कर सकते है। प्रीमियम वर्शन में आपको कुछ पैसे देकर एक्सट्रा फीचर मिल जाते है।

जरूर पढ़ें : Top 10+ वीडियो फोटो छुपाने वाला ऐप्स

टॉप फोटो सजाने वाला ऐप्स की लिस्ट – 14+ Apps

इस लिस्ट में आपके आंड्रोइड और आईओएस दोनों ऑपरेटिंग सिस्टम के लिए मौजूद फोटो सजाने वाला ऐप्स शामिल किए है। आपको जो फोटो सजाने वाला ऐप्स पसंद आता है, उसे आप प्ले स्टोर से मोबाइल में इन्स्टाल कर पाएंगे।

  1. PhotoRoom Studio
  2. Canava
  3. Photo Director
  4. Photo Decorator
  5. Photo Lab Pictures
  6. Family Photo Frame
  7. InFrame
  8. PicLab
  9. NeonArt Photo Editor
  10. Polish Photo Editor

PhotoRoom Studio Photo Sajane Wala App :

Photo Sajane Wala Apps किस इस लिस्ट की शुरुआत हम PhotoRoom Studio App से करते है। इस एप्प में आपको अपनी फोटो का बैकग्राउंड ऑटोमटिक वन क्लिक पर रिमूव करने का फीचर मिलता है।

आप अपनी फोटो के Background में सिंगल कलर को सिलैक्ट करके लगा सकते है।  इस एप्प में पहले से फोटो सजाने के लिए तैयार 100 भी ज्यादा टेम्पलेट मिल जाते है।

फोटो सजाने वाला ऐप में फोटो को सजाने के लिए अलग अलग प्रकार के टी शर्ट, शूज, हैट, चश्मा आदि मिल जाते है। Photo Sajane Wala App में प्रोफ़ाइल पिक्चर मेकर काफी बढ़िया है।

Photoroom studio Photo Sajane Ka App

प्रोफ़ाइल पिक्चर मेकर में आप पर्सन की फोटो के साथ में मास्क, इमेज लगा सकते है। इसके अलावा भी इस एप्प में काफी बढ़िया फीचर है।

गूगल प्ले स्टोर पर 1 करोड़ से भी ज्यादा डाउनलोड इस फोटो सजाने वाले एप्प को है। 4.7 स्टार की रेटिंग के साथ में यह एप्प इस लिस्ट में टॉप पर शामिल हुआ है।

जरूर पढ़ें : Top 10 Photo Jodane Wala Apps

App NamePhotoRoom Studio
SIze25 MB
Rating4.3 star
Available :Android, iOS
Installs10 M+

PhotoRoom Studio Features –

इस फ्री एप्प में भी यूजर को अपनी जरूरत के हिसाब से काफी अच्छे फीचर मिल जाते है।

  • Background को Remove और Change कर सकते है।
  • प्रोफ़ाइल फोटो को डिज़ाइन की जा सकती है।
  • फोटो क्लिक और अपलोड कर सकते है।
  • 1000 प्लस बैकग्राउंड टेम्पलेट मिल जाएंगे।
  • फोटो को एक्सपोर्ट कर सकते है अथवा Direct Social Media Platform पर भी शेयर कर सकते है।

Photo Sajane Wala Apps के फ्री वर्शन में इस प्रकार के बहुत अच्छे फीचर है। जो यूजर की Requirement के हिसाब से काफी है।

Download Photoroom Studio

Canava : फोटो सजाने वाला ऐप

Canva भी Online Designing की दुनियाँ में ग्राफिक्स डिज़ाइनर की पहली पसंद है। Canva एक All in One Graphics Designer, Photo Editor, Logo Maker एप्प है।

इसमें यूजर को सोश्ल मीडिया पोस्ट, फेस्टिवल पोस्टर, फ्लेयर्स आदि बनाने के ऑप्शन मिलते है। Canva यूजर के लिए Instagram के लिए फोटो सजाने के लिए काफी बढ़िया एप्प है।

आप गूगल प्ले स्टोर से Canva Photo Sajane Wala Apps Download करके इसके क्रॉप, रिसाइज़, इमेज एडिट कर सकते है। Canva को गूगल प्ले स्टोर से 100 मिलियन से ज्यादा डाउनलोड है।

Canva Photo Sajane ka App

ज़्यादातर यूजर ने इस एप्प को 4.5 स्टार की रेटिंग दी है। इस Photo Sajane Wala App में बहुत से फ्री टेम्पलेट मिलते है, यूजर इसके प्रीमियम वर्शन को भी खरीदकर इस्तेमाल कर सकता है।

जरूर पढ़ें : Location Check Karne Wala App

App NameCanva
SIze22 MB
Rating4.5 star
Available :Android, iOS
Installs100 M+

Canva के फीचर –

Canva के फ्री वर्शन में भी अच्छे फीचर मिल जाते है। आपको एडिटिंग की बढ़िया क्वालिटी चाहिए तो इसके प्रीमियम वर्शन को ले सकते है।

  1. फोटो एडिटिंग के इस एप्प में सभी फीचर मिलते है।
  2. Canva Photo Editor के साथ में Video Editor भी है।
  3. एप्प में विडियो को एडिट करना काफी आसान है। Tamplet में आप अपनी विडियो सेट करके फ्री इस्तेमाल कर सकते है।
  4. फोटो, विडियो Library मिलती है, जहां से आप इनके कलेक्शन का फ्री इस्तेमाल कर सकते है।
  5. फोटो के लिए Background और Filters भी काफी Available है।
  6. Text के भी काफी सारे Effect मिल जाते है।

यूजर को बाकी के प्रीमियम फीचर का इस्तेमाल करना है। तो इसके पैड वर्शन को खरीदा जा सकता है।

Download Canva

Photo Director : फोटो सजाने का एप्प

Photo Sajane Wala Apps की इस कड़ी में अगला नाम Photo Director App का है। 5 करोड़ से भी ज्यादा प्ले स्टोर से इन्स्टाल हो चुके इस एप्प को 4.4 स्टार की रेटिंग प्राप्त है।

AI की मदद से आप इस एप्प में अपनी फोटो को कार्टून में बदल सकते है। फोटो पर फ़िल्टर, टेक्स्ट, इफैक्ट, कलर दे सकते है। आपको अपनी फोटो के Background को चेंज करना है तो उसका ऑप्शन भी इसमें मौजूद है।

Photo Director App यूजर को अपनी फोटो के अंदर आने वाले Unwanted Object को बड़ी आसानी से रिमूव करने का ऑप्शन देता है। Photo को Animate करने के लिए यह एप्प काफी कमाल का है।

Photo Director App

Cyberlink Corp के द्वारा डिज़ाइन किया गया यह एप्प 50 मिलियन से ज्यादा बार डाउनलोड हो चुका है। इस एप्प को गूगल प्ले स्टोर पर 9 लाख से भी ज्यादा यूजर ने औसतन 4.4 स्टार की रेटिंग दी है।

जरूर पढ़ें : Instagram Par Follower Badhane Wala App

App NamePhotoDirector
SIze123 MB
Rating4.4 star
Available :Android, iOS
Installs50 M+

Photo Director App के फीचर –

इस एप्प के अंदर यूजर को बहुत से प्रीमियम एप्प वाले फीचर भी फ्री में मिल जाते है जैसे :-

  • All in One Photo Editor की तरह काम करता है।
  • आप अपनी फोटो को इस एप्प की मदद से Animate कर सकते है।
  • Unwanted Object को Easily Remove किया जा सकता है।
  • फोटो क्रोप, एडिट, कलर एडजस्टमेंट वन टच लुक के फीचर मिलते है।
  • Sky Replacement का काफी अच्छा फीचर भी है।

Download Photo Director

Photo Decorator Editor :

Photo को Decorate करने के लिए काफी बढ़िया टूल है। 14 एमबी के इस छोटे से कमाल के एप्प से आप अपनी इमेज को Funny तरीके से एडिट कर सकते है।

इस एप्प में Collage बनाने, Funny Sticker लगाने जैसे काम आसानी से किए जा सकते है। आप अपनी फोटो में कलर इफैक्ट इस्तेमाल करने के लिए इस एप्प का इस्तेमाल कर सकते है।

अपनी फोटो का Background बढ़िया नहीं आए तो कोई बात नहीं। Photo Decorator Editor आपको अपनी फोटो के लिए काफी सारे Background देता है। आप अपनी फोटो में इनका फ्री में इस्तेमाल कर सकते है।

जरूर पढ़ें : शानदार ऑनलाइन वीडियो कॉलिंग करने एप्प

App NamePhoto Decorator
SIze14 MB
Rating4.3 star
Available :Android, iOS
Installs50 K+

Photo Decorator Editor Features  –

  • Multiple Photo Editing App है।
  • फोटो को क्रोप कर सकते है।
  • फोटो Atractive बनाने के लिए अलग अलग Effect इस्तेमाल कर सकते है।
  • Photo Decorator App यूजर के लिए फ्री है।

Download Photo Decorator

Photo Lab Pictires :

 फोटो सजाने वाला ऐप्स लिस्ट में इस एप्प को इसके फीचर के कारण शामिल किया गया है। इस फोटो सजाने वाला ऐप में आप Mix Effect का इस्तेमाल, Animation Effect को इस्तेमाल कर पाएंगे।

फोटो Lab Picture यूजर को अपनी फोटो को कार्टून टाइप फोटो बनाने का ऑप्शन देता है। आप अपनी अलग अलग फोटो को सुंदर सुंदर फोटो फ्रेम में सजा सकते है।

photo lab picture App

Realistic Photo Effects का इस्तेमाल करके आप अपनी फोटो को बहुत सुंदर तरीके से सजा सकते है। आप इस एप्प को नीचे बटन पर क्लिक करके डाउनलोड कर सकते है।

जरूर पढ़ें : ट्रेन देखने वाला ऐप्स लिस्ट

App NamePhoto Lab
SIze19 MB
Rating4.0 star
Available :Android, iOS
Installs100 M+

Photo Lab Pictures के फीचर –

  • Photo filters –
  • Photo collages –
  • Photo frames –
  • Neural Photo Art Styles –
  • Realistic photo effects –
  • Face photo montages –

जैसे काफी बढ़िया बढ़िया फीचर इस एप्प के द्वारा यूजर को फ्री में दिये जाते है।

Download PhotoLab

Family Photo Frame –

क्या आप भी अपनी फॅमिली को फोटो सजाने के लिए कोई बढ़िया Photo Sajane Wala Apps ढूंढ रहे है? तो आपके लिए Family Photo Frame से बढ़िया कोई एप्प नहीं हो सकता है।

आप इस एप्प के 1500 से भी ज्यादा फ्रेम में अपनी फॅमिली की 15 से भी ज्यादा फोटो सेट कर सकते है। अपनी फोटो में आप टेक्स्ट इफैक्ट का इस्तेमाल करके उसे अच्छे तरीके से सजा सकते है।

जरूर पढ़ें : Block Number Par Call Karne Wala App

App NameFamily Photo Frame
SIze14 MB
Rating4.3 star
Available :Android, iOS
Installs10 M+

Family Photo Frame के फीचर –

  • 1000 से भी ज्यादा फ्रेम के टेम्पलेट मिलेंगे।
  • फोटो और फोटो फ्रेम को आसानी से एडिट किया जा सकता है।
  • एक फ्रेम में 15 तक फोटो सेट कर सकते है।
  • टेक्स्ट इफैक्ट डालने का फीचर मिलेगा।
  • Anaglyph, Wissp, Rain, Snow, Fire, BlingBling, Vintage जैसे 50 से भी अधिक कलर इफैक्ट मिलते है।

Download Family Photo Frame

InFrame : फोटो सजाने वाला ऐप

इंटरनेट पर फोटो सजाने वाले ऐप्स में अगला नाम InFrame App का है। इस एप्प के अंदर यूजर को अपनी फोटो को रिमिक्स, कलर ग्रेडिंग, Amazing Photo Editing के फीचर मिल जाते है।

आप InFrame Photo Editor में फोटो पर फ़िल्टर, स्टिकर, बोर्डर, टेक्स्ट काफी कुछ लगाकर सजा सकते है। इस एप्प में यूजर को अपनी फोटो को retouch करने के लिए one-step retouch and beauty ऑप्शन मिल जाता है।

इस फोटो सजाने वाला ऐप को गूगल प्ले स्टोर पर 1 करोड़ से भी ज्यादा डाउनलोड है। इसके अलावा 2 लाख यूजर ने प्ले स्टोर पर 4.4 स्टार की औसतन रेटिंग दी है। यह रेटिंग बाकी एप्प के मुक़ाबले में काफी अच्छी है।

जरूर पढ़ें : मोबाइल से बैंक बैलेंस चेक करने वाला ऐप

App NameInFrame Photo Editor
SIze31 MB
Rating4.6 star
Available :Android, iOS
Installs10 M+

InFrame के फीचर –

  • एप्प का इंटरफ़ेस काफी सिम्पल है।
  • Insta mag square photo with blur background and white border for Instagram.
  • Amazing filter effects
  • Combine up to 9 photos to create pic collage in a variety of styles.
  • 100+ Layouts of photo frames or grids
  • Large number of Background, Sticker, Font to choose from!
  • Crop pictures and edit photo with Filter, Text, Retouch and Beauty.
  • Save photo in high resolution.

Download InFrame

PicLab :

PicLab एक All in One Photo Edit Karne Wala App है। इस एप्प में आप अपनी इमेज को Creative Filter की मदद से सजा सकते है। Custome Text का इस्तेमाल करके अपनी फोटो पर Quotes लिखकर शेयर कर सकते है।

इस एप्प में आप अपनी फोटो की Contrast, Saturation, Exposer को सेट करके अपनी फोटो में निखार ला सकते है। आप अपनी फोटो में इस एप्प के फ्री फ़िल्टर का इस्तेमाल कर सकते है।

आप अपने फोटो में टेक्स्ट, स्टिकर का इस्तेमाल भी कर सकते है। एप्प में Typography, Art Work, ight FX, textures, borders, patterns आदि का इस्तेमाल कर सकते है।

जरूर पढ़ें : Delete Photo Wapas Laane Wala App

App NamePicLab
SIze35 MB
Rating4.8 star
Available :Android, iOS
Installs10 M+

PicLab के फीचर –

  • Choose from a collection of stunning text fonts to add to your photos, made by some of the world’s best designers
  • Easily resize, rotate, and adjust text opacity
  • Multiple text layers to create beautiful typography
  • Add drop-shadows to your text
  • New art & stickers added monthly
  • Image Overlays and Masks

Download PicLab

NeonArt Photo Editor :

यह एप्प बहुत ही शानदार एप्प है, जिसमें आप Motion Effects, Neon Effects का अपनी फोटो में इस्तेमाल कर पाएंगे। Aesthetic Filter का इस्तेमाल करके आप अपनी फोटो को New Look दे पाएंगे।

बहुत से लोगों को इस फोटो सजाने वाला ऐप का Drip Art काफी पसंद आ रहा है। यूजर अपनी फोटो का Background अपने पसंद के हिसाब से चेंज और Blur कर सकता है।

Neon Art App

मैंने इस एप्प को खुद इस्तेमाल किया तो इसका Spiral ओर Drip Art मुझे काफी मजेदार लगा था।  आप गूगल प्ले स्टोर से इस एप को डाउनलोड करके इसके इन फीचर को चेक करके आप देख सकते है।

जरूर पढ़ें : फ्री में रिचार्ज करने वाला ऐप्स

App NameNeonArt Photo Editor
SIze45 MB
Rating4.4 star
Available :Android, iOS
Installs10 M+

NeonArt Photo Editor Features –

  • Aesthetic Picture Editor
  • Neon Photo Effects and Spirals
  • Background Changer
  • Neon Stickers and Text
  • Selfie Camera Effects
  • Pic Collage Maker and Photo Grids

Download NeonArt

Photo Editor Polish –

Inshot Company के द्वारा डिज़ाइन किया हुआ Polish Photo Sajane Wala App भी काफी ज्यादा लोकप्रिय है। इस एप्प से आप अपनी Image को Filter से सुंदर बना सकते है।

यूजर को अपनी फोटो के पीछे का Background Remove करने के साथ में Unwanted Object को साफ करने का बढ़िया फीचर मिल जाता है। Work Art का इस्तेमाल करके अपनी Photo को Animation Touch दिया जा सकता है।

AI Photo Enhanced का इस्तेमाल करके यूजर अपनी फोटो को स्मूथ टच दे सकता है। इसे प्ले स्टोर से 10 करोड़ से ज्यादा डाउनलोड मिल चुके है।

जरूर पढ़ें : सबसे टॉप आंड्रोइड आवाज बदलने वाला ऐप

App NamePolish Photo Editor
SIze15 MB
Rating4.6 star
Available :Android, iOS
Installs100 M+

Photo Editor Polish Features –

  • Remove Unwanted Objects from Photo
  • Photo Backgrounds Eraser & AI Cutout Tool
  • Face Retouch & Selfie Beauty
  • Glitch Effects & Blur Photo Background
  • Effect: Apply Neon, Glitch, Drip, Light fx, Cartoon effect

इन सब के अलावा भी इस एप्प में इस्तेमाल करते समय यूजर को काफी अच्छे फीचर मिल जाते है।

Download Polish App

निष्कर्ष –

तो दोस्तो मैंने आप सब के साथ में आज की इस Photo Sajane Wala Apps की इस लिस्ट में टॉप के एप्प को जोड़ा है। आप इन फोटो सजाने वाला ऐप्स डाउनलोड करके अपने मोबाइल फोन में इस्तेमाल कर सकते है। इस लिस्ट में दिये ज़्यादातर एप्प फ्री में प्ले स्टोर पर Available है परंतु आप चाहे तो इनका प्रीमियम वर्शन भी ले सकते है।

आपने कोई और फोटो सजाने के लिए एप्प इस्तेमाल किया हो। जिसमें अच्छे फीचर आपको लगे तो आप कमेंट में जरूर बताएं ताकि हम लिस्ट कर सकें। आपको आर्टिक्ल पसंद आया तो इसे अपने दोस्तों के साथ में शेयर करना बिलकुल न भूले।

जरूर पढ़ें : मोबाइल से जमीन नापने वाला एप्प

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top