नमस्कार दोस्तों कैसे हैं आप सब लोग। दोस्तों आज हम इस पोस्ट के माध्यम से आपको Whatsapp Chat History Kaise Nikale के बारे में बताने वाले हैं ।
दोस्तों आज Whatsapp दुनिया का सबसे ज्यादा इस्तेमाल किए जाने वाला एक इंस्टेंट मेसेजिंग एप्प है। आज के समय मे लभगभ सभी लोग Whatsapp एप्प का इस्तेमाल करते होंगे। यहाँ पर हम दूसरे लोगों से बहुत सारी Chatting करते हैं।
दोस्तों कभी कभी हमारे साथ ऐसा होता है कि हमसे गलती से कभी न कभी कोई चैट या फोटोज विडियोज डिलीट हो जाती है। ऐसा होने के बाद जब आपको पुरानी चैट की जरूरत पड़ती है तो आपको पछताना पड़ता है।
दोस्तों कुछ लोग Girlfriend से बात करते है और उनके चैट को घर वाले न देख ले इसलिए वे बात करने के बाद WhatsApp चैट को Delete कर देते हैं। लेकिन बाद में कभी उनको अपनी Girlfriend से की हुयी बात को फिर से पढ़ना चाहते हैं तो वे फिर से नहीं पढ़ सकते है।
अब दोस्तों हम कहे कि आज इस WhatsApp Chat History Kaise Nikale आर्टिकल में आपको ऐसे टिप्स बतायेगे जिससे आप अपनी WhatsApp की Delete हुई चैट को वापस ला सकते है। दोस्तों आपको नहीं मालूम होता है कि whatsapp पर से Delete हुए चैट फोटोज और विडियोज को वापस कैसे लाएं। मतलब कि आपको यह नहीं पता होता कि WhatsApp Ki Chat History Kaise Nikale.
इसलिए आपको चैट History निकलना मुश्किल काम लगता है लेकिन दोस्तों आप इस WhatsApp Chat History Kaise Nikale आर्टिकल पढ़ बहुत ही आसानी से अपने चैट को वापस ला सकते है। इसलिए इस आर्टिकल को ध्यान पूर्वक पढ़े।
जरूर पढ़ें : WhatsApp में हिन्दी में टाइप कैसे करें
Whatsapp की चैट History कैसे निकाले?
दोस्तों आप अपने WhatsApp की Delete चैट History तभी Restore कर सकते हो जब आपके WhatsApp पर Backup ON होगा। WhatsApp Chat Backup ON होने से हमारे सारा चैट का Backup हमारे ICloud या Gmail Drive में सेव हो जाता है। ICloud या Gmail Drive Backup से आप अपने Delete हुए चैट को Restore कर सकते हो।
दोस्तों आपको शायद याद नहीं होगा जब आप WhatsApp का Account बनाते है तो वहाँ आपको कुछ Setting Default रहती है जिसमे Chat Backup ON रहता है। उसे आप OFF नहीं किये होंगे तो वह ON ही रहेगा।
यदि आपका WhatsApp Backup पहले से ON नहीं है तो आप अपने WhatsApp के सेटिंग में जाकर WhatsApp Chat Backup को ON कर सकते हो। याद रखे चैट Backup OFF रहेगा तब आप अपने Delete हुए चैट को Restore नहीं कर पाओगे।
दोस्तों अब बात करते हैं आखिर आपका चैट Backup ON हैं तब आप अपने WhatsApp Chat History Kaise Nikale. दोस्तों यहाँ पर हमने आपको दो तरीके बताएं हैं जिससे आप अपने WhatsApp चैट History को निकाल सकते हैं।
जरूर पढ़ें : लैपटॉप में व्हाट्सएप्प कैसे चलाएं
फाइल मैनेजर से whatsapp चैट History कैसे निकाले?
दोस्तों इस तरीके की मदद से आप अपने बहुत पुरानी WhatsApp चैट History को भी निकाल सकते हैं। WhatsApp चैट History पाने के लिए आपको हमारे द्वारा बताए गए सभी टिप्स को अच्छे से पढ़ कर सही से Step By Step फॉलो करना पड़ेगा।
आप को ये तरीका समझने में आपको थोड़ा समय लग सकता है लेकिन स्टेप By स्टेप काम करेगे तो आप जरूर WhatsApp चैट History निकाल लेंगे।
- दोस्तो इसके लिए पहले आपको अपने whatsapp Chat का बैकअप अपने इंटरनल मेमोरी या फिर एक्सटर्नल मेमोरी (SD Card) में बनाना होगा।
- दोस्तो यदि आपने Internal Memory मे Backup बनाने के साथ ही Google Drive पर भी Backup बनाया है तो आपको Google Drive का Backup हटा देना चाहिए।
- दोस्तो अब आप फाइल मैनेजर पर जाए, अगर ये फाइल मैनेजर आपके फोन में न हो तो आप इसे गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड कर ले।
- फाइल मैनेजर में अब आप whatsapp वाली फाइल में जाए।
- अब आप whatsapp database वाले फोल्डर को चुने। सभी में whatsapp backup file आपको वही मिलेगी।
- दोस्तो अब आप msgstore.db.crypt10फाइल को चुनें और इसे msgstore_BACKUP.db.crypt10 के नाम से rename कर दे।
- दोस्तो यह आपकी रिसेंट बैकअप फाइल होगी इसे आपको overwritten से बचाने के लिए rename करना होगा।
- अब आपको गूगल ड्राइव को खोल कर hamburger icon पर क्लिक करना है। यहां पर ही आपको सभी बैकअप मिलेगा।
- अब आप whatsapp बैकअप को डिलीट कर दे।
- फिर अब आप whatsapp को डिलीट करके वापस से इंस्टॉल करे।
- दोस्तो ऐप इंस्टाल करने के बाद वापस सेट करते समय चैट local backup से restore करने का ऑप्शन आपको मिल जायेगा।
- Restore पर क्लिक करते ही आपके सभी पुराने डिलीट हुए चैट वापस आपको मिल जायेगे।दोस्तो ये तरीका सिर्फ एंड्रॉयड फोन के यूजर के लिए ही सूटेबल है अगर आप इसे iOS वाले फोन में करेगे तो शायद से काम न करे। इसलिए इसे आप सिर्फ एंड्रॉयड के लिए ही इस्तेमाल करे।
दोस्तो आपके WhatsApp चैट History निकालने का यह एक बहुत ही अच्छा तरीका है लेकिन यह तरीका आपको थोड़ा मुश्किल लग सकता है। पर अगर आप इसे Step By Step फॉलो करते है तो आप आसानी से अपनी whatsapp Chat history और मीडिया फाइल्स को वापस पा सकते है। इसके अलावा भी एक तरीका है जो कि इस तरीके से थोड़ा सा आसान है।
दोस्तों अब हम आपको Whatsapp की Chat History कैसे निकाले का दूसरा तरीका बतायेगे जो पहले वाले तरीका से थोड़ा सा आसान है। इसे फॉलो करके आप अपने पुराने चैट History को वापस ला सकते हैं।
जरूर पढ़ें : व्हाट्सएप कौन से देश की कंपनी है
Cloud से Whatsapp चैट History कैसे निकाले
दोस्तो कई बार आपके चैट अचानक से डिलीट हो जाते है। ऐसे में उन WhatsApp चैट को हम वापस पाने के लिए Whatsapp cloud backup का इस्तेमाल कर सकते हैं। यहां पर हम आपको बताएंगे की कैसे आप cloud backup बना के अपने चैट का बैकअप बना सकते है। और फिर कैसे चैट डिलीट होने के बाद वापस पा सकते हैं।
- सबसे पहले आपको अपना whatsapp खोलना है।
- उसके बाद उसमे आप सेटिंग में जाए।
- वहा से आप चैट वाले फाइल पर जाए।
- उसके बाद वहा पर आपको चैट बैकअप मिल जायेगा।
- उसपर क्लिक करते ही आपको एक ऑप्शन मिल जायेगा जहां से आप अपना चैट cloud में बैकअप कर सकते हैं।
- जैसे ही आप उसपर क्लिक करेगे आपकी सारी चैट आपके गूगल ड्राइव के क्लाउड में बैकअप की तरह सेव हो जायेगा।
- फिर आप अगर आपने whatsapp को डिलीट करके वापस इंस्टाल करते है तब भी आप अपनी पुरानी चैट हिस्ट्री को वापस पा सकते है।
- दोस्तो ये तरीका whatsapp chat को वापस लाने का ये Android और iOS दोनो तरह के फोन के लिए available है।
दोस्तो यही वो दो तरीके है जिनको अगर आप फॉलो करते है तो आप अपनी पुरानी WhatsApp चैट History को डिलीट होने के बाद भी वापस पा सकते है।
दोस्तों आपको याद रखना हैं कि यदि आप WhatsApp के सेटिंग मे WhatsApp चैट Backup ON किये रहेगे तभी आप अपने पुराने चैट को Restore कर पाओगे वरना नही। इसलिए आप अपने सेटिंग मे जाकर WhatsApp चैट Backup ON कर ले जिससे आप कभी भी अपने WhatsApp चैट को Restore कर सके।
निष्कर्ष (Conclusion ) –
दोस्तों इस आर्टिकल में हमने 2 तरीकों की मदद से बताया हुआ है कि WhatsApp Chat History Kaise Nikale ( व्हाट्सएप चैट हिस्ट्री कैसे निकाले ) दोस्तों आप यह आर्टिकल पढ़ कर WhatsApp चैट History Restore करना आसानी से सीख जायेंगे।
फिर भी यदि आपके मन में इस पोस्ट से रिलेटेड कोई सवाल है तो Comment में जरूर बताएं । हम आपके सवालों के जवाब देने की पुरी कोशिश करेगे । आपको हमारा यह आर्टिकल कैसा लगा Comment में जरूर बताये ।यदि आपको हमारा यह आर्टिकल अच्छा लगा है तो इसे आप Social Media पर जरुर शेयर करे जिससे WhatsApp Chat History Kaise Nikale की जानकारी अन्य लोगों को भी प्राप्त हो सके।
जरूर पढ़ें : पुराना व्हाट्सएप डाउनलोड कैसे करें