Whatsapp ko update kaise kre ( व्हाट्सएप को अपडेट कैसे करें? ) – नमस्कार दोस्तों , आपका हमारे ब्लॉग मे हार्दिक स्वागत है। दोस्तों आज के इस पोस्ट के माध्यम हम आपको Whatsapp ko update kaise kre के बारे मे विस्तार से जानकारी देने वाले हैं। जिससे आप भी अपने WhatsApp एप को अपडेट करके उसके नए फीचर्स का लुफ्त उठा सके ।
दोस्तों आज लगभग लाखों लोग आपस मे बात करने के लिए WhatsApp एप का इस्तेमाल करते हैं। WhatsApp एप पर हम अपने दोस्तों से बात करने के साथ – साथ Photos और वीडियो को भी शेयर कर सकते हैं।
दोस्तों लोग पुरानी चीजों को इस्तेमाल करते करते बोर होने लगते हैं और उस चीज के लिए उनकी रूचि कम होने लगती है। लोगों को नई चीजें ज्यादा पसंद आती है।
Whatsapp एप बहुत ही ज्यादा पसंद किया जाने वाला एप है और इसकी Popularity ऐसी ही बनी रहे। इसके लिए Whatsapp समय – समय पर अपने एप को अपडेट करके उसमें कई सारे नए फीचर्स ऐड करता है जिससे लोगों को WhatsApp को Use करने मे आसानी हो।
दोस्तों आपको WhatsApp एप पर आने वाले नए फीचर्स का इस्तेमाल करने के लिए आपको अपने WhatsApp एप को भी अपडेट करना पड़ता है। याद रखे यदि आप अपने WhatsApp एप को अपडेट नहीं करेगे तो आप WhatsApp एप द्वारा लाये गए नए फीचर्स का इस्तेमाल नहीं कर पायेंगे।
दोस्तों कभी – कभी ऐसा होता है कि आपका WhatsApp एप चलना बंद हो जाता है ऐसा इसलिए होता है क्युकी आपका WhatsApp एप अपडेट नहीं हुआ रहता। यदि आप अपने WhatsApp एप को अपडेट कर देगे तो वह फिर से चलने लगेगा।
दोस्तों कुछ लोगों को तो पता ही नहीं होता कि WhatsApp ko update kaise krte hain. इसलिए वे अपने WhatsApp एप को अपडेट नहीं कर पाते हैं। मतलब की उनको WhatsApp को अपडेट करने के बारे में पता ही नही होता है।
दोस्तों यदि आपको भी नहीं पता कि WhatsApp app ko update kaise krte hain तो अब आपको परेशान होने की जरूरत नहीं हैं क्युकी आज हम आपको इस आर्टिकल WhatsApp ko Update Kaise kare में 3 तरीके बतायेगे जिससे आप अपने WhatsApp एप को बहुत ही आसानी से अपडेट कर सकते हैं।
जरूर पढ़ें : व्हाट्सएप की पुरानी चैट कैसे निकाले?
व्हाट्सएप अपडेट कैसे करें?
दोस्तों WhatsApp के नये फीचर्स का इस्तेमाल करने के लिए आपको अपने WhatsApp एप को अपडेट करना ही पड़ेगा। WhatsApp एप को अपडेट करने के लिए हमने यहाँ पर आपको तीन तरीके पहला Play Store एप की मदद से, दूसरा WhatsApp के Official वेबसाइट की मदद और तीसरा दूसरे वेबसाइट की मदद से WhatsApp अपडेट करने के बारे मे विस्तार से बताया है।
यदि आप हमारे द्वारा बताए गए किसी भी तरीके को Step By Step फॉलो करेगे तो आप बहुत ही आसानी से अपना WhatsApp एप को अपडेट कर पाएँगे। तो चलिए हम आपको WhatsApp ko update kaise kre के बारे मे विस्तार से बताते हैं।
जरूर पढ़ें : पुराना व्हाट्सएप डाउनलोड कैसे करें
Play Store से WhatsApp को अपडेट कैसे करें
दोस्तों Play Store एप लगभग सभी स्मार्टफोन में होता है जिसकी मदद से आप अपने WhatsApp एप को अपडेट कर सकते है।
यहाँ पर हमने Play Store से WhatsApp एप को अपडेट करने के बारे में Step By Step जानकारी दी हुई है आप इसको फॉलो करके अपने WhatsApp एप को अपडेट कर सकते है।
- सबसे पहले अपने फोन में Play Store एप को Open करें ।
- उसके बाद यदि आपके Play Store में Gmail से Sign In नहीं है तो उसे Sign In कर ले।
- उसके बाद Play Store के Search Baar मे WhatsApp Search करें।
- उसके बाद जब आप WhatsApp एप पर क्लिक करेगे तो आपको दो बटन दिखाई देगा। बाई साइड मे Update का बटन और दाहिने साइड में Uninstal का बटन। यदि आपका WhatsApp एप पहले से अपडेट है तो आपको बाई साइड में Update बटन की जगह Open बटन दिखाई देगा।
- यदि आपका WhatsApp एप पहले से अपडेट नहीं है तो बाई साइड में दिखने वाला अपडेट बटन को दबाए। बटन को दबाते ही आपका WhatsApp एप अपडेट होना शुरू हो जायेगा।
- आपका WhatsApp डाउनलोड Complete होते ही आपसे अपडेट को Install करने के लिए Permission मागेगा ।
- आपके Permission देते ही आपका WhatsApp एप Install होगा।
- Install होने के बाद आपका WhatsApp एप अपडेट हो चुका रहेगा।
दोस्तों इस प्रकार से आप ऊपर दिये गए Steps को फॉलो करके अपना WhatsApp एप को अपडेट कर सकते है। यह काम होने मे बहुत ही कम समय लगता है। लेकिन आपका नेट स्पीड कम होगा तो ज्यादा समय लग सकता है। दोस्तों आईये अब WhatsApp अपडेट करने के दूसरे तरीके के बारे मे जान लेते हैं ।
जरूर पढ़ें : व्हाट्सएप से पैसे कैसे कमाए
WhatsApp के Official वेबसाइट से WhatsApp को अपडेट कैसे करें
दोस्तों आप WhatsApp के Official वेबसाइट पर जाकर WhatsApp एप का Latest Version को Download करके Install कर सकते हैं।
यहाँ पर हमने आपको WhatsApp के Official वेबसाइट की मदद लेकर WhatsApp को अपडेट करने की Step By Step जानकारी दी हुई है। आप सही से Steps फॉलो करके अपने WhatsApp एप को अपडेट कर सकते हैं।
- दोस्तों आपको सबसे पहले WhatsApp के Official वेबसाइट के Android Section पर जाना होगा। आप WhatsApp Official Website पर क्लिक करके भी WhatsApp के Official वेबसाइट के Android Section पर जा सकते हैं ।
- Android Section पर जाने के बाद आपको WhatsApp Latest Version को डाउनलोड करने के लिए एक डाउनलोड का बटन दिखाई देगा ।
- डाउनलोड बटन पर क्लिक करते ही आपके File में WhatsApp एप का Latest Version डाउनलोड होना शुरू हो जायेगा।
- डाउनलोड Complete होने के बाद आप अपने फाइल मैनेजर के डाउनलोड में आपके WhatsApp एप का Latest Version की Apk फाइल मिल जायेगी। या फिर आप Chrome के डाउनलोड Section में भी यह Apk फाइल देख सकते हैं।
- उसके बाद आपको डाउनलोड की हुई Apk फाइल पर क्लिक करेगे तो आपसे WhatsApp को Install करने का Permission मागेगा।
- Install पर क्लिक करने के 2-3 सेकंड बाद आपका पुराना WhatsApp एप अपने आप अपडेट हो जायेगा।
दोस्तों इस तरह आप अपने पुराने WhatsApp एप को WhatsApp के Official वेबसाइट से अपडेट कर सकते हैं। इसके लिए आपको अपने 3-4 मिनट देने पड़ सकते हैं। दोस्तों आईये अब चलते हैं WhatsApp अपडेट करने के तीसरे तरीके के बारे मे जान लेते हैं ।
जरूर पढ़ें : FM व्हाट्सएप डाउनलोड करें
दूसरे वेबसाइट से WhatsApp को अपडेट कैसे करें?
दोस्तों आप किसी न किसी ब्राउसर का इस्तेमाल किया ही होगा। उस पर आप कोई भी Query Search कर सकते हो। आप ब्राउसर में WhatsApp Latest Version Download Search करके दूसरे वेबसाइट से WhatsApp का Latest Version डाउनलोड करके अपने पुराने WhatsApp एप को अपडेट कर सकते हैं।
यहाँ पर हमने आपको दूसरे वेबसाइट की मदद लेकर WhatsApp को अपडेट करने की Step By Step जानकारी दी हुई है। आप नीचे दिये गए Steps को सही से फॉलो करके अपने WhatsApp एप को अपडेट कर सकते हैं।
- सबसे पहले आपको अपने फोन में कोई भी Browser ओपन करना है। आप Chrome, Uc Browser, Opera Mini जैसे Browser का भी इस्तेमाल कर सकते हैं ।
- Browser ओपन करने के बाद उसके Search Baar में अपनी Query WhatsApp Latest Version Download सर्च करें।
- उसके बाद आप अपने मन पसंद वेबसाइट पर जाकर WhatsApp का Updated Version की Apk फाइल डाउन लोड कर सकते हैं।
- Apk फाइल डाउन लोड करके उसे अपने फोन में इंस्टाल करके आप अपने WhatsApp एप को अपडेट कर सकते हैं।
- Apkpure जैसी वेबसाइट से भी आप WhatsApp का Updates Version डाउनलोड कर सकते हो ।
दोस्तो इस तरह आप दूसरे वेबसाइट की मदद से भी अपने पुराने WhatsApp को Update कर सकते हैं।
जरूर पढ़ें : WhatsApp में हिन्दी में टाइप कैसे करें
Conclusion / निष्कर्ष –
दोस्तों इस आर्टिकल में हमने 3 तरीकों की मदद से बताया हुआ है कि Whatsapp ko update kaise kre ( व्हाट्सएप को अपडेट कैसे करें? ) दोस्तों आप यह आर्टिकल पढ़ कर पुराने WhatsApp को अपडेट करना आसानी से सीख जायेंगे। फिर भी यदि आपके मन में इस पोस्ट से रिलेटेड कोई सवाल है तो Comment में जरूर बताएं । हम आपके सवालों के जवाब देने की पुरी कोशिश करेगे ।
आपको हमारा यह आर्टिकल कैसा लगा Comment में जरूर बताये ।यदि आपको हमारा यह आर्टिकल अच्छा लगा है तो इसे आप Social Media पर जरुर शेयर करे जिससे Whatsapp ko update kaise kre की जानकारी अन्य लोगों को भी प्राप्त हो सके।
जरूर पढ़ें : लैपटॉप में व्हाट्सएप्प कैसे चलाएं