PF balance kaise check kare : दोस्तो आज के इस लेख में मैं आपको बताउगा की आप घर बैठे अपना पीएफ़ बैलेंस कैसे चेक करें? यदि आपको नहीं पता की पीएफ़ बैलेंस क्या है? तो मैं आपको शॉर्ट में समझा देता हूँ की सभी गवर्नमेंट जॉब करने वाले कर्मचारियों की सेलरी से हर महीने कुछ पैसे कटते है। जो उनके ईपीएफ़ओ अकाउंट में पीएफ़ के रूप में जमा होते है। आजकल प्राइवेट जॉब में भी ऐसा होता है।
अब ज़्यादातर कर्मचारियो को पीएफ बैलेंस चेक करना नहीं आता। यदि आपको भी पीएफ बैलेंस चेक करना है और आपको इसकी जानकारी नहीं है तो परेशान होने की कोई जरूरत नहीं। क्योंकि ईपीएफओ कर्मचारियों की सुविधा के लिए ऐसी व्यवस्था करता है जिससे कर्मचारी घर बैठे ऑनलाइन अपना पीएफ खाता चेक कर सकता है।
अगर आपको भी अपन पीएफ का पैसा चेक करना है और आपको EPF Balance check kaise kare का पता नहीं तो इस लेख को अंत तक जरूर पढ़े। क्योंकि इसमे आपको मोबाइल से पीएफ चेक करने के आसान तरीके बताए जाएगे। जिससे कोई भी व्यक्ति बड़ी सरलता से अपना पीएफ़ खाता चेक कर सकता है।
पीएफ कैसे चेक करें – PF kaise check karen
पीएफ बैलेन्स चेक करना बहुत ही सिम्पल है। मैं आपको ऐसे 4 तरीके बताने वाला हूँ जिनसे आप घर बैठे-बैठे अपने मोबाइल फोन से कभी भी अपना pf ka paisa check कर सकते है। ये 4 तरीके इस प्रकार है-
- App की मदद से
- मिस कॉल से
- एसएमएस से
- EPFO की ओफिशियल वैबसाइट से
1. App से पीएफ कैसे चेक करें
दोस्तो अगर आप पीएफ चेक करने वाला ऐप्स की मदद से अपना पीएफ़ बैलेन्स चेक करना चाहते है तो आपको अपने मोबाइल फोन में Umang App को डाउनलोड करना होगा। इस एप की मदद से आप पीएफ़ के रूप में सैलरी से कटे पैसे की डीटेल निकाल सकते है और इसकी पीडीएफ़ भी डाउनलोड कर सकते है। इसके लिए आपको नीचे बताए स्टेपस को अच्छे से पढ़कर फॉलो करने होंगे-
- सबसे पहले आपको अपने मोबाइल फोन में Umang app को इन्स्टाल करना है। यह आपको गूगल प्ले स्टोर पर मिल जाएगा।
- अब आपको अपनी भाषा सिलैक्ट करके नैक्सट पर क्लिक करके आगे बढ़ना है।
- इसके बाद आप एप के होम पेज पर आ जाएँगे। होम पेज पर आपको Register का ऑप्शन मिल जाएगा। इस पर क्लिक करके अपने मोबाइल नंबर से रजिस्ट्रेशन कर लें।
- एप में रजिस्ट्रेशन करने के बाद आपको नीचे राइट साइड में अपना स्टेट सिलैक्ट करने का ऑप्शन मिलेगा। इसमे अपने राज्य को चुने।
- अब आपको All services के विकल्प को चुनना है।
- इसके बाद आपके सामने सभी सर्विसेज आ जाएगी। इनमे से आपको 4 नंबर वाले EPFO के ऑप्शन पर क्लिक करना है। जैसा की आप नीचे स्क्रीनशॉट में देख सकते है।
- अब नैक्सट पेज में आपके सामने कुछ ऑप्शन आएंगे। इनमे से View passbook के सामने दिये आइकॉन पर क्लिक करके आगे बढ़े।
- इसके बाद अगले पेज में UAN नंबर दर्ज करने का ऑप्शन मिलेगा। इसमे आप अपने UAN Number दर्ज करके नीचे दिये Get otp पर क्लिक करें।
- अब आपके रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर एक ओत्प आएगा। उसे दर्ज करके नीचे दिये Submit के बटन पर क्लिक कर दें।
- सबमिट करने के बाद स्क्रीन पर आप जिस पोस्ट/कंपनी में काम करते है उसका नाम दिखेगा। उसके नीचे pf passbook का लिंक रहेगा।
- लिंक पर क्लिक करने पर पीडीएफ़ फ़ाइल ओपन होगा। इसमे आपके पीएफ़ के रूप में जमा हुए हर महीने के पैसो का विवरण रहेगा। यहाँ से आप अपना पीएफ बैलेंस चेक कर सकते है। और नीचे दिये डाउनलोड बटन से पीडीएफ़ को डाउनलोड कर सकते है।
इस प्रकार कोई भी कर्मचारी बड़ी आसानी से umang app se apna pf check कर सकता है।
यह भी पढ़े- आधारकार्ड बैंक अकाउंट से लिंक है या नहीं कैसे चेक करें
2. Miss call से pf kaise check kare
मिस कॉल से pf khata check karna बहुत ही आसान है। इसके लिए आपको सिम्पल से स्टेप फॉलो करने है।
- पीएफ अकाउंट से रजिस्टर मोबाइल नंबर से pf बैलेंस चेक नंबर – 011-22901406 पर मिस कॉल करनी है।
- मिस कॉल कट होने के थोड़ी देर में आपके रजिस्टर्ड नंबर पर मैसेज आएगा। जिसमे आपके पीएफ़ बैलेन्स की जानकारी दी होगी।
इस तरह आप अपने पीएफ अकाउंट से रजिस्टर मोबाइल नंबर से pf बैलेंस चेक नंबर पर मिस कॉल देकर pf बैलेंस देख सकते है।
3. SMS के जरिये Pf account kaise check kare
एसएमएस के जरिये भी pf अकाउंट बैलेंस चेक करना बहुत ही आसान है। इसके लिए आपको अपने पीएफ़ अकाउंट से रजिस्टर मोबाइल नंबर से दिये नंबर – 7738299899 पर एक विशेष फॉर्मेट में मैसेज भेजना होगा। इसके लिए नीचे बताए स्टेप देखे-
मोबाइल में मैसेज बॉक्स ओपन करके नया मैसेज टाइप करें। जिसका फॉर्मेट EPFOHO के बाद स्पेस देकर UAN NUMBER टाइप करने के बाद फिर से स्पेस देंकर जिस भाषा में जानकारी चाहिए उसे लिखे। जैसे हिन्दी में जानकारी चाहिए तो आगे HIN लिखना है। [EPFOHO UAN HIN लिखकर 7738299899 पर भेज दें।
मैसेज भेजने के थोड़ी ही देर में आपके मोबाइल नंबर पर EPFO की तरफ से एसएमएस आएगा। जिसमे आपके पीएफ़ अकाउंट बैलेन्स की जानकारी दी होगी।
यह भी पढ़े- एक अकाउंट से दूसरे अकाउंट में पैसे कैसे ट्रांसफर करें ?
4. EPFO की ओफिशियल वैबसाइट से pf balance kaise check karen
ईपीएफ़ओ (कर्मचारी भविष्य निधि संगठन) की ओफिशियल वैबसाइट से कोई भी कर्मचारी अपना pf balance online check कर सकता है। इसके लिए आपको नीचे बताए स्टेप ध्यान से पढ़कर फॉलो करने होंगे-
- सबसे पहले आपको अपने मोबाइल कम्प्युटर या फिर लैपटॉप में EPFO की आधिकारिक वैबसाइट ओपन करनी है। इसके लिए आप गूगल पर EPFO लिखकर सर्च करें। अब इसमे साइट के नीचे Member passbook का ऑप्शन होगा ऊपर क्लिक करें। मदद के लिए नीचे दिया स्क्रीन शॉट देख सकते है।
- अब नैक्सट पेज में अपने UAN NUMBER और पासवर्ड दर्ज करने के बाद नीचे दिया Captcha फ़िल करके लॉगिन पर क्लिक करें।
- अब अगले पेज में दिये passbook के ऑप्शन पर क्लिक करना है।
- यहाँ आपको अपनी कंपनी को सिलैक्ट कर लेना है।
- इसके बाद आपकी पीएफ़ पासबूक डीटेल आ जाएगी। जिसमे आपको Employee share, Employer share और pension contribution बैलेन्स दिख जाएगा।
इस तरह आप वैबसाइट की मदद से अपना पीएफ बैलेंस ऑनलाइन चेक कर सकते है। साथ ही अब आपको ये भी समझ आ गया होगा की यूएएन नंबर से पीएफ कैसे चेक करें।
PF बैलेंस चेक करने से जुड़े मत्वपूर्ण FAQ
प्रश्न.1 pf बैलेंस चेक करने वाला ऐप कौनसा है?
उतर- पीएफ बैलेंस चेक करने के लिए Umang app है।
प्रश्न.2 pf बैलेंस चेक करने का नंबर क्या है?
उतर- pf बैलेंस चेक नंबर – 011-22901406 है। अपने पीएफ़ अकाउंट से लिंक मोबाइल नंबर से इस नंबर पर मिस कॉल करके पीएफ बैलेन्स चेक कर सकते है।
प्रश्न.3 EPFO की फुल फॉर्म क्या है?
उतर- EPFO ki full form – Employees’ Provident Fund Organisation है। जिसे हिन्दी में कर्मचारी भविष्य निधि संगठन कहते है।
प्रश्न.4 पीएफ की फुल फॉर्मक्या है?
उतर- PF ki full form – Provident fund है। इसे EPF के नाम से भी जानते है जिसका मतलब है एम्पलॉय प्रोविडेंट फ़ंड।
यह भी पढ़े- Online Paise Kaise Kamaye [2 लाख महिना]
निष्कर्ष
आज के इस लेख PF balance kaise check kareमें हमने आपको पीएफ का बैलेंस चेक करना सिखाया है। हमने आपको इस लेख में पीएफ़ बैलेन्स चेक करने के 4 तरीके बताए है। आप अपनी इछानुसार किसी भी एक तरीके को फॉलो करके अपना पीएफ बैलेंस आसानी से देख सकते है।
आशा है की आपको यह जानकारी समझ आ गयी होगी। यदि जानकारी पसंद आई है तो इस महत्वपूर्ण जानकारी को सोश्ल मीडिया पर शेयर करें। साथ ही हमें कमेंट करके लेख से जुड़ा अपना रिवियू जरूर दें।