नमस्कार दोस्तो, हम सब WhatsApp का काफी ज्यादा इस्तेमाल करते है। WhatsApp के अंदर हमारी काफी सारी चैट, फोटो, विडियो और फ़ाइल पर्सनल होती है। हमें डर रहता है की हमारी किसी फोटो यां चैट को कोई जानकार यां फ़ैमिली मेम्बर पढ़ न लें। इसके लिए हम सोचते है की WhatsApp पर फिंगरप्रिंट यां पासवर्ड लॉक कैसे लगाएँ?
आज के आर्टिक्ल के अंदर हम आपके साथ में व्हाट्सएप्प पर फिंगरप्रिंट और पासवर्ड दोनों प्रकार के लॉक को लगाने के बारे में डिटेल्स में बताएँगे। इसके अलावा गूगल प्ले स्टोर पर मौजूद उन एप्प के बारे में भी बताएँगे जिनसे आप बड़ी आसानी से अपने WhatsApp पर लॉक लगा सकते है।
इस आर्टिक्ल के अंदर हम आपको whatsapp par password kaise lagaye और Finger Print lock कैसे लगाएँ इन दोनों के बारे में डिटेल्स में जानकारी शेयर करेंगे।
व्हाट्सएप पर लॉक कैसे लगाएं | WhatsApp Par Lock Kaise Lagaye
दोस्तो WhatsApp पर आप फिंगरप्रिंट, पैटर्न और पासवर्ड जैसे अलग अलग प्रकार के लॉक लगा सकते है। वहीं WhatsApp के अंदर आपको फिंगरप्रिंट लॉक का इनबिल्ट ऑप्शन भी मिल जाता है। इसके अलावा आप प्ले स्टोर की मदद से अपने मोबाइल में एप्प इन्स्टाल करके अन्य लॉक भी लगा सकते है।
जरूर पढ़ें : Whatsapp Last Seen Hide Kaise Kare
WhatsApp Par Fingerprint Lock Kaise Lagaye –
दोस्तो सबसे आसान तरीका WhatsApp पर फिंगरप्रिंट लॉक लगाने का है। इसके अंदर आप सीधे WhatsApp में जाकर यह लॉक लगा सकते है। तो चलिये हम इस प्रोसैस को स्टेप बाय स्टेप समझते है।
स्टेप 1 : WhatsApp Open करें –
सबसे पहले आपने अपने मोबाइल फोन में जाकर WhatsApp को ओपन कर लेना है। इसके बाद राइट साइड में टॉप पर आपको 3 डॉट के निशान पर क्लिक करना है।

स्टेप 2 : Setting में जाएँ –
3 डॉट पर क्लिक करने के बाद आप देखेंगे की सबसे नीचे 6 नंबर पर सेटिंग का ऑप्शन ओपन कर लेना है।

स्टेप 3 : Account में जाएँ –
सेटिंग के अंदर जाने पर आपकी प्रोफ़ाइल सेक्शन ओपन हो जाता है। इसमें सबसे पहले अकाउंट का ऑप्शन पर आपने जाना है।

स्टेप 4 : Privacy में जाएँ –
अब आपको पहले नंबर पर Privacy वाले ऑप्शन के अंदर चले जाना है। जिसके बाद नीचे स्क्रॉल करके आप फिंगरप्रिंट लॉक पर क्लिक करें।

स्टेप 5 : फिंगरप्रिंट लॉक एनेब्ल करें –
अब आपने अपने WhatsApp के FingerPrint ऑप्शन को एनेब्ल कर लेना है। जिसके बाद आपने अपना फिंगरप्रिंट लगाना है।

स्टेप 6 : टाइम सिलैक्ट करें –
फिंगरप्रिंट लॉक सिलैक्ट करने के बाद में आपसे लॉक के तीन ऑप्शन मांगे जाएंगे। आप अपनी पसंद का ऑप्शन सिलैक्ट कर सकते है। इसके अलावा फिंगरप्रिंट लॉक लगने पर आपकी मोबाइल फोन की स्क्रीनपर WhatsApp Notification दिखाई दे यां नहीं यह भी आप नीचे क्लिक करके सिलैक्ट कर सकते है।

इस प्रकार दोस्तो आप बड़ी आसानी से अपने WhatsApp पर फिंगरप्रिंट लॉक लगा सकते है।
जरूर पढ़ें : व्हाट्सएप की पुरानी चैट कैसे निकाले?
WhatsApp Par Pattern Kaise Lagaye –
दोस्तो अगर आप अपने WhatsApp पर Pattern Lock लगाना चाहते है। तो इसके लिए आपको गूगल प्ले स्टोर से Pattern Lock लगाने के लिए एप्प को इन्स्टाल करना होगा। इसके लिए इंटरनेट पर अनेक एप्प मौजूद है परंतु इन सबमें App Lock का इस्तेमाल मैं खुद करता हूँ।
स्टेप 1 : प्ले स्टोर से App Lock इन्स्टाल करें
सबसे पहले आपने अपने मोबाइल फोन में जाकर एप्प लॉक को इन्स्टाल करना है। आप आंड्रोइड मोबाइल के लिए इसे गूगल प्ले स्टोर से इन्स्टाल कर सकते है।

स्टेप 2 : App Lock Open करें –
इसके बाद में आपने App Lock को ओपन कर लेना है। ओपन करने के बाद आपने एक पैटर्न लगाना है।

स्टेप 3 : WhatsApp सिलैक्ट करें –
इसके बाद आप उन एप्प को सिलैक्ट कर लें जिन पर आप App Lock लगाना चाहते है। मैं यहाँ WhatsApp पर App Lock लगाना चाहता हूँ तो इसे सिलैक्ट करके One Tap Lock बटन पर क्लिक कर देता हूँ।

स्टेप 4 : तीनों पर्मिशन दें –
WhatsApp पर लॉक लगाने के लिए यह एप्प 3 पर्मिशन मांगता है। आप सेटिंग में जाकर इन तीनों पर्मिशन को एनेब्ल कर दें।

स्टेप 5 : WhatsApp ओपन करके चेक करें –
अब आप अपना WhatsApp Open करके चेक करें। आप देखेंगे की आपके WhatsApp पर पैटर्न लॉक लग गया है।
WhatsApp Par Password Kaise Lagaye –
दोस्तो WhatsApp पर काफी सारे लोगों को फिंगरप्रिंट और पैटर्न लॉक की बजाय पासवर्ड लगाना सही लगता है। तो मैं आपको बता दूँ की आप इसके लिए App Lock Pro को अपने मोबाइल में इन्स्टाल करना होगा।
स्टेप 1 : एप्प लॉक प्रो इन्स्टाल करें –
आप अपने मोबाइल फोन में प्ले स्टोर पर एप्प लॉक प्रो सर्च करके इस एप्प को इन्स्टाल कर लें।

स्टेप 2 : एप्प लॉक प्रो एप्प में जाएँ –
एप्प इन्स्टाल करने के बाद आप इस एप्प को ओपन करें। इसमें आपने अपना 6 अंक का पासवर्ड लगाकर नीचे Create Button पर क्लिक करना है।
स्टेप 3 : दुबारा पासवर्ड कन्फ़र्म करें –
इसके बाद में आपने वही पासवर्ड दुबारा लगाकर पासवर्ड को कन्फ़र्म करना है और नीचे सेव के बटन पर क्लिक कर देना है।
स्टेप 4 : पर्मिशन एनेब्ल करें –
इस एप्प के द्वारा WhatsApp पर पासवर्ड लगाने के लिए आपको 2 पर्मिशन एनेब्ल करनी होगी।

स्टेप 5 : सेक्युर्टी क्वेस्चन डालें –
इसके बाद में आपसे इस एप्प के द्वारा सेक्युर्टी क्वेस्चन पूछा जाएगा। आप अपने पसंद का क्वेस्चन सिलैक्ट करके उसका उत्तर डालें और सेव बटन पर क्लिक कर दें।
स्टेप 6 : WhatsApp पर पासवर्ड लगाएँ –
इसके बाद में आपने Unlocked Device के अंदर जाकर WhatsApp के सामने लॉक के आइकॉन पर क्लिक कर देना है। क्लिक करने के बाद में WhatsApp Locked Device में चला जाएगा अर्थात अब WhatsApp पर पासवर्ड लग चुका है।
तो दोस्तो इस प्रकार आप बड़ी आसानी से WhatsApp पर पासवर्ड लॉक लगा सकते है। इसके लिए आपको सिर्फ इस एप्प को इन्स्टाल करने की जरूरत है।
जरूर पढ़ें : WhatsApp में हिन्दी में टाइप कैसे करें
निष्कर्ष –
तो दोस्तो मैंने इस आर्टिक्ल के अंदर आपको WhatsApp Par Lock Kaise Lagaye इसके तीन तरीकों के बारे में बताया है। आपको यह आर्टिक्ल पढ़कर फिंगरप्रिंट, पैटर्न और पासवर्ड तीनों प्रकार के लॉक लगाने के बारे में पता चल गया होगा। आप अपनी पसंद का कोई सा भी लॉक यह आर्टिक्ल पढ़ने के बाद में अपने WhatsApp में लगा पाएंगे।
अगर आपको WhatsApp पर लॉक लगाने में कोई दिक्कत आती है तो आप हमसे कमेंट में पूछ सकते है। आर्टिक्ल पसंद आए तो अपने दोस्तों के साथ सोश्ल मीडिया पर फॉलो करना बिलकुल न भूलें।
जरूर पढ़ें : लैपटॉप में व्हाट्सएप्प कैसे चलाएं