कॉल में बात तो हम सभी करते है, लेकिन कभी कभी कॉल पर बात करते समय सामने वाले से हमारा कुछ ऐसा बातचीत हो जाता है की हम सोचते है काश ये कॉल मैंने रिकॉर्ड किया होता, अगर आप अगले बार से इस समस्या को फेस करना नही चाहते है तो आपको ये जरूर पता रहना चाहिए की मोबाइल की कॉल रिकॉर्डिंग कैसे निकाले।
कई बार कॉल पर किसके साथ हमारा किसी तरीके का झगड़ा हो जाता है या फिर कोई हम कॉल करके किसी प्रकार का धमकी देते है, ऐसे मामलो में किसी भी तरीके का लीगल एक्शन लेने के लिए या फिर भाबश्या के लिए किसी प्रकार का सबूत रखने के लिए कॉल रिकॉर्ड करके रखना बहुत ही जरूरी हो जाता है।
इसके अलावा अभी इंटरनेट बैंकिंग के युग में कई सारे लोग कॉल के मदद से हमसे बैंक फ्राउड करते है या करने की कोशिश करते है, ऐसे वक्त में अगर आप पुलिस के पास कंप्लेंट करने जाते है तो आपके पास उस कॉल का रिकॉर्डिंग हो तो पुलिस को कारवाही करने में और आपको अपनी शिकायत दर्ज करवाने में काफी आसानी मिलती है।
कॉल रिकार्डिंग के ऐसे ही कई महत्त्व के कारण से कॉल रिकॉर्डिंग करके रखना काफी जरूरी हो जाता है, इस पोस्ट में हमने बताया है की किसी भी नंबर की कॉल रिकॉर्डिंग कैसे निकाले? और इसके साथ डिलीट हुई कॉल रिकॉर्डिंग कैसे निकाले इसके बारे में भी बताया गया है।
जरूर पढ़ें : मुख्यमंत्री से शिकायत कैसे करें राजस्थान में
किसी भी नंबर की कॉल रिकॉर्डिंग कैसे निकाले
अगर आप अपने फोन में किसी भी नंबर का कॉल रिकॉर्डिंग निकालना चाहते है तो आपको कुछ चीजों का ध्यान रखना है, इस पोस्ट में हम एंड्रॉयड फोन एम गूगल के तरफ से आने वाला Phone by Google ऐप का यूज कर रहे है, अगर आपके फोन में कोई और कॉलिंग (Dialer) एप है तो आपके लिए प्रोसेस थोड़ा अलग भी हो सकता है।
जरूर पढ़ें : Facebook se Paise Kaise Kamaye
ऑटोमेटिक मोबाइल की कॉल रिकॉर्डिंग कैसे निकाले?
अपने फोन में ऑटोमेटिक कॉल रिकॉर्डिंग करना कई कठिन कान नही है, अगर आप अपने मोबाइल में ऑटोमेटिक कॉल रिकॉर्डिंग निकालना चाहते है तो बस नीचे दिए गए स्टेप्स को ध्यान से फॉलो कीजिए, इससे आप बड़े ही आसानी से मोबाइल में ऑटोमेटिक कॉल रिकॉडिंग चालू कर पाएंगे।
स्टेप 1: सबसे पहले अपने फोन के डायलर ऐप को ओपन कीजिए।
स्टेप 2: इसके बाद टॉप राइट कोने में 3 डॉट्स पर क्लिक कोइजिए, और सेटिंगएस ऑप्शन को सिलेक्ट कीजिए।
स्टेप 4: Call Recording ऑप्शन को सिलेक्ट कीजिए।
स्टेप 5: इसके बाद Always Record सेक्शन से अपने हिसाब से आप ऑटोमेटिक कॉल सेटिंग को सेट कर लीजिए।
जरूर पढ़ें : ऑनलाइन पैसा कमाने की वेबसाइट
अनजाने कॉल को ऑटोमेटिक रिकॉर्ड कैसे करे?
ज्यादातर वक्त अगर हमे किसी तरह का धमकी का या फ्राउड का कॉल आता आई तो वो किसी अनजाने नंबर से ही आता है, इस समस्या से बचने के लिए अगर आप चाहते है की आपके कॉन्टैक्ट्स की कॉल रिकॉर्ड न होकर सिर्फ और सिर्फ अनजाने नंबर से आने वाले कॉल्स की ही ऑटोमेटिक रिकॉर्ड किया जाए तो आप इसके लिए भी सेटिंग कर सकते है। इसके लिए सेटिंग्स नीचे बताया गया है:
- सबसे पहले अपने फोन में गूगल डायलर एप को ओपन कीजिए।
- इसके बाद 3 डॉट्स पर क्लिक करके सेटिंग्स पर जाए।
- कॉल रिकॉर्डिंग पर जाए।
- अभी Always Record seciton से Numbers not in your contacts ऑप्शन को चालू कर दीजिए।
ऊपर बताए गए ये सेटिंग्स करने के बाद आपके फोन में अनजाने नंबर से कॉल आने पर ही सिर्फ ऑटोमेटिक कॉल रिकॉर्ड होगा।
जरूर पढ़ें : Paisa Kamane Wala App
Selected Contacts का ही ऑटोमेटिक कॉल रिकॉर्डिंग कैसे निकले?
हम सबके कॉन्टैक्ट में हमेशा कोई ना कोई ऐसा होता है जिनका कॉल हमे रिकॉर्ड करने की जरूरत पड़ती है, लेकिन हम सबके कॉल को रिकॉर्ड करके अपना स्टोरेज फुल नही करना चाहते है, ऐसे मामलो में आप इस ऑप्शन का उपयोग कर सकते है। इस ऑप्शन के मदद से आपके सिलेक्ट किए हुए कॉन्टैक्ट्स का ही कॉल्स ही रेकॉर्ड होगा। इसे चालू करने के लिए नीचे के स्टेप्स को देखिए:
- Phone एप को ओपन कीजिए।
- थ्री डॉस पर क्लिक कीजिए।
- सेटिंग्स को सिलेक्ट कीजिए।
- कॉल रिकॉर्डिंग ऑप्शन पर जाए।
- अब Always record option से Selected Numbers पर क्लिक कीजिए।
- Always record selected numbers को एनेबल कीजिए।
- अब choose contact पर क्लिक करके उस कॉन्टैक्ट को सिलेक्ट कर लीजिए जिसका कॉल आप रिकॉर्ड करना चाहते है।
जरूर पढ़ें : मोबाइल नेटवर्क सेटिंग कैसे करें
कॉल में बात करते वक्त कॉल रिकॉर्डिंग कैसे निकाले?
अगर आप ऐसे स्थिति में है जब आप किसी से कॉल पर ऑलरेडी बात कर रहे है और आपको लगता है की उस कॉल को आपको रिकॉर्ड करना है, इस वक्त कॉल रिकॉर्ड करना काफी आसान है। किसी भी नंबर से कॉल पर बात करते वक्त आपके कॉलर स्क्रीन पर आपको रिकॉर्ड कॉल का एक ऑप्शन जरूर मिलेगा, जिसपे क्लिक करने के बाद आपका कॉल रिकॉर्डिग चालू हो जायेगा। इसके बाद आप जब चाहे फिर से उस आइकन पर क्लिक करके कॉल रिकॉर्डिंग को फिर से ऑफ कर सकते है बड़े ही आसानी से। ये सारे कॉल रिकॉर्डिंग आपके फोन में ऑफलाइन सेव हो जायेगा, जिनको आप बादमे कभी भी निकाल सकते है।
जरूर पढ़ें : जियो फोन में इंस्टाग्राम कैसे चलाएं
मोबाइल की कॉल रिकॉर्डिंग कैसे निकाले और सुने?
अगर आपने किसी से बात करते वक्त कॉल रिकॉर्डिंग किया है और अब उस कॉल रिकॉर्डिंग को निकाल कर सुनना चाहते है इसके लिए स्टेप्स नीचे हमने बताया हुआ है:
अगर आप गूगल डायलर यूज कर रहे है तो कॉल रिकॉर्डिंग सुनने के लिए डायलर एप को ओपन कीजिए आर Recent सेक्शन पर ही आपके लेटेस्ट कॉल किए गए कॉल पर टैप करते ही उस नंबर के रिकॉर्डिंग शो होने लग जायेगा। इसके अलावा आवे नीचे वाले मैथड को भी यूज कर सकते है।
अपने फोन में ऑलरेडी सेव किए हुए कॉल्स की रिकॉर्डिंग को निकलने के लिए आप अपने फोन के रिकॉर्डर एप को ओपन कीजिए, वहा पर आपको आपके रिकॉर्ड किए हुए कॉल रिकॉर्डिंग मिल जायेगा, इसके अलावा आप फाइल मैनेजर से भी आपके कॉल रिकॉर्डिंग्स को निकाल सकते है और सुन सकते है।
जरूर पढ़ें : फोटो से विडियो बनाने वाला एप्प
डिलीट हुई कॉल रिकॉर्डिंग कैसे निकाले
अगर आपके फोन में सेव किया हुआ कोई कॉल रिकॉर्डिंग डिलीट हो गया है और आप उस कॉल रिकॉर्डिंग को निकालना चाहते है तो आप इसके लिए कंप्यूटर का मदद ले सकते है, या फिर बिना कंप्यूटर के मदद लिए भी इसको कर सकते है।
कंप्यूटर के मदद से पुराने डिलीट हुई कॉल रिकॉर्डिंग निकालने के लिए Wondershare dr fone, जैसे सॉफ्टवेयर का यूजकर सकते है। और अगर आप एंड्रॉयड फोन से ही डिलीट हुए कॉल रिसर्डिंग्स निकालना चाहते है तो आप अपना Backup चेक कर सकते है।
जरूर पढ़ें : एक अकाउंट से दूसरे अकाउंट में पैसे कैसे ट्रांसफर करें
निस्कर्ष
दोस्तों इस पोस्ट में हमने कॉल रिकॉर्डिंग कैसे निकाले? प्रश्न के बारे में आरा जवाब दिया हुआ है, अपने फोन में ऑटोमेटिक कॉल रिकॉर्डिंग कैसे करे और उसके एडवांस सेटिंग्स के बारे में एकदम डिटेल्स में बताता है। इसके अलावा कैसे आप पहले से सेव किए हुए कॉल रिकॉर्डिंग्स को निकाल सकते है उसके बारे में भी बताया है। इस पोस्ट में बताए गए अलग अलग मैथड का उसे करके आप अपने सुविधा के हिसाब से अपना कॉल रिकॉर्डिंग सेटिंग कर सकते है।
इसके अलावा अगर आपके फोन में से पहले सेव किया हुआ कॉल रिकॉर्डिग डिलीट हो गया है और आप उसे अब निकालना चाहते है, उसके बारे में भी हमने इस पोस्ट में आपको बताए हुआ है।
जरूर पढ़ें : दूसरे नंबर से कॉल कैसे करें
क्या डिलीट की गई कॉल रिकॉर्डिंग्स को निकाला जा सकता है
जी हां, अगर आपके फोन में बैकअप चालू किया हुआ है तो आप अपने फोन बैकअप से डिलीट हुए कॉल रिकॉर्डिंग को निकाल सकते है। इसके अलावा डिलीट हुए रिकॉर्डिंग्स को निकलने के लिए कुछ सॉफ्टवेयर और ऐप्स भी आते है जिनका भी आप उपयोग कर सकते है।
क्या थर्ड पार्टी एप का उसे करके कॉल रिकॉर्ड किया जा सकता है?
हा, आप चाहे तो अपने फोन के कॉल रिकॉर्डिग फीचर का उसे न करके किसी भी थर्ड पार्टी एप का उसे कर सकते है कॉल रिकॉर्डिग करके के लाए|
क्या कॉल रिकॉर्डिग करना अपराध है?
भारतीय कानून यह नहीं कहता है कि फोन पर बातचीत को रिकॉर्ड करना अवैध है, जिसमें आप सभी पक्षों से बातचीत के लिए सहमति मांगे बिना भाग लेते हैं। इसलिए, हमारे हिसाब से आप बिना परमिशन लिए भी फोन कॉल रिकॉर्ड कर सकते हैं जिसमें आप भागीदार हैं।