क्या आपको भी पढने के लिए , घुमने के लिए या फिर किसी कारणवश विदेश जाने के लिए पासपोर्ट बनवाना है । लेकिन आपको नही मालूम है कि आखिर Online Passport Kaise Apply Karen ( ऑनलाइन पासपोर्ट अप्लाई कैसे करे )
आज के समय में पासपोर्ट एक बहुत जरूरी दस्तावेज बन गया है। अगर आपको विदेश में घूमना है या फिर किसी काम से दूसरे देश जाना है तो उस हाल में आपको एक पासपोर्ट की जरूरत होगी। दोस्तो बिना पासपोर्ट के आप दूसरे देश की यात्रा नही कर सकते है।
दोस्तो विदेश में जाने वाले भारतीय नागरिक के पास वैध पासपोर्ट होना जरूरी है। दोस्तो भारत में पासपोर्ट अधिनियम 1967 के माध्यम से भारत सरकार के द्वारा अलग-अलग प्रकार के पासपोर्ट या विदेश यात्रा से संबंधित डॉक्युमेंट जैसे – Diplomatic Passport, Ordanary Passport, Goverment Passport, Emergency Certificate एवं Identy Certificate पहचान के तौर पर पासपोर्ट जारी किया जाता है।
दोस्तो दूसरे देशों की यात्रा के दौरान या दूसरे देश में रहते हुए आपका पासपोर्ट ही आपकी नागरिकता और पहचान बताता है। दोस्तो पासपोर्ट सेवा के जरिए पासपोर्ट से संबंधित डिलीवरी में बहुत सी सेवाए प्रदान की गई है।
दोस्तो पासपोर्ट आवेदक कर्ता से संबंधित जानकारियां के विवरण के लिए State Police और पासपोर्ट की डिलीवरी के लिए Indian Post Office को एक साथ रखा गया है। ताकि पूरे देश भर में पासपोर्ट विवरण के लिए एक समानियोजित व्यवस्था बन सके।
जरूर पढ़ें : WhatsApp Ko Lock Kaise Kare
पासपोर्ट कितने प्रकार का होता है ?
दोस्तों पासपोर्ट के लिए अप्लाई करने से पहले हमको यह जानना बहुत जरुरी हो जाता है की आखिर पासपोर्ट कितने प्रकार के होते है ? और हमे अपने लिए कौन से पासपोर्ट के लिए अप्लाई करना चाहिए ।
दोस्तों भारत में तीन प्रकार के पासपोर्ट का इस्तेमाल किया जाता है। तीनो की जानकारी आपको नीचे दी गई है।
- Diplomatic Passport – दोस्तो डिप्लोमेटिक पासपोर्ट को राजनयिक पासपोर्ट भी कहा जाता है। ये महरून रंग का होता है। इस पासपोर्ट का इस्तेमाल वो लोग करते है जो देश की तरफ से सरकारी, राजनयिक, आधिकारिक व्यक्ति, सार्वजनिक कोरियर, वैधानिक आधिकारिक, विशेष रूप से चयनित, लोगो होते है। ये पासपोर्ट उन्ही के द्वारा किया इस्तेमाल किया जाता है।
- Ordianary Passport – दोस्तो ये एक नॉर्मल पासपोर्ट होता है। जिसका इस्तेमाल एक आम नागरिक किसी दूसरे देश की यात्रा के दौरान कर सकता है। ये नीले रंग का होता है। इसमें 36 से 60 पेज होते है। इसके वैधता 10 सालो की होती है। और उसके बाद इसे आप renew करवा सकते है।
- Govenrment Passport – ये एक आधिकारिक पासपोर्ट होता है जिसका इस्तेमाल केवल एक अधिकारी ही कर सकता है जो दूसरे देशों में नियुक्त किया जाता है। दोस्तो ये ग्रे (स्लेटी) रंग का होता है। और इसका इस्तेमाल विशेष रूप से किसी कार्य के लिए विदेशो में नियुक्त किए गए व्यक्ति ही करते है। जैसे इंडियन एम्बेसी के लोग इसका इस्तेमाल करते है।
ऑनलाइन पासपोर्ट अप्लाई कैसे करे | Online Passport Kaise Apply Karen
दोस्तो तेजी से बढ़ती टेक्नोलॉजी की वजह से अब आप लोगो को पासपोर्ट बनवाने के लिए घंटो किसी साइबर कैफे की लाइन में लगने की जरूरत नहीं है। दोस्तो पासपोर्ट विदेशो में एक पहचान पत्र की तरह काम करता है। जिससे आपकी नागरिकता पता चलती है और आप किस देश के है ये पता चलता है।
दोस्तो इसके अलावा आपका असली नाम क्या है। आपका लिंग, जिस देश में रहते है उस जगह का पता, जन्म तारीख, फोटो और हस्ताक्षर के जरिए आपकी पूरी जानकारी आपके पासपोर्ट पर लिखा रहता है।
दोस्तो यहां पर हमने पासपोर्ट से जुड़े हुए सभी चीजे जैसे – जरूरी दस्तावेज, पासपोर्ट फॉर्म कैसे भरे, आवेदन फार्म कैसे भरे, और पासपोर्ट कितने प्रकार के होते है। ये सभी जानकारियां एकदम विस्तार से समझाया है। आप हमारे दिए हुए जानकारियों को पढ़ कर आसानी से अपना पासपोर्ट फॉर्म ऑनलाइन भर सकते है।
जरूर पढ़ें : व्हाट्सएप को अपडेट कैसे करें?
पासपोर्ट के लिए जरूरी दस्तावेज
दोस्तो ऑनलाइन पासपोर्ट बनवाने के लिए आपको कुछ जरूरी डॉक्यूमेंट्स की जरूरत होगी। पासपोर्ट बनवाने के लिए ये सभी डॉक्यूमेंट्स आपके पास होना जरूरी है ।
- पैन कार्ड
- आधार कार्ड
- वोटर आईडी कार्ड
- ड्राइविंग लाइसेंस
- जन्म प्रमाण पत्र
- पासपोर्ट साइज फोटो
- बैंक पासबुक विवरण
- आवेदक का मोबाइल नंबर
- आवेदक का ईमेल आईडी
जरूर पढ़ें : स्नैपचैट कैमरा कैसे डाउनलोड करें
पासपोर्ट वेबसाइट पर रजिस्ट्रेशन कैसे करे
दोस्तों यदि आप ऑनलाइन पासपोर्ट अप्लाई करना चाहते हो तो उसके लिए सबसे पहले पासपोर्ट इंडिया के अधिकारिक वेबसाइट पर रजिस्ट्रेशन करना पड़ेगा । आप निचे दिए गये स्टेप्स को फॉलो करके पासपोर्ट इंडिया वेबसाइट पर रजिस्ट्रेशन कर सकते हो ।
- पासपोर्ट के लिए रजिस्ट्रेशन करने के लिए सबसे पहले www.passportindia.gov.in की आधिकारिक वेबसाइट पर जाये ।
- पासपोर्ट की आधिकारिक वेबसाइट को खोलने के बाद आप उसके होम पेज पर पहुंच जायेगे वहा पर आपको New User Registration पर क्लिक करना है।
- New user registration पर क्लिक करने के बाद आपकी स्क्रीन पर उपयोगकर्ता पंजीकरण का पेज ओपन हो जायेगा ।
- अब आप इस पेज में मांगी गई सभी जानकारियां जैसे अपना नाम, जन्मतिथि, ईमेल आईडी, फोन नंबर, इत्यादि को भर दे।
- अब आप अपने स्थाई पाते के अनुसार अपने पोस्ट ऑफिस का चयन करे।
- इसके बाद आप अपने पर्सनल ईमेल आईडी से रजिस्टर करे। ध्यान रखिए आप उसी ईमेल आईडी का इस्तेमाल करे जिसे आप हमेशा इस्तेमाल करते हो क्युकी एक बार फॉर्म के लिए अप्लाई करने के बाद भी आपको इसी ईमेल आईडी की फिर जरूरत पड़ेगी।
- अब आप अपना एक पासवर्ड लगाइए।
- सभी जानकारियां भर देने के बाद अब आप रजिस्टर के बटन पर क्लिक कर दीजिए।
- जैसे ही आप रजिस्टर करेंगे आप के ईमेल आईडी पर एक कन्फर्मेशन के लिए एक मेल जायेगा इसे वेरिफाई कर दे।
जरूर पढ़ें : व्हाट्सएप की पुरानी चैट कैसे निकाले?
ऑनलाइन पासपोर्ट अप्लाई करे
दोस्तों आप निचे दुए गये स्टेप्स को फॉलो करके ऑनलाइन पासपोर्ट अप्लाई कर सकते हो । अच्छे से समझने के लिए ध्यानपूर्वक पढ़े –
- पासपोर्ट के लिए ऑनलाइन आवेदन करने के लिए आपको www.passportindia.gov.in कि आधिकारिक वेबसाइट पर जाए।
- अब आप existing user I’d पर क्लिक करे।
- क्लिक करने के बाद आप इसमें अपना ईमेल आईडी और इस पासवर्ड डाले। ध्यान रखिए उसी ईमेल का प्रयोग करे जो आपने पासपोर्ट की यूजर आईडी बनाने में इस्तेमाल की हो।जैसे ही आप इस वेबसाइट में लॉगिन किए तुरंत आप apply for fresh passport पर क्लिक कर दीजिए।
- अब आपके सामने दो विकल्प आयेंगे 1. Click here to download the soft copy of the formऔर 2. Click here to fill the application form online
- दोस्तो आपको 2nd वाले ऑप्शन पर क्लिक करना है।
- दोस्तो इसके बाद आपको अपना district और state डालना है। अब आप next के बटन पर क्लिक कर दे। और फ्रेश पासपोर्ट के ऑप्शन पर क्लिक कर दीजिए।
- अब आप type of passport के ऑप्शन में normal के ऑप्शन पर क्लिक कर दीजिए।
- अगर आपको अपना पासपोर्ट अर्जेंट चाहिए तो आप तत्काल वाले ऑप्शन पर क्लिक कर दीजिए। दोस्तो तत्काल पासपोर्ट बनवाने पर आपको एक्स्ट्रा चार्ज करना पड़ेगा।
- इसके बाद आपको कितने पृष्ठ (पेज) का पासपोर्ट चाहिए। ये जानकारी भर दीजिए।
- अब आप next की बटन पर क्लिक कर दीजिए।
- अब आप applicant detail पर पहुंच जायेगे। आप इसमें अपनी सारी जानकारियां भर दीजिए।
- अब आप save my details के ऑप्शन पर क्लिक करके next के बटन को दबा दीजिए।
- इसके बाद आप Present Residential Address के जानकारियों को भर के save my details कर दीजिए। और उसके बाद next के बटन पर क्लिक कर दीजिए।
- Next के बटन पर क्लिक करके आप दूसरे पेज पर आ जायेगे। इसके बाद आपको Emergency Contact का ऑप्शन भर दीजिए।
- इसमें आपको अपना मोबाइल नंबर, ईमेल आईडी, नाम, पता, इत्यादि को भर दीजिए। और next के बटन पर क्लिक कर दीजिए।
- Next क्लिक करने पर आप References ke ऑप्शन पर आ जायेगे।
- यह पर आप अपने किन्ही 2 witness के कॉन्टैक्ट डिटेल देनी होगी।
- सब जानकारियां भरने के बाद आप save my details करके। next के बटन पर क्लिक करे।
- अब आपको अपनी फोटो और हस्ताक्षर को अपलोड करना है।
- इसके बाद आपको self declaration का फॉर्म भरना है जिसमे आपको place, dateऔर i agree का ऑप्शन मिलेगा।
- एक बार वापस अपना फॉर्म preview करके आप अपने फॉर्म को submit कर दे।
- इतना सब करने के बाद आप next का बटन दबा कर दूसरे पेज पर आ जाए। यहां पर आपको पेमेंट करना है।
- आप अपने सुविधा अनुसार ऑनलाइन पेमेंट यहां कर सकते है।
दोस्तो ऊपर दिए गये स्टेप को फॉलो करके आप अपने पासपोर्ट के फॉर्म को आसानी से भर सकते है।
जरूर पढ़ें : गाड़ी किसके नाम है कैसे पता करें
निष्कर्ष
दोस्तों इस आर्टिकल में हमने आपको तरीके बताया हुआ है कि Online Passport Apply KaiseKare ( ऑनलाइन पासपोर्ट अप्लाई कैसे करे )। दोस्तों आप यह आर्टिकल पढ़ कर Online Passport Apply करना आसानी से सीख जायेंगे। फिर भी यदि आपके मन में इस आर्टिकल से रिलेटेड कोई सवाल है तो Comment में जरूर बताएं । हम आपके सवालों के जवाब देने की पुरी कोशिश करेगे ।
आपको हमारा यह आर्टिकल कैसा लगा Comment में जरूर बताये ।यदि आपको हमारा यह आर्टिकल अच्छा लगा है तो इसे आप Social Media पर जरुर शेयर करे जिससे Online Passport Apply KaiseKare की जानकारी अन्य लोगों को भी प्राप्त हो सके।
जरूर पढ़ें : गूगल मैप पर लोकेशन कैसे डाले?