Instagram Reels Par Views Kaise Badhaye : हर कोई चाहता है की उसकी इंस्टाग्राम की रिल्स पर लाखों में व्यू आए परंतु उनमें से ज़्यादातर लोगों के 100 व्यू भी इंस्टा रिल्स पर नहीं आ पाते है। इसके पीछे ज़्यादातर इंस्टाग्राम यूजर अपनी रिल्स विडियो में कुछ गलतियाँ करते है जिन कारण उनकी रिल्स वायरल नहीं हो पाती है। आज के इस आर्टिक्ल में हम आपको Instagram Reels Par Views Kaise Badhaye जाते है इसके बारे में सारी जानकारी देने वाले है।
आप इस आर्टिक्ल को पढ़ने के बाद हमारे द्वारा बताए गए ट्रिक्स को फॉलो करते हुए इंस्टाग्राम रिल्स विडियो डालना शुरू करेंगे तो आपकी विडियो पर भी जल्द ही आप मिलियन में व्यू देख सकते है। आज के समय में सबसे ज्यादा पोपुलर प्लैटफ़ार्म में से एक बन चुका इंस्टाग्राम अपने शॉर्ट विडियो रिल्स के लिए ज्यादा जाने लगा है।
अगर आप भी रिल्स बनाकर थक चुके है और आपकी रिल्स पर व्यू नहीं आ रहे है तो आपको घबराने की जरूरत नहीं है। आप अपनी इंस्टाग्राम रिल्स बनानी जारी रखें बस आप हम जिन स्टेप को बता रहे है उन्हे भी साथ साथ में इम्प्लीमेंट जरूर करते रहें। इससे आपको आने वाले समय में काफी फाइदा मिलेगा। तो चलिये दोस्तो इंस्टाग्राम रील्स पर व्यूज कैसे बढ़ाएं [ instagram reels par views kaise badhaye ] इसके बारे में अब डिटेल्स में जानते है।
जरूर पढ़ें : Instagram Par Website Me Kya Likhe
Instagram Reels Kya Hai? | इंस्टाग्राम रिल्स क्या है?
सबसे पहले इंस्टाग्राम रिल्स है क्या इस पर चर्चा करना सबसे ज्यादा जरूरी है। दोस्तो टिकटॉक के इंडिया में आने के बाद सभी बड़े बड़े सोश्ल मीडिया प्लैटफ़ार्म भी शॉर्ट विडियो के ट्रेंड को समझते हुए अपने प्लैटफ़ार्म में शॉर्ट विडियो का ऑप्शन लेकर आ गए।
इंस्टाग्राम रिल्स भी इंस्टाग्राम का अपना एक शॉर्ट विडियो का सेक्शन है। जिसके अंदर हम 60 सेकंड तक की विडियो को रिकॉर्ड करके अपलोड कर सकते है। जिस प्रकार यूट्यूब का यूट्यूब शॉर्ट है उसी प्रकार इंस्टाग्राम का अपना शॉर्ट विडियो का सेक्शन इंस्टाग्राम रिल्स है।
इंस्टाग्राम रिल्स पर कम व्यू आने के कारण ?
अगर आप भी काफी समय से इंस्टाग्राम पर रिल्स बना रहे है परंतु उन रिल्स पर व्यू बहुत कम आ रहे है यां न के बराबर आ रहे है। तो आपको यह जरूर पता होना चाहिए की किन गलतियों के कारण व्यू नहीं आ रहे है तो हम instagram reels par views kaise badhaye यह जानने से पहले यह जानने की कोशिश करेंगे की हमारे व्यू क्यों कम आ रहे है।
कंटैंट और विडियो क्वालिटी खराब होना –
ज़्यादातर लोगों की इंस्टाग्राम रिल्स पर 100 व्यू तक भी नहीं आते है इसका सबसे बड़ा कारण कंटैंट की क्वालिटी खराब होना है। अगर आपका कंटैंट किसी भी यूजर को कोई वैल्यू प्रोवाइड नहीं करवा रहा है तो उसे क्यों कोई देखना पसंद करेगा।
आपकी विडियो में कंटैंट बढ़िया है परंतु उसकी विडियो क्वालिटी खराब है उसकी एडिटिंग बढ़िया नहीं है तो भी आपकी इंस्टाग्राम रिल्स पर व्यू नहीं आ पाते है। इसलिए कंटैंट की क्वालिटी के साथ में विडियो की क्वालिटी पर भी फोकस करना जरूरी है।
इंस्टाग्राम रिल्स विडियो बोरिंग होना –
ज़्यादातर नयें लोग इंस्टाग्राम पर अपनी विडियो के साथ में ज्यादा वक्त तक लोगों को कनैक्ट करके नहीं रख पाते है। इसका कारण आपकी विडियो का बोरिंग होना भी है, अगर आप अपनी विडियो में कुछ अट्रेक्टिव नहीं करते है तो आपकी विडियो पर व्यू कम आएंगे।
जरूर पढ़ें : अमेज़न से पैसे कैसे कमाए
इंस्टाग्राम रिल्स विडियो प्राइवेट होना –
ज़्यादातर लोग अपनी इंस्टाग्राम विडियो को यां फिर अपने अकाउंट को प्राइवेट रखते है। अगर आप अपने अकाउंट को प्राइवेट रखने के बाद भी अच्छे व्यू की उम्मीद करते है तो ऐसा बिलकुल नहीं हो सकता है। क्योंकि प्राइवेट विडियो को सिर्फ आपके जो फॉलोवर्स है उनके द्वारा ही देखा जाएगा।
इसलिए आप अपने इंस्टाग्राम रिल्स विडियो पर ज्यादा से ज्यादा व्यू लाना चाहते है तो आपको अपने अकाउंट को पब्लिक करना होगा। इससे आपकी विडियो को इंस्टाग्राम ज्यादा से ज्यादा लोगों तक दिखाएगा।
लोकेशन अच्छी न होना –
आपकी इंस्टाग्राम रिल्स पर व्यू न आने का एक कारण आपकी विडियो की बैकग्राउंड लोकेशन का अच्छा न होना भी हो सकता है। आप विडियो बनाते समय एक अच्छी लोकेशन का बैकग्राउंड ले सकते है। ज़्यादातर लोग किसी भी विडियो की लोकेशन को देखकर इंस्टाग्राम रिल्स पर ज्यादा टाइम तक कंटिन्यू रहते है।
विडियो को शेयर न करना और कमेंट रिप्लाइ न करना –
ज़्यादातर लोगों की एक आदत होती है की शुरुआत में वह इंस्टाग्राम पर रिल्स बनाने के बाद उसे शेयर नहीं करते है। आप अपनी इंसतगरम विडियो को अन्य सोश्ल मीडिया प्लैटफ़ार्म पर शेयर करते है तो आपकी रिल्स को अच्छी रिच और व्यू मिलते है।
अगर आप भी अब तक अपनी इंस्टाग्राम रिल्स को शेयर नहीं करते थे तो शेयर जरूर करें। काफी सारे इंस्टाग्राम यूजर की इंस्टा रिल्स पर कमेंट आते है तो उनके द्वारा कमेंट का कोई रिप्लाइ नहीं दिया जाता है। आपकी विडियो पर अगर एक भी कमेंट आए तो उसका रिप्लाइ देने की कोशी जरूर करें।
तो दोस्तो आज के इस आर्टिक्ल इंस्टाग्राम रील्स पर व्यूज कैसे बढ़ाएं [ instagram ki reels par views kaise badhaye ] में हमने उन तरीकों के बारे में चर्चा कर ली है जिनसे हमारी इंस्टाग्राम रिल्स पर व्यू कम आते है। अब हम आगे reels par views kaise badhaye जाते है इसकी कुछ ट्रिक्स जानने वाले है।
जरूर पढ़ें : Instagram Par Follower Badhane Wala App
Instagram Reels Views Kaise Badhaye | इंस्टाग्राम रील्स पर व्यूज कैसे बढ़ाएं
Instagram Reels Par Views Kaise Increase Kare इसके लिए काफी सारे फ़ैक्टर और ट्रिक्स है जिसका इस्तेमाल करके हम अपनी इंस्टाग्राम रिल्स के व्यू को बढ़ा सकते है। तो हम इन सभी instagram reels par views kaise badhaye के तरीकों के बारे में एक एक करके डिटेल्स में जानते है।
- एक कैटेगरी सिलैक्ट करके उस पर रिल्स डालें –
- हाइ क्वालिटी की विडियो बनाएँ –
- इंस्टाग्राम रिल्स डालना कंटिन्यू रखें –
- विडियो में डिसक्रिप्श्न और हैस टैग का इस्तेमाल करें –
- दूसरे कंटैंट क्रिएटर के साथ में Collaboration करें –
- समय समय पर गिवअवे करें –
- ट्रेंडिंग टॉपिक पर विडियो डालें –
- इंस्टाग्राम रिल्स पर एड चलाकर –
- रिल्स पर आने वाले कमेंट का रिप्लाइ करें –
- बड़े क्रिएटर की विडियो पर कमेंट जरूर करें –
- बड़े क्रिएटर को फॉलो करें –
इंस्टाग्राम रिल्स पर एप्प से व्यू बढ़ाएँ –
दोस्तो इंटरनेट पर आपको ऐसे अनेक एप्प देखने को मिल जाएंगे जिनके इस्तेमाल से आप अपनी इंस्टाग्राम रिल्स पर व्यू बढ़ा सकते है। अगर आप इन एप्प का इस्तेमाल करते है तो आपकी रिल्स पर भी आपको अच्छे व्यू देखने को मिल सकते है।
इंस्टाग्राम रिल्स पर व्यू बढ़ाने के उन एप्प के बारे में हम आपको बहुत जल्दी एक लिस्ट के साथ में बताएँगे ताकि आप उन एप्प का इस्तेमाल कर सकें।
एक कैटेगरी सिलैक्ट करके उस पर रिल्स डालें –
ज़्यादातर लोगो की एक आदत होती है की वे अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर हर हर रोज अलग अलग कैटेगरी की इंस्टाग्राम रिल्स डालते रहते है। अगर आप भी ऐसा करते है तो आपकी रिल्स पर ज्यादा व्यू नहीं आने वाले है। अगर आ भी जाते है तो किसी एक इंस्टाग्राम रिल्स पर ही आएंगे।
इसके लिए आपको कोई एक कैटेगरी को सिलैक्ट करना होगा। जैसे आपको टेक्नॉलजी के बारे में ज्यादा जानकारी है तो आप सिर्फ टेक पर ही अपनी इंस्टाग्राम रिल्स बनाएँ, आपको एंटर्टेंमेंट करना अच्छा लगता है तो इसी कैटेगरी पर अपनी विडियो बनाएँ।
इससे आपके इंस्टाग्राम रिल्स की एक ओडियन्स की कैटेगरी हो जाएगी। अगर आप अलग अलग कैटेगरी की विडियो डालते है तो आपकी ओडियन्स के आपके साथ में जुड़ी नहीं रह पाएगी।
आपने Instagram Reels पर जाकर देखते है तो आपको पता चलेगा की Instagram पर जो बड़े बड़े क्रिएटर है उनकी अपनी एक कैटेगरी है। उन क्रिएटर के द्वारा उसी कैटेगरी की इंस्टाग्राम रिल्स डाली जाती है। इसलिए आप भी एक कैटेगरी को सिलैक्ट करके उसी पर काम करें ताकि आपकी इंस्टाग्राम रिल्स पर अच्छे व्यू आ सकें।
आप नीचे एक प्रोफ़ाइल देख सकते है, इस प्रोफ़ाइल पर सारी इंस्टाग्राम रिल्स सिर्फ और सिर्फ टेक से जुड़ी हुई है और इनकी इंस्टाग्राम रिल्स पर लाखों में व्यू देख सकते है। इसलिए अगर आप instagram reels par views kaise increase karana चाहते है तो आपको एक कैटेगरी पर ही विडियो डालनी चाहिए।
जरूर पढ़ें : गांव में पैसा कैसे कमाए [जेनियन तरीके]
हाइ क्वालिटी और खुद की कंटैंट विडियो बनाएँ –
ज़्यादातर लोग अपनी विडियो की क्वालिटी को इम्प्रूव नहीं करते है जिससे उनकी इंस्टाग्राम रिल्स पर ज्यादा व्यू नहीं आ पाते है। इसके अलावा मैंने ऐसे भी काफी सारे लोगों को देखा है जो किसी पोपुलर क्रिएटर की विडियो को डाउनलोड करके उसी विडियो को अपनी इंस्टाग्राम प्रोफ़ाइल पर डाल देते है।
अगर आप ऐसा करते है तो आपकी विडियो पर ज्यादा व्यू आने के बहुत ही कम चान्स है। आपको इसके लिए खुद का कंटैंट तैयार करना होगा। आप अच्छी रिसर्च करके खुद विडियो को तैयार करें और उसके बाद में उसे इंस्टाग्राम रिल्स पर डालें।
ज़्यादातर लोग अपनी विडियो को सही ढंग से एडिट किए बिना ही डाल देते है। अगर आप अपना खुद का कंटैंट बनाकर उसे अच्छे से एडिट करके बढ़िया तरीके से इंस्टाग्राम पर डालते है तो जल्द ही आपकी इंस्टाग्राम रिल्स पर भी अच्छे व्यू आने शुरू हो जाएंगे।
आप नीचे देख सकते है की Satish K Video Instagram Page ने बहुत कम समय में खुद का कंटैंट क्रिएट करके अच्छे व्यू पाएँ है।
इंस्टाग्राम रिल्स डालना कंटिन्यू रखें –
इंस्टाग्राम पर आपकी पहली रिल्स पर ही मिलियन में व्यू नहीं आएंगे, इसके लिए आपको रिल्स डालना कंटिन्यू रखना होगा। अगर आप इंस्टाग्राम पर कंटिन्यू 15 से 20 दिन तक हर रोज रिल्स डालते है तो आपके सामने कुछ ही टाइम बाद रिज़ल्ट आना शुरू हो जाएगा।
आज जीतने भी बड़े बड़े सोश्ल मीडिया प्लैटफ़ार्म जैसे यूट्यूब, ब्लॉगिंग, इंस्टाग्राम यां अन्य शॉर्ट विडियो प्लैटफ़ार्म उनमें किसी भी विडियो के चलने के चान्स उतने ही ज्यादा होते है जितने ज्यादा आप उस प्लैटफ़ार्म पर रेगुलर कंटैंट डालते रहते है।
अगर आप इंस्टाग्राम पर अच्छे व्यू, लाइक और फॉलोवर्स चाहते है तो आपको इंस्टाग्राम पर रोज 1 से लेकर 5 Instagram Reels जरूर डालनी चाहिए। अगर आप रेगुलर 1 महीने तक अच्छी क्वालिटी की खुद की क्रिएट की हुई विडियो डालते है तो आपको हजारों में व्यू आना तो शुरू हो ही जाएगा।
जरूर पढ़ें : Instagram Par Like Badhane Wala App
रिल्स में डिसक्रिप्श्न और हैस टैग का इस्तेमाल करें –
आप अपनी जब भी इंस्टाग्राम पर रिल्स डालते है तो उसके अंदर Discription और HasTags का इस्तेमाल जरूर करें। बहुत से लोग काफी अपना खुद का अच्छी क्वालिटी की इंस्टाग्राम पर रेगुलर रिल्स डालते है परंतु फिर भी उनके व्यू कम होते है।
इसका एक कारण यह भी हो सकता है की आपने सही से हैसटैग का इस्तेमाल नहीं किया होगा। अगर आप अपनी विडियो में हैसटैग का इस्तेमाल करते है तो आपकी उस इंस्टाग्राम रील की बाकी रिल्स की तुलना में ज्यादा रीच होगी।
यही कारण है की बहुत बड़े बड़े क्रिएटर Instagram पर अपनी रिल्स के अंदर उस विडियो से जुड़े हैस टैग का इस्तेमाल करना कभी नहीं भूलते है। अगर आप भी इंस्टाग्राम रिल्स पर अच्छे व्यू चाहते है तो एक बार हैसटैग का इस्तेमाल जरूर करके देखें।
दूसरे कंटैंट क्रिएटर के साथ में Collaboration करें –
अगर आपके ठीक ठाक फॉलोअर्स है तो आपको अपने जैसे ही अन्य कंटैंट क्रिएटर के साथ में Collaboration जरूर करना चाहिए। इससे आपकी इंस्टाग्राम रिल्स को उस क्रिएटर के फॉलोअर्स को देख्ङ्गे और आपके व्यू डबल हो जाएंगे।
इससे दोनों क्रिएटर को काफी ज्यादा फायदा होता है। अगर आप किसी बड़े क्रिएटर के साथ में मिलते है तो उसके साथ में एक रिल्स बनाकर इंस्टाग्राम पर जरूर अपलोड करें। इस प्रकार आप किसी अन्य क्रिएटर के साथ में collaboration करके इंस्टाग्राम रिल्स पर व्यू बढ़ा सकते है।
तो दोस्तो आपको इंस्टाग्राम रील्स पर व्यूज कैसे बढ़ाएं [ instagram reels par views kaise badhaye jata hai ] का यह तरीका कैसा लगा कमेंट में बताना न भूलें।
जरूर पढ़ें : Roposo App se Paise Kaise Kamaye
ट्रेंडिंग टॉपिक पर इंस्टाग्राम रिल्स डालें –
दोस्तो सबसे ज्यादा ट्रेंडिंग टॉपिक की रिल्स के वायरल होने के चान्स रहते है। अगर आप भी किसी ट्रेंडिंग टॉपिक पर विडियो बनाते है तो आपकी विडियो वायरल हो सकती है और आपकी रिल्स पर मिलियन में भी व्यू भी आ सकते है।
इसके लिए आप इंटरनेट पर किसी भी ट्रेंड में चल रहे सॉन्ग यां टॉपिक पर रिल्स बना सकते है। ट्रेंडिंग टॉपिक पर रिल्स बनाने के लिए आप गूगल ट्रेंड का सहारा भी ले सकते है। इसके अलावा इंस्टाग्राम पर भी चेक कर सकते है की इस समय में किस प्रकार की रिल्स ट्रेंड में चल रही है।
जो रिल्स ट्रेंड में चल रही हो उनही पर विडियो बनाएँ। बहुत से ट्रेंडिंग टॉपिक पर इंस्टाग्राम पर रिल्स बनाकर बहुत अच्छे व्यू पा रहे है। ट्रेंडिंग टॉपिक पर कंपीटीशन कम होने के कारण नयें क्रिएटर की रिल्स पर भी अच्छे व्यू आ जाते है।
इंस्टाग्राम रिल्स पर एड चलाकर –
दोस्तो अगर आप इंस्टाग्राम पर पैसे लगाकर इंस्टाग्राम रिल्स पर व्यू बढ़ाना चाहते है तो आपके लिए इंस्टाग्राम एड् सबसे बढ़िया ऑप्शन रहेगा। इसके अंदर आप पैसे लगाकर इंस्टाग्राम पर अपनी रिल्स की एड चलाते है और इस एड से आपकी रिल्स पर व्यू आते है।
यह ऑप्शन उन लोगों के लिए है जो अपनी ब्रांडिंग बहुत कम समय में करना चाहते है और उनके पास में अच्छा पैसा है। अगर आपके पास में पैसे नहीं है तो आप इस तरीके का इस्तेमाल न करें।
अगर आप किसी भी प्रकार के प्रॉडक्ट यां फिर अपने कोर्स की रिल्स लोगों तक पहुंचाना चाहते है तो आपको इंस्टाग्राम रिल्स पर एड चला देनी चाहिए। परंतु मैं आपको इस तरीके से इंस्टाग्राम रिल्स पर व्यू पाने की सलाह नहीं दूंगा क्योंकि इसमें आपकी जेब पर बहुत भरी प्रभाव पड़ेगा।
जरूर पढ़ें : Facebook Par Like Badhane Wala App
रिल्स पर आने वाले कमेंट का रिप्लाइ करें –
ज़्यादातर Instagram यूजर अपनी रिल्स पर आने वाले कमेंट का बिलकुल भी रिप्लाइ नहीं करते है। अगर आप भी ऐसा करते है तो आपकी रिल्स पर व्यू बढ़ने में दिक्कत आ सकती है। आप कमेंट करने वालों को रिप्लाइ करते है तो आपकी विडियो ज्यादा लोगों के पास में रेकोमेंड में जाती है।
इसके साथ ही कमेंट करने वाला यूजर आपका रिप्लाइ देखकर आपके साथ में पेरमानेंट जुड़ जाता है। इसलिए आपकी रिल्स पर आने वाले हर एक पॉज़िटिव नेगेटिव कमेंट का रिप्लाइ जरूर करें। आपको कोई कमेंट में विडियो क्वालिटी सुधारने की सलाह देता है तो उस पर भी ध्यान जरूर दें।
जरूर पढ़ें : Instagram Par Followers Kaise Badhaye
बड़े क्रिएटर की विडियो पर कमेंट जरूर करें –
यह ट्रिक्स इंस्टाग्राम पर सबसे ज्यादा इस्तेमाल की जाती है। इसके अंदर आप बड़े बड़े क्रिएटर की विडियो पर लाइक और कमेंट करते है। इससे बड़े क्रिएटर की विडियो पर आने वाले यूजर की नजर में आपको प्रोफ़ाइल और कमेंट आते है तो बहुत सारे यूजर वहाँ से आपकी प्रोफ़ाइल पर भी आते है।
इससे आप अपनी प्रोफ़ाइल में लाकर उन्हे आपका कंटैंट देखने के लिए एक बार कोशिश कर सकते है। अगर यूजर आपकी रिल्स को देखता है तो आपके व्यू बढ़ते है। अगर यूजर को आपके कंटैंट की क्वालिटी पसंद आती है तो वह आपको फॉलो भी कर सकता है।
आपने देखा होगा की यूट्यूब, इंसताग्राम पर अनेक बड़े बड़े पेज, चैनल यां क्रिएटर की विडियो पर कुछ लोग अपने चैनल पर जाने की request के कॉमेंट करते है। आप भी इस प्रकार बड़े कंटैंट क्रिएटर की प्रोफ़ाइल पर कमेंट कर सकते है।
बड़े क्रिएटर को फॉलो करें –
अपने से बड़े क्रिएटर को फॉलो जरूर करें। इससे आपको पता चलेगा की बड़े क्रिएटर ने ऐसा क्या किया है जिसकी वजह से उसकी इंस्टाग्राम रील्स पर इतने ज्यादा व्यू आ रहे है।
इसके अलावा बड़े क्रिएटर से आपको बहुत कुछ सीखने को मिलेगा। जिससे आप अपनी इंस्टाग्राम रिल्स पर अच्छे व्यू ला सकते है।
जरूर पढ़ें : मोबाइल से पैसे कैसे कमाए [20 तरीके]
समय समय पर गिवअवे करें –
अगर आप अपनी रिल्स पर आने वाले यूजर को गिवअवे में भाग लेने का मौका देते है तो आपकी रिल्स पर अच्छे व्यू आ सकते है। इस मेथड से आप कोई गिवअवे रख सकते है जिसमें भाग लेने वाले यूजर को आपकी रिल्स देखनी होगी, उस पर कमेंट और लाइक करना होगा साथ ही उस रिल्स को आगे लोगों के साथ में अपनी प्रोफ़ाइल पर शेयर करना होगा। आप अपने अकाउंट को फॉलो करने की भी शर्त रख सकते है।
इस मेथड से आपकी इंस्टाग्राम प्रोफ़ाइल पर अच्छे फॉलोअर्स आ जाएंगे। इसके साथ ही आपको अच्छे खासे व्यू और लाइक भी मिल जाएंगे। आप इस तरीके से अपनी विडियो पर बहुत अच्छे व्यू पा सकते है। तो मुझे उम्मीद है आज आपको इंस्टाग्राम रील्स पर व्यूज कैसे बढ़ाएं [ instagram reels par views kaise badhaye ] के तरीके जरूर पसंद आए होंगे।
जरूर पढ़ें : टाइपिंग से पैसे कैसे कमाए
प्रश्न 1 : इंस्टाग्राम रिल्स पर व्यू बढ़ाने का सबसे बढ़िया तरीका कौनसा है?
उत्तर 1 : सबसे बढ़िया तरीका आप एक ही कैटेगरी पर रेगुलर रिल्स विडियो अपलोड करते रहना है इससे आपके अच्छे व्यू आने शुरू हो जाएंगे।
प्रश्न 2 : सबसे ज्यादा किस इंस्टाग्राम रिल्स पर व्यू आते है?
उत्तर 2 : सबसे ज्यादा व्यू लड़कियों की इंस्टाग्राम रिल्स पर ही आते है भले ही उनका कंटैंट ज्यादा बढ़िया न हो।
निष्कर्ष –
दोस्तो आज के इस आर्टिक्ल के अंदर हमने आपके सामने उन जेनियन तरीको की जानकारी शेयर की है जिनकी मदद से आप अपनी इंस्टाग्राम रिल्स पर व्यू बढ़ा सकते है। इन तरीकों को जानने के बाद आप भी instagram reels par views kaise badhaye जाते है इसके बारे में अच्छे से जान गए होंगे। आपको इन तरीकों में इंस्टाग्राम रिल्स पर व्यू बढ़ने में सबसे मददगार तरीका कौनसा लगा है उसके बारे में कमेंट में जरूर बताएं।
अगर आपको इसके अल्वा भी इंस्टाग्राम रिल्स यां फोटो पर व्यू बढ़ाने, लाइक कमेंट बढ़ाने में कोई दिक्कत आ रही है तो कमेंट में जरूर बताएं। हमारा आर्टिक्ल आपको पसंद आता है तो इसे आप अपने दोस्तों के साथ में भी सोश्ल मीडिया पर शेयर करें। इसी प्रकार की इन्फॉर्मेशन के लिए आप हमें हमारे टेलीग्राम चैनल पर भी फॉलो कर सकते है जिसका लिंक नीचे आपको मिलेगा।
जरूर पढ़ें : टास्क मेट से पैसे कैसे कमाएं