इंस्टाग्राम स्टोरी डाउनलोड कैसे करे : दोस्तो सबसे ज्यादा इंटरनेट पर पॉपुलर हो चुके प्लैटफ़ार्म में से इंस्टाग्राम का इस्तेमाल आजकल हर कोई करता है। इंस्टाग्राम पर आपके काफी सारे दोस्त और बड़े बड़े सेलेब्रिटी स्टोरी शेयर करते है। इन स्टोरी को डाउनलोड करके हम अपने पास रखना चाहते है यां फिर खुद इन स्टोरी को लगाने के लिए डाउनलोड करना चाहते है। परंतु हम में से ज़्यादातर लोगों को इंस्टाग्राम पर इन इंस्टाग्राम स्टोरी डाउनलोड कैसे करे इसके बारे में ज्यादा जानकारी नहीं होती है। अगर आप भी Instagram Story Download Kaise Karen यह जानना चाहते है तो मैं आज आपको इस आर्टिक्ल के अंदर इसके बारे में सारी जानकारी डिटेल्स से दूंगा।
इंस्टाग्राम से स्टोरी डाउनलोड करने के लिए इंटरनेट पर अनेक एप्प और वैबसाइट मौजूद है। इन वैबसाइट और एप्प में ज़्यादातर में आपको वेब पेज में भर भरकर एड देखने को मिलेगी। इसलिए हमने इस लिस्ट में सिर्फ उनही इंस्टाग्राम स्टोरी को डाउनलोड ( instagram story kaise download karen ) करने के तरीकों के बारे में बात करनी है जिसमें किसी भी प्रकार की ज्यादा एड आपको देखनी न पड़ें।
जरूर पढ़ें : Instagram Par Followers Kaise Badhaye
Instagram Story Download Karne Ka Tarika | इंस्टाग्राम स्टोरी कैसे डाउनलोड करें
तो दोस्तो चलिये अब उन 7 सबसे बढ़िया instagram story download kaise Karen के तरीकों के बारे में बात करते है जो काफी ज्यादा पॉपुलर है।
- StorySaver se instagram story download karen –
- InstaFinsta se instagram ki story kaise save karen –
- InstaDP se Instagram Story Download Kaise Karen –
- Toolzu से इंस्टाग्राम की स्टोरी कैसे डाउनलोड करें –
- SaveFrom से इंस्टास्टोरी डाउनलोड करें –
- SaveInsta से इंस्टा स्टोरी सेव कैसे करें –
StorySaver se instagram story download karen –
दोस्तो यह एक सबसे बढ़िया वैबसाइट है जहां से आप अपने मोबाइल और लैपटॉप दोनों की मदद से कोई भी इंस्टाग्राम की स्टोरी को डाउनलोड कर सकते है। तो चलिये StorySaver से इंस्टाग्राम स्टोरी डाउनलोड कैसे करें इसके बारे में स्टेप बाइ स्टेप जानते है।
जरूर पढ़ें : Instagram se Paise Kaise Kamaye
स्टेप 1 : StorySaver वैबसाइट पर जाएँ –
सबसे पहले आपने अपने मोबाइल के अंदर कोई भी ब्राउज़र को ओपन करके उसके अंदर StorySaver लिखकर सर्च करना है। आपको सर्च रिज़ल्ट में जो पहली वैबसाइट दिखाई देगी आप उस वैबसाइट को ओपन कर लें। आप डाइरैक्ट इस लिंक Story Saver Website पर क्लिक करके भी StorySaver की वैबसाइट पर जा सकते है।
स्टेप 2 : Story वाली प्रोफ़ाइल लिंक कॉपी करें –
इसके बाद आपने जिस किसी भी इंस्टाग्राम यूजर की स्टोरी को डाउनलोड करना है। उस इंस्टाग्राम यूजर का यूजर नाम को कॉपी कर लेना है।
स्टेप 3 : Story Saver में नाम डालकर सर्च करें –
इसके बाद आपने उस कॉपी किए हुए यूजर नाम को StorySaver की वैबसाइट में जो Enter Instagram User Name वाला सेक्शन बना हुआ है उसके अंदर जाकर उस नाम को पेस्ट कर देना है।
स्टेप 4 : डाउनलोड बटन पर क्लिक करके कैप्चा सॉल्व करें –
इसके बाद इसके नीचे ही आपको एक Download का आसमानी रंग का एक बटन दिखाई देगा, इस बटन पर क्लिक कर लेना है। इसके बाद आपको एक कैप्चा सॉल्व के लिए कहा जाएगा आपने इस पर क्लिक करके इसे सॉल्व करना है। जिसके बाद में आपके सामने उस यूजर के द्वारा लगाई गयी सभी इंस्टाग्राम स्टोरी सामने आ जाएगी।
स्टेप 5 : Save as Video पर क्लिक करके इंस्टा स्टोरी डाउनलोड कर लें –
इसके बाद आपको सभी अलग अलग स्टोरी के नीचे एक आसमानी रंग का save as video का बटन है उस पर क्लिक कर देना है। इसके बाद में आपके मोबाइल यां लैपटॉप के स्टोरेज में इंस्टाग्राम विडियो सेव हो जाएगी।
तो दोस्तो आप इस प्रकार बड़ी आसानी से इंस्टाग्राम की स्टोरी डाउनलोड कर सकते है। यह वैबसाइट सबसे ज्यादा पॉपुलर साइट है जिसका इस्तेमाल लोगों के द्वारा इंस्टाग्राम की स्टोरी डाउनलोड ( instagram story download karen ) करने के लिए किया जाता है।
जरूर पढ़ें : Instagram Reels Par Views Kaise Badhaye
InstaFinsta se Instagram ki Story Kaise Save Karen –
इंस्टाग्राम स्टोरी, विडियो, फोटो और रिल्स के साथ साथ हाइलाइट डाउनलोड करने के लिए सबसे ज्यादा पोपुलर वैबसाइट में शामिल इंस्टाफिंस्टा का इस्तेमाल भी आप इंस्टाग्राम स्टोरी डाउनलोड यां सेव ( instagram story download karna ) करने के लिए कर सकते है।
इस वैबसाइट की मदद से स्टोरी डाउनलोड करना काफी आसान और बहुत ही ज्यादा सिम्पल है। तो चलिये इस वैबसाइट का किस प्रकार इस्तेमाल करके स्टोरी डाउनलोड की जाती है यह जानते है।
स्टेप 1 : InstaFinsta Website Browser में ओपन करें –
दोस्तो सबसे पहले तो आपने अपने मोबाइल के अंदर ब्राउज़र मेन जाकर InstaFinsta सर्च करना है। इसके बाद आप InstaFinsta की Official Website को ओपन कर लेना है।
स्टेप 2 : Stories वाले सेक्शन में जाएँ –
इसके बाद में आपको इस वैबसाइट पर विडियो, रिल्स, फोटो, डीपी, स्टोरीज और हाइलाइटस के 6 ऑप्शन दिखाई देंगे। आपने इसमें से पाँच नंबर वाले Stories वाले ऑप्शन पर क्लिक करना है।
स्टेप 3 : इंस्टाग्राम स्टोरी यां प्रोफ़ाइल का लिंक कॉपी करें –
अब आपने जिस किसी भी यूजर की इंस्टाग्राम स्टोरी सेव करनी है उस इंस्टाग्राम स्टोरी का लिंक यां उस यूजर की प्रोफ़ाइल के लिंक को कॉपी कर लेना है।
स्टेप 4 : InstaFinsta में लिंक पेस्ट करें –
आपने जो लिंक कॉपी किया था उस लिंक को InstaFinsta में जाकर पेस्ट कर दें। लिंक पेस्ट करके आपने आगे क्जो निले रंग का सर्च बटन है उसे दबा देना है। सर्च करते समय आप इंसान है कोई रोबोट यां मशीन नहीं है इसके लिए कैप्चा सॉल्व करना होगा।
स्टेप 5 : इंस्टा स्टोरी डाउनलोड कर लें –
अब आपके सामने उस यूजर प्रोफ़ाइल पर जितनी भी स्टोरी लगाई गयी है वह सब आपके सामने आ जाएगी। आपने इन इंस्टाग्राम विडियो स्टोरी में जिस भी विडियो को डाउनलोड करना है उसके नीचे दिये डाउनलोड के बटन पर क्लिक करके विडियो को डाउनलोड कर लेना है।
इस प्रकार आप अपने किसी भी इंस्टाग्राम पर फॉलोअर्स की इंस्टाग्राम स्टोरी को डाउनलोड करके अपने पास में रख सकते है। आपको बता दें की इस वैबसाइट का हर महीने करोड़ों लोग इंस्टाग्राम से स्टोरी, विडियो, डीपी तथा फोटो डाउनलोड करने के लिए करते है।
जरूर पढ़ें : Instagram Par Follower Badhane Wala App
इंस्टाडीपी से इंस्टाग्राम स्टोरी डाउनलोड कैसे करें –
यह वैबसाइट भी बहुत ही पॉपुलर है जिससे आप इंस्टाग्राम की स्टोरी को डाउनलोड कर सकते है। वैसे तो इस वैबसाइट को इंस्टाग्राम डीपी को डाउनलोड करने के लिए बनाया गया है परंतु इसमें आप स्टोरी, विडियो, रिल्स कुछ भी डाउनलोड कर सकते है।
स्टेप 1 : InstaDP की Official Website पर जाएँ :
सबसे पहले आपने इस लिंक पर क्लिक करके InstaDP की Official Website पर चले जाना है। आप गूगल पर InstaDP Site लिखकर भी सर्च करके इस वैबसाइट पर जा सकते है।
स्टेप 2 : प्रोफ़ाइल यूजर नाम कॉपी करके डालें :
इसके बाद आप जिस भी इंस्टाग्राम यूजर की स्टोरी डाउनलोड करना चाहते है उसकी प्रोफ़ाइल का यूजर नाम कॉपी करके InstaDP के अंदर डालकर सर्च के आइकॉन को क्लिक कर दें। जिसके बाद कुछ टाइम सर्च करके एक Continue का नीला बटन आ जाएगा और आपने इस कंटिन्यू पर क्लिक कर देना है।
स्टेप 3 : इंस्टास्टोरी डाउनलोड करें –
अब आपके सामने वे सभी इंस्टाग्राम स्टोरी आ जाएगी जो उस यूजर ने लगा राखी होगी। तो आप उनमें से जिस स्टोरी को डाउनलोड करना चाहते है उसके नीचे दिये गए डौन्लोड के Button पे क्लिक करके डाउनलोड कर सकते है।
तो दोस्तो आपको instagram story download kaise Karen इसके बारे में पता चल गया होगा। इंस्टाग्राम से स्टोरी डाउनलोड करने के तरीके इन सभी वैबसाइट पर लगभग आपने देखा की सेम ही है।
जरूर पढ़ें : Instagram Par Like Badhane Wala App
इंस्टाग्राम स्टोरी डाउनलोड करने से जुड़े कुछ प्रश्न उत्तर
प्रश्न 1 : इंस्टाग्राम पर स्टोरी डाउनलोड करने की सबसे बढ़िया वैबसाइट कौनसी है?
उत्तर 1 : InstaFinsta Website सबसे बढ़िया वैबसाइट है जिससे आप Insta Photo, Insta DP, Insta Video, Insta Reels, Instagram Highlights और InstaGram Story Download कर सकते है।
प्रश्न 2 : InstaGram की पाँच सबसे बढ़िया Story Downloading Website कौनसी है?
उत्तर 2 : InstaFinsta, SaveFrom, StorySaver, InstaDP तथा Toolzu सबसे बढ़िया इंस्टाग्राम स्टोरी डाउनलोड करने की वैबसाइट है।
निष्कर्ष –
तो दोस्तो हमने आपके साथ में Instagram Story Download Kaise Karen इसके अलग अलग तरीके बता दिये है। इन तरीकों का इस्तेमाल करके आप कोई भी InstaGram User की Story को लिंक की मदद से डाउनलोड कर सकते है। अगर आपको Instagram से Story Download करने में कोई दिक्कत आती है तो आप हमसे कमेंट में पूछ सकते है।
आपको आर्टिक्ल में हमारे द्वारा दी गयी इंस्टाग्राम स्टोरी डाउनलोड करने की जानकारी पसंद आई है तो इसे अपने दोस्तों के साथ में Social Media पर शेयर कर दें। हमारे ब्लॉग पर आपको इसी प्रकार की टेक्नॉलजी से जुड़ी जानकारी मिलती है ऐसी जानकारी के लिए आप हमारे साथ टेलीग्राम चैनल पर हमारे साथ में जुड़ सकते है।
जरूर पढ़ें : 25+ New Paisa Kamane Ka Tarika लाखों कमाएं