बहुत से लोग गूगल यान यूट्यूब पर जाकर Instagram Par Followers Kaise Badhaye यह सर्च करते है। ताकि उन्हे भी अपने इंस्टाग्राम पर फॉलोअर्स बढ़ाने का तरीका पता चल सके और वे अपने अकाउंट पर फॉलोअर्स बढ़ा सके।
परंतु ज़्यादातर यूट्यूब विडियो यां गूगल पर आपको वही पुराने घिसे पीते तरीके बताए जाते है जिनसे आपके Instagram पर फॉलोवर बिलकुल भी नहीं बढ़ते है। काफी सारे लोग उन विडियो यां बताए गए तरीकों को अपनाकर अपने इंस्टाग्राम अकाउंट को ही बंद करवा बैठते है।
परंतु आज आपको इस आर्टिक्ल के अंदर Instagram Par Followers Kaise Badhaye इसके बारे में बिलकुल स्टिक जानकारी मिलने वाली है। क्योंकि मैं इस आर्टिक्ल के अंदर उन सभी तरीकों को बताने वाला हूँ जिनका मैंने खुद इंस्टाग्राम पर फॉलोवर बढ़ाने के लिए इस्तेमाल किया है।
इन तरीकों से आपको काफी अच्छा रिज़ल्ट देखने को मिलेगा और ये तरीके किसी भी प्रकार से गलत नहीं है। अगर आपने भी अब अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर हजारों में फॉलोअर्स करने है तो इस आर्टिक्ल को पढ़कर Instagram pr Follow Kaise Badhaye यह जानकारी ले सकते है।

जरूर पढ़ें : फेसबुक पर लाइक कैसे बढ़ाए
इंस्टाग्राम पर फॉलोअर्स बढ़ाने का तरीका | Instagram Followers Kaise Badhaye
दोस्तो Instagram पर फॉलोअर्स बढ़ाने के अलग अलग तरीके है। इनमें से कुछ तरीके Organic और धीरे धीरे फॉलो बढ़ाने के है। वहीं दूसरी तरफ कुछ तरीकों में आप पैसे लगाकर आप बहुत कम समय में अपने Instagram Page पर फॉलोवर बढ़ा सकते है। वहीं कुछ एप्प की मदद से भी आप अपने Instagram पर Follower बढ़ा सकते है। परंतु हम आपको उन एप्प का इस्तेमाल न करने की ही सलाह देंगे।
एक टॉपिक पर अकाउंट बनाकर फॉलोवर बढ़ाए –
दोस्तो आप अपने पर्सनल अकाउंट के अलावा किसी भी प्रकार का Instagram Page बनाकर उस पर अपने फॉलोवर बढ़ाना चाहते है तो आपको किसी एक टॉपिक पर फॉक्स करना चाहिए। अगर आप अपना Instagram Page किसी एक टॉपिक पर बनाते है तो आपकी ओडियन्स बहुत ही कम समय में ज्यादा बनेगी।

Micro Niche Topic पर आज के समय में Instagram पर सबसे ज्यादा फॉलो बढ़ रहे है। तो आपको भी चाहिए की आप उसी प्रकार का कोई पेज बनाएँ जिस पर कंपीटीशन कम से कम हो।
जरूर पढ़ें : इंस्टाग्राम से पैसे कैसे कमाए [1 से 2 लाख महिना]
Facebook अकाउंट से इंस्टाग्राम अकाउंट बनाकर फॉलोवर बढ़ाएँ –
आप सबने बहुत बार देखा होगा की आपके Facebook Account पर एक Notification आती होगी की आपके इस Facebook Friend ने Instagram Join कर लिया है। आप उसे फॉलो करने के लिए Instagram पर उससे जुड़ सकते है। इस प्रकार के मैसेज Facebook पर तब दिखाया जाता है जब आपके Facebook Account में जुड़ा हुआ कोई भी बंदा Facebook से कनैक्ट करके अपना Instagram Account बनाता है।
अगर आपने अभी तक अपना InstaGram Account नहीं बनाया है यां कोई नया अकाउंट बनाने का सोच रहे है। तो आप अपना Account Facebook से ही बनाए। अगर आप Facebook से अपना अकाउंट बनाएँगे तो आपके फेसबुक पर जीतने भी दोस्त है उन सभी के पास में Notification चला जाएगा की आपने अपना Instagram पर Account बना लिया है।
इसके बाद आपके दोस्त आपसे Instagram पर जुडने के लिए Instagram पर आपको फॉलो करेंगे। इससे आपके बहुत अच्छे फ़ालोवर अकाउंट बनाते ही बन जाएंगे। आपके जीतने ज्यादा फेसबुक पर फ्रेंड होंगे उतने ही ज्यादा आपके Instagram पर Follower बढ़ने के चान्स रहेंगे। तो दोस्तो आपको Instagram Par Followers Kaise Badhaye के इस टिप्स का पहलेन से पता था यां नहीं कमेंट में बताना न भूलें।
जरूर पढ़ें : फेसबुक से पैसा कैसे कमाए
दोस्तों की स्टोरी में अकाउंट टैग करवाकर फॉलोवर बढ़ाएँ –
यह तरीका भी Instagram पर फॉलोअर्स बढ़ाने के लिए आप इस्तेमाल कर सकते है। इसके अंदर आप जब अपना Instagram Account बनाते है तो अपने दोस्तों को उनकी इंस्टाग्राम प्रोफ़ाइल पर टैग करके दोस्तों को फॉलो करने को कह सकते है।
जब आपका दोस्त आपकी स्टोरी लगाते है तो आपके दोस्त के जो फॉलोवर होते है वे सभी आपकी इंस्टाग्राम आईडी के बारे में जानते है। इसके बाद उनमें से बहुत से लोग आपके साथ में जुडने के लिए आपको इंस्टाग्राम पर फॉलो कर लेंगे।
आप अपने जीतने भी दोस्त है उन सभी को आपके अकाउंट को उनकी स्टोरी में Mention करके फॉलो करने को कह सकते है। जब आपके सारे दोस्त आपको mention करते है तो आपके काफी अच्छे फॉलोवर बढ़ जाएंगे।
जरूर पढ़ें : पैसे कमाने वाला गेम डाउनलोड
Profile Bio Optimize करके इंस्टा फॉलोअर्स बढ़ाएँ –
आपका इंस्टाग्राम अकाउंट जितना अच्छे से Optimize होगा, आपकी प्रोफ़ाइल को देखने वाले लोग आपको उतने ही ज्यादा लोग फॉलो करेंगे। आपने देखा होगा की बड़े बड़े सोश्ल मीडिया इन्फ़ल्युंसर, ब्रांड, बड़ी हस्तियाँ अपने अकाउंट को बड़े अच्छे से मैनेज करके रखते है।
आप भी अपने Instagram Profile, Bio को अच्छे ढंग से मैनेज करके अच्छे फॉलोअर्स पा सकते है। आप अपनी प्रोफ़ाइल में अपनी प्रोफ़ाइल का सही और सर्च में आने वाला नाम, अच्छा सा यूजर नाम डालें ताकि आपके नाम को कोई सर्च करें तो आपकी इंस्टाग्राम प्रोफ़ाइल आ सके।
इसके अलावा आप अपनी इंस्टाग्राम के बायो के अंदर आपका अकाउंट किस चीज से जुड़ा है, आपके बारे में और कुछ अच्छी चीजें जरूर लिखी होनी चाहिए। आप अपना ईमेल और मोबाइल नंबर भी इंस्टाग्राम प्रोफ़ाइल के अंदर देने की पूरी कोशिश करें।

आपके पास में कोई वैबसाइट है तो उसे भी इंस्टाग्राम में अपनी प्रोफ़ाइल में जरूर लगाएँ। इससे आपकी प्रोफ़ाइल प्रॉफेश्नल लगती है और आपके फॉलोअर्स बढ़ने की ज्यादा संभावना रहती है।
आपकी प्रोफ़ाइल फोटो डीएसएलआर यां बढ़िया कैमरा से क्लिक की हुई होनी चाहिए। काफी सारे लोग ऐसी प्रोफ़ाइल फोटो लगते है जो अच्छे से दिखाई नहीं दे रही होती है। अगर आपकी भी प्रोफ़ाइल फोटो में आपके बारे में ज्यादा अच्छे से पता नहीं चल पा रहा है तो आप एक डीएसएलआर कैमरा से क्लियर क्वालिटी वाली फोटो क्लिक करके अपलोड कर सकते है।
अच्छी क्वालिटी का कंटैंट डालकर –
दोस्तो इंस्टाग्राम पर फॉलोवर आपके कंटैंट सबसे ज्यादा निर्भर करते है। अगर आप अपने Instagram Account पर अच्छी क्वालिटी का कंटैंट डालते है तो लोगों को आपका कंटैंट पसंद आएगा और लोग आपके कंटैंट के कारण आपको फॉलो करना शुरू कर देंगे।
आप अपने पर्सनल इंस्टाग्राम अकाउंट पर फॉलोअर्स बढ़ाना के लिए अपने अकाउंट पर डीएसएलआर स्से क्लिक की हुई फोटो अपलोड कर सकते है। काफी सारे लोगों के पास में डीएसएलआर कैमरा नहीं होता है। तो आप किसी स्टुडियो पर जाकर फोटो क्लिक करवाकर उन्हे अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर अपलोड कर सकते है।
अगर आप किसी स्टुडियो से फोटो क्लिक करवाना अफफोर्ड नहीं कर पाते है तो आजकल मोबाइल के कैमरा भी बहुत अच्छी क्वालिटी के आते है। आप अपने मोबाइल के कैमरा से बनी हुई विडियो यां फोटो अपलोड करके भी अपने Instagram Follower बढ़ा सकते है।
काफी सारे लोग एक सबसे बड़ी गलती करते है। वे अपनी फोटो को अलग अलग फोटो एडिट करने वाला एप्प से एडिट करके, उनमें काफी सारे फ़िल्टर लगा देते है। इससे आपकी फोटो को क्वालिटी काफी खराब हो जाती है और लोग आपको इस कारण से फॉलो नहीं करते है।
आपने देखा होगा की जिन लोगों की डीएसएलआर से क्लिक की हुई फोटो डाली हुई है। उनके इंस्टाग्राम पर बाकी लोगों से ज्यादा फॉलोअर्स और लाइक कमेंट देखने को मिलते है। आप भी अपने मोबाइल यां कैमरा से अच्छी फोटो अपलोड करके अच्छे फॉलोवर पा सकते है।
जरूर पढ़ें : फ्रीलांसर से पैसे कैसे कमाएं
फोटो में हैसटैग का इस्तेमाल करके फॉलोवर बढ़ाएँ –
Instagram में बहुत से ऐसे हैसटैग होते है जिनकी मदद से आप अपनी प्रोफ़ाइल पर अच्छे फॉलो पा सकते है। जब आप Instagram पर कोई पोस्ट करते है तो उससे जुड़े हैसटैग का इस्तेमाल जरूर करें। इससे आपकी पोस्ट की रीच बढ़ती है और फॉलोवर भी बढ़ते है।
इंस्टाग्राम पर अनेक ऐसी वैबसाइट है जहां से आप Instagram पर अपनी पोस्ट के लिए उससे जुड़े हैसटैग निकालकर उनका इस्तेमाल कर सकते है। अगर आप अपने फॉलोवर बढ़ाने के लिए हैसटैग का इस्तेमाल करना चाहते है तो आप #Follow #FollowMe #Follow4FollowBack जैसे हैस टैग का इस्तेमाल कर सकते है।
फॉलो करने वाले हैसटैग को आप गूगल से निकालकर अपने इंस्टाग्राम पोस्ट में इस्तेमाल करते है तो आपके काफी जल्दी फॉलोवर बढ़ने शुरू हो जाएंगे। आप ट्रेंडिंग यां वायरल हैसटैग का इस्तेमाल करके भी अपने फॉलोवर बढ़ा सकते है।
कुछ फॉलोवर बढ़ाने वाले हैसटैग की लिस्ट मैं आपको नीचे दे रहा हूँ जिनका इस्तेमाल करके आप अपने फॉलोवर बढ़ा सकते है। आप इंका इस्तेमाल जब भी कोई इमेज अपलोड करें तो कर सकते है।
#followers #follow #like #followforfollowback #likeforlikes #likes #followback #instagram #likeforfollow #followme #instagood #love #f #instalike #photography #followforfollow #photooftheday #likeforlike #l #instadaily #picoftheday #me #fashion #comment #beautiful #bhfyp #myself #smile #likesforlikes #bhfyp
इन हैसटैग से आपको फॉलोवर लाइक और कमेंट सब कुछ मिलते है। आप इंस्टाग्राम में 20 से ज्यादा हैसटैग का इस्तेमाल न करें।
जरूर पढ़ें : ऑनलाइन फोटो बेचकर पैसे कैसे कमाएं
Instagram Reeals Upload करके फॉलोवर बढ़ाएँ –
इंस्टाग्राम पर एक महीने में अगर किसी ने सबसे ज्यादा स्पीड से अपने इंस्टाग्राम फॉलोअर्स बढ़ाने है तो उसे रिल्स जरूर अपलोड करनी चाहिए। इस समय इंस्टाग्राम सबसे ज्यादा रीच रिल्स को दे रहा है। हो सकता है आप रेगुलर रिल्स अपडेट करते रहें तो आपका कोई इंस्टा रिल्स वायरल हो जाए।
जब से टिकटॉक बंद हुआ है तब से इंस्टाग्राम पर रिल्स देखने और बनाने वालों की संख्या बढ़ती जा रही है। इसके लिए आप जिस प्रकार की विडियो बना सकते है वही बनाकर डाल सकते है।
आजकल आपने देखा होगा की इंस्टाग्राम पर छोटी छोटी शायरी, स्टेटस विडियो बनाकर डालकर काफी सारे लोगों ने अपने मिलियन में फॉलोवर बना लिए है। आप भी कॉमेडी, टेक विडियो यां डांस की विडियो बनाकर डाल सकते है तो जरूर डालें। यह एकमात्र ऐसा तरीका है जिससे आप अच्छे फेमस हो सकते है और मिलियन में इंस्टाग्राम पर अपने फॉलोवर बना सकते है।
इंस्टाग्राम रिल्स अपलोड करके फॉलोवर बढ़ाने के लिए टिप्स –
- किसी भी एक कैटेगरी सिलैक्ट करें, जिसके अंदर आपको अच्छा नॉलेज यां एक्सपेरियंस हो। आप टेक, फ़ाइनेंस, लोन, शेयर मार्केट, ब्लॉगिंग, यूट्यूब जैसे टॉपिक ले सकते है।
- इसके बाद आपने हर रोज एक फिक्स टाइम सिलैक्ट करना है जिस टाइम आपके फॉलोवर सबसे ज्यादा एक्टिव हो। उस समय आपने रिल्स अपलोड करनी है।
- लगातार एक महीने तक आप उस टाइम पर ही अच्छी क्वालिटी की रिल्स बनाकर अपलोड करते रहें। एक महीने बाद आप एनालिसिस करें की आपके कितने फॉलोवर बढ़े है। किस रिल्स को लोग ज्यादा पसंद कर रहे है लाइक कर रहे है। किस रिल्स की रिच सबसे ज्यादा और Engagment बढ़िया रहती है।
- फिर अगले पहले उसी टॉपिक से जुड़ी रिल्स बनाकर अपलोड करें। ऐसा आप लगातार तीन से 4 महीने करके अपने इंस्टाग्राम पेज पर लाखों में फॉलोअर्स कर सकते है।
- इसके अलावा आप अपने डांस, शायरी की विडियो क्लिक्प बनाकर डालकर अच्छे फॉलो इंस्टा पर पा सकते है। तो दोस्तो आपको Instagram Par Followers Kaise Badhaye का यह तरीका कैसा लगा?
जरूर पढ़ें : कंटैंट राइटिंग से पैसे कैसे कमाएं
दूसरों की फोटो, विडियो पर लाइक कमेंट करके –
आप दूसरे की फोटो को लाइक कमेंट करते है तो इससे भी आपके फॉलोवर अच्छे बढ़ते है। बहुत से लोग अपनी फोटो पर तो लाइक कमेंट चाहते है परंतु खुद किसी की फोटो पर लाइक कमेंट नहीं करते है। आप इंस्टाग्राम पर दूसरे लोगों की फोटो पर कमेंट करते है तो लोग आपकी प्रोफ़ाइल पर आकार देखेंगे और आपको फॉलो भी करेंगे।
इसके अलावा आप बड़े बड़े एक्टर, अभिनेता, इन्फ़ल्युंसर, यूट्यूबर यां ब्लॉगर की इंस्टाग्राम ईद पर जाकर उनकी फोटो को लाइक करके कमेंट करें। ऐसा करने पर आप बहुत से लोगो की नजरों में आने लगते है इससे आपके अच्छे फॉलोवर बढ़ते है। मैंने खुद इस ट्रिक्स का इस्तेमाल करके अपने फॉलोवर बढ़ाएँ है।
इसके अलावा आप इंस्टाग्राम पर जिन लोगों को जानते नहीं है उनकी फोटो पर भी कमेंट करके उनके साथ में जुड़कर अपने फॉलोवर बढ़ा सकते है।
जरूर पढ़ें : गूगल से पैसे कैसे कमाएं
Regular Post डालकर Instagram Par Followers Kaise Badhaye –
दोस्तो इंस्टाग्राम और यूट्यूब जैसे जीतने भी प्लैटफ़ार्म है ये सब रेगुलर कंटैंट की डिमांड करते है। इन सभी की एल्गॉरिथ्म कुछ इस प्रकार से बनी हुई होती है की जो इन प्लैटफ़ार्म पर रेगुलर रहता है उन्हे और ज्यादा लोगों तक पहुंचाया जाता है।
आप अपने इंस्टाग्राम के फॉलोवर बढ़ाने के लिए रेगुलर कंटैंट अपलोड करते रहें। शायद आपको शुरुआत के कुछ दिन ज्यादा रीच न मिले परंतु महीने दो महीने बाद आपकी पोस्ट में रीच बढ़ेगी। इसके बाद आपकी पोस्ट पर ज्यादा से ज्यादा लोग आएंगे और आपका कंटैंट अच्छी क्वालिटी का होगा तो लोग आपको फॉलो भी करेंगे।
आप दिन में एक प्लान बना सकते है की हर रोज इंस्टाग्राम पर एक सुबह के समय फोटो अपलोड करेंगे। एक शाम को फोटो और रिल्स अपलोड करेंगे। इस प्रकार आप काम करके इंस्टाग्राम पर बहुत अच्छे फॉलोवर पा सकते है।
Instagram पर स्टोरी डालकर –
दोस्तो स्टोरी इंस्टाग्राम पर लोगो को अपने साथ जोड़ने के लिए और Engagment बनाए रखने का सबसे बढ़िया तरीका है। आप अपने इंस्टाग्राम पर रेगुलर स्टोरी डालते रहे। आप अपनी स्टोरी में Quiz, Question, Countdown, Poll क्रिएट करते रहें।
इससे आपकी स्टोरी पर लोग कुछ न कुछ अपना रिएक्ट जरूर करेंगे। जब इंस्टा पर स्टोरी में कोई न कोई आपकी प्रोफ़ाइल के साथ में कुछ रिएक्ट करता है तो आपके फॉलोवर बढ़ने के चान्स रहते है। आप अपनी स्टोरी में किसी दूसरे की विडियो यां फोटो शेयर करके उसे टैग कर सकते है।
जब आप किसी को टैग करते है तो वह आपकी स्टोरी को अपनी स्टोरी में रिशेयर करता है। इससे उसकी स्टोरी देखने वाले लोग आपकी प्रोफ़ाइल पर आते है और आपको फॉलो करते है।
जरूर पढ़ें : मीशो एप्प से पैसे कैसे कमाए
दोस्तों के साथ में फोटो को टैग करके –
बहुत से लोग इंस्टा पर जब भी पोस्ट करते है तो किसी को टैग नहीं करते है। आप जब भी इंस्टाग्राम पर पोस्ट करें तो अपने दोस्तो को उसमें टैग जरूर करें। इससे आपके दोस्तों के पास में उसकी नोटिफ़िकेशन जाती है और आपके दोस्त आपकी फोटो पर लाइक कमेंट करते है।
इससे आपकी फोटो आगे और ज्यादा लोगों के पास में जाती है। इससे आपकी फोटो जीतने ज्यादा लोगों के पास जाएगी उतने ही ज्यादा आपके फॉलोवर होंगे।
इंस्टाग्राम पोस्ट में लोकेशन डालकर फॉलो बढ़ाएँ –
आप पोस्ट करते समय अपने आस पास की लोकल लोकेशन जरूर डालें। इससे आपके आस पास के एरिया में आपकी इंस्टा पोस्ट को ज्यादा दिखाया जाता है। इससे भी आपके इंस्टाग्राम पर फॉलो बढ़ने के चान्स अच्छे रहते है। आप अपनी सिटि यां लोकेशन के हैसटैग भी इस्तेमाल कर सकते है।
जरूर पढ़ें : यूआरएल शॉर्टनर से पैसे कैसे कमाए
Trending Topic पर Reels यां Video अपलोड करके –
किसी ट्रेंडिंग टॉपिक पर इंस्टा पर कोई स्टोरी, फोटो यां रिल्स डालकर आप एक दिन में ही लाखों में फॉलोवर बना सकते है। काफी बार इंस्टा पर बहुत से ट्रेंडिंग टॉपिक चल रहे होते है जिन पर लाखों में सर्च हो रहे होते है। आप भी इस प्रकार के किसी भी ट्रेंडिंग मुद्दे पर जरूर नजर रखें।
कोई भी ट्रेंडिंग यां वायरल कंटैंट को आप अपने इंस्टाग्राम पेज पर शेयर करके अच्छे फॉलोवर पा सकते है। साथ ही आप अपनी फोटो भी ट्रेंडिंग टॉपिक यां इंस्टा पर किसी भी प्रकार का कोई हैसटैग, सॉन्ग सबसे ज्यादा चल रहा हो उस पर अपनी फोटो, विडियो बनाकर डाल सकते है।
ट्रेंडिंग टॉपिक पर अगर आपकी स्टोरी, पोस्ट, रिल्स वायरल हो जाती है तो आपको इसका काफी फायदा होगा। आप ट्रेंडिंग टॉपिक पर काम करके जरूर देखें आपको इसका काफी ज्यादा फायदा देखने को मिलेगा।
दूसरे अकाउंट को फॉलो करके अपने फॉलो बढ़ाए –
दोस्तो इस तरीके का इस्तेमाल बहुत से लोग अपने फॉलोअर्स बढ़ाने में करते है। इसके अंदर आप दूसरे लोगों को फॉलो करते है और वे लोग आपको वापस फॉलो करते है। इससे आपके और सामने वाले दोनों के फॉलोवर बढ़ते है।
अगर आप किसी को फॉलो करते है तो आपका अकाउंट उसके सभी दोस्तों के सामने Recomndation में भी जाता है। इससे आपके फॉलोवर बढ़ने के ज्यादा चान्स रहते है। आप दूसरे लोगों को फॉलो करके भी अपने इंस्टाग्राम पर फॉलो बढ़ा सकते है। तो दोस्तो आप में से कितने लोग Instagram Par Followers Kaise Badhaye के इस तरीके का इस्तेमाल अपने फॉलोवर बढ़ाने के लिए करते थे? कमेंट में जरूर बताएं।
जरूर पढ़ें : जियो फोन में पैसे कैसे कमाए
अकाउंट प्रमोट करके इंस्टाग्राम फॉलो बढ़ाएँ –
इस ऑप्शन की मदद से आप पैसे लगाकर जीतने चाहो इंस्टाग्राम पर अपने फॉलो बढ़ा सकते है। इसके अंदर आप अपने अकाउंट को पैसे देकर इंस्टाग्राम पर प्रोमोट करते है। इसके अंदर आपसे पैसे लेकर इंस्टाग्राम आपके अकाउंट को ज्यादा से ज्यादा लोगों तक दिखाता है।
आप जीतने ज्यादा पैसे instagram को अपना अकाउंट Promot करने के लिए देते है। उतने ही ज्यादा लोगो के सामने आपका अकाउंट जाएगा और आपके उतने ही फॉलो बढ़ते है। इस तरीके से अपने Instagram Par Followers बढ़ाने के लिए आपके पास में अच्छा पैसा होना जरूरी है।
फॉलोवर बढ़ाने वाली वैबसाइट से इंस्टाग्राम पर फॉलोवर कैसे बढ़ाएँ –
दोस्तो इंटरनेट पर ऐसी अनेक वैबसाइट है जहां से आप अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर फॉलोवर बढ़ा सकते है। परंतु आपके इन वैबसाइट से बढ़ाए गए फॉलोवर ज्यादा दिन नहीं टिकते है कुछ ही समय के बाद ये फॉलोवर आपके घट जाएंगे।
मैं आपको इन वैबसाइट से इंस्टाग्राम के फॉलोवर बढ़ाने की सलाह नहीं दूंगा। क्योंकि इन वैबसाइट से फॉलोवर कुछ टाइम के लिए ही बढ़ते है। कई बार इन वैबसाइट से अपने फॉलोवर बढ़ाने पर इंस्टाग्राम आपके अकाउंट को बैन कर सकता है। हो सकता है आपका अकाउंट किसी के द्वारा हेक कर लिया जाये। इसलिए आप इस तरीके से फॉलोवर न बढ़ाएँ तो ही आपके लिए सही रहेगा।
इन तरीकों से आप अपने पर्सनल यां मुख्य अकाउंट पर फॉलोवर न बढ़ाए। किसी नयें अकाउंट को बनाकर उस पर एक्सपायरिमेंट करके देख सकते है।
जरूर पढ़ें : पैसे कमाने के 25 तरीके [घर बैठे लाखों कमाएं]
फॉलो बढ़ाने वाले एप्प से –
प्ले स्टोर पर और गूगल पर आपको बहुत से ऐसे एप्प मिल जाएंगे। इन एप्प से भी आप अपने फॉलोवर बढ़ा सकते है। अगर आप इंस्टाग्राम से फॉलोवर बढ़ाने वाले एप्प के बारें में डिटेल्स में जानना चाहते है तो कमेंट में जरूर बताएं। हम आपको Instagram पर फॉलोवर बढ़ाने वाले सभी बढ़िया एप्प की जानकारी दे देंगे।
इंस्टाग्राम पर फॉलोवर बढ़ाने से जुड़े कुछ FAQs
प्रश्न 1 : इंस्टाग्राम पर सबसे फेमस कौन है?
उत्तर 1 : इंस्टाग्राम पर सबसे ज्यादा फॉलोडबल्यूआर के आधार पर बात की जाए तो Instgram के अपने Account पर सबसे ज्यादा फॉलोवर है। इसके बाद Instagram पर सबसे ज्यादा फेमस प्रसिद्ध फुटबालर कृस्टियानो रोनाल्डो ( Cristiano Ronaldo ) है।
प्रश्न 2 : इंस्टाग्राम पर 1 दिन में कितने लोगों को फॉलो कर सकते हैं?
उत्तर 2 : इंस्टाग्राम पर आप 1 दिन में हजारों लाइक कर सकते है। परंतु अगर आपका अकाउंट पुराना नहीं है तो ज्यादा लाइक करने पर इंस्टाग्राम आपके अकाउंट को कुछ टाइम के लिए बंद भी कर सकता है। इसलिए आप दिन में 100 – 200 लाइक ही करें।
निष्कर्ष –
दोस्तो आज के इस आर्टिक्ल के अंदर हमने आपके साथ में पूरी डिटेल्स में Instagram Par Followers Kaise Badhaye जाते है इससे जुड़ी जानकारी दी है। आपको इस आर्टिक्ल को पढ़ने के बाद इंस्टाग्राम पर फॉलोअर्स बढ़ाने का तरीका पता चल गया होगा। आप इन तरीकों का इस्तेमाल करके अपने इंस्टाग्राम फॉलोअर्स बढ़ा सकते है।
अगर आपको इंस्टाग्राम से फॉलोवर बढ़ाने के कोई दिक्कत आ रही है यां आपको इंस्टाग्राम से फॉलोवर बढ़ाने वाले एप्प के बारे में अधिक जानकारी चाहिए तो आप हमसे कमेंट में पूछ सकते है। आपको हमारा आर्टिक्ल पसंद आया है तो इसे अपने दोस्तों के साथ में सोश्ल मीडिया पर शेयर करें साथ ही हमें हमारे सोश्ल मीडिया पर फॉलो जरूर कर लें।
आप हमारे आर्टिक्ल की नयी अपडेट सबसे पहले पाने के लिए हमारे Instagram Channel पर भी हमसे जुड़ सकते है।
जरूर पढ़ें : गांव में पैसा कैसे कमाए