नमस्कार दोस्तो, आजकल हम सभी लोग इंस्टाग्राम पर बहुत ज्यादा एक्टिव रहते है। कहीं पर भी जाते है यान नयी फोटो क्लिक करते है तो उसकी सबसे पहले इंस्टाग्राम पर स्टोरी लगते है। काफी सारे लोग जब अपना इंस्टाग्राम पर नया अकाउंट बनाते है तो उस पर प्रोफ़ाइल पूरी करते समय अपनी सारी जानकारी भर देते है परंतु वैबसाइट वाली जगह को खाली छोड़ देते है। तो दोस्तो आज मैं आपको बताने वाला हूँ की आप Instagram Par Website Me Kya Likhe यां फिर इंस्टाग्राम पर वेबसाइट कैसे डालें।
अगर आप भी अपनी प्रोफ़ाइल को पूरी करने के लिए वैबसाइट डालने की सोच रहे है तो मैं आज आपकी पूरी हेल्प करने वाला हूँ। इसके साथ ही मैं आपको instagram par website ka Matlab क्या होता है यह भी बताने वाला हूँ।
आप इस आर्टिक्ल को पढ़ने के बाद इससे जुड़ी सारी जानकारी जान पाएंगे। आपको पता चलेगा की इंस्टाग्राम पर वैबसाइट डालने के हमें क्या फायदे होते है और इससे हमारी प्रोफ़ाइल लोगों को क्यों अच्छी लगती है।
जरूर पढ़ें : Instagram Par Follower Badhane Wala App
इंस्टाग्राम पर वैबसाइट का अर्थ | Instagram Par Website Ka Matlab
दोस्तो इंस्टाग्राम में वैबसाइट की जो जगह दी हुई होती है उसका मतलब क्या होता है पहले यह जानते है? इंस्टाग्राम में वैबसाइट के उस सेक्शन का मतलब होता है की उस जगह पर कोई भी यूजर जिसका अकाउंट है वह अपनी खुद की वैबसाइट यां अपनी किसी भी बिज़नस की वैबसाइट को डाल सकता है।
इस वैबसाइट की जगह पर आप अपनी वैबसाइट का लिंक शेयर कर सकते है। इससे आपकी प्रोफ़ाइल पर आने वाले लोगों को आपकी वैबसाइट का पता चल सके इसके लिए यह सेक्शन इंस्टाग्राम ने बनाया है।
इंस्टाग्राम पर वैबसाइट का अर्थ आसान भाषा में कहें तो यही है की आपकी इंटरनेट पर कोई भी पहचान वाली वैबसाइट है। जिस वैबसाइट पर आपने अपनी प्रोफ़ाइल बनाई हुई है उसका लिंक यहाँ पर आप शेयर करके उसे इंस्टाग्राम के साथ में क्रॉस लिंक कर सकते है।
जरूर पढ़ें : Instagram Par Like Badhane Wala App
Instagram Par Website Mein Kya Likhen | इंस्टाग्राम में वेबसाइट में क्या लिखे
दोस्तो अगर आप भी यह जानना चाहते है की आप अपनी प्रोफ़ाइल के अंदर जो वैबसाइट का सेक्शन होता है उसके अंदर आप क्या लिख सकते है यां आपको उसमें क्या डालना चाहिए? तो मैं आपको बता दूँ की आप अपनी प्रोफ़ाइल में किसी भी प्रकार के अलग अलग कोई भी लिंक डाल सकते है।
जिससे आपकी अन्य प्रोफ़ाइल भी इसके साथ में इंस्टाग्राम पर लिंक हो जाती है। तो चलिये जान लेते है Instagram Par Website Me Kya Likhe और इसे कैसे लिखें?
Hubby Digital का लिंक डालें –
दोस्तो अगर आपके पास में खुद की कोई वैबसाइट नहीं है उसके बाद भी आप अपनी इंस्टाग्राम प्रोफ़ाइल में एक अच्छी वैबसाइट का लिंक डालना चाहते है तो आप हमारी वैबसाइट hubbydigital.com का लिंक भी डाल सकते है।
इससे जब भी आपकी प्रोफ़ाइल पर कोई यूजर आएगा और वह इस वैबसाइट वाले सेक्शन में इस वैबसाइट पर क्लिक करेगा तो इस वैबसाइट पर आ जाएगा। इससे इस वैबसाइट के अंदर उसे बहुत ही अच्छी अच्छी टेक्नॉलजी से जुड़ी हुई जानकारी मिलेगी। इससे आपकी प्रोफ़ाइल में भी आपको फाइदा होगा और वह आपको जल्दी से फॉलो कर लेगा।
जरूर पढ़ें : Instagram Par Followers Kaise Badhaye [20 से 30 हजार]
अपनी वैबसाइट का लिंक इंस्टाग्राम वैबसाइट में डाले –
दोस्तो अगर आपका कोई बिज़नस है यां फिर आपकी अपनी खुद की कोई वैबसाइट है। तो आप अपनी उस वैबसाइट के यूआरएल को भी कॉपी करके अपनी इंस्टाग्राम आईडी में डाल सकते है। अगर आप अपनी पर्सनल आईडीडी में वैबसाइट डालना चाहते है तो आपको चाहिए की आप अपनी खुद की एक वैबसाइट बनाकर उसका लिंक शेयर कर सकते है।
इसके अलावा आप hubbydigital.com को कॉपी करके भी अपनी इंस्टाग्राम अकाउंट में वैबसाइट वाले सेक्शन में डाल सकते है। आप अपने बिज़नस का इंस्टाग्राम पेज चलाते है तो आपको चाहिए की आप उस बिज़नस की वैबसाइट के लिंक को इंस्टाग्राम के अकाउंट में शेयर कर सकते है।
जब आप अपनी खुद की यां बिज़नस की वैबसाइट को इंस्टाग्राम में इस्तेमाल करते है तो इससे आपकी खुद की वैल्यू बढ़ती है। आप वैबसाइट के लिंक का इस्तेमाल करके अपनी साइट पर रेफरल ट्रेफिक भी ला सकते है।
अगर आप भी चाहते है की आप इंस्टाग्राम की मदद से पैसे कमाएं तो आपको Instagram se Paise Kaise Kamaye यह आर्टिक्ल जरूर पढ़ना चाहिए।
अपने ब्लॉग वैबसाइट का लिंक –
अगर आप भी ब्लॉगिंग करते है और लोगों के साथ में अलग अलग जानकारी शेयर करते है। तो आप अपने Instagram Account पर अपने ब्लॉग का लिंक शेयर कर सकते है। आप अपने ब्लॉग पर Instagram पर वैबसाइट लिंक में ब्लॉग का लिंक देकर अच्छे खासे विजिटर को अपने ब्लॉग पर ला सकते है।
Affliate वैबसाइट का लिंक लगाकर –
अगर आप भी Affiliate Marketing करते है तो आप अपनी Instagram Profile में अपने किसी भी Affiliate Product का लिंक भी शेयर कर सकते है। अगर आपके लिंक पर क्लिक करके वहाँ से कोई समान खरीदा जाता है तो इसके बदले में आपको कमीशन मिलेगा।
इस प्रकार आप अपनी Instagram प्रोफ़ाइल में वैबसाइट लिंक लगाकर अपनी सेल को ज्यादा से ज्यादा जनरेट कर सकते है। Affiliate लिंक का इस्तेमाल बहुत से बड़े बड़े ब्लॉगर अपनी इंस्टाग्राम प्रोफ़ाइल में करते है।
अपने फेसबुक पेज का लिंक डालें –
दोस्तो अगर आपने अपना खुद का फेसबुक पेज बनाया हुआ है तो आप उस पेज के लिंक को भी इंस्टाग्राम वैबसाइट के ऑप्शन के अंदर जाकर डाल सकते है। बहुत से लोग जिनके पास में अपनी खुद की वैबसाइट नहीं होती है उनके द्वारा इंस्टाग्राम पर फेसबुक पेज का लिंक ही डाला हुआ होता है।
आप अपने फेसबुक पेज की प्रोफ़ाइल को ओपन करके उसके लिंक को कॉपी कर लें। उसके बाद में आप उसके लिंक को अपनी इंस्टाग्राम की प्रोफ़ाइल में एडिट वाले ऑप्शन पर जाकर वैबसाइट के सेक्शन में उस लिंक को डाल देना है।
जरूर पढ़ें : Instagram किस देश का है
यूट्यूब चैनल का लिंक –
अगर आपका कोई यूट्यूब चैनल है तथा आप उस चैनल पर विडियो अपलोड करते है। तो आपको अपने चैनल का लिंक इंस्टाग्राम पर वैबसाइट वाले ऑप्शन में जाकर जरूर शेयर करना चाहिए। इससे आपके इंस्टाग्राम अकाउंट पर आने वाले लोगों की मदद से आपके यूट्यूब चैनल पर ईंटेंशन बढ़ेगा।
आप अपने यूट्यूब चैनल का subscribe लिंक बनाकर यान फिर चाहे तो आपकी कोई नयी विडियो यां सबसे बढ़िया विडियो के लिंक को इंस्टाग्राम में वैबसाइट की जगह पर शेअर कर सकते है। तो दोस्तो आपको समझ में आ रहा होगा की आप Instagram Par Website Me Kya Likhe ओर इसका क्या फायदा होगा।
अपनी प्रोफ़ाइल का लिंक डालें –
इंटरनेट पर अनेक ऐसी वैबसाइट है जहां पर जाकर आप फ्री में अपनी प्रोफ़ाइल को बना सकते है। आप उन वैबसाइट पर जाकर अपनी खुद की एक प्रोफ़ाइल तैयार कर सकते है। उस प्रोफ़ाइल के अंदर आप अपनी सारी जानकारी देकर उसका लिंक भी अपनी instagram website में लगा सकते है।
ट्विटर प्रोफ़ाइल का लिंक डालें –
अगर आप भी सबसे पोपुलर प्लैटफ़ार्म में से एक ट्विटर का इस्तेमाल करते है तो उस पर अपना अकाउंट भी जरूर बनाया होगा। आप इंस्टाग्राम पर अपने ट्विटर के अकाउंट का लिंक भी शेयर कर सकते है।
इससे आपकी ट्विटर प्रोफ़ाइल पर फ़ालोववर्स की संख्या भी बढ़ सकती है। बहुत सारे बड़े बड़े सेलेब्रिटी भी अपनी इंस्टा प्रोफ़ाइल में वैबसाइट वाले ऑप्शन में ट्विटर का लिंक ही शेयर करते है। इस प्रकार आप अपनी प्रोफ़ाइल का क्रॉस प्रमोशन करके अलग अलग प्लैटफ़ार्म पर फेमस हो सकते है।
जरूर पढ़ें : Paise Kamane Wala App [लाखों महीने का कमाएं]
InstaMojo का वैबसाइट लिंक लगाएँ –
काफी सारे लोग अपनी अलग अलग सर्विस इंस्टामोजो जैसे प्लैटफ़ार्म पर जाकर अकाउंट बनाकर सेल करते है। अगर आप भी किसी प्रकार की सर्विस यां किसी प्रॉडक्ट को इंतसामोजो की मदद से लोगो तक पहुँचाते है। तो आपको अपनी इंस्टामोजो प्रोफ़ाइल के लिंक को अपने इंस्टाग्राम में वैबसाइट वाले सेक्शन में शेयर जरूर करना चाहिए।
इससे बहुत से लोगों को आपके इंस्टाग्राम अकाउंट की मदद से सर्विस के बारे में पता चलेगा। इससे आपकी कमाई भी बढ़ेगी और आपकी प्रोफ़ाइल भी देखने में काफी ज्यादा प्रॉफेश्नल लगाने वाली है।
इंस्टाग्राम पर वेबसाइट कैसे डालें | Instagram Par Website Kaise Dale
हमने आपको अलग अलग प्रकार के लिंक के बारे में बता दिया है जिनहे आप इंस्टाग्राम में वैबसाइट वाले ऑप्शन में भर सकते है। परंतु ज़्यादातर लोगों का एक सवाल होगा की हम instagram par website kaise daleतो मैं आपको बता दूँ यह एक बहुत ही आसान सा प्रोसैस है।
- सबसे पहले आपको अपनी इंस्टाग्राम आईडी में लॉग इन कर लेना है और अपनी प्रोफ़ाइल के सेक्शन के अंदर चले जाना है।
- प्रोफ़ाइल में आपको edit profile लिखा हुआ दिखाई देगा। आपने इस एडिट प्रोफ़ाइल पर क्लिक करके प्रोफ़ाइल को एडिट करने के लिए ओपन करना है।
- यहाँ आपको Name, Username के बाद में तीसरे नंबर पर Website का सेक्शन दिखाई देने वाला है। आपने अपना जो भी लिंक डालना है जैसे वैबसाइट का, यूट्यूब का यां फेसबुक, ट्विटर का तो उस लिंक को कॉपी करके यहाँ पर पेस्ट कर देना है।
- इसके बाद ऊपर राइट साइड में नीले रंग के बटन पर क्लिक करके प्रोफ़ाइल सेव कर देनी है। इस प्रकार बड़ी आसानी से आप अपनी इंस्टाग्राम में वैबसाइट डाल सकते है।
मुझे पूरी उम्मीद है की आपको Instagram Par Website Me Kya Likhe और इंस्टाग्राम में वैबसाइट में क्या डालना होता है इसकी डिटेल्स में सारी जानकारी मिल गयी होगी।
जरूर पढ़ें : अमेज़न से पैसे कैसे कमाए
निष्कर्ष –
दोस्तो आज के आर्टिक्ल के अंदर मैंने आपके साथ में Instagram Par Website Me Kya Likhe इसके बारे में सारी जानकारी शेयर की है। जहां पर मैंने आपको अलग अलग प्रकार की वैबसाइट और उनके प्रोफ़ाइल लिंक को कॉपी करके इंस्टाग्राम में वैबसाइट में लगाने के बारे में बताया है। आप हमारे द्वारा बताए प्रोसैस को फॉलो करते हुए अपनी प्रोफ़ाइल में इन लिंक को कैसे लगाना है यह भी जान गए होंगे।
अगर इसके बाद भी आपको इंस्टाग्राम में वैबसाइट डालने में यां किसी भी अन्य इंस्टाग्राम विडियो, फोटो, इंस्टाग्राम रील्स पर व्यू बढ़ाने, इंस्टाग्राम पर फॉलोवर्स बढ़ाने की जानकारी चाहिए तो कमेंट में आप पूछ सकते है। हम आपके कमेंट का जवाब देने की पूरी कोशिश करेंगे।
आपको आर्टिक्ल अच्छा लगा तो भी कमेंट में बताएं और इस आर्टिक्ल को सोश्ल मीडिया पर ज्यादा से ज्यादा अपने दोस्तों के साथ में शेयर करें।