हम अब एक ऐसे समय में जी रहे है जहा पर कुछ वक्त के के लिए भी अगर हमारे मोबाइल नेटवर्क में दिक्कत रहने के कारण हम कॉल करने में प्रोब्लम होती है या फिर इंटरनेट जरा सा भी स्लो चलता है तो हम बेचैनी होने लगती है। कई बार तो ये समस्या नेटवर्क के प्रोब्लम के वजह से होते है, लिकन कुछ समय ये आपके मोबाइल डिवाइस के गलत सेटिंग के वजह से इन सारे समस्या को फेस करना पड़ता है। ऐसे में अगर आपको ये पता हो की मोबाइल नेटवर्क सेटिंग कैसे करें तो आप अपना मोबाइल नेटवर्क सेटिंग को फिक्स करके बड़े ही आसानी से अपने नेटवर्क के परफॉर्मेंस को बढ़ा सकते है।
मोबाइल नेटवर्क को सुधारने के लिए ये एक बहुत ही अच्छा मैथड माना जाता है, इसके अलावा मोबाइल नेटवर्क सेटिंग्स के बारे में अगर आपको अच्छे से पता चल जाए तो आप एडवांस नेटवर्क सेटिंग्स करके अपना एक्सपीरियंस और भी अच्छा कर सकते है।
इस पोस्ट में हमने बताया हु है की मोबाइल नेटवर्क सेटिंग करके mobile ka network kaise thik kare और अपने mobile network problem solution निकले।
जरूर पढ़ें : Jio Phone Me Instagram Kaise Chalaye
मोबाइल नेटवर्क सेटिंग कैसे करें
मोबाइल नेटवर्क को सुधारने के लिए कई सारे अलग अलग रास्ते है जिनका उसे करके आप mobile network problem solution निकाल सकते है। ये तरीके सारे एकदम बेसिक है, तो ये करने में आपको ज्यादा दिक्कत नही आना चाहिए। नीचे हमने कुछ सबसे बढ़िया तरीका बताया हुआ है जिनका उसे करके आप आसानी से अपने मोबाइल नेटवर्क का दिक्कत सुधार सकते है।
जरूर पढ़ें : Airtel Call Details Kaise Nikale
APN सेटिंग से मोबाइल नेटवर्क कैसे ठीक करे?
अपने नेटवर्क के APN सेटिंग्स को बदलकर नेटवर्क सुधारने के सॉल्यूशन काफी बार इंटरनेट के स्पीड बढ़ने में या फिर कॉल की कनेक्टिविट ठीक करने के लिए बहुत अच्छे से काम करता है। तो चलिए देख लेते है कैसे आप अपने APN सेटिंग्स को चेंज करके नेटवर्क को ठीक कर सकते है।
जरूर पढ़ें : जियो फोन में व्हाट्सएप कैसे चालू करें
APN Setting ओपन कैसे करे?
अपने फोन में APN सेटिंग को ओपन करने के लिए नीचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो कीजिए:
- APN सेटिंग को ओपन करने के लिए सबसे पहले अपने फोन का सेटिंग ओपन कर लीजिए।
- इसके बाद SIM cards & mobile networks ऑप्शन पर जाए।
- इसके बाद आप जिस सिम का APN बदलना चाहते है उसे सिलेक्ट कीजिए।
- इसके बाद आपको APN / Access Point Names का ऑप्शन मिलेगा उसपे क्लिक कीजिए।
- इसके बाद New APN में क्लिक कीजिए।
जरूर पढ़ें : एक अकाउंट से दूसरे अकाउंट में पैसे कैसे ट्रांसफर करें
APN Setting Se Mobile Network problem solution in hindi
APN से मोबाइल नेटवर्क ठीक करने के लिए आपको अपने अपने एक्सिस्टिंग APN सेटिंग को बदले नया APN add करना होगा।
- APN settings ऑप्शन में आपको Server वाले बॉक्स पर www.google.com टाइप करना है
- नीचे स्क्रॉल करने के बाद Authentication type में आपको None दिखेगा, इसको आपको PAP कर देना है
- APN type में आपको Default कर देना है
ये सब करने के बाद सेटिंग को सेव कर दीजिए, इससे आपका 4G Network का स्पीड बढ़ जाएगा
इसके अलावा हर नेटवर्क के लिए अलग अलग APN सेटिंग भी आप कर सकते है, जो हम नीचे दे रहे है:
जरूर पढ़ें : फ्री फायर डाउनलोड कैसे करे
Jio APN Settings
अगर आप एक जियो यूजर है तो आप नीचे दिए गए सेटिंग को करके अपना नेटवर्क बढ़ा सकते है। डिटेल्स में जानने के लिए इस लिंक को विजिट कर सकते है।
Name: Internet
APN: Jionet
Proxy: Not Set
Port: Not Set
Username: Not Set
Password: Not Set
Server: Not Set
MMSC: Not Set
MMS Proxy: Not Set
MMS Port: Not Set
Authentication Type: Not Set
APN Type: default, supl
APN Protocol: IPv4/IPv6
APN Roaming: Protocol IPv4/IPv6
Bearer: Unspecified
जरूर पढ़ें : दूसरे नंबर से कॉल कैसे करें
Vi Network Settings
Vi में फास्ट 4G इंटरनेट पाने के लिए नीचे दिए गए सेटिंग्स को कीजिए, आपका नेटवर्क पहले से फास्ट हो जायेगा।
Name: Vodafone 2
APN: portalnmms
Proxy: 10.10.1.100
Port: 9401
Username: Not Set
Password: Not Set
Server: Not Set
MMSC: http://mms1.live.vodafone.com/mms/
MMS Proxy: 10.10.1.100
MMS Port: 9401
MCC: Not Set
MNCAPN type: default or mms
APN Protocol: IPV4/IPV6
APN roaming protocol: IPV4
APN: Enable
जरूर पढ़ें : व्हाट्सएप को लॉक कैसे करें
Airtel Fast Internet APN Settings
नीचे फास्ट इंटरनेट के लिए एयरटेल के एपीएन सेटिंग्स दिया हुआ है:
मोबाइल का नेटवर्क ठीक करने के लिए अन्य तरीके
मोबाइल का नेटवर्क ठीक करने के लिए APN SETTINGS के अलावा भी कई सारे अन्य मेथड अवेलेबल है जिनका ट्राई करके आप आसानी से अपना मोबाइल का नेटवर्क कवरेज और इंटरनेट स्पीड सही कर सकते हैं, तो चलिए देखे थे यह मेथोड्स कौन-कौन से हैं।
जरूर पढ़ें : स्नैपचैट कैमरा कैसे डाउनलोड करें
1. AIRPLANE MODE/FLIGHT MODE:
अगर आपके मोबाइल नेटवर्क में दिक्कत आ रहा है तो आप उस नेटवर्क को रिसेट करने के लिए एक बार अपने फोन में एयरप्लेन मोड/FLIGHT MODE को ऑन कर लीजिए उसके बाद उसके ऑफ कर दीजिए। इससे बिना अपने फोन को स्विच ऑफ किए ही आप आसानी से अपने मोबाइल का नेटवर्क कनेक्शन सुधार सकते है।
जरूर पढ़ें : व्हाट्सएप की पुरानी चैट कैसे निकाले?
2. DATA SAVER:
आप एक बार चेक कर लीजिए कि आपके मोबाइल का डाटा सेवर ऑन है या फिर नहीं, अगर आपके मोबाइल का डाटा सेवर चालू है तो आप अपने फोन में डाटा सेवर को ऑफ कर दीजिए, कई बार डाटा सेवर चालू होने के कारण इंटरनेट स्लो चलता है।
3. DATA ROAMING:
आप एक बार यह चेक कर लीजिए कि आपके फोन में डाटा रोमिंग का ऑप्शन अनेबल है या नहीं, DATA ROAMING OFF रहने के कारण अगर आप अपने राज्य से दूसरे राज्य में जा रहे हैं या फिर आपके फोन पर किसी दूसरे राज्य का नेटवर्क आ रहा है तो इंटरनेट चलना बंद हो जाता है। इस ऑप्शन को आप इनेबल कर दीजिए जिससे आपका इंटरनेट नहीं रुकेगा।
जरूर पढ़ें : Mobile Number se Aadhar Card Kaise Nikale
4. Sim Slot:
आप आपके फोन में लगाए हुए हैं जिस सिम से इंटरनेट चला रहे हैं आप उस सिम को अपने फोन के SIM 1 पर रखिए, इसकी वजह से भी कई बार इंटरनेट का दिक्कत आ सकता है।
5. VoLTE SETTING:
अगर आपको अपने फोन से कॉल करने में या फिर रिसीव करने में दिक्कत आ रहा है तो ऐसा भी हो सकता है कि आपके फोन में VoLTE option ऑफ है, आप एक बार चेक कर लीजिए, अगर आपके फोन में VoLTE ऑप्शन ऑफ है तो उसको चालू कर लीजिए।
जरूर पढ़ें : गूगल मैप पर लोकेशन कैसे डाले?
Conclusion / निष्कर्ष –
मोबाइल नेटवर्क सेटिंग कैसे करें इस टॉपिक पर बताए गए ऊपर जितने भी टिप्स आपको दिए गए हैं अगर आप उनको फॉलो करते हैं तो 90% चांस है कि आपका नेटवर्क प्रॉब्लम सुधर जाएगा। ज्यादातर वक्त में मिली इन्हीं कारणों से नेटवर्क में दिक्कत आता है। इन सेटिंग्स को अगर आप सही से कर लेते हैं तो आपके नेटवर्क कवरेज में ज्यादा कुछ दिक्कत नहीं आएगा।
अगर ऊपर बताए गए mobile network settings को करने के बाद भी आपके मोबाइल में इंटरनेट या फिर कॉल का प्रॉब्लम रहता है तो आप अपने मोबाइल ऑपरेटर के कस्टमर केयर नंबर पर कॉल करके अपना प्रॉब्लम बता सकते हैं। हो सकता है कि आपके एरिया में कवरेज यीशु रहने के कारण भी आपको यह सारी परेशानियां हो रही है।
दोस्तों मुझे उम्मीद है कि इस टॉपिक पर बताए गए टिप्स आपको हेल्पफुल लगा है और इनका यूज करके आप अपना नेटवर्क को सुधार पाए हैं, अगर इंसानी सेटिंग्स को करने के वक्त आपको किसी भी परेशानी का सामना होता है तो आप हमें कॉमेंट्स में बता सकते हैं। और आप इस पोस्ट को अपने उन दोस्तों के साथ भी शेयर कर सकते हैं जिनका भी नेटवर्क में यीशु आ रहा है। धन्यवाद!
जरूर पढ़ें : मोबाइल नंबर पोर्ट कैसे करें?
FAQs
प्रश्न 1: क्या APN सेटिंग करने के बाद नेटवर्क सुधर जाएगा?
एपीएन सेटिंग करने के बाद आपका नेटवर्क सुधर जाएगा या नहीं इसका कोई भरोसा नहीं है। हो सकता है कि आपका नेटवर्क सुधर जाए या फिर वह नहीं भी सुधर सकता है।
प्रश्न 2: क्या फ्लाइट मोड करने से मोबाइल नेटवर्क ठीक हो जाता?
ज्यादतार वक्त छोटे-मोटे शूज एयरप्लेन मोड को ऑन ऑफ करने के बाद सही हो जाता है, लेकिन अगर कोई बड़ा इशू है तो यह ठीक होने का कोई GUARANTEE नहीं है।
प्रश्न 3: क्या हमें हर वक्त सिम वन पर ही अपना इंटरनेट वाला सिम लगा रखना चाहिए?
लगभग हर कंपनी की तरफ से ही यह रिकमेंडेशन रहता है कि आप जिस सिम से इंटरनेट चला रहे हैं उसको हर वक्त SIM 1 पर रखें। लेकिन कुछ-कुछ फोन में सिम टू के पोर्ट में भी इंटरनेट सही से चल जाता है।
जरूर पढ़ें : अपने नाम की रिंगटोन कैसे बनाएं