दोस्तो आपके लिए इंटरनेट पर अनेक ऐसे ऑप्शन मौजूद है जिनसे आप इंटरनेट पर घर बैठकर ऑनलाइन काम करके पैसे कमा सकते है। इंटरनेट से पैसे कमाने के लिए ब्लॉगिंग, यूट्यूब और Affiliate Marketing सबसे अच्छे ऑप्शन है परंतु आज मैं आपको एक ऐसे एप्प के बारे में बताने वाला हूँ जिससे आप ऑनलाइन पैसे बड़ी आसानी से कमा सकते है।
आजकल ज़्यादातर लोग ऑनलाइन शॉपिंग करना बहुत पसंद करते है। किसी को भी बाजार में जाकर शॉपिंग करना पसंद नहीं है तो इसके लिए एमेजोन, फ्लिपकार्ट जैसी साइट ऑनलाइन शॉपिंग साइट बहुत पॉपुलर हुई है। भारत का एक एक ऐसा एप्प है जिसमें आप दूसरे के समान को बेचकर अच्छे पैसे कमा सकते है।
इस एप्प का नाम मीशो है जिस पर आप बड़ी आसानी से ऑनलाइन पैसे कमा सकते है। मीशो एप्प के बारे में आप नहीं जानते है तो आज के आर्टिक्ल में आपको मीशो से जूडो सारी जानकारी मिलेगी और साथ ही आज के आर्टिक्ल को पढ़ने के बाद आप भी बड़ी आसानी से मीशो से पैसे कमाने ( Meesho App se Paise Kaise Kamaye ) शुरू कर सकते है।
जरूर पढ़ें : HowZat Fantasy Cricket se Paise Kaise Kamaye
Meesho App Kya H | मीशो एप्प क्या है
Meesho भारत का सबसे बड़ा रिसेलर का ऑनलाइन प्लैटफ़ार्म है, जहां पर अनेक लोग अपने ऑनलाइन स्टोर बनाकर अपना समान बेचते है। मीशो एक आंड्रोइड एप्प है जिस पर अनेक बड़े बड़े सेलर अपने प्रॉडक्ट को लिस्ट करके बड़ी आसानी से सेल करते है।
मीशो एप्प एक पैसे कमाने वाला एप्प भी है जहां पर आप पहले से ऑनलाइन रजिस्टर प्रॉडक्ट को अपने सोश्ल मीडिया पर यां दोस्तों के साथ शेयर करके प्रॉडक्ट सेल करके अच्छे पैसे कमा सकते है। मीशो में आप किसी दूसरे के प्रॉडक्ट को ऑनलाइन सेल करवाते है जिसके बदले में आपको अच्छा कमीशन मिल जाता है।
तो आप समझ गए होंगे की Meesho App भारत का सबसे बड़ा ऑनलाइन होलसेल प्रॉडक्ट सेल करने वाला एप्प है। तो दोस्तो आप समझ गए होंगे की मीशो एप्प क्या है ( Meesho App Kya H )
जरूर पढ़ें : यूआरएल शॉर्टनर से पैसे कैसे कमाए
Meesho App Download Kaise Karen | मीशो एप डाउनलोड कैसे करें
अगर आप भी मीशो एप्प से पैसे कमाना चाहते है तो सबसे पहले आपको मीशो एप्प डाउनलोड करके उस पर अकाउंट बनाना होगा। तो अब आप पुछेंगे की मीशो ऑनलाइन शॉपिंग एप्प डाउनलोड कहाँ से करें तो हम बताते है।
आप नीचे दिये बटन पर क्लिक करके मीशो ऑनलाइन शॉपिंग एप्प डाउनलोड कर सकते है। नीचे बटन पर क्लिक करके आप Meesho App डाउनलोड करते है तो आपको 50 रुपए का बोनस मिलेगा।
- मीशो ऑनलाइन शॉपिंग एप्प डाउनलोड करने के लिए आपको सबसे पहले अपने मोबाइल में Google Play Store को ओपन कर लेना है।
- प्ले स्टोर ओपन करने के बाद आपने सर्च में जाकर Meesho App सर्च करना है। सर्च करते ही आपके सामने मीशो ऑनलाइन शॉपिंग एप्प आ जाएगा।
- अब आपने इस एप्प के नीचे दिखाई दे रहे इन्स्टाल बटन पर क्लिक करना है जिसके बाद मीशो एप्प इन्स्टाल हो जाएगा।
इस प्रकार आप अपने मोबाइल के अंदर मीशो ऑनलाइन शॉपिंग एप्प डाउनलोड कर सकते है। वैसे आप मेरे ऊपर बटन पर क्लिक करके ही डाउनलोड करें ताकि आपको 50 रुपए का बोनस मिले।
जरूर पढ़ें : यूट्यूब से पैसे कैसे कमा सकते हैं
Meesho App Par Account Kaise Banaye | मीशो पर अकाउंट कैसे बनाएं
दोस्तो मीशो पर अपना अकाउंट बनाना बहुत ही आसान काम है आप मेरे द्वारा बताए गए स्टेप को फॉलो करके बड़ी आसानी से अपना मीशो पर अकाउंट बना सकते है तो चलिये जानते है मीशो पर अकाउंट कैसे बनाएँ
- सबसे पहले आपने अपने मोबाइल में जो मीशो ऑनलाइन शॉपिंग एप्प डाउनलोड किया है उसे ओपन कर लें। यहाँ आपको सबसे पहले जेंडर चुनना है की आप Female यां Male है। आप Female यां Male जो भी है यहाँ पर उस ऑप्शन पर क्लिक करके सिलैक्ट कर लें।
- इसके बाद आपने राइट साइड में बॉटम में अकाउंट लिखा हुआ है उस पर क्लिक करना है। इसमें आपको टॉप में Sign up लिखा हुआ गुलाबी रंग का बटन दिखाई देगा। आपने इस Sing up के गुलाबी बटन पर क्लिक कर देना है।
- इसके बाद आप अपने जिस फोन नंबर पर मीशो अकाउंट बनाना चाहते है वह मोबाइल नंबर दे दें और नीचे Send OTP के गुलाबी बटन पर क्लिक कर देना है।
- इसके बाद आपने जिस नंबर आर अकाउंट बनाया है उस पर मीशो एक ओटीपी भेजेगा, इस ओटीपी को मीशो एप्प अपने आप फैच कर लेता है अगर नहीं होता है तो आप खुद ओटीपी डाल सकते है। इसके बाद आपको प्रोफ़ाइल क्रिएट हो जाती है।
इस प्रकार से आप 4 स्टेप के अंदर ही मीशो पर अपना अकाउंट बना सकते है। इसके बाद आपने मीशो पर प्रोफ़ाइल पूरी करनी होती है।
जरूर पढ़ें : गूगल से पैसे कैसे कमाएं
मीशो पर अपनी प्रोफ़ाइल कैसे भरें | Meesho App Par Profile Kaise Bhare
मीशो पर प्रोफ़ाइल पूरी करना सबसे ज्यादा जरूरी है ताकि आपका समान कोई खरीदे तो ऐसा लगे जैसे आप कोई Professional सेलर हो।
- अब आपको यहाँ पर सबसे पहले अपनी ययूजर प्रोफ़ाइल पर क्लिक करके अपनी फोटो अपलोड कर देनी है। आप यहाँ पर अपनी सुंदर सी फोटो लगा सकते है यां अपने बिज़नस का लॉगो लगा सकते है।
- इसके बाद आप सबसे ऊपर राइट टॉप में एडिटी प्रोफ़ाइल पर क्लिक कर दें यहा आप अपनी बेसिक डिटेल्स भर सकते है।
- इसमें सबसे पहले अपना Full Name डाल दें, मोबाइल नंबर आपका पहले से ही है। इसके नीचे आप अपना ईमेल आईडी डालना चाहते है तो डाल दें। ईमेल आईडी के नीचे आपका जेंडर पहले से ही सिलैक्ट किया हुआ है। इसके नीचे आप अपनी लैड्ग्वेज सिलैक्ट कर लें, लैड्ग्वेज के नीचे आपका व्यवसाय (Occupation) सिलैक्ट करना है
- अब आप इससे नीचे About Me में अपने बारे में बेसिक जानकारी डाल दें। अब इसे नीचे आपने अपने बिज़नस का नाम डाल देना है। आपके एरिया का पिन कोड क्या है, आपकी सिटि कौनसी है और सबसे नीचे स्टेट को सिलैक्ट करके आप Save के गुलाबी बटन पर क्लिक करके ये सारी जानकारी सेव कर देनी है।
- इसके अलावा आपको आप Other Info में जाकर और जानकारी भर सकते है। Other Info पर क्लिक करके आप अपनी डेट ऑफ बर्थ ( Date of Birth ) भर दें। इसके नीचे अपना Marital Status, Number of Kids, आपकी एडुकेशन Monthly Income के बारे में जानकारी देनी है।
- दूसरे नंबर पर Add Education में जाकर आपने अपनी एडुकेशन से जुड़ी जानकारी डाल देनी है। इसके नीचे आओ अपने WorkPlace के बारे में भी सारी जानकारी भर देनी है।
इस प्रकार आप मीशो एप ऑनलाइन शॉपिंग पर अपनी प्रोफ़ाइल को कंप्लीट पूरी कर लेनी है ताकि देखने वाले को लगे की आप प्रोफेसनल लगें।
जरूर पढ़ें : ऑनलाइन पैसे कैसे कमाएं
मीशो एप्प से पैसे कैसे कमाए | Meesho App se Paise Kaise Kamaye
अब हमने मीशो एप्प पर अपना अकाउंट बना लिया प्रोफ़ाइल पूरी कर ली तो अब हम मीशो एप शॉपिंग से पैसे कमाने के बारे में आपको बताएँगे। मीशो एप्प से पैसे कमाने के एक नहीं बल्कि 3 तरीके है जिनकी मदद से आप मीशो से पैसे कमा सकते है।
मीशो एप्प से रिसेलर बनकर पैसे कैसे कमाए –
मीशो एप्प से पैसे कमाने का सबसे अच्छा तरीका मीशो पर रिसेलर बनकर पैसे कमाने का है। इसमें आप मीशो पर जो भी प्रॉडक्ट लिस्ट है उन प्रॉडक्ट को लोगो के साथ में शेयर करते है और आपके शेअर करने से कोई उस प्रॉडक्ट को खरीदता है तो इसके बदलें में आपको कमीशन मिलता है।
- मीशो रिसेलर बनकर पैसे कमाने के लिए सबसे पहले आपको मीशो एप पर जाना है। यहाँ पर आपको अनेक प्रॉडक्ट दिखाई देंगे। आप चाहे तो कैटेगरी में जाकर अपने पसंद के प्रॉडक्ट को भी सिलैक्ट कर सकते है।
- इसके बाद आपने जो प्रॉडक्ट सिलैक्ट किया है उसके नीचे Share Now के बटन पर क्लिक करना है। क्लिक करने के बाद आप उस प्रॉडक्ट को अपने सोश्ल मीडिया जैसे WhatsApp पर जाकर अपने कांटैक्ट लिस्ट के साथ में शेयर करना है।
- जब आप उस प्रॉडक्ट को शेयर करते है और आपके शेयर किए हुए लिंक से कोई भी मीशो से उस प्रॉडक्ट को खरीदता है तो आपको इसके बदलें में अच्छा पैसा कमीशन के रूप में मिलता है।
- इसमें मैं आपको बता दूँ की आप खुद मीशो में अपना अमिशन जोड़कर शेयर करते है, जैसे आपने कोई 500 की साड़ी के अंदर 100 रुपए अपना कमीशन जोड़कर किसी को शेयर की और वह खरीदता है तो उसे 600 में वह साड़ी मिलेगी। इसमें आपके द्वारा जोड़े गए 100 रुपए कमीशन वाले मीशो एप्प उनको देता है जिसने शेयर करके साड़ी बिकवाई है।
इस प्रकार आप मीशो पर मौजूद पहले से प्रॉडक्ट को शेयर करके बिकवाकर अच्छा पैसा कमा सकते है। मीशो से पैसे कमाने ( Meesho App se Paise Kaise Kamaye ) का यह सबसे अच्छा तरीका है।
जरूर पढ़ें : यूट्यूब चैनल बनाकर पैसे कैसे कमाएं
Meesho App Refer se Paise Kaise Kamaye –
इसके बाद सबसे अच्छा ऑप्शन मीशो एप्प को रेफर करके पैसे कमाने का है। इसकी मदद से आप दूसरे लोगो को रेफर करते है और कोई आपके लिंक से मीशो शॉपिंग एप्प डाउनलोड करता है तो आपको पैसा मिलता है।
- सबसे पहले आपने मीशो एप्प को ओपन कर लेना है। अब आपने नीचे राइट बॉटम में अकाउंट पर क्लिक करना है। यहाँ आपको इसके अंदर 5 नंबर पर Refer & Earn का ऑप्शन दिखाई देगा आपने इसे ओपन करना है।
- अब आपको यहाँ एक गुलाबी रंग का Refer a Friend का बटन दिखाई देगा। आपने इस बटन पर क्लिक कर देना है। क्लिक करने के बाद आप इसे अपने सोश्ल मीडिया पर शेयर करना है।
- अगर आपके शेयर करने से कोई Meesho App Download करके अपनी पहली 3 सेल करता है तो आपको उन सेल के 25 प्रतिशत पैसे मिलते है। आपको ज्यादा से ज्यादा एक सेल पर 2700 रुपए का कमीशन मिल जाता है। 3 से ज्यादा सेल होने के बाद आपका कमीशन बढ़ता जाता है, इस प्रकार आप 10 हजार से ज्यादा रुपए मीशो एप्प से घर बैठे कमा सकते है।
Refer & Earn मुझे मीशो से पैसे कमाने ( Meesho App se Paise Kaise Kamaye ) का सबसे अच्छा तरीका लगा है जहां से आप इस एप्प को सिर्फ शेयर करके हर महीने 10 हजार रुपए से ज्यादा बड़ी आसानी से कमा सकते है।
जरूर पढ़ें : इंस्टाग्राम से पैसे कैसे कमाएं
मीशो पर समान बेचकर पैसे कमाएं –
अगर आप भी अपना कोई ऑनलाइन समान ऑनलाइन बेचना चाहते है तो मीशो आपके लिए सबसे अच्छा प्लैटफ़ार्म है। मीशो पर आप अपनी शॉप का यां अपना बनाया हुआ कोई भी समान ऑनलाइन पूरे भारत में कहीं पर भी बेच सकते है।
अगर आपके पास कोई ऐसा प्रॉडक्ट है जिसकी डिमांड बहुत ज्यादा है और आप उसे पूरे भारत में सबके साथ बेचकर पैसे कमाना चाहते है तो मीशो आपके लिए अपना समान ऑनलाइन बेचकर पैसे कमाने का सबसे अच्छा ऑप्शन है।
आप मीशो पर अपने समान को ऑनलाइन लिस्ट कर सकते है जहां से आपके पास ऑर्डर आएंगे और आप उन ऑर्डर को अच्छी कीमत पर बेचकर अच्छे पैसे भी कमा पाएंगे।
मीशो एप्प से पैसे कमाने के बारे में यूट्यूब विडियो देखें
मीशो एप्प कैसे यूज़ करते हैं | मीशो एप से खरीदारी कैसे करें
दोस्तो आप भी मीशो एप्प पर नयें नयें आए है और आपको मीशो एप्प कैसे यूज़ करते है इसके बारे में पता नहीं है तो हम यहाँ आपको मीशो एप्प को कैसे इस्तेमाल किया जाता है इसके बारे में सारी जानकारी देंगे। इसके बाद आप भी मीशो एप से खरीदारी कैसे की जाती है इसके बारे में जान जाएंगे।
जरूर पढ़ें : ब्लॉग से पैसे कैसे कमाए जाते है, जाने
मीशो एप से शॉपिंग कैसे करें | Meesho App se Shopping Kaise Karen
दोस्तो मीशो एप्प से शॉपिंग करना बहुत ही आसान है अगर आपको भी मीशो एप्प पर कोइ समान पसंद आया है और आप शॉपिंग करना चाहते है तो हम आपको स्टेप बाइ स्टेप बताते है।
- मीशो एप्प से शॉपिंग करने के लिए आपको सबसे पहले अपने मोबाइल में मीशो एप्प को ओपन कर लेना है। इसके बाद आप मीशो एप्प पर लिस्ट प्रॉडक्ट को देख सकते है।
- आपको यहाँ पर सभी प्रॉडक्ट को देखना है Category के सेक्शन में जाकर आप अलग अलग कैटेगरी के प्रॉडक्ट सिलैक्ट कर सकते है।
- अब आपको जो प्रॉडक्ट पसंद आया है उस प्रॉडक्ट की Specification देख लेनी है उस प्रॉडक्ट की कीमत क्या है तथा आप इसके सीजे कलर को देख लें।
- इन सब के बाद आप आप अपनी पसंद के प्रॉडक्ट को ऑर्डर कर सकते है। अगर आपको ऑर्डर करना नहीं आता है तो हम आपको मीशो एप्प से ऑनलाइन ऑर्डर करने के बारे में भी बता देते है।
मुझे उम्मीद है आपको मीशो एप से शॉपिंग कैसे करें ( Meesho App se Shopping Kaise Karen ) इसके बारे में सब कुछ पता चल गया होगा।
जरूर पढ़ें : कंटैंट राइटिंग से पैसे कैसे कमाएं
मीशो एप से ऑर्डर कैसे करें | Meesho App se Order Kaise Kare
मीशो एप से ऑर्डर कैसे करें ( Meesho App se Order Kaise Kare ) यह सवाल बहुत से लोग गूगल पर आकार सर्च करते है तो आज के आर्टिक्ल में हम आपको मीशो एप्प से शॉपिंग करने का सही तरीका बताने वाले है।
- सबसे पहले आपने मीशो एप्प पर जाना है और आप कैटेगरी में जाकर अलग अलग प्रोडक्ट को देख सकते है। यहाँ आपने सबसे पहले कोई प्रॉडक्ट पसंद करना है जिसे आप खरीदना चाहते है।
- सबसे ऊपर आप अपने साइज, प्राइस सिलैक्ट करके उस हिसाब से प्रॉडक्ट को निकाल सकते है। उनमें अगर आपको कोई ही प्रॉडक्ट पसंद आ जाता है तो उस प्रॉडक्ट का रंग क्या है कपड़ा कौनसा है उसकी कितनी कीमत है शिपिंग चार्ज कितना लगेगा ये सारी जानकारी आपने चेक करनी है।
- आप उस प्रॉडक्ट की सारी डिटेल्स चेक कर सकते है, उसके बाद आपने अपने एरिया का पिन कोड डालना है जिसके बाद आपको पता चल पाएगा की उस एरिया में उस प्रॉडक्ट की डिलिवरी हो सकती है यां नहीं।
- अगर आपके एरिया में डिलीवेरी हो सकती है तो आपने Buy नो पर क्लिक कर देना है। जिसके बाद आपसे पेमेंट ऑप्शन सिलैक्ट करने को कहा जाएगा। आप कैश ऑन डिलीवरी यां ऑनलाइन पेमेंट का कोई भी माध्यम चुन सकते है और अपने एरिया में ऑर्डर प्लेस कर सकते है।
मीशो एप्प से ऑर्डर करने के बारे में विडियो
तो दोस्तो मुझे उम्मीद है आप ऊपर बताए गए स्टेप के आधार पर मीशो एप से ऑर्डर कैसे करें ( Meesho App se Order Kaise Kare ) यह समझ गए होंगे।
यह आर्टिक्ल जरूर पढ़ें : पैसे कमाने के 23 सबसे आसान तरीके
मीशो एप्प के फायदे क्या है? Meesho App se Kya Fayda Hai
मीशो एप्प के एक नहीं अनेक फायदे है जिनके बारे में आपको जानकारी होनी जरूरी है मैं आपको यहाँ पर मीशो एप्प के फ़ायदों के बारे में विस्तार से बताता हूँ।
- अगर आप एक दुकानदार है और आप अपने समान को पूरे भारत में कहीं पर भी बेचना चाहते है तो मीशो एप्प की मदद से आप पूरे भारत में अपने समान को बेचकर अच्छा पैसा कमा सकते है।
- दुकानदार मीशो एप्प का इस्तेमाल करके अपने बिज़नस को बहुत ज्यादा बढ़ा सकते है और उनकी कमाई में बहुत ज्यादा फायदा होगा।
- अगर आप ऑनलाइन शॉपिंग करते है तो आपको मीशो एप्प पर बहुत अच्छे अच्छे समान सही कीमत पर मिल जाते है। इसलिए बेचने वाले और खरीदने वालों दोनों का फायदा है, साथ ही यह एक भारतीय एप्प है जिससे छोटे छोटे दुकानदारो को बहुत फायदा होता है।
- मीशो एप्प की मदद से कोई भी रिसेलर बनकर समान सेल करवाकर अच्छा कमीशन कमा सकता है। इससे अनेक लोगो को रोजगार मिला है।
- अगर कोई स्टूडेंट है तो वह मीशो एप्प को लोगो को रेफर करके भी Refer & Earn से पैसे कमा सकता है। यह पैसे कमाने का बहुत अच्छा जरिया है।
- मीशो एप्प का सबसे ज्यादा ग्रहणियों और छोटे दूकानदारों को हुआ है क्योंकि वे अपने घर पर बनाये समान को अब बड़ी आसानी से बेच सकते है। Amazon जैसी साइट बहुत कमीशन खाती है परंतु मीशो एप्प ऐसा बिलकुल भी नहीं करता है।
इसके अलावा मीशो एप्प के अनेक फायदे है जिनके बारे में यहाँ पर बताना बिलकुल भी संभव नहीं है। इससे बहुत से लोगों को रोजगार मिला है जो सबसे बड़ी बात है।
जरूर पढ़ें : कोरा से पैसे कैसे कमाएं
निष्कर्ष –
तो दोस्तो मुझे उम्मीद है आज के आर्टिक्ल को पढ़ने के बाद आपको मीशो एप्प से पैसे कैसे कमाए ( Meesho App se Paise Kaise Kamaye ) जाते है इसके बारे में सारी जानकारी मिल गयी है। इस आर्टिक्ल में मैंने आपको मीशो पर अपना अकाउंट बनाने से लेकर मीशो पर प्रोफ़ाइल पूरी कैसे करें, मीशो से पैसे कैसे कमा सकते है साथ ही मीशो पर शॉपिंग करने की सारी जानकारी शेयर कर दी है।
मुझे पूरी उम्मीद है आपको मीशो से जुड़ा यह आर्टिक्ल पसंद आया होगा, अगर आपका मीशो एप्प से पैसे कमाने से जुड़ा कोई सवाल है तो आप हमसे कमेंट में शेयर कर सकते है। आर्टिक्ल पसंद आता है तो अपने सभी दोस्तों के साथ में Social Media पर शेयर जरूर कर दें।
आप ऑनलाइन पैसा कमाना चाहते है तो आपको हमारे इस ब्लॉग पर ऑनलाइन पैसे कमाने के हजारों तरीके हमने बताया है जिनसे आप घर बैठे पैसे कमा सकते है। आप हमारे ब्लॉग के उन आर्टिक्ल को जरूर पढ़ें ताकि आप पैसे कमाने के अलग अलग्ग तरीकों के बारे में सीख सकें।
अगर आप नीचे बटन पर क्लिक करके मीशो एप्प डाउनलोड करते है तो आपको 50 रुपए का साइन अप बोनस मिलेगा।
मिशो एप्प से जुड़े जरूरी FAQs
प्रश्न 1 : मीशो ऑनलाइन शॉपिंग एप्प डाउनलोड कहाँ से करें?
उत्तर 1 : आप ऊपर दिये गए बटन पर क्लिक करके मीशो एप्प डाउनलोड कर सकते है। हमारे दिये बटन से क्लिक करके मीशो एप्प को डाउनलोड करने पर आपको 5प रुपए का कमीशन मिलेगा। इसके अलावा आप प्ले स्टोर पर जाकर भी मिशो एप्प डाउनलोड कर सकते है।
प्रश्न 2 : क्या Meesho Product की क्वालिटी अच्छी होती है?
उत्तर 2 : जी हाँ मीशो पर मिलने वाले सभी प्रॉडक्ट की क्वालिटी अच्छी होती है और मिशो आपको पहला ऑर्डर मीशो पर बिकने वाले प्रॉडक्ट की क्वालिटी चेक करने के लिए खरीदने को कहता है। आप किसी भी प्रॉडक्ट का रिवियू पढ़कर पता लगा सकते है की जिनहोने प्रॉडक्ट खरीदा है रिवियू क्या है। अगर क्वालिटी अच्छी नहीं है तो आप मीशो पर प्रॉडक्ट को रिटर्न भी कर सकते है।
प्रश्न 3 : मीशो एप्प के कस्टमर हेल्पलाइन नंबर कौनसे है?
उत्तर 3 : अगर आपको किसी प्रकार की दिक्कत आती है तो आप मीशो के हेल्पलाइन नंबर पर कॉल कर सकते है। मीशो के कस्टमर हेल्पलाइन नंबर 08061799600 है।
जरूर पढ़ें : ऑनलाइन गेम खेल कर पैसे कमाए