फ्रीलांसर से पैसे कैसे कमाए Freelancer se Paise kaise Kamaye : नमस्कार दोस्तो, भारत के अंदर ज़्यादातर लोग 9 से लेकर 5 बजे तक की जॉब करते है जिसमें उनकी कुछ फिक्स सेलरी होती है। परंतु इंटरनेट के आ जाने के बाद ऑनलाइन जॉब्स के हमारे सामने काफी सारे अच्छे ऑप्शन आ गए है। अब आप घर बैठकर भी काम उठाकर पूरा करके पैसे कमा सकते है।
आपकी किसी भी स्किल्स में अच्छी पकड़ है तो आपको उस स्किल के बदले में ऑनलाइन अच्छा पैसा मिल जाएगा। फ्रीलांसर ऑनलाइन काम करने के लिए सबसे बड़ा प्लैटफ़ार्म है जहां पर आप एक typing के काम से लेकर बड़े बड़े Software Development के प्रोजेक्ट लेकर उन पर काम कर सकते है।
आज के इस आर्टिक्ल में आपको फ्रीलांसर से पैसे कैसे कमाए [ Freelancer se Paise kaise Kamaye ] जाते है इसके बारे में हम आपको बताने वाले है।
इंटरनेट पर आपको अपनी स्किल के अनुसार काम ढूँढने में आसानी होती है। अगर आप एक स्टूडेंट है तो आप अपनी पढ़ाई के साथ साथ ऑफलाइन काम नहीं कर सकते है। परंतु अगर आप अपनी पढ़ाई पर बिना इफैक्ट डाले कुछ पैसे कमाना चाहते है तो फ्रीलांसर पर जा सकते है
जहां पर आपको कुछ छोटे काम को उठाना है तथा अपने फ्री टाइम में करके वापस दे देना है, इस काम के बदले आपको पैसा मिल जाएगा। ऑनलाइन काम में आप महीने में किसी दिन फ्री है तो उस दिन काम कर सकते है।
यह भी पढ़ें
Online Paisa Kamane Ka Tarika. पैसे कमाने के 23 तरीके
ऑनलाइन फोटो बेचकर पैसे कैसे कमाएं। Photo Bechkar Paise Kaise Kamaye.
फ्रीलांसर क्या है। Freelancer Kya Hai?
दोस्तो फ्रीलांसर एक ऐसा प्लैटफ़ार्म है जहां पर आप काम उठा भी सकते है और प्रोजेक्ट दे भी सकते है। आसान भाषा में कहे तो फ्रीलांसर वैबसाइट ऑनलाइन मार्केट है जहां पर काम देने वाले तथा उस काम को लेने वाले दोनों मौजूद है
अगर आपको किसी भी प्रकार की स्किल है तो आपके लिए ये वैबसाइट आपकी स्किल को आगे जिनको जरूरत है उन तक पहुंचाने का काम करती है। तथा जिन लोगो को किसी स्किल के काम की जरूरत है तो उन्हे इस वैबसाइट पर उस स्किल वाले लोग मिल जाते है।
Freelancer पर कंपनी यान किसी अजेंसी के द्वारा प्रोजेक्ट पोस्ट किया जाता है उसके बाद उस स्किल से जुड़े लोग इस प्रोजेक्ट को लेने के लिए बीड करते है तथा प्रोजेक्ट पोस्ट करने वाले को जिसका प्राइस, समय तथा पहले किए गए काम का रिवियू पसंद आता है तो वह उसे यह काम दे देता है।
इस प्रकार हमारी भाषा में कहें तो Freelancer एक ऐसी वैबसाइट है जहां पर हम घर बैठे बैठे ऑनलाइन काम यहाँ से उठाकर पैसे कमा सकते है। इसे हम पैसे कमाने की वैबसाइट भी कह सकते है।
फ्रीलांसर पर अकाउंट कैसे बनाएँ। Freelancer par Account kaise Banayen.
अगर आप भी Freelancer से पैसे कमाना चाहते है तो इसके लिए आपको सबसे पहले इस वैबसाइट पर जाकर अपना अकाउंट बनाना होगा। इस वैबसाइट पर अकाउंट कैसे बनाया जाता है इसके बारे में भी मैं आपको यहाँ पर समझा देता हूँ। तो चलिये दोस्तो स्टेप बाय स्टेप हम फ्रीलांसर पर हम अपना अकाउंट बनाना सीखते है।
दोस्तो सबसे पहले आपने अपने ब्राउज़र के अंदर जाकर Freelancer सर्च करना है यां फिर आप डाइरैक्ट नीचे दिये बटन पर क्लिक करके फ्रीलांसर वैबसाइट पर जा सकते है।
इसके बाद Freelancer की Website पर चले जाते है, जहां पर आपको राइट साइड में टॉप पर Log in और Sign up के जो ऑप्शन दिखाई देंगे। आपने उनमें से Sign UP वाले ऑप्शन पर क्लिक कर देना है।
इसके बाद अगर आप अपनी Freelancer ID को Facebook के साथ Connect करके बनाना चाहते है तो ऊपर Continue with Facebook पर क्लिक कर दें। अन्यथा आप नीचे अपनी ईमेल आईडी डालकर उसके नीचे जो पासवर्ड लगाना चाहते है वह लगा दें। और Freelancer की Privacy Policy वाले सेक्शन को टिक करके Join Freelancer वाले आसमानी कलर के बटन पर क्लिक कर देना है।
अब आपने अपनी Freelancer ID के लिए एक युनीक यूजरनाम सिलैक्ट करना है मैं आपको सलाह दूंगा आप Freelancer के द्वारा जो नाम आपको सजेस्ट किए जाते है उनमें से ही कोई सिलैक्ट करे तो अच्छा होगा। नाम सिलैक्ट करने के बाद आप नीचे के आसमानी रंग के Next बटन पर क्लिक कर दें।
इस स्टेप के बाद आपके सामने 2 ऑप्शन आएंगे की आप फ्रीलान्सर पर जॉब यान काम पोस्ट करना चाहते है यां फिर आप यहाँ से काम उठाकर करना चाहते है। तो हम यहाँ पर काम उठाकर पैसे कमाने के लिए आए है इसलिए हम I want to hire वाले ऑप्शन पर क्लिक कर देना है।
इसके बाद आपसे प्रोजेक्ट से जुड़ी डीटेल मांगी जाएगी आप इसे न भरें क्योंकि हम यहाँ प्रोजेक्ट पोस्ट करने नहीं बल्कि जॉब लेने आए है तो आप फ्रीलान्सर के लोगो पर क्लिक करके अपने Freelancer Deshboard पर चले जाते है।
इसके बाद आपने अपने जिस ईमेल अकाउंट पर फ्रीलांसर आईडी बनाई है उस ईमेल आईडी में जाकर ईमेल कन्फ़र्म करना है।
इस प्रकार आप बड़ी आसानी से अपनी प्रोफ़ाइल फ्रीलांसर पर बनाकर अपना ईमेल कन्फ़र्म कर लेते है।
फ्रीलांसर प्रोफ़ाइल कैसे पूरी करें। Freelancer Profile Kaise Puri karen.
दोस्तो आपको फ्रीलांसर से पैसे कमाने के लिए सबसे पहले अपनी प्रोफ़ाइल को पूरी करनी होगी, इसमें आप अपनी स्किल्स, बायो आदि देना होगा। तो चलिये दोस्तो हम अपनी फ्रीलांसर प्रोफ़ाइल को कैसे पूरी करें इसके बारे में जानते है।
दोस्तो सबसे पहले अपनी फ्रीलांसर आईडी को ओपन कर लेना है। इसके बाद आपको राइट साइड के अंदर टॉप पर आपका यूजर नाम और प्रोफ़ाइल नाम दिखाई देगा आपने यहाँ पर क्लिक करना है। इसके बाद आपके सामने जो स्निपेट ओपन होगा उसमें आपने Account वाले सेक्शन में View Profile पर क्लिक कर देना है।
क्लिक करने के बाद आपके सामने आपकी प्रोफ़ाइल ओपन हो जाएगी। यहाँ आप Edit Profile पर क्लिक कर देना है। इसके बाद आपने सबसे पहले अपने वर्क से जुड़ी कुछ प्रॉफेश्नल हेडिंग डालनी है
यहाँ आप अपनी पोजिशन को डाल दें। इसके बाद आप जिस काम में प्रॉफेश्नल है तथा आपके पास जो स्किल्स है उसके बारे में Headline के बाद एक Summary डालनी है।
लेफ्ट साइड में आप एडिट प्रोफ़ाइल में जाकर अपनी प्रोफ़ाइल फोटो लगा दें। प्रोफ़ाइल फोटो कुछ इस प्रकार लगाए की आपकी फोटो प्रॉफेश्नल लगे। प्रोफ़ाइल के नीचे आप अपना हर घंटे का कितना रेट चार्ज करते है यह डालना है
अगर आप फ्रीलांसर पर नयें है तो कम से कम रेट रखेंगे तो आपके लिए सही रहेगा। ये सब जानकारी भरने के बाद summary के नीचे save पर क्लिक कर देना है।
इसके बाद आपने नीचे अपने पोर्टफोलियो में अपने पहले डिज़ाइन की हुई इमेज, लोगो, आपके द्वारा कोई भी काम किया गया है उसके सेंपल आप अपनी प्रोफ़ाइल के अंदर इस्तेमाल कर सकते है। इसके लिए आपको Portfolio Item के सामने Manage पर क्लिक करके पोर्टफोलियो में अपने काम को डालना है।
इसी की साइड में आपको साइडबार में Top Skills में भी Edit Skills पर क्लिक अपनी स्किल्स यहाँ जोड़ सकते है। यहाँ आपकी सबसे स्ट्रॉंग स्किल्स को एड करें। इसी के आधार पर फ्रीलांसर आपके सामने प्रोजेक्ट लेकर आएगा।
इसके बाद आप अपना Experience, आपकी Education, आपकी Qualifications क्या है यह यहाँ पर आप एड जरूर करे। ताकि अगर आपकी प्रोफ़ाइल कोई क्लाईंट काम देने के लिए देखे तो जेनियन प्रोफ़ाइल की तरह लगे।
इस प्रकार आप अपनी प्रोफ़ाइल को कुछ ही स्टेप में अपनी जानकारी, शिक्षा क्वालिफ़िकेशन के बारे में डालकर पूरा कर लेते है।
फ्रीलांसर से पैसे कैसे कमाएं। Freelancer se paise kaise kamayen
दोस्तो अब बात करते है की हम फ्रीलांसर से पैसे कैसे कमा सकते है आपको फ्रीलांसर वैबसाइट पर पैसे कमाने के अनेक तरीके मिलेंगे आज हम आपके साथ उन तरीको के बारे में बात करने वाले है।
फ्रीलांसर पर प्रोजेक्ट उठाकर पैसे कमाएं। Freelancer se Project Uthakar Paise Kamaye.
फ्रीलान्सर पर सबसे ज्यादा कमाई आप किसी भी प्रोजेक्ट को उठाकर कर सकते है। परंतु इसके लिए आपके पास में कुछ स्किल्स है तो आपको काफी फायदा मिलने वाला है। इसकी मदद से आप अपनी स्किल्स से जुड़े काम यहाँ पर ढूंढकर उस पर बीड करके पैसे कमा सकते है।
दोस्तो अगर आप फ्रीलांसर पर प्रोजेक्ट उठाकर पैसे कमाना चाहते है तो आप सबसे पहले अपने फ्रीलान्सर अकाउंट के अंदर जाए। उसके बाद आपको लेफ्ट साइड में सबसे ऊपर Browse के ऑप्शन पर क्लिक कर देना है। क्लिक करने के बाद आपके सामने स्निपेट खुल जाता है जिसमें सबसे पहले ऑप्शन Project पर क्लिक कर देना है।
इसके बाद आपके सामने प्रोजेक्ट आ जाएंगे। इसमे आपको कुछ ऐसे प्रोजेक्ट दिखाई देंगे जो आपकी स्किल्स से जुड़े होंगे। इनमें से आप जिस प्रोजेक्ट पर बीड करना चाहते है जो प्रोजेक्ट आपको सबसे अच्छा लगेगा आप उसको ओपन कर लें।
उसके बाद आपने उस प्रोजेक्ट पर बीड लगानी है। इसमें आप अपना प्राइस तथा आप उस प्रोजेक्ट को किस प्रकार करके देंगे इससे जुड़ी जानकारी आप शेयर कर सकते है।
इसके बाद क्लाईंट को आपकी बिड पसंद आती है तथा आपकी प्राइस, आपके experience को देखकर क्लाईंट आपको वह प्रोजेक्ट दे देता है। तो आपने उस काम को करना होगा।
अगर आप इस प्रोजेक्ट को सही टाइम पर अच्छे से करके देते है तो क्लाईंट आपके काम के बदले में आपको पैसा देगा। काम पूरा करने के बाद आप अपने क्लाईंट को काम के बाद में रिवियू करने को जरूर कहे। आपके रिवियू से ही आपको आगे प्रोजेक्ट मिलते है उसमे आसानी होगी।
इस प्रकार आप फ्रीलांसर पर अपनी स्किल्स से जुड़ा कोई भी प्रोजेक्ट उठाकर उस प्रोजेक्ट को पूरा करके पैसे कमा सकते है।
इसके अलावा अगर आप खुद का नहीं करना चाहते है तो एक टीम बना सकते है उसके बाद आप फ्रीलान्सर पर जाकर प्रोजेक्ट उठाकर उसे कम कीमत पर अपनी टीम से करवाकर कमीशन कमा सकते है।
अगर आप भारत से है तथा फ्रीलांसर से पैसे कमाते है तो इसका आपको काफी ज्यादा फायदा होगा क्योंकि आप बाहर के देश से काम उठाते है तो आपको पैसे डॉलर में मिलते है। अगर आप फ्रीलांसर पर 100 डॉलर का काम करते है तो आपको भारतीय रुपए में लगभग 7200 रुपए मिलते है।
इसलिए फ्रीलान्सर से काम करने का हमें सबसे ज्यादा फायदा करन्सी एक्स्चेंज के समय होता है। फ्रीलांसर पर किया गया छोटा मोटा काम आपको भारत में एक एक्सपर्ट के काम से भी ज्यादा पैसा देता है।
इस प्रकार आप फ्रीलांसर पर प्रोजेक्ट उठाकर पैसे कमा सकते है, यहाँ आपकी इंग्लिश अच्छी है तो आपको प्रोजेक्ट उठाने के कोई प्रोब्लम नहीं होगी। इंग्लिश के बिना आप फ्रीलान्सर पर एक भी प्रोजेक्ट नहीं उठा पाएंगे।
फ्रीलांसर पर कॉन्टेस्ट से पैसे कैसे कमाएं। Freelancer Par Contest se Paise Kamaye –
अगर आपको प्रोजेक्ट उठाने में प्रॉबलम आती है तो आप कॉन्टेस्ट में भाग लेकर भी पैसे कमा सकते है इसमें आपको बस काम करके सबमिट करना है और आपका काम पसंद आता है तो आप इस कॉन्टेस्ट को जीतकर पैसे कमा लेंगे।
इसके लिए आप Browse वाले ऑप्शन पर क्लिक करेंगे तो आप इसमें स्निपेट पर दूसरे ऑप्शन Contest पर क्लिक कर देंगे।
इसके बाद आपको आपकी स्किल्स से जुड़े सभी कॉन्टेस्ट दिखा दिये जाएंगे उसमें आपको जिस कॉन्टेस्ट में फायदा और आपकी सबसे अच्छी स्किल्स से जुड़ा कॉन्टेस्ट हो उसमें भाग लें।
इस कॉन्टेस्ट की requirement के हिसाब से उस काम करके कॉन्टेस्ट में सबमिट कर देना है। उसके बाद उस कॉन्टेस्ट को चलाने वाले क्लाईंट के द्वारा सभी काम को देखा जाएगा। उसे जिसका काम पसंद आएग उसे उस कॉन्टेस्ट का जितना प्राइज़ होगा वह दे दिया जाएगा।
इस प्रकार आप फ्रीलांसर पर कॉन्टेस्ट में भाग लेकर भी अच्छा खासा पैसा कमा सकते है।
फ्रीलांसर पर कमाएं पैसे कैसे निकाले। Freelancer Se Paise Kaise Nikale.
फ्रीलांसर पर आप अपना बैंक अकाउंट को जोड़कर उस अकाउंट अपने पैसे मँगवा सकते है। इसके लिए आपका कुछ चार्ज फ्रीलांसर काटता है। अपना चार्ज काटकर फ्रीलान्सर आपके कमाए हुए पैसे को आपके बैंक अकाउंट में डाइरैक्ट ट्रान्सफर कर देता है।
निष्कर्ष –
आज के इस आर्टिक्ल में हमने आपको फ्रीलान्सर पर काम करके आप पैसे कैसे कमा [ Freelancer se Paise Kaise Kamaye ] सकते है इसके बारे में विस्तार से बता दिया है। अगर आप भी एक स्टूडेंट है तो आप फ्रीलांसर पर अपना अकाउंट बनाकर पैसे कमा सकते है।
अगर आपको फ्रीलान्सर से पैसे कमाने से जुड़ी किसी प्रकार की अन्य जानकारी चाहिए तो आप हमें कमेंट में पुछ सकते है। इसके अलावा आपकी इंग्लिश अच्छी है तो आप कोई भी स्किल्स सीखकर फ्रीलांसर पर उससे जुड़े काम जरूर उठाए। आप फ्रीलांसर पर अपनी जॉब के साथ साथ में हर रोज एक घंटे से लेकर 2 घंटे काम करके अपनी जॉब से भी ज्यादा पैसे कमा सकते है।
इस आर्टिक्ल को पढ़कर आपको फ्रीलांसर क्या होता है, Freelancer se Paise Kaise Kamaye, Freelancer se Paise kamane ke Tariko के बारे में समझ आ गया होगा। अगर आपको हमारे इस ब्लॉग के ऑनलाइन पैसे कमाने से जुड़े आर्टिक्ल पसंद आते है तो आप हमारे आर्टिक्ल को अपने दोस्तों के साथ में Social Media पर शेयर जरूर कर दें। ताकि इससे अन्य लोगो को भी फ्रीलान्सर से पैसे कमाने के बारे में पता चल जाए।