अगर आपके “ऐप डाउनलोड कैसे करे?” ये प्रश्न सर्च करके इस पोस्ट पर आए है तो इसका मतलब ये है मोबाइल में ऐप डाउनलोड करने के प्रक्रिया के बारे में पता नही है, और आप इस बारे में जानकारी लेना चाहते है। नए मोबाइल यूज करने वालो एक लिए ये एक आम बात हैं, उनको अक्सर अपने फोन में एप कैसे डाउनलोड करे इसके बारे में पता नही होता है।
कुछ लोग ऐसे भी जिनको गूगल प्ले स्टोर से अपने फोन में ऐप डाउनलोड करना पसंद नहीं है, या फिर उनके गूगल प्ले स्टोर में कोई दिक्कत होने के वजह से वो प्ले स्टोर से APK डाउनलोड नही कर पाते है।
आपलोगों के इन समस्याओं का ध्यान में रखते हुए हमने इस पोस्ट में फोन में Google Play Store se App Download Kaise Karen इसके बारे में डिटेल्स में बताया है। इसके अलावा जिनके मोबाइल के गूगल प्ले स्टोर में समस्या रहने के कारण से प्ले स्टोर से ऐप्स डाउनलोड नही होता हैं, उनके लिए बिना गूगल प्ले स्टोर के ऐप्स डाउनलोड करने के तरीका भी बताया है।
जरूर पढ़ें : Free Fire Download Kaise Karte Hain
Play Store Se App Download Kaise Karen?
अभी नया एंड्रॉयड फोन खरीदते वक्त ही हर मोबाइल में एप डाउनलोड करने के लिए गूगल के तरफ से Play Store नाम का ऐप पहले से ही इंस्टॉल किया हुआ रहता है। एंड्रॉयड मोबाइल में सेफ और सिक्योर तरीके से बिना किसी चिंता के ऐप डाउनलोड करने के लिए गूगल प्ले स्टोर ही सबसे पॉपुलर और बढ़िया तरीका है।
प्ले स्टोर के यूजर फ्रेंडली इंटरफेस के कारण इसका यूज करके ऐप डाउनलोड करना काफी आसान है, और ये काम एक बच्चा भी कर सकता है। चलिए Google Play Store से ऐप डाउनलोड करने का प्रोसेस देख लेते है:
स्टेप 1: सबसे पहले अपने फोन में Play Store नाम के ऐप को ढूंढिए, और उसपर क्लिक करके ऐप को ओपन कीजिए।
स्टेप 2: प्ले स्टोर को ओपन करने के बाद आपको बहुत सारे अलग अलग कैटेगरी के पॉपुलर ऐप्स दिखेंगे। अगर आप जिस एप को ढूंढ रहे है वो ऐप यहां पर सामने ही मिल जाता है तो उसके आइकन पर क्लिक कीजिए। और अगर आपको जो ऐप डाउनलोड करना है वो ऐप आपको सामने नहीं दिखता है तो ऊपर दिए गए सर्च बार पर क्लिक कीजिए।
- सर्च बार में आप जिस एप को डाउनलोड करना चाहते है उस एप का नाम टाइप कीजिए।
- अगर आपको ऐप के नाम का वर्तनी पता नही है तो आप माइक के आइकन पर क्लिक करके बोलकर भी सर्च कर सकते है।
स्टेप 4: ऐप के नाम को सर्च करने के बाद आप उस ऐप के डाउनलोड पेज पर पर पहुंच जायेंगे। यहां से उस एप को डाउनलोड करने के लिए Install बटन पर क्लिक कीजिए।
स्टेप 5: इंस्टॉल पर क्लिक करने के बाद आपके फोन में वो ऐप डाउनलोड होना शुरू हो जाएगा। एक बार ऐप डाउनलोड हो जाने के बाद वो ऑटोमेटिक आपके फोन में इंस्टॉल होना शुरू हो जाएगा।
स्टेप 6: ऐप आपके फोन में इंस्टॉल हो जाने के बाद आपको Open बटन दिखेगा, उसपर क्लिक करके आप को आप ओपन करके यूज कर सकते है।
ऐसे ऊपर बताए गए स्टेप्स को स्टेप बाई स्टेप फॉलो करके आप बड़ी ही आसानी से गूगल प्ले स्टोर से ऐप डाउनलोड करके उसको यूज कर पाएंगे।
जरूर पढ़ें : स्नैपचैट कैमरा कैसे डाउनलोड करें
बिना प्ले स्टोर के ऐप डाउनलोड कैसे करे?
एंड्रॉयड के ओपन इकोसिस्टम के कारण यहां पर बिना प्ले स्टोर का यूज करके भी साइडलोडिंग के मदद से किसी भी ऐप को इंस्टॉल थर्ड पार्टी वेबसाइट से ऐप्स को डाउनलोड करके इंस्टॉल करने के बाद चलाया जा सकता है। बिना प्ले स्टोर के ऐप्स डाउनलोड करने के लिए ऐसी तो प्ले स्टोर पर काफी सारे अच्छे वेबसाइट मौजूद है जहा से आप सेफ तरीके से किसी भी ऐप को बिलकुल फ्री में डाउनलोड कर सकते है।
इस पोस्ट में बिना प्ले स्टोर के App downlaod kaise kare बताने के लिए हम ऐसे ही एल वेबसाइट का उपयोग करने वाले है। इस वेबसाइट पर आपको कैसी भी ऐप का एकदम सेफ और लेटेस्ट वर्जन को आप डाउनलोड कर पाएंगे। तो चलिए वेबसाइट से ऐप डाउनलोड कैसे करे देख लिए है:
जरूर पढ़ें : गाना डाउनलोड करने वाला सॉफ्टवेयर
Open apkmirror website
स्टेप 1: सबसे पहले अपने फोन में कोई भी ब्राउजर ओपन कीजिए।
स्टेप 2: इसके बाद सर्च बार पर apkmirror.com इंटर करके विजिट कीजिए। जिसके बाद आप इस वेबसाइट के होमपेज पर पहुंच जायेंगे।
Find App
स्टेप 1: APKmirror के वेबसाइट पर पहुंचने के बाद आपको ऊपर एक सर्च आइकन दिखेगा, उस सर्च आइकन पर क्लिक कीजिए।
स्टेप 2: इसके बाद सर्च बार पर उस ऐप का नाम टाइप करके इंटर कीजिए।
स्टेप 3: सर्च करने के बाद आपको सर्व रिजल्ट में उस ऐप को डाउनलोड करने के लिए बहुत सारा ऑप्शन दिखेगा।
स्टेप 4: सर्च रिजल्ट से सबसे पहले ऐप के साइड के Download आइकॉन पर क्लिक कीजिए।
Download the App
स्टेप 1: डाउनलोड आइकन पर क्लिक करने के बाद आप उस एप के डाउनलोड पेज पर पहुंच जायेंगे।
स्टेप 2: यहां पर आपको SEE AAVAILABLE DOWNLOADS बटन पर क्लिक करना है।
स्टेप 3: इसके बाद आप ऐप के वर्जन सील्क्ट करने के सेक्शन पर पहुंच जाएंगे। यहां पर सबसे लेटेस्ट वर्जन के ऐप के साइड में डाउनलोड बटन पर क्लिक कीजिए।
स्टेप 4: डाउनलोड आइकन पर क्लिक करने के बाद आप एक दूसरे पेज पर पहुंच जायेंगे। इस पेज में जाकर आपको थोड़ा नीचे स्क्रॉल करने के बाद एक डाउनलोड बटन मिलेगा। उस डाउनलोड बटन पर आपको क्लिक करना है।
स्टेप 5: Download पर क्लिक करने के बाद आपको और एक पेज पर भेज दिया जाएगा, इस पेज पर आपको 1-2 सेकंड वेट करना है जिसके बाद आपके मोबाइल में वो App डाउनलोड होना शुरू हो जायेगा।
स्टेप 6: क्यू की हम यहां पर एक थर्ड पार्टी वेबसाइट से एप डाउनलोड कर रहे है इसलिए आपको एक File might be harmfull का वार्निग दिखेगा, आपको Download anyway पर क्लिक करना है।
ऊपर बताए गए स्टेप्स को फॉलो करने के बाद आपके फोन में वेबसाइट से ऐप डाउनलोड हो जायेगा।
जरूर पढ़ें : फ्री वाला हॉटस्टार कैसे डाउनलोड करें
Conclusion/निष्कर्ष
इस पोस्ट में हमने App Download Kaise Karen इस टॉपिक के ऊपर ऊपर आपको स्टेप बाई स्टेप इन डेप्थ गाइड दिया हुआ है जिसको फॉलो करके आप चाहे तो गूगल प्ले स्टोर से या फिर दूसरे थर्ड पार्टी वेबसाइट का यूज करके कैसे आप एंड्रॉयड apk डाउनलोड कर सकते है।
थर्ड पार्टी वेबसाइट से ऐप डाउनलोड करने के बारे में हमने उन लोगों की बातों को ध्यान में रखते हुए बनाया है जीने फोन में किसी कारण से प्ले स्टोर से एप डाउनलोड नही हो पाता, या फिर वो लोग प्ले स्टोर से ऐप्स को डाउनलोड करना नही चाहते है।
अगर आपको ये पोस्ट हेल्पफुल लगा है आप इसे उन लोगों के साथ शेयर कर सकते है जिनको ऐप डाउनलोड कैसे करे इस विषय में पता नही है। और, अगर आपको इस पोस्ट को फॉलो करने के बाद भी ऐप्स डाउनलोड करने में दिक्कत आ रहा हैं तो आप हम उसके बारे में कॉमेंट्स में बताए। धन्यवाद!
जरूर पढ़ें : यूट्यूब से वीडियो कैसे डाउनलोड करें
FAQs
प्रश्न 1: क्या बिना प्ले स्टोर के ऐप डाउनलोड करना सेफ है?
यहां पर हमने जिस वेबसाइट से बिना प्ले स्टोर के एप डाउनलोड करने के बारे में बताए हुआ है वाहा से अगर आप एप डाउनलोड करेंगे तो 95% चांस है की वो एप बिलकुल सेफ रहेगा, लेकिन फिर भी आप अपने ज़िमेदारी से ही किसी भी एप को डाउनलोड कीजिए।
प्रश्न 2: क्या प्ले स्टोर से ऐप्स डाउनलोड करने के लिए गूगल अकाउंट होना जरूरी है?
जी हां, अगर आप गूगल प्ले स्टोर से किसी भी एप को डाउनलोड करना चाहते है तो आपके पास गूगल अकाउंट होना चाहिए, और वो अकाउंट आपके फोन में लॉगिन किया हुआ रहना चाहिए। बिना गूगल अकाउंट के आप कोई भी ऐप के प्ले स्टोर से डाउनलोड नही कर पाएंगे।
जरूर पढ़ें : Paisa Kamane Wala App की लिस्ट