हिंदी एक ऐसी भाषा है जिसे उत्तर भारत के लगभग सारे राज्य में बोला जाता है, भारत के पॉपुलेशन के लगभग 43% से ज्यादा लोग हिंदी भाषा को उपयोग करते है अपने कम्युनिकेशन के माध्यम के रूप में। और जब हम मोबाइल यूज करते है तब भी हम लिखने के लिए हिंदी भाषा का उपयोग करना चाहते है। लेकिन बहुत से लोगो को ये पता नही होता हैं को mobile mein hindi typing kaise kare, और इस वजह से वो मोबाइल से हिंदी में एक दूसरे से बात नहीं कर पाते है या अन्य काम हिंदी में नही कर पाते है।
अगर आपको पता चल जाता है की मोबाइल में हिन्दी टाइपिंग कैसे करे, इससे आपका दूसरों से बात करने में काफी सुविधा हो जाता है। आप आपने खुद के भाषा में लिखकर सामने वाले से बातचीत कर पाते है और अपना किसी भी काम हिंदी में कर पाते है, इसके लिए आपको हिंग्लिश का यूज करना नहीं पड़ता।
मोबाइल फोन में हिंदी टाइप करने के लिए ऐप्स के भरमार लगे हुए है इंटरनेट पर, आप उनमें से किसी भी ऐप का उपयोग कर सकते है अपने हिन्दी टाइपिंग के जरुरत को मिटाने के लिए। और तो और, अभी इंटरनेट पर जितने भी हिन्दी टाइपिंग एप्स मौजूद है उनको यूज करना काफी आसान हो चुका है, पहले के तरह अब आपको एक एक हिन्दी अक्षर खोजकर हिंदी टाइपिंग करना नही पड़ता है।
आप अपने फोन में हिंग्लिश में टाइप करते ही आपका लेख हिंदी फोंट में ऑटोमेटिक हो जाएगा, जिससे हिंदी टाइपिंग का अनुभव और भी स्मूथ हो गया है, कोई भी इसके मदद से टाइप कर सकते है।
इस पोस्ट में हमने बताया हुआ है, की कैसे आप अपने मोबाइल में हिंदी टाइप कर सकते है, और इसके लिए आप कौनसे ऐप का यूज कर सकते है।
जरूर पढ़ें : किसी भी नंबर की कॉल रिकॉर्डिंग कैसे निकाले
Mobile Mein Hindi Typing Kaise Kare
मोबाइल में हिन्दी टाइप करने के लिए वैसे तो इंटरनेट पर एप्स की कोई कमी नहीं है, प्ले स्टोर ओपन करते ही आपको ऐसी एप्स का भरमार पड़ा हुआ मिल जायेगा, लेकिन यह पर हम मोबाइल पर हिन्दी टाइपिंग के बेस्ट ऐप के बारे में बताया है, जिसका यूज करके आप बड़े ही आसानी से हिंदी में बहुत ही फास्ट टाइपिंग कर सकते है।
इस पोस्ट में हम गूगल तरफ से आने वाला Gboard एप्लीकेशन का उसे करेंगे, जो को वन ऑफ द बेस्ट एप्लीकेशन है हिंदी में टाइप करने के मामले में। इस ऐप में आपको हिगलिश में टाइप करने पर हिंदी में टाइप किया हुआ लिखा मिलता है, (example: Bharat >> भारत)। इसके साथ साथ आपको इसमें लाइव text translations का भी सुविधा देखने को मिलता है, जिसके बारे में हम नीचे इन डेप्थ बात करेंगे।
जरूर पढ़ें : Mobile Ka Network Kaise Thik Kare
Mobile me Hindi typing करने के लिए नीचे बताए गए प्रोसेस को अच्छे से फॉलो कीजिए।
स्टेप 1: सबसे पहले अपने फोन में गूगल प्ले स्टोर को ओपन कीजिए, और सर्च कीजिए Gboard, या फिर नीचे के लिंक से डाऊनलोड पेज पर जाए।
स्टेप 2: अभी Install बटन पर क्लिक करके अपने फोन पर Gboard ऐप को इंस्टॉल कर लोजिए। (ऐसा भी हो सकता की आपके फोन में पहले से ही ये मौजूद हो).
स्टेप 3: App को ओपन करने के बाद आपको settings में Languages option मिल जायेगा। उसपर क्लिक कीजिए।
स्टेप 4: इसके बाद Add Keyboard बटन पर क्लिक कीजिए।
स्टेप 5: अभी भाषा के लिस्ट से Hindi (India) को सेलेक्ट कीजिए।
स्टेप 6: यह से आप abc → हिंदी कीबोर्ड को सिलेक्ट कीजिए (Recommended)। इसके अलावा आप चाहे तो Hindi कीबोर्ड को भी सिलेक्ट कर सकते हैं। इसके बाद Done कर दीजिए।
स्टेप 7: कीबोर्ड को add करने के बाद अपने कीबोर्ड के स्पेसबार key को थोड़ा सा long press करके रखिए। Long press के बाद हिंदी (भारत) कीबोर्ड को सिलेक्ट कर लीजिए।
अभी आप आराम से अपने फोन में हिन्दी में टाइप कर पाएंगे, इंग्लिश में टाइप करते ही आपका लेख हिंदी में टाइप होना शुरू हो जाएगा। इसके अलावा अगर आप Hindi keyboard यूज करते है, उस मामले में आपको हिन्दी fonts को देखकर उनको टाइप करके हो अपना टाइपिंग करना पड़ेगा।
जरूर पढ़ें : Photo se Video Banane Wala App
मोबाइल पर माइक से बोलकर हिंदी कैसे लिखे?
अगर आप अपने मोबाइल फोन में Gboard ऐप का यूज कर रहें अपने हिंदी टाइपिंग के लिए तो आप इस फीचर को आसानी से यूज कर सकते है। आपको बस अपना हिन्दी कीबोर्ड को सिलेक्ट कर लेना है, और कीबोर्ड के टॉप राइट कोने में को माइक का बटन है उसपर क्लिक करना है। जब आपके कीबोर्ड पर अब बोलो लिखा दिखेगा तब आप बोलना शुरू कीजिए, कीबोर्ड आपका बात सुनकर ऑटोमेटिक टाइप करने लग जाएगा। और तो और उसमे स्पेलिंग मिस्टेक या फिर टाइपिंग मिस्टेक भी काफी कम मात्रा में होता है।
मोबाइल में हिंदी लिखने के लिए बेस्ट ऐप्स
ऊपर हमने मोबाइल में हिंदी टाइपिंग कैसे करे बताया हुआ है, और उस ट्यूटोरियल पर हमने आपको Gboard नाम के ऐप का यूज करके समझाया हुआ है। लेकिन आपको बता दे की उस ऐप के अलावा भी काफी सारे ऐसे अच्छे ऐप्स भी है जिनका उपयोग करके भी आप अपने फोन में हिंदी में आसानी से एक सेम तरीके से टाइपिंग कर सकते है। तो चलिए देख लेते है ऐसे कुछ अच्छे ऐप्स।
Google Indic Keyboard
Google Gboard app के जैसा ही लगभग सारे सेम फीचर्स के साथ आने वाला ये ऐप अभी गूगल के तरफ से प्ले स्टोर से हटा दिया गया है, लेकिन फिर भी आप इसे अन्य साइट्स से डाउनलोड करके उसे कर सकते है। Google Gboard के जैसे लाइव ट्रांसलेट या अन्य एडवांस ज्यादा सुविधा आपको इस ऐप में देखने को नही मिलता है। लेकिन फिर भी हिन्दी में टाइपिंग करने के लिए एक एक काफी अच्छा ऐप है।
इसमें आपको एडवांस कस्टमाइजेशन का फियर्स मिल जाता है। जिससे आप अपने कीबोर्ड को अपने मनपासन के हिसाब से कस्टमाइज कर सकते है। इस ऐप में भी आपको हिन्दी के अलावा भी भी अन्य अलग अलग भारतीय भाषाओं का सपोर्ट देखने को मिल जाता है।
जरूर पढ़ें : सबसे बढ़िया फोन आने पर नाम बताने वाला एप्स
Hindi Keyboard by Desh Keyboard
Google प्ले स्टोर पर 4.5 स्टार रेटिंग और 5M+ downloads के साथ मौजूद ये ऐप भी आपको हिन्दी में टाइपिंग करने का सुबिधा प्रोवाइड करता है। इसमें आपको एडवांस कस्टमाइजेशन फीचर्स के साथ साथ लेटेस्ट ट्रेंडिंग स्टिकर्स आदि भी भेजने का सुविधा मिल जात है। ये keyboard लगभग हर फोन में अच्छे से चल जाता है। आप इसे भी Gboard के एक ऑल्टरनेटिव के रूप में उसे कर सकते है।
जरूर पढ़ें : जियो फोन में कॉल रिकॉर्डिंग कैसे होती है
Conclusion
दोस्तो इस पोस्ट में हमने mobile mein hindi typing kaise kare इस विषय में पूरी जानकारी आपको दिया हुआ हैं, इसमें हमने आपको बताया है की कैसे आप स्टेप बाय स्टेप गाइड को फॉलो करके अपने फोन में हिंदी में टाइपिंग कर सकते है। इसके अलावा आपके लिए कुछ अन्य ऐप्स का भी ऑप्शन भी दिया हुआ है जिनको भी आप यूज कर सकते है मोबाइल में हिंदी टाइपिंग करने के लिए।
अगर ऊपर के बताए गए गाइड पढ़कर आपको अपने मोबाइल में हिंदी में टाइपिंग करने या हिंदी टाइपिंग फीचर को चालू करने में किसी भी प्रकार का दिक्कत आ रहा है तो आप हम कॉमेंट करके बता सकते हैं, हमे आपका सहायता करने का पूरा कोशिश करेंगे। इसके अलावा अगर आपको ये पोस्ट हेल्पफुल लगा है तो आप इसे अपने पहचान के लोगों के साथ भी शेयर कर सकते हैं ता की वो लोग भी अपने मोबाइल फोन में हिंदी में टाइपिंग कर कर पाए। धन्यवाद!
जरूर पढ़ें : Airtel Call Details Kaise Nikale
FAQs
प्रश्न 1: क्या मुंह से बोलकर मोबाइल पर हिंदी में टाइपिंग किया जा सकता है?
जी हा, आप गूगल Gboard में दिए जाए माइक फीचर का का उसे करके ही अपने मुंह से बोल कर आसानी से फास्ट टाइपिंग कर सकते है।
प्रश्न 2: क्या गूगल इंडिक कीबोर्ड प्ले स्टोर से है गया है?
अभी के लिए तो गूगल इंडिक कीबोर्ड गूगल प्ले स्टोर पर मौजूद नही है, गूगल के तरफ से इसे प्ले स्टोर से हटा लिया गया हैं, लेकिन आप फिर भी इसे थर्ड पार्टी साइट्स से डाउनलोड करके यूज कर सकते है।
जरूर पढ़ें : सबसे बढ़िया कार्टून वीडियो बनाने वाला ऐप