यूट्यूब हम सभी यूज करते ही होंगे, और शायद ही कोई ऐसा मोबाइल यूज करने वाला व्यक्ति होगा जो यूट्यूब यूज़ नहीं करता। और जो लोग अपना नया यूट्यूब चैनल शुरू करना चाहते हैं और यूट्यूब से पैसा कमाना चाहते हैं उनके मन में अक्सर यह सवाल आता है कि आखिरी यूट्यूब पर एक लाइक पर कितने पैसे मिलते है? यूट्यूब में लाइक के साथ पैसे का संबंध समझने के मामले में अक्सर नए लोगों को यह कन्फ्यूजन रहता है।
लेकिन, क्या यूट्यूब पर हर एक लाइक के लिए ऐसा मिलता भी है? और अगर मिलता होगा तो हाय एक लाइक के लिए कितना पैसा मिलता है? इस पोस्ट में हम आपके इसी कन्फ्यूजन को डिटेल्स में समझा कर दूर करेंगे और यूट्यूब लाइक के साथ पैसे का संबंध क्या है इसको भी समझाएंगे।
एक लाइक पर कितने पैसे मिलते है?
कुछ लोगों को लगता है कि यूट्यूब आपको हर एक लाइक के लिए पैसा देता है और उनका ऐसा समझने का कारण यह भी है कि, कुछ लोग इन्हें मिसलीड करके समझाते हैं कि यूट्यूब पर एक लाइक के एक रुपए या $1 जैसा अमाउंट मिलता है। और आगरा आपको भी किसी ने ऐसा बताया है या आप सोचते हैं कि यूट्यूब वीडियो बनाने वाले को हर एक लाइक के लिए पैसा देता है तो आप पूरी तरह से गलत सोच रहे हैं।
असल में, यूट्यूब वीडियो बनाने वाले किसी भी क्रिएटर को लाइक के लिए एक भी पैसा नहीं देता। यूट्यूब से पैसा कमाने के साथ लाइक का दूर दूर तक कोई भी संबंध नहीं है।
लेकिन, अगर यूट्यूब में लाइक करने का कोई पैसा नहीं मिलता है तो लाई के का काम आखिर क्या है? YouTube पर कोई वीडियो लोगों को कितना पसंद आ रहा है या उस वीडियो में दर्शकों का इंगेजमेंट कैसा है इसको पता करने के लिए लाइक का यूज़ किया जाता है। नॉर्मल अगर किसी यूट्यूब वीडियो पर लाइक कॉमेंट जैसे इंगेजमेंट ज्यादा आता है तो यूट्यूब को लगता है कि वह वीडियो लोगों को पसंद आ रहा है, और इसलिए यूट्यूब काफी वक्त उस वीडियो को ज्यादा लोगों के पास पहुंचा देता है जिससे यूट्यूब वीडियोस पर ज्यादा व्यूज आते हैं।
आपको यह तो क्लियर हो गया है कि यूट्यूब लाइक के लिए कोई पैसा नहीं देता है, तो फिर सवाल यह आता है कि आखिर यूट्यूब अपने प्लेटफार्म पर वीडियो बनाने वालों को किस हिसाब से पैसा देता है? यूट्यूब पर वीडियो बनाने के बाद कैसे वीडियो से आपको कितना पैसा मिलता है यह कई सारे अलग-अलग फैक्टर्स पर निर्भर करता है। लेकिन इन फैक्टर्स में से सबसे ज्यादा जो मूल्य रखता है वह है यूट्यूब के व्यूज।
किसी वीडियो पर जितना ज्यादा व्यूज आते हैं उसके ऊपर उस वीडियो का कमाई काफी मात्रा में निर्भर करता है। लेकिन उसके साथ साथ यह भी देखा जाता है कि उस वीडियो को किस टाइप के लोग देख रहे हैं, और किस लोकेशन से लोग देख रहे हैं। वीडियो के ऑडियंस कैसा है उसके ऊपर ही उस वीडियो में हर एक भी उसका कितना पैसा मिलेगा वह पूरी तरह से निर्भर करता है। अगर किसी वीडियो में सिर्फ 1000 व्यूज है, लेकिन उस वीडियो को अच्छी क्वालिटी के ऑडियंस देख रहे हैं तो उस वीडियो से $100 भी बन सकता है, और कुछ वीडियोस ऐसे भी होते हैं जिन पर 10000 भी व्यूज होने के बाद भी $10 बनना मुश्किल हो जाता है क्योंकि उसको काफी लोग क्वालिटी के ऑडियो देख रहे हैं।
लो क्वालिटी और हाई क्वालिटी से हमारा मतलब यह है कि, किस टाइप के ऑडियंस की परचेसिंग पावर जाने की किसी भी प्रोडक्ट को खरीदने की क्षमता ज्यादा रहता है उन्हें हाई क्वालिटी ऑडियंस में गिना जाता है। और अगर किसी वीडियो के ऑडियंस की परचेसिंग पावर कम है जिससे यूट्यूब कर ज्यादा फायदा नहीं हो रहा उन्हें लो क्वालिटी ऑडियंस में गिना जाता है। इसके अलावा भी कई सारे एडवांस फैक्टर्स के ऊपर ही पूरी तरीके से यूट्यूब वीडियो का कमाई निर्भर करता है।
यूट्यूब से पैसा कमाने के लिए कितना लाइक चाहिए?
यूट्यूब पर किसी भी चैनल के वीडियो से पैसा कमाने के लिए उस यूट्यूब चैनल पर यूट्यूब का मोनेटाइजेशन प्रोग्राम चालू रहना चाहिए। लेकिन क्यों इस monetization को चालू करने के लिए लाइक की जरूरत होती है? जी नहीं, यूट्यूब में आपको मोनेटाइजेशन चालू करने के लिए like को काउंट नही किया जाता।
यूट्यूब में किसी भी चैनल में मॉनिटर इक्वेशन चालू होने के लिए यूट्यूब के तरफ से कुछ क्राइटेरियास/मानदंड मौजूद हैं, जोकि है।
- चैनल पर अपलोड किए हुए वीडियोस YouTube के YouTube channel monetization policies के मुताबिक रहना चाहिए।
- आप एक ऐसे देश से होना चाहिए जहां पर यूट्यूब का मोनेटाइजेशन प्रोग्राम चालू है।
- उस चैनल पर किसी भी तरीके का कम्युनिटी का एक लाइन स्ट्राइक रहना नहीं चाहिए।
- पिछले 12 महीने में उस चैनल में मिनिमम 4000 घंटे का valid वॉच टाइम रहना जरूरी है।
- साथ में चैनल पर मिनिमम 1000 सब्सक्राइबर्स रहना चहिए।
Conclusion/निस्कर्स
दोस्तों इस पोस्ट में हमने एक काफी पॉपुलर/चर्चित सवाल जो लोग अक्सर पूछते रहते हैं की YouTube पर एक लाइक पर कितने पैसे मिलते है? इस प्रश्न के संबंधित हर एक जानकारी प्रदान किया है और यूट्यूब से पैसे कमाने के साथ लाइक का क्या संबंध है इसके रिलेटेड भी हर एक गलतफहमी को दूर किया है।
लेकिन अगर ऊपर के पोस्ट को पढ़ने के बाद अभी भी आपके मन में यूट्यूब लाइट से पैसे बनाने से संबंधित किसी भी प्रकार का प्रश्न या भ्रांति है तो आप हमें कॉमेंट में बता सकते हैं हम उसका जवाब देने का जरूर प्रयास करेंगे। बाकी, अगर आपके किसी दोस्त या रिश्तेदार या जानकारी में रहने वाले किसी भी व्यक्ति को भी इस प्रश्न का जवाब पता करना है या उनको इस प्रश्न के संबंधित गलतफहमी है तो आप उन्हें यह पोस्ट शेयर करके उनका गलतफहमी भी दूर कर सकते हैं। धन्यवाद!
FAQs
प्रश्न 1: हर एक लाइक के लिए $1 या ₹1 मिलता है?
उत्तर 1 : यूट्यूब पर एक लाइक के लिए आपको $1 या ₹1 में से कुछ भी नहीं मिलता है। लाइक ए के लिए यूट्यूब के तरफ से क्रिएटर को किसी भी तरीके का पैसा नहीं, वह उनके व्यूज और दूसरे मैट्रिक्स के ऊपर डिपेंड करता है।
प्रश्न 2: क्या यूट्यूब वीडियो पर ज्यादा लाइक आने से फायदा होता है?
उत्तर 2 : यूट्यूब वीडियोस पर लाइक के लिए आपको आर्थिक रूप से कोई फायदा जरूर ही ना मिलता हूं लेकिन, आपके वीडियोस पर अगर ज्यादा मात्रा में लाइक्स आते हैं और उसमें इंगेजमेंट ज्यादा रहता है तो वह वीडियो यूट्यूब ज्यादा प्रमोट करता है जैसे वीडियोस पर ज्यादा भी हो जाते हैं। इससे इंडिरेक्टली निकली आपके कमाई का चांस भी ज्यादा बढ़ जाता है।