समय बदल चुका हैं और पूरे भारत में शिक्षा के प्रति सब धीरे–धीरे जागृत हो रहे है।हजारों–लाखों बच्चे रोजाना शिक्षित हो रहे है।लेकिन बात जब शिक्षा ग्रहण के बाद परीक्षा देने की आती है तो लगभग सभी बच्चों के मन में यही सवाल आता है आखिर कम समय में परीक्षा की तैयारी कैसे करें? खासकर जो बच्चे Board और Competative परीक्षा की तैयारी कर है उनको Exam Preparation Tips In Hindi की काफी जरूरत होती है।
ऐसे बहुत सारे विद्यार्थी है जो परीक्षा आने पर काफी ज्यादा डर जाते है जिसकी वजह से वो अपनी परीक्षा की तैयारी ठीक से नही कर पाते है।उनके डर का कारण कुछ भी हो सकता है जैसे की उनको जल्दी याद नही होता है,उनको प्रश्न समझने में ज्यादा समय लगता है,उसका सिलेबस पूरा नही हुआ है या फिर उनको समझ नही आता है की कितनी देर पढ़ना चाहिए।
जब ये सारी चीजे एक विद्यार्थी के मन में आती है तो वो यही सोचता है की आखिर कम समय में परीक्षा की तैयारी कैसे करें?इसलिए किसी भी परीक्षा में बैठने वाले विद्यार्थी के लिए आज यह लेख लिखा जा रहा है जिसमें हम आपको बताएंगे की कम समय में अधिक पढ़ाई कैसे करे और साथ ही प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी कैसे करें?
यदि आप भी एक स्टूडेंट है और आप जानना चाहते हो की बोर्ड एग्जाम की तैयारी कैसे करें तो आपको इस आर्टिकल को आखिर तक जरूर पढ़ना चाहिए क्योंकि हम आपको exam preparation tips in hindi में बताने जा रहे है। चलिए फिर जानते है की एग्जाम की तैयारी कैसे करें वो भी कम से कम समय में।
जरूर पढ़ें : गूगल मैप पर लोकेशन कैसे डाले?
कम समय में परीक्षा की तैयारी कैसे करें?
कम समय में ज्यादा कैसे पढ़े यह सवाल हर एक विद्यार्थी की मन में आता है, खासकर उन विद्यार्थी के मन में जो की पढ़ाई के साथ अन्य कोई काम करते है। इसलिए उनके पास ज्यादा समय नहीं होता है। अतः विद्यार्थियों की इसी समस्या का समाधान इस लेख के आपको मिलने वाला है।
समय सारणी बनाए
विद्यार्थी जीवन में बहुत जरूरी है की आप अपना Time Table जरूर बनाए क्योंकि यह आपको मदद करता है की आप सभी विषयों को समय–समय पर पढ़ सको। यदि आपने पहले कोई समय सारणी नही बनाई है तो अपनी परीक्षा के दौरान जरूर Time Table बनाए।
जब बात परीक्षा की आयेगी और आपके पास कोई टाइम टेबल नही होगा तो आप समझ नही पाओगे की किस विषय को पहले पढ़ना है या किसको बाद में।इसलिए एक टाइम टेबल जरूर होना चाहिए जिसके अनुसार आप अपने सभी विषयों को समय के अनुसार बांट ले और एक–एक करके उनको पढ़ें।
जरूर पढ़ें : मोबाइल नंबर पोर्ट कैसे करें?
परीक्षा का डर अपने मन से बाहर निकाले
सामान्य रूप से देखा जाता है की कई सारे students अपनी परीक्षा को लेकर काफी दबाव और डर महसूस करते है जिसमे बोर्ड कक्षाओं के विद्यार्थी ज्यादा होते होते।उनके मन में exam को लेकर यह सोच रहती है की अगर exam अच्छा नही हुआ तो क्या होगा?अच्छे नंबर नही आए तो क्या होगा?अगर मैं fail हो गया तो क्या होगा?
लेकिन हम आपको यह सलाह देना चाहेंगे की एग्जाम को आपको एक सामान्य टेस्ट की तरह लेना चाहिए।परीक्षा के डर को कभी भी अपने मन पर हावी न होने दो।यदि आप पहले से ही डर महसूस करोगे तो आप आगे अपनी परीक्षा के लिए ठीक से तैयारी नही कर पाओगे।
जरूर पढ़ें : पुराना व्हाट्सएप डाउनलोड कैसे करें
कमजोर विषयों पर ज्यादा ध्यान दें
ज्यादातर देखा गया है की अधिकतर students कुछ विषयों में बहुत ही अच्छे होते हैं और कुछ विषयों में कमजोर होते हैं। ऐसे के आपको एक बात का खास ख्याल रखना है की जिस विषय में आप कमजोर हो उसकी सूची बना लीजिए ताकि आप उन विषयों में ज्यादा फोकस कर सको।
जिन विषय में आपकी पकड़ मजबूत है उसका रिवीजन करते रहिए और जिसमें आपको अधिक मेहनत है करनी है उसको ज्यादा देर पढ़े।आप जितना ज्यादा आप अपने कमजोर subject को पढ़ोगे को उतना ज्यादा फायदा आपको होगा।यदि आप गणित में कमज़ोर हो तो उसके प्रश्नों को अच्छे से समझ और प्रैक्टिस करे और अन्य विषय है तो उसको याद करो और फिर लिखों बिना देखें।
जरूर पढ़ें : किसान सम्मान निधि योजना लिस्ट 2022 में अपना नाम कैसे देखें
हर दिन रिवीजन जरूर करे
आपने ये कहावत तो जरूर सुना होगा की Practice Makes A Man Perfect अर्थात की एक व्यक्ति जितना अभ्यास करता है उतना ही उत्तम वह बनता हैं।ठीक उसी प्रकार एक स्टूडेंट जितना ज्यादा अपने विषय का रिवीजन करता है वो उतना ज्यादा ही अपने विषय में पकड़ बनाता है।
यदि आपके एग्जाम को 1 या 2 महीने का समय है तो अपना रिवीजन जरूर पहले ही शुरू कर दें। आधा या एक घंटा रोज हर एक विषय का रिवीजन जरूर करे और बीच बीच में थोड़ा ब्रेक जरूर लेते रहें।इस तरह से अपना जितना रिवीजन करोगे उतना ही आपको याद करने में भी फायदा होगा।
जरूर पढ़ें : जियो फोन में कॉल रिकॉर्डिंग कैसे होती है
लगातार पढ़ाई न करें
कई सारे students के जब बोर्ड परीक्षा नजदीक आते है तो वो जैसे ही पढ़ाई शुरू करते है एग्जाम दबाव के कारण लगातार पढ़ने की कोशिश करते है जो की सरासर गलत है।लगातार पढ़ने से आप कभी भी याद नही कर पाओगे।अधिक से अधिक आपको 45 मिनट तक लगातार पढ़ना चाहिए उसके बाद 15 से 20 मिनट का ब्रेक लेना चाहिए।साथ ही ध्यान दे की लंबा ब्रेक न ले इससे वापिस पढ़ाई में फोकस करना मुश्किल हो जाएगा।
जरूर पढ़ें : भारत के टॉप 10 बेस्ट हिन्दी ब्लॉग लिस्ट
पिछले वर्ष के प्रश्न पत्रों से तैयारी करे
परीक्षा की तैयारी करने का सबसे अच्छा तरीका है की आप पिछले कुछ वर्षों के प्रश्न पत्रों में पूछने गए प्रश्नों के द्वारा अपनी तैयारी करें।इसका फायदा है यह की आपको इससे अंदाजा मिल जाता है की कौन–कौन से प्रश्न ज्यादा जरूरी है कितनी बार यह प्रश्न repeat हुए है।इसलिए आप इंटरनेट के माध्यम से पिछले वर्षों के question paper जरूर निकल लें।
जरुरत के अनुसार पढ़ाई करे
कभी भी ज्यादा पढ़ने की कोशिश न करें।कई सारे बच्चे सोचते होंगे की ज्यादा पढ़ने से ज्यादा याद होगा तो हम आपको बताना चाहेंगे की ऐसा कुछ नही है।आप एक दम से ही अधिक पढ़ने की कोशिश न करें।यदि आप इस बात से वाकिफ हो की कौन से विषय को कितनी देर पढ़ना है तो आप उसी हिसाब से पढ़े।
जरूर पढ़ें : मनरेगा की लिस्ट कैसे चेक करें
पढ़ने के लिए शांत जगह का चयन करे
पढ़ते समय यदि आपका concentration यानी की एकाग्रता ही नही है तो आप चाहे जितना जोर लगा लो आपको कुछ भी याद नही होने वाला है।और ज्यादातर एकाग्रता भंग होने का कारण होता है की आप जहां पढ़ रहे हो वहां शोर हो रहा होता हैं।इसलिए पढ़ने के लिए कोई एकांत सी जगह का चयन करे जहां पर आपको concentrate करने में आसानी हो।
बड़े प्रश्नों को छोटे–छोटे हिस्सो मे बांट ले
आपने देखा होगा की कई सारे प्रश्न काफी लंबे होते है जो समान्य रूप से 8 या 10 अंकों के होते है। इन प्रश्नों को याद करना थोड़ा सा मुश्किल होता है छोटे प्रश्नों के मुकाबले।छोटे प्रश्न आसानी से याद हो जाते है लेकिन बड़े प्रश्न को देखकर समझ नही आता है कैसे याद करें।
इसलिए बड़े प्रश्न याद करने का एक अच्छा तरीका है की आप बड़े प्रश्नों को थोड़ा थोड़ा याद करे।अगर एक प्रश्न है जिसमे आपसे कंप्यूटर क्या है के अंतर्गत आपसे उसकी विशेषता,लाभ,हानि,प्रकार आदि पूछे गए है तो आप पहले विशेषता याद करे फिर लाभ फिर हानि।इस तरह से प्रश्न को याद करे और प्रश्न के उत्तर को समझकर उसे अपने शब्दों में लिखने का प्रयत्न करें।
जरूर पढ़ें : गांव की वोटर लिस्ट कैसे देखें
रोजाना पूरी नींद ले
हम कितनी देर सोते है इसका हमारा दैनिक जीवन में काफी प्रभाव पड़ता है।खास तौर पर एक स्टूडेंट के लिए बहुत जरूरी है की वो 5 से 6 घंटे की नींद ले।आप खुद ही देखना जो स्टूडेंट पूरी नींद लेता है वो फ्रेश महसूस करता है और पूरा दिन active रहता है जबकि जो स्टूडेंट पूरी नींद नही लेते है वो अपना पढ़ाई में ध्यान ही नही लगा पता है फिर चाहे घर हो या क्लास रूम।
मोबाइल फोन का इस्तेमाल कम करे
आज के समय में हर बच्चे के पास स्मार्टफोन तो जरूर होता है लेकिन जीतने इसके फायदे है उतने नुकसान भी हैं। परीक्षा के नजदीक आने पर यदि आप पढ़ाई में ज्यादा ध्यान देना चाहते हो तो मोबाइल फोन का इस्तेमाल कम करे या इस्तेमाल करना छोड़ दे।क्योंकि मोबाइल हाथ में होता है तो समय अधिक बर्बाद होता है और काम कम होता है।
जरूर पढ़ें : इंडिया में सबसे अच्छा बिजनेस कौन सा है
इसके अलावा कुछ अन्य चीज़े है जिसका आपको ध्यान रखना चाहिए जैसे की
- अपने खानपान का ध्यान रखें।
- सुबह जल्दी उठे फिर पढ़े।
- सेल्फ स्टडी करते रहिए।
- दोस्तों के साथ समय बर्बाद न करे।
- सोशल मीडिया बंद कर दे।
- दिमाग पर ज्यादा जोर न दे।
- समझकर याद करे न की रट्टा लगाए।
- अपने पढ़ाई के समय को रोजाना बढ़ते रहे।
- Yoga,Exercise और Meditation भी जरुर करे।
ऊपर बताई गई चीजों से आपको पढ़ाई के ध्यान देने के लिए काफी help करेंगी।
Conclusion / निष्कर्ष :–
कम समय में परीक्षा की तैयारी कैसे करें के संदर्भ में आज का यह आर्टिकल लिखा गया है जिसमें आपको हमने विस्तार से 11 ऐसे Exam Preparation Tips In Hindi दिए है जिनको फॉलो करके आप अपनी परीक्षा की तैयारी आसानी से कर सकते हो।
साथ ही कुछ अन्य जरूरी प्रश्नों के उत्तर भी हमने दिए है जो एक विद्यार्थी के मन में आते है। इसी के साथ हम उम्मीद करते है की हमारे द्वारा दी गई जानकारी आपके लिए लाभदायक जरूर साबित होगी। लेख पसंद आए तो इसे जरूर शेयर करिएगा और कोई सवाल तो जरूर कॉमेंट करके जरूर पूछे।
जरूर पढ़ें : अपने नाम की रिंगटोन कैसे बनाएं
FAQ
Q.1 24 घंटे में कितनी पढ़ाई करनी चाहिए?
Ans :– इस बात पर अलग–अलग लोगों के कई सारे मत हो सकते है लेकिन एक स्टूडेंट को अपने 24 घंटे में से 5 से 6 घंटे तक जरूर पढ़ना चाहिए।
Q.2 क्या रात में पढ़ना चाहिए?
Ans :– जी हां,आपको जरूर रात में पढ़ना चाहिए क्योंकि रात के समय में शोर शराबा बहुत ही ज्यादा कम होता है जिससे पढ़ाई में कंसंट्रेशन अच्छे से होता है और याद भी जल्दी होता है।बस ये ध्यान दे की रात के समय ज्यादा खाना न खाएं।यदि ज्यादा खाना खाओगे तो नींद आ जाएगी।
Q.3 पढ़ाई करने का सही समय कौन सा है?
Ans :– एक स्टूडेंट के लिए हमारे विचार से पढ़ाई करने का सबसे सही समय रात और सुबह का है।इस टाइम कोई शोर नही होता हैं जिससे पढ़ाई में आसानी से मन लगाया जा सकता है
Q.4 सुबह–सुबह पढ़ाई करने से क्या होता है?
Ans :– सुबह जब हम उठते है तो हमारा दिमाग बिलकुल फ्रेश होता है और हम जो भी याद करते है वो जल्दी याद हो जाता हैं।
जरूर पढ़ें : ग्राम पंचायत में कितना पैसा आया कैसे चेक करें?