इंटरनेट के इस डिजिटल युग में गुगल मैप का महत्व हमारे जीवन में भरी मात्रा में बढ़ गया है। किसी भी अनजान जगह पर नेविगेट करने के लिए हम सबलोग गूगल मैप पर आंख बंद करके भरोसा करते है। इसी गूगल मैप को यूज करते समय हम कई सारे शॉप, या प्लेस की लोकेशन दिखती है, और हम सोचते है की गूगल मैप पर लोकेशन कैसे डाले?
किसी भी अनजान प्लेस पर जाने के लिए जब बात आती है नेवीगेशन की तब गूगल मैप ही सबसे ज्यादा भरोसेमंद साबित होता है। आप चाहे पैदल जा रहे हैं, या फिर अपनी बाइक या कार में जा रहे हैं। ज्यादातर वक्त में ही गूगल मैप में आपको एकदम एक्यूरेट और सबसे शॉर्टकट रास्ता बताया जाता है अपने गंतव्य तक पहुंचने के लिए। गूगल मैप के एक्यूरेसी इतना ज्यादा है कि हम ज्यादातर वक्त में ही हो गई मैं आपके बताए गए और रूट को आंख बंद करके फॉलो कर लेते हैं।
इसके अलावा किसी भी प्लेस पर जाने किसे पहले उस प्लेस के बारे में बेसिक इनफार्मेशन जैसे कि रिड्यूस योर फोन नंबर जानने के लिए गूगल मैप काफी ट्रस्टेड और रिलायबल तरीका है। ऐसे में अगर आप गूगल मैप पर अपना बिजनेस डालते हैं तो आपके कस्टमर्स को भी आपके बिजनेस तक पहुंचने में या फिर आपके बिजनेस के बारे में जानकारी जुटाने में बहुत आसानी होगा।
हम सब को यह तो पता है कि गूगल मैप में हम मृत्यु या फोटो भी डाल सकते हैं, लेकिन आपको बता दें कि Google map में हमें किसी प्लेस का फोटो, reviews आदि डालने के अलावा भी नए प्लेस, रोड डालने का मतलब add करने करने का सुविधा भी मिलता है।
गूगल मैप में आप किसी दुकान, रेस्टोरेंट्स के अलावा भी स्कूल, कॉलेज, मंदिर, मस्जिद, या फिर किसी और धार्मिक स्थल का लोकेशन ऐड कर सकते हैं। इसके अलावा आप सरकारी ऑफिस अस्पताल जैसे जगह के लोकेशन भी ऐड कर सकते हैं। और आप चाहे तो किसी नए रोड को भी गूगल मैप पर मार्क कर सकते हैं।
इस पोस्ट में हम आपको बताएंगे कि गूगल मैप पर अपनी दुकान कैसे डालें या फिर google map par location kaise add kare। यहां पर हम नहीं बहुत ही सिंपल तरीका बताया हुआ है गूगल मैप में लोकेशन ऐड करने का, जैसे कि इन लोगों को टेक्नोलॉजी का ज्यादा समझ नहीं है वह लोग भी इसे अच्छे से समझ पाए।
जरूर पढ़ें : मोबाइल नंबर पोर्ट कैसे करें
गूगल मैप पर लोकेशन कैसे डाले ? Google Map Par Location Kaise Add Kare
अगर आप सोच रहे हैं कि गूगल मैप पर अपनी दुकान कैसे डालें तो आपकी जानकारी के लिए बता दें कि गूगल मैप में दुकान के अलावा भी आप रेस्टोरेंट, office, पार्क या फिर पब्लिक प्लेसिस भी एड कर सकते हैं।
गूगल मैप में आप चाहें तो अपने खुद के प्लेस का लोकेशन ऐड कर सकते हैं या फिर दूसरे किसी के प्लीज कॉल लोकेशन भी डाल सकते हैं। या फिर अगर आप चाहे तो गूगल मैप मैं आपको रोड डालने का भी ऑप्शन देखने को मिलता है, उस ऑप्शन का यूज कर सकते हैं।
इस प्रोसेस के मदद से आप पब्लिक टॉयलेट से लेकर बस स्टैंड तक के छोटे-छोटे लोकेशन को भी गूगल मैप पर डाल सकते। इसके लिए आपको उस जगह का मालिक कौन है का भी जरूरत नहीं पड़ता है।
जरूर पढ़ें : पुराना व्हाट्सएप डाउनलोड कैसे करें
गूगल मैप पर लोकेशन डालने के लिए नीचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो कीजिए।
स्टेप 1: सबसे पहले अपने फोन में गूगल मैप ऐप को ओपन कर लीजिए।
स्टेप 2: आपको यह ध्यान रखना है कि आपके फोन में कोई गूगल अकाउंट पहले से लॉगिन किया हुआ रहना चाहिए।
स्टेप 3: ऐप को ओपन करने के बाद contribute सेक्शन में क्लिक कीजिए।
स्टेप 4: इसके बाद Add a place ऑप्शन पर क्लिक कीजिए।
स्टेप 5: अभी आपके सामने एक फॉर्म ओपन होगा, जहां पर आपको प्लेस का नाम, कैटेगरी, और एड्रेस डालना है। इसके साथ ही आपको मैप में से प्लेस का लोकेशन भी सिलेक्ट कर लेना है। इसके साथ ही आप कुछ एडिशनल डिटेल्स जैसे कि, opening and closing hours, contact number भी इस फोन के नीचे डाल सकते हैं।
स्टेप 6: Form को पूरी तरह से फिल करके Post बटन पर क्लिक कर दीजिए।
स्टेप 7: पोस्ट करने के बाद आपका ऐड प्लेस रिक्वेस्ट गूगल के टीम के पास रिव्यू के लिए चला जाएगा, एक बार रिव्यू करने के बाद अगर उनको आपका ऐड प्लीज रिक्वेस्ट जेनुइन लगता है तो वह लोग आपका रिक्वेस्ट अप्रूव कर देंगे। इसके बाद आपका प्लेस गूगल मैप में दिखने लग जाएगा।
ऊपर बताए गए स्टेप्स को फॉलो करके बहुत ही आसानी से आप Google map location add kar sakte hain.
जरूर पढ़ें : किसान सम्मान निधि योजना लिस्ट 2022 में अपना नाम कैसे देखें
गूगल मैप पर अपने घर/ऑफिस का पता कैसे डालें
गूगल मैप में आपको शॉप, रेस्टोरेंट आदि के लोकेशन ऐड करने के अलावा भी अपने घर के या ऑफिस का पता ऐड करने का ऑप्शन मिलता है। इस पर आप ऐसे भी जगह के लोकेशन ऐड कर सकते हैं जहां आपका रेगुलर जाना आना आना है, यह लोकेशन पब्लिकली किसी को नहीं दिखेगा, सिर्फ और सिर्फ आपको ही शो होगा।
तो चलिए देख लेते हैं गूगल मैप पर अपने घर/ऑफिस का पता कैसे डालें
स्टेप 1: सबसे पहले अपने फोन में गूगल मैप ऐप को ओपन कर लीजिए।
स्टेप 2: इसके बाद Saved ऑप्शन पर क्लिक कीजिए।
स्टेप 3: यहां पर आपको ऊपर Home और Office करके तो ऑप्शन मिलेगा, आप अगर घर का एड्रेस ऐड कर रहे हैं तो होम पर क्लिक कीजिए, और अगर ऑफिस का एड्रेस ऐड करना चाह रहे हैं तो ऑफिस पर क्लिक कीजिए।
स्टेप 4: अगर आप जिस लोकेशन का एड्रेस ऐड कर रहे हैं इस लोकेशन पर ऑलरेडी मौजूद है तो Use your current location पर क्लिक कीजिए आपका लोकेशन ऑटोमेटिक सेट हो। और अगर आप दूसरे किसी लोकेशन पर इस वक्त मौजूद है और अपने घर या ऑफिस का लोकेशन ऐड करना चाहते हैं तो Choose on map ऑप्शन पर टाइप करके मैं आपसे अपने घर या ऑफिस का लोकेशन सिलेक्ट कर सकते हैं।
यह करने के बाद आपके गूगल मैप में आपका होम या फिर ऑफिस का एड्रेस सेव हो जाएगा। यह आपको तब सबसे ज्यादा काम आएगा जब आप किसी से अपने घर का या ऑफिस का लोकेशन शेयर कर रहे हैं तो।
जरूर पढ़ें : जियो फोन में कॉल रिकॉर्डिंग कैसे होती है
निष्कर्ष
दोस्तों मुझे उम्मीद है कि इस पोस्ट को पढ़ने के बाद आपको क्लीयरली मालूम चल गया है कि गूगल मैप पर लोकेशन कैसे डाले और गूगल मैप पर अपने घर का एड्रेस कैसे डालें।
यहां पर ऊपर दुकान या बिजनेस के लोकेशन ऐड करने का जो प्रोसेस बताया गया है वह प्रोसेस उस रक्त के लिए सही है जब आप किसी और के प्लेस का लोकेशन गूगल मैप पर ऐड कर रहे हैं, लेकिन अगर आप आपने किसी शॉप/बिजनेस ऐसे प्लेस का लोकेशन गूगल मैप में ऐड करना चाहते हैं तो मेरा रिकमेंडेशन ही रहेगा कि आप गूगल माय बिजनेस के मदद से ही उस को ऐड करें। जिससे कि आपको उस लोकेशन के रिलेटेड किसी भी एडिटिंग के दौरान बहुत ही आसानी होगा।
अगर आपको यह पोस्ट पसंद आया है और आप इससे किसी और के साथ शेयर करना चाहते हैं तो इसके लिंक को कॉपी करके आप उन्हें भेज सकते हैं। और इस पोस्ट में पता है क्या स्टेप्स को फॉलो करने के दौरान अगर आपको किसी भी प्रकार का समस्या आता है तो आप हमें कमेंट में बता सकते हैं।
जरूर पढ़ें : मनरेगा की लिस्ट कैसे चेक करें
FAQs
प्रश्न 1: क्या गूगल मैप पर लोकेशन ऐड करना फ्री है?
जी हां, गूगल मैप पर किसी भी प्रकार का लोकेशन में ऐड करने के लिए आपको एक भी पैसा देने का जरूरत नहीं पड़ता। यह एकदम पूरी तरह से फ्री ऑफ कॉस्ट है।
प्रश्न 2: क्या गूगल मैप पर हम किसी दूसरे के बिजनेस को ऐड कर सकते हैं?
हां जरूर, गूगल मैप पर किसी लोकेशन को ऐड करने के लिए आपको और लोकेशन के मालिक होने का कोई जरूरत नहीं पढ़ता, आप किसी की भी लोकेशन को गूगल मैप पर आसानी से ऐड कर सकते हैं।
प्रश्न 3: गूगल मैप पर अपना बिजनेस ऐड करने का सही तरीका क्या है?
Google map में अगर आप अपना बिजनेस ऐड करना चाहते हैं तो उसके लिए आप गूगल माय बिजनेस का यूज कर सकते हैं, यही सबसे बेस्ट तरीका रहता है अपने बिजनेस को गूगल मैप पर लाने का। अगर आप यहां से अपने बिजनेस को ऐड करते हैं तो आपको अपने बिजनेस के रिलेटेड इनफॉरमेशंस को मैनेज करने में काफी आसानी होती हैं।
जरूर पढ़ें : गांव की वोटर लिस्ट कैसे देखें