दोस्तो आज सरकार हर काम को आसान और ऑनलाइन करने में लगी हुई है। चुनावों के समय में हर वोटर की जानकारी के लिए वोटर लिस्ट का होना जरूरी है। नहुत से लोग अपने वोट को डालते समय इधर उधर वोटर लिस्ट के बारे में पुछते फिरते है। सरकार ने अब ऑनलाइन वोटर लिस्ट को निकालने के लिए भी वैबसाइट बना रखी है जहां पर जाकर आप अपने गाँव यां ग्राम पंचायत की वोटर लिस्ट को देख सकते है। आज के इस आर्टिक्ल में हम आपको अपने गांव की वोटर लिस्ट कैसे देखें यां अपनी ग्राम पंचायत की वोटर लिस्ट कैसे निकाले इसके बारे में सारी जानकारी देने वाले है।
आप हमारे द्वारा बताई गयी वैबसाइट और एप्प की मदद से अपने गांव की वोटर लिस्ट को ऑनलाइन ही निकाल पाएंगे। अगर आपका वोटर कार्ड गुम हो गया है यां आपको अपने गाँव के वोटर लिस्ट की फ़ाइल चाहिए तो आपके लिए आज का अपने गांव की वोटर लिस्ट कैसे देखें आर्टिक्ल काफी काम का है।
इस आर्टिक्ल को पूरा पढ़ने के बाद आपको वोटर आईडी कैसे चेक करें इसकी सम्पूर्ण जानकारी मिल जाएगी। आप ऑनलाइन वोटर लिस्ट में अपना नाम देखकर उसमें कोई गलती तो नहीं है यां आपका नाम लिस्ट में शामिल है यां नहीं इस प्रकार की जानकारी आसानी से प्राप्त कर सकते है।
दोस्तो इसके अलावा आप अपनी ग्राम पंचायत में कितना पैसा आता है और उस पैसे का कहाँ पर इस्तेमाल किया गया है इसकी जानकारी भी ऑनलाइन पा सकते है। आप इस आर्टिक्ल को पढ़कर ग्राम पंचायत में कितना पैसा आया इसकी जानकारी ले सकते है।
जरूर पढ़ें : ग्राम पंचायत राशन कार्ड सूची में अपना राशन कार्ड कैसे देखें
ऑनलाइन अपने गांव की वोटर लिस्ट कैसे देखें में
दोस्तो अपने गाँव की वोटर लिस्ट चेक करने के लिए आपके पास 2 ऑप्शन है। पहले ऑप्शन में आप ऑनलाइन वैबसाइट की मदद से और दूसरे ऑप्शन में अपने मोबाइल फोन में एप्प इन्स्टाल करके अपने गांव की वोटर लिस्ट देख सकते है। इसके अलावा हमने नीचे यूट्यूब विडियो भी दिया है जहां आपको स्टेप न समझ आए तो विडियो देखकर समझ सकते है।
NVPS की वैबसाइट से अपने गांव की वोटर लिस्ट कैसे देखें –
दोस्तो आप अपने गाँव यां ग्राम पंचायत की वोटर कार्ड लिस्ट को NVPS की वैबसाइट पर जाकर आसानी से अपने मोबाइल से देख सकते है। सबसे पहले मैं इसके बारे में डिटेल्स में बताता हूँ।
स्टेप 1 : गूगल में जाकर NVPV सर्च करें –
आपने अपने मोबाइल फोन के अंदर जाकर गूगल ओपन करके उसमें NVPS लिखकर सर्च करना है।
स्टेप 2 : NVPS की वैबसाइट को ओपन करना है –
गूगल सर्च रिज़ल्ट में आपको पहले नंबर पर NVPS की official वैबसाइट दिख जाएगी। आप इस वैबसाइट को क्लिक करके अपने मोबाइल फोन में ओपन कर लें।
स्टेप 3 : Download Electral Roll PDF पर जाएँ
वैबसाइट के अंदर आप थोड़ा सा स्क्रॉल करते हुए नीचे जाएंगे तो आपको एक Download Electoral Roll PDF का सेक्शन दिखाई देगा। आपने इस ऑप्शन पर क्लिक करके Roll PDF को ओपन कर लेना है।
स्टेप 4 : अपना राज्य सिलैक्ट करें –
अगले पेज में एक फोरम दिखाई देगा। इसमें क्लिक करने पर आपको सभी राज्यों की एक लिस्ट दिखाई देगी। आपने अपना जो भी राज्य है उस पर क्लिक करके उसे सिलैक्ट करना है। जैसे मेरा राज्य राजस्थान है तो मैं इसे सिलैक्ट करता हूँ, और इसके बाद नीचे Go के बटन पर क्लिक कर दें।
स्टेप 5 : Citizen Center में जाकर Final Electoral Rolls पर क्लिक करें –
आप जैसे ही अपना राज्य सिलैक्ट करके Go पर क्लिक करते है तो आपको आपके राज्य की चुनाव वैबसाइट पर ले जया जाता है। जहां पर आपको राइट साइड में ऊपर Final Electoral Rolls लिखा हुआ नीले रंग दिखाई दे रहा होगा जिस पर क्लिक करके आपने उसे ओपन करना है। इसे समझने के लिए नीचे का स्क्रीनशॉट देखें
स्टेप 6 : पॉपअप पर क्लिक करके Chief Electoral Officer पेज पर जाएँ –
Final Electoral Rolls पर क्लिक करते ही आपके सामने एक पॉपअप ओपन हो जाता है। आपने इस पॉपअप पे OK बटन पर क्लिक करना है।
स्टेप 7 : अपना जिला, विधानसभा सिलैक्ट करके कैप्चा भरें और Verify बटन दबा दें –
आपको इस पेज पर आपके जिले को सिलैक्ट करना है। उसके बाद आपका गाँव यां ग्राम पंचायत किस विधानसभा में आते है वह सिलैक्ट करना है। और आपको एक कैप्चा दिखाई देगा जिसका कोड आपने डालकर Verify लिखे हुए बटन पर क्लिक कर देना है।
स्टेप 8 : अपना मतदान केंद्र यां गाँव चुने –
इसके बाद आपके सामने आपकी विधानसभा के सभी गाँव यां उनके मतदान केंद्र की लिस्ट आ जाती है। आपके वोट जिस भी जगह यां गाँव में पड़ते है आप उस जगह को लिस्ट में ढूँढे। इसके बाद आप उस अपने गाँव के मतदान केंद के सामने राइट साइड में View यां प्रिंट बटन पर क्लिक कर दें।
स्टेप 9 : कैप्चा डालकर Verify & Download बटन पर क्लिक करें –
आपके सामने अब एक कैप्चा भरने का ऑप्शन आया होगा। आपको अपनी ग्राम पंचायत यां फिर गाँव की वॉटर लिस्ट को देखने के लिए इस कैप्चा को भर देना है और इसके नीचे बने हुए Verify & Download के बटन पर क्लिक करना है।
स्टेप 10 : अपने गांव की वोटर लिस्ट देखें –
आपके सामने अब अपने गाँव की सारी वॉटर लिस्ट आ जाएगी जिसे आप अपनी मर्जी से जब चाहे देख सकते है। इस लिस्ट में आप अपना नाम अपने परिवार के लोगों का नाम और बाकी डिटेल्स आसानी से देख सकते है। तो दोस्तो आपको अपने गांव की वोटर लिस्ट कैसे देखें इसकी जानकारी मिल गयी होगी।
जरूर पढ़ें : ग्राम पंचायत में कितना पैसा आया कैसे चेक करें
ग्राम पंचायत की वोटर लिस्ट कैसे निकाले यूट्यूब विडियो देखकर सीखें
जरूर पढ़ें : ड्राइविंग लाइसेंस चेक करने के लिए ऐप
ग्राम पंचायत और गांव की वोटर लिस्ट देखने की सभी राज्यों की वैबसाइट
यहाँ पर हम आपको ऑनलाइन अपने गाँव की वोटर लिस्ट देखने की सभी स्टेट की जो वैबसाइट है उनकी लिस्ट दे रहे है। आप अपने हिसाब से अपने स्टेट की वैबसाइट पर जाकर बड़ी आसानी से अपनी वोटर लिस्ट को देख सकते है। तो चलिये मैं आपको बताता हूँ की स्टेप बाय स्टेप आप कैसे इस एप्प से अपनी वोटर लिस्ट निकालें
जरूर पढ़ें : Mobile Number se Aadhar Card Kaise Nikale
निष्कर्ष –
दोस्तो मैंने आज के आर्टिक्ल गांव की वोटर लिस्ट कैसे देखें में आपको डिटेल्स में हर एक स्टेप को स्क्रीनशॉट के साथ में समझाने की कोशिश की है। ताकि आप बड़ी आसानी से अपने मोबाइल फोन से यां कंप्यूटर की मदद से ग्राम पंचायत की वोटर लिस्ट कैसे निकाले यह सीख जाएँ। मुझे उम्मीद है आप आर्टिक्ल पढ़कर यां हमारी यूट्यूब की दी हुई विडियो को देखकर अपने गाँव की यां अपनी ग्राम पंचायत की वोटर लिस्ट को बड़ी आसानी से निकाल पाएंगे।
अगर फिर भी आपको अपने गाँव की वोटर लिस्ट को निकालने में कोई दिक्कत आए तो आप हमसे कमेंट में पूछ सकते है। आपको विडियो पसंद आई तो कमेंट करके बताएं और अपने दोस्तों के साथ में विडियो को भी सोश्ल मीडिया पर शेयर कर देना है।
आप इसी प्रकार की जानकारी अपने मोबाइल फोन में सबसे पहले पाना चाहते है तो हमारे टेलीग्राम चैनल को जॉइन कर लें।
जरूर पढ़ें : गूगल से गाना कैसे डाउनलोड करें
FAQs
प्रश्न 1 : ग्राम पंचायत की वोटर लिस्ट निकालने के लिए यूपी की कौनसी साइट है?
उत्तर 1 : ग्राम पंचायत की वोटर लिस्ट निकालने के लिए यूपी में आप इस ceouttarpradesh.nic.in वैबसाइट पर जा सकते है।
प्रश्न 2 : राजस्थान में ग्राम पंचायत की वोटर लिस्ट निकालने की साइट कौनसी है ?
उत्तर 2 : आप राजस्थान में अपनी ग्राम पंचायत अथवा गाँव की वोटर लिस्ट निकालने के लिए Chief Electoral की वैबसाइट पर जा सकते है।