दोस्तो गावों के अंदर विकास के कार्य करवाने का जिम्मा सबसे ज्यादा ग्राम पंचायत का ही होता है। हर ग्राम पंचायत को सरकार हर साल काफी अच्छा पैसा फ़ंड के रूप में देती है ताकि गांवों का विकास हो सके। परंतु ज़्यादातर गांवों के सरपंच इस पैसे को विकास कार्य में खर्च नहीं करते है। परंतु अब सरकार ने एक ऐसा ऑनलाइन पोर्टल बना दिया है जहां से आप किसी भी ग्राम पंचायत में कितना पैसा आया ग्राम पंचायत में होने वाले खर्च को ऑनलाइन चेक कर सकते है। आज हम आपको मोबाइल से अपनी ग्राम पंचायत में कितना पैसा आया कैसे चेक करें इसके बारे में डिटेल्स में बताएँगे।
आप हमारे इस आज के आर्टिक्ल gram panchayat me kitna paisa aaya को पढ़कर आप अपनी ग्राम पंचायत में होने वाले सभी काम और उन पर लगने वाले पैसे का ब्योरा देख पाएंगे। इससे आपको पता चल जाएगा की आपकी ग्राम पंचायत में पैसा असल में लगा है यां फिर उस सरपंच ही खा गए है।
आर्टिक्ल के अंदर आपको डिटेल्स में स्टेप बाय स्टेप हम ग्राम पंचायत में कितना पैसा आया चेक करने के प्रोसैस को बताएँगे। यह आर्टिक्ल आपके गाँव में आने वाले पैसे का हिसाब निकालकर आप अपने सरपंच से इसके बारे में पूछ पाएंगे।
जरूर पढ़ें : ड्राइविंग लाइसेंस चेक करने के लिए ऐप यां वैबसाइट कैसे इस्तेमाल करें?
ग्राम पंचायत में कितना पैसा आया कैसे चेक करें Step by Step –
दोस्तो ग्राम पंचायत से कितना पैसा आया यह आप अपने मोबाइल में बड़ी आसानी से चेक कर सकते है। मैं आपको जो स्टेप बताने वाला हूँ उन्हे फॉलो करते हुए आप अपने ग्राम पंचायत की फ़ंड डिटेल्स निकाल पाएंगे।
eGramSwaraj वैबसाइट से ग्राम पंचायत में कितना पैसा आया कैसे चेक करें
स्टेप 1 : ब्राउज़र ओपन करके गूगल पर जाएँ –
सबसे पहले आपने अपने मोबाइल फोन में जाकर किसी भी ब्राउज़र को ओपन करना है। उस ब्राउज़र में जाकर आप Google को ओपन करें। हो सकता है आपके ब्राउज़र में डिफ़ाल्ट गूगल ओपन ही हो तो सबसे बढ़िया बात है।
स्टेप 2 : गूगल के अंदर eGramSwaraj लिखकर सर्च करें –
दूसरे स्टेप में आपने अपने मोबाइल फोन में गूगल के अंदर eGramSwaraj लिखकर सर्च करना है।
स्टेप 3 : Approve Action Plan Report पर क्लिक करें –
गूगल में eGramSwaraj सर्च करने पर पर आपको जो सर्च रिज़ल्ट दिखाई देंगे उनमें पहले रिज़ल्ट में एक ऑप्शन Approve Action Plan Report का होगा। आपने इस Approve Action Plan Report पर क्लिक करके इसे ओपन करना है।
जरूर पढ़ें : फेसबुक विडियो कैसे डाउनलोड करे
स्टेप 4 : साल सिलैक्ट करें और कैप्चा भरें –
इसके बाद आपके सामने eGramSwaraj की वैबसाइट ओपन हो जाती है। जहां पर आपने Select Plan Year मेन जाकर अपनी ग्राम पंचायत के जिस साल का पैसा देखना चाहते है उस साल को सिलैक्ट कर लें। जैसे मैं 2021-2022 सिलैक्ट करता हूँ। और नीचे दिये हुए फोटो में दिख रहे कैप्चा को डालकर नीले रंग के Get Report Button पर क्लिक कर दें।
स्टेप 5 : अपना स्टेट सिलैक्ट करें –
आपके सामने आगे अलग अलग राज्यों का डाटा दिखाई देगा। इसके अंदर आपने सर्च में जाकर अपना जो भी राज्य है उसे सर्च करना है। मैं यहाँ अपना राज्य Rajasthan सर्च करता हूँ। जिसके बाद मेरे स्टेट की नीचे District Panchayat, Block Panchayat और Village Panchayat की लिस्ट का डाटा आ जाता है।
स्टेप 6 : Village Panchayat लिस्ट पर क्लिक करें –
अगर आपकी ग्रामीण पंचायत है तो आपने इसमें थोड़ा साइड में जो Village Panchayat & Equivalent के नीचे जो पंचायत संख्या दिखाई दे रही है इनपे क्लिक कर देना है। यहां मेरी 11281 Village पंचायत दिख रही है तो मैं इन 11281 पर क्लिक कर देता हूँ।
जरूर पढ़ें : अपना एयरटेल नंबर कैसे जाने
स्टेप 7 : अपना जिला यां तहसील सर्च करें –
अगले पेज में आपको अपने राज्य के जिले और तहसील देखने को मिलेगी। आपने यहाँ पर आपकी ग्राम पंचायत किस जिले यां तहसील के अंदर आती है उसे सर्च करना है। अगर आपकी ग्राम पंचायत तहसील में आती है तो यहाँ तहसील सर्च करना सही रहेगा।
स्टेप 8 : टोटल अप्रूव प्लान काउंट पर क्लिक करें –
इसके बाद आपकी तहसील की डिटेल्स आ जाएगी। इसके अंदर आपको तहसील के सभी अप्रूव प्लान काउंट दिखाई देंगे। मेरी तहसील में 28 टोटल अप्रूव प्लान दिखाई दे रहे है। मैं इन 28 पर क्लिक कर देता हूँ।
स्टेप 9 : अपनी ग्राम पंचायत सर्च करें –
अब आपके सामने आपकी तहसील की सभी ग्राम पंचायत की लिस्ट आ जाएगी। आपने यहाँ अपनी ग्राम पंचायत का नाम सर्च करना है यां आप इस लिस्ट में अपनी ग्राम पंचायत का नाम देख सकते है।
स्टेप 10 : अपनी ग्राम पंचायत के View Plan पर क्लिक करें –
अपनी ग्राम पंचायत सर्च करने पर आपको अपनी ग्राम पंचायत की डिटेल्स देखाई देगी। इसके अंदर राइट साइड में एक View Plan लिखा हुआ दिखाई देगा। आपने इसके नीचे आपकी पंचायत के नाम के सामने जो नीले रंग का व्यू लिखा हुआ है ईसपे क्लिक कर लेना है।
स्टेप 11 : ग्राम पंचायत में कितना पैसा आया देखें –
इसके बाद में आप अपनी ग्राम पंचायत में कितना पैसा आया यह यहाँ लिस्ट में देख सकते है। इसमें आपको अलग अलग 5 सेक्शन मिलते है। इन पंचो सेक्शन में आपको आपकी ग्राम पंचायत में कितना पैसा आया ? और यह पैसा कहाँ पर लगा? इस पैसे के खर्च से जुड़ी जानकारी मिल जाती है। आप ऊपर लाल बटन पर क्लिक करके ग्राम पंचायत में कितना पैसा आया इसकी पीडीएफ़ को डाउनलोड भी कर सकते है।
- Plan Summary – इसके अंदर आपको अपनी ग्राम पंचायत में कितना पैसा आया इसकी सारी जानकारी मिलेगी। यहाँ आपको आपकी ग्राम पंचायत को टोटल कितनी Ammount मिली थी और उसमें से कितनी Ammount खर्च की जा चुकी है उसकी सारी जानकारी मिलेगी।
- Sectoral View : इसके अंदर आपकी ग्राम पंचायत में जितना पैसा आया था वह पैसा किस – किस सैक्टर में कितना खर्च हुआ है उसकी जानकारी मिलती है। जैसे मेरी ग्राम पंचायत में Drinking Water और Sanitation में सारा खर्च हुआ है।
- Scheme View – इसके अंदर आपको आपकी ग्राम पंचायत को जो पैसा मिला वह किस स्कीम यां फ़ंड के तहत मिला था इसकी जानकारी होती है।
- Priority Wise Activity Details : यहाँ पर आपको आपकी ग्राम पंचायत में जो सड़क बनी, कुछ पुल बना उसकी सारी जानकारी सही ढंग से मिलती है। इसमें आपको खर्च होने वाले सभी पैसे का हिसाब आपको मिल जाएगा। आप इस पैसे को अपनी ग्राम पंचायत में बनाने वाली सड़कों को चेक करके मिला सकते है।
- Attached File : इस फ़ाइल में आपकी ग्राम पंचायत के द्वारा ग्राम पंचायत में कितना पैसा आया और उस पैसे को कहाँ खर्च किया गया था इसकी जानकारी होती है। यहाँ आपके सरपंच, आपकी ग्राम पंचायत के सभी पंचो के साइन और अंगूठे लगे हुए होते है। इस फ़ाइल को डाउनलोड करके आप सारी जानकारी चेक कर सकते है।
तो दोस्तो इस प्रकार से आप अपने मोबाइल फोन की मदद से बड़ी ही आसानी से आपकी ग्राम पंचायत में कितना पैसा आया और इस पैसे को ग्राम पंचायत में कहाँ कहाँ पर खर्च किया गया है। इसकी सारी जानकारी डिटेल्स में ले सकते है।
जरूर पढ़ें : Airtel Call Details Kaise Nikale
दो शब्द :
दोस्तो सरकार की तरफ से यह पोर्टल बनाकर एक बहुत ही महत्वपूर्ण कार्य किया है। इसकी मदद से हम अपनी ग्राम पंचायत में आने वाले पैसे की डिटेल्स और इस पैसे को कहाँ पर खर्च किया गया है इसकी जानकारी ले सकते है।
इससे आपको पता चल जाएगा की आपकी ग्राम पंचायत में यह काम असल में हुआ है यां नहीं। आप इन कामों को चेक करके पता लगा सकते है की आपके ग्राम पंचायत में जो पैसा आया था उसे सही जगह पर लगाया गया है यां सरपंच प्रधान मिलकर पैसे को खा गए है।
जरूर पढ़ें : Mobile Number se Aadhar Card Kaise Nikale
निष्कर्ष :
दोस्तो मैंने विस्तार से आपके सामने सारी जानकारी डिटेल्स में साझा की है। आप हमारे आज के आर्टिक्ल को पढ़कर बड़ी आसानी से आपकी ग्राम पंचायत में कितना पैसा आया इसकी जानकारी ले सकते है। इसे पढ़ने के बाद ग्राम पंचायत के कार्यों का ऑनलाइन ही अपने मोबाइल फोन की मदद से बड़ी आसानी से सारी जानकारी ले पाएंगे।
अगर आपको आपकी ग्राम पंचायत में कितना पैसा आया यह जानने में पोर्टल के अंदर कोई दिक्कत आ रही है तो आप हमें कमेंट में बता सकते है, हम आपकी इससे जुड़ी जरूर सहायता करेंगे।
आपको आज का आर्टिक्ल पसंद आए तो अपने सभी गाँव के दोस्तों के साथ में और सोश्ल मीडिया पर शेयर करें। आप इसी प्रकार की जागरूक करने वाली जानकारी चाहते है तो हमारे टेलीग्राम चैनल को भी जॉइन कर सकते है।
जरूर पढ़ें : फ्री वाला हॉटस्टार कैसे डाउनलोड करें
FAQs
प्रश्न 1 : ग्राम पंचायत में कितना पैसा आया चेक करने की वैबसाइट कौनसी है?
उत्तर 1 : सरकार की तरफ से ग्राम पंचायत में आने वाले पैसे और खर्च होने वाले पैसे की जानकारी आम जन तक पहुंचाने के लिए eGramSwaraj पोर्टल की शुरुआत की गयी है। इसकी वैबसाइट https://egramswaraj.gov.in/ है
प्रश्न 2 : क्या हम अपने मोबाइल में किसी एप्प से ग्राम पंचायत के पैसे का हिसाब देख सकते है?
उत्तर 2 : जी हाँ, इसके लिए सरकार की तरफ से eGramSwaraj App उपलब्ध है जिसे आप अपने मोबाइल में इन्स्टाल करके इस्तेमाल कर सकते है।