नमस्कार दोस्तो, आज से कुछ साल पहले हिन्दी ब्लॉगिंग में गिने चुने ब्लॉगर ही शामिल थे। परंतु आज समय बदल चुका है आज हम Top All Hindi Blog List बनाना शुरू करें तो उसकी लिस्ट काफी लंबी बनेगी। हिन्दी भाषा में कंटैंट की बढ़ती डिमांड ने हिन्दी ब्लॉगर को कमाई का एक अच्छा मौका दिया है। बहुत से Popular Hindi Blogs के फाउंडर आज के समय में दिन रात मेहनत करके इंटरनेट पर क्वालिटी कंटैंट उपलब्ध करा रहे है।
आज हम इन हिन्दी भाषा में ब्लॉगिंग करने वाले सभी Best Hindi Bloggers की एक लिस्ट तैयार करने जा रहे है। इस लिस्ट में हम किसी भी हिन्दी ब्लॉग को उसकी कमाई, ट्रेफिक यां फिर ब्लॉग की सुंदरता के बजाय उसके किए काम को देखते हुए लिस्ट करेंगे।
बहुत सी हिन्दी ब्लॉग की Hindi Blog List में ज़्यादातर 10 हिन्दी ब्लॉगर देखने को मिल जाते है। परंतु जो नयें ब्लॉगर कम समय में अच्छा कंटैंट इंटरनेट पर दे रहे है उनका नाम शामिल नहीं किया जाता है। इस लिस्ट में हम सभी छोटे बड़े ब्लॉगर को शामिल करेंगे।
इस लिस्ट में जो ब्लॉगर अपनी अर्निंग प्रूव शेयर करना चाहेगा। हम उन सभी ब्लॉगर की हाइहेस्ट अर्निंग प्रूव भी शेयर करेंगे।
नोट : हमने इस लिस्ट में ज्यादा पुराने ब्लॉग को शामिल नहीं किया है। इसके पीछे का कारण ब्लॉगिंग कम्यूनिटी में आने वाले नयें हिन्दी ब्लॉगर जो कम समय में अच्छा काम कर रहे है उन्हे स्थान देना है। अगर आप भी एक हिन्दी ब्लॉगर है और आपका ब्लॉग अच्छे तरीके से लिखते है तो आप भी इस लिस्ट में एड हो सकते है।
Top Mix Content Hindi Blog List – [2023 Updated List]
- Sahu4You –
- Actual Post –
- TechYatri –
- TechShole –
- Hindi Buddy –
- Wiki Catch –
- Hubby Digital –
- Sushil Tech Vision –
- Use Hindi –
- Cloud Hindi –
- wTechni –
- Tech Gyan Hindi –
- Blogging Adda –
- Technical Samaj –
- Tech Hindi Club –
Sahu4You –
हिन्दी ब्लॉगिंग की दुनियाँ में Sahu4You एक जाना माना Best Hindi Blog है। Sahu4You एक हिन्दी ब्लॉग है जिस पर ज़्यादातर कंटैंट आपको ब्लॉगिंग, सोश्ल मीडिया टिप्स ट्रिक्स, एडुकेशन, लाइफस्टाइल से जुड़ा देखने को मिलता है। इसमें आपको फुल फॉर्म, कैसे करें, आरती और हिन्दी जनरल नॉलेज से जुड़ा कंटैंट भी देखने को मिलता है।
इस ब्लॉग के फाउंडर विकास साहू है, जो राजस्थान के हनुमानगढ़ से है। इन्होने साहू फॉर यू ब्लॉग की शुरुआत 2016 में की थी। आज इस ब्लॉग पर हर महीने 3 लाख के आस पास यूजर आते है।
Sahu4You ब्लॉग की कमाई गूगल एडसेंस, स्पोंसर कंटैंट से होती है। इसके अलावा भी इनके अन्य ब्लॉग Guidense, Softiyo है। Sahu4You मेरे सबसे पसंदीदा ब्लॉग में शामिल है।
Sahu4You Blog पर काफी सारे टूल्स Decimal to Binary Converter Online, English to Indian Language Typing Tools, Find & Replace, FB Stylish Name Maker जैसे भी मौजूद है।
Actual Post –
Actual Post Blog को मैं अपनी ब्लॉगिंग लाइफ शुरू करने से फॉलो कर रहा हूँ। ज़्यादातर Hindi Blog List में आपको यह ब्लॉग नहीं देखने को मिलेगा। परंतु मैंने इस ब्लॉग को इसकी कंटैंट क्वालिटी, शानदार डिज़ाइन तथा स्टेप बाय स्टेप यूजर को इन्फोग्राफिक्स से समझाने के तरीके के कारण लिस्ट किया है।
इस ब्लॉग पर आपको ज़्यादातर कंटैंट टेक्नॉलजी, मोबाइल, पीसी, ब्लॉगिंग, बैंकिंग, टिप्स एंड ट्रिक्स के आर्टिक्ल देखने को मिलेंगे। इसके अलावा इस वैबसाइट पर मोड एप डाउनलोड करने के प्रोसैस को बताने वाले काफी सारे आर्टिक्ल मौजूद है।
Actual Post हिन्दी ब्लॉग के संस्थापक Mukesh Patel जी है, जो राजस्थान से है। इनके ब्लॉग का महीने का ट्रेफिक 1 लाख से भी ज्यादा है। इनकी ज़्यादातर कमाई गूगल एडसेंस, स्पोंसरशिप से ही होती है।
TechYatri –
हिन्दी की दुनियाँ में पिछले कुछ समय में TechYatri ने जो मुकाम पाया है वह काबिले तारीफ है। मैं खुद इस Hindi Blog को फॉलो करता हूँ, इस ब्लॉग पर तीन भाई राहुल पाटिल, राज पाटिल और शैलेंदर पाटिल काम करते है।
इस ब्लॉग पर आपको ज़्यादातर कंटैंट नयी टेक्नॉलजी, मोबाइल-पीसी टिप्स ट्रिक्स, सोश्ल मीडिया हेल्प, गैमिंग, कैसे करें और रिवियू से जुड़ा ही कंटैंट देखने को मिल जाता है। मुझे यह ब्लॉग 2020 के लॉकडाउन के बाद में HindiMe.Net ब्लॉग को टक्कर देने वाला लग रहा था। इसी लिए हमने आज इस ब्लॉग को Hindi Blog List के टॉप ब्लॉग में शामिल किया है।
टेकयात्री ब्लॉग पर यूजर को ब्लॉगिंग से जुड़े टूल्स, एसईओ किट भी फ्री में मिल जाती है। इस ब्लॉग का ट्रेफिक औसतन 2 लाख विजिटर महिना है। Tech Yatri ब्लॉग अपनी कमाई गूगल एडसेंस, स्पोंसर कंटैंट और Advertisement Space सेल करके करता है।
Tech Shole –
इसके बाद में अगला Top All Hindi Blog List में नाम Tech Shole ब्लॉग का है। इस ब्लॉग पर हिन्दी ब्लॉगिंग, एसईओ, ऑनलाइन पैसे कमाने, टेक्नॉलजी, कंप्यूटर, इंटरनेट और निवेश से जुड़ी जानकारी प्राप्त कर सकते है।
इस ब्लॉग की शुरुआत रणजीत सिंह जी ने दिसम्बर 2019 में शुरू किया था। इस ब्लॉग पर अनेक लेखक आर्टिक्ल लिखते है। टेक शोले पर आपको डिटेल्स में लिखे हुए हाइ क्वालिटी के कंटैंट देखने को मिल जाते है।
इस ब्लॉग का हर महीने लगभग 6 लाख से लेकर 10 लाख महिना है। इस ब्लॉग की कमाई का सोर्स गूगल एडसेंस, कोर्स, स्पोंसर कंटैंट है। हिन्दी भाषा में शानदार कंटैंट लेखन काफी शानदार है जिस कारण इस ब्लॉग को Top Hindi Blog List में शामिल करना जरूरी था।
Hindi Buddy –
ब्लॉगिंग कम्यूनिटी में Hindi Buddy ब्लॉग अपने इंडेप्थ और लॉन्ग कंटैंट लिखने के कारण काफी ज्यादा पॉपुलर है। इस ब्लॉग पर ज्यादातर कंटैंट ऑनलाइन पैसे कमाने से जुड़े लिखे गए है। इसके अलावा भी आपको अन्य कैटेगरी जैसे हाउ टु गाइड, ब्लॉगिंग, इंटरनेट और टेक्नॉलजी से जुड़े आर्टिक्ल भी देखने को मिल जाते है।
इस ब्लॉग के फाउंडर हासिब आलम जी है जो सासाराम भारत के रहने वाले है। इनके ब्लॉग पर हर महीने 3 लाख से भी ज्यादा विजिटर आते है। इस ब्लॉग की ज़्यादातर कमाई गूगल एडसेंस, रेफरल एप्प तथा स्पोंसर कंटैंट से होती है।
Wiki Catch –
एडुकेशनल कंटैंट के लिए Wiki Catch ब्लॉग काफी ज्यादा फ़ेमस है। इस ब्लॉग के संस्थापक जुनैद बशीर जी है जो जम्मू और कश्मीर के रहने वाले है। इनहोने अपनी ब्लॉगिंग लाइफ की शुरुआत 2017 में की थी।
इस ब्लॉग पर आपको हाउ टु, कैरियर ऑप्शन, टेक्नॉलजी और पैसे कमाने से जुड़े ज़्यादातर आर्टिक्ल देखने को मिलते है। Wiki Catch ब्लॉग भी अपने इन डेप्थ और लॉन्ग कंटैंट लिखने के कारण जाना जाता है।
बहुत ही कम समय में इस ब्लॉग ने अच्छा ट्रेफिक और ग्रोथ को पाया है। इस ब्लॉग पर आज के समय में एक मिलियन से ज्यादा पेज व्यू हर महीने के है।
Wiki Catch वैबसाइट पर कमाई का सोर्स Ezoic Ads, Adsense Ads, Sponser Content और Affiliate Marketing है। यह हिन्दी भाषा का तेजी से ग्रो होने वाला ब्लॉग है।
Hubby Digital – Top Tech Hindi Blog
Hubby Digital ब्लॉग भी हिन्दी में पैसे कमाएं और टेक्नॉलजी से जुड़ा हाइ क्वालिटी का कंटैंट के कारण प्रसिद्ध है। इस ब्लॉग की शुरुआत 6 सितंबर 2020 को पवन सिंह शेखावत ने की थी। पवन सिंह शेखावत भी राजस्थान के श्री गंगानगर जिले से है।
Hubby Digital Blog पर ज़्यादातर कंटैंट ऑनलाइन पैसे कमाने, टेक्नॉलजी, आंड्रोइड एप्प, मोबाइल कंप्यूटर टिप्स ट्रिक्स, कैसे करें, यूपीआई एप्प और सोश्ल मीडिया से जुड़ा देखने को मिलेगा। इस ब्लॉग की हाइहेस्ट अर्निंग September 2021 में 612 डॉलर / 45700 रुपए एडसेंस से और 12 हजार रुपए स्पोंसरशिप से रही थी। इस ब्लॉग पर अबतक की सबसे ज्यादा कमाई टोटल 57700 रुपए थी, जिसका प्रूव आप नीचे देख सकते है।
इस ब्लॉग का ट्रेफिक 45 हजार महिना तक है। इस ब्लॉग की कमाई का सोर्स गूगल एडसेंस, स्पोंसर कंटैंट है। इस ब्लॉग को ब्लॉगिंग इंडस्ट्री में ज़्यादातर इंडेप्थ लॉन्ग कंटैंट लिखने के कारण जाना जाता है।
Sushil Tech Vision –
Sushil Tech Vision ब्लॉग भी हिन्दी भाषा के कंटैंट के कारण इंटरनेट पर काफी पॉपुलर है। इस ब्लॉग के फाउंडर सुशील जी है, जो बिहार के रहने वाले है।
इस ब्लॉग पर आपको ज़्यादातर कंटैंट ब्लॉगिंग, एसईओ, एडुकेशन, टेक्नॉलजी, ऑनलाइन पैसे कमाने तथा सरकारी योजना से जुड़ा मिलता है। इस ब्लॉग की खास बात यह है की इसमें आपको स्क्रीनशॉट के साथ हर एक प्रोसैस को समझाने की कोशिश की जाती है।
सुशील जी ने इस ब्लॉग की शुरुआत 3 साल पहले की थी। इस ब्लॉग पर महीने का 50 हजार से ज्यादा ट्रेफिक है तथा इनकी गूगल एडसेंस से ही अधिकतर कमाई होती है।
सुशील जी के इसके अलावा भी एक हिन्दी में ब्लॉगिंग और एसईओ सीखने वाला स्पेशल BlogSeoHelp ब्लॉग भी है।
Use Hindi –
USE Hindi Blog इंटरनेट पर मौजूद उन पॉपुलर ब्लॉग में है जिनहे मैं खुद फॉलो करता हूँ। इस ब्लॉग पर आपको मिक्स कंटैंट ज्यादा देखने को मिलता है। जिसके अंदर टेक, फुल फॉर्म, मेक मनी, बिज़नस आइडिया, बैंकिंग, ब्लॉगिंग, एसईओ तथा सोश्ल मीडिया एप्प से जुड़े काफी सारे कंटैंट देखने को मिल जाते है।
इस ब्लॉग के कॉ फाउंडर और Author संतोष जी है। इस ब्लॉग पर ज़्यादातर ट्रेफिक गूगल से Organic है। ब्लॉग पर हर महीने एक लाख से 2 लाख तक ट्रेफिक रहता है।
Use Hindi Blog के कंटैंट को गूगल एडसेंस की मदद से मोनेटाईज़ किया गया है। इसके अलावा भी स्पोंसर पोस्ट और Advertisement का इस्तेमाल भी पैसे कमाने के लिए किया जाता है।
इस ब्लॉग का ज़्यादातर कंटैंट आपको इमेज के साथ में इंडेप्थ समझाया जाता है। ब्लॉग पर जिस टॉपिक पर आर्टिक्ल लिखा गया है उसेके सभी Sub Topic को कवर करते हुए डिटेल्स में लिखा गया है।
Cloud Hindi –
Cloud Hindi ब्लॉग बहुत ही कम समय में ब्लॉगिंग की दुनियाँ में अच्छा ट्रेफिक पाने वाला ब्लॉग है। अभी के समय में Cloud Hindi भी लोगों तक धीरे धीरे पहुंचने का प्रयास कर रही है और इनके Author की पुरी कोशिश रहती है कि लोगों तक कोई भी जानकारी साफ साफ पहुंचे।
इस blog पर ऑनलाइन पैसे कमाने, blogging, internet, career, education, निवेश और बिज़नस आइडिया के साथ साथ अन्य जानकारी पढ़ने को मिलेंगी। Cloudhindi ऑडियंस के लिए हिंदी में content provide कराता है।
और इस Blog के Author के बारे में बात करें तो इनके Author का नाम अभिषेक कुमार है जो कि 18 वर्ष का लड़का, बिहार के छोटे से जिले में निवास करता है।
इस ब्लॉग को बनाएं हुएं 1 year 156 days हुए हैं और इतने ही समय में इसने बहुत से ऑडियंस को अपने ब्लॉग पर लाया. इस ब्लॉग से कमाई की बात करें तो 30 हजार+ की कमाई अभिषेक जी कर लेते हैं।
wTechni –
wTechni काफी शानदार कंटैंट हिन्दी में यूजर को प्रोवाइड करवाता है। यह ब्लॉग आपको ज़्यादातर गूगल डिस्कवर में सरकारी योजना से जुड़े आर्टिक्ल के साथ में मिल जाएगा। इस ब्लॉग के फाउंडर और लेखक वासिम अकरम जी ने इस ब्लॉग की शुरुआत मार्च 2018 में की थी।
इस ब्लॉग पर आपको ज़्यादातर कंटैंट ब्लॉगिंग, एसईओ, टेक्नॉलजी, सोश्ल मीडिया, मोबाइल पीसी टिप्स ट्रिक्स तथा कैरियर से जुड़ा मिलता है। इसके अलावा आजकल इस ब्लॉग पर ज़्यादातर आर्टिक्ल आपको सरकारी योजनाओं से जुड़े देखने को मिल जाएंगे।
इनके सारी योजनाओं से जुड़े काफी सारे आर्टिक्ल हमने गूगल डिस्कवर में टॉप पर रैंक करते हुए देखे है। इस ब्लॉग का हर महीने का लगभग ट्रेफिक 3 लाख से भी ज्यादा है।
इसके अलावा इस ब्लॉग पर टेलीग्राम, सोश्ल मीडिया जैसे प्लैटफ़ार्म से भी काफी अच्छा ट्रेफिक आता है। इस ब्लॉग की ज़्यादातर कमाई गूगल एडसेंस, स्पोंसर कंटैंट के माध्यम से होती है।
Tech Gyan Hindi –
इस ब्लॉग से मैं खुद काफी ज्यादा इन्सपाइर हूँ, इस ब्लॉग के संस्थापक गंगा राम गादरी है। इनके ब्लॉग पर आपको जो भी कंटैंट मिलता है बिना किसी फालतू बकवास के पॉइंट तो पॉइंट जानकारी मिलेगी।
इस ब्लॉग पर यूजर को सारी जानकारी स्क्रीनशॉट के साथ में स्टेप बाय स्टेप समझाई जाती है। इसी के चलते इस ब्लॉग ने बहुत कम समय में अच्छी पहचान और ट्रेफिक पाया है।
इस ब्लॉग पर आपको ज़्यादातर कंटैंट टेक्नॉलजी, कंप्यूटर, कैसे करें, बैंकिंग, मेक मनी ऑनलाइन, सोश्ल मीडिया, खोज तथा आविष्कार से जुड़ी जानकारी देखने को मिलती है।
इस ब्लॉग की स्थापना नवंबर 2019 में की गयी थी। इस ब्लॉग के फाउंडर भी राजस्थान के उदयपुर शहर से है। इस ब्लॉग का ट्रेफिक भी महीने का 3 लाख से भी ज्यादा है।
इस ब्लॉग पर ज़्यादातर कमाई गूगल एडसेंस, स्पोंसर पोस्ट तथा लिंक इन्सर्ट करने से होती है। यह आगे हिन्दी भाषा की ब्लॉगर कम्यूनिटी में एक उभरता हुआ ब्लॉग होगा।
Blogging Adda –
Blogging Adda ब्लॉग की शुरुआत मध्यप्रदेश के रहने वाले दीपक जी ने की थी। दीपक जी अपने ब्लॉग पर ज़्यादातर कंटैंट आंड्रोइड मोबाइल, ब्लॉगिंग, सोश्ल मीडिया, ऑनलाइन पैसे कमाने शेयर करते है।
इस ब्लॉग ने हिन्दी ब्लॉगिंग जगत में काफी कम समय में अच्छी पहचान बना ली है। इनकी Facebook, WhatsApp पर भी एक अच्छी ब्लॉगिंग कम्यूनिटी है।
इस ब्लॉग पर हर महीने 1 लाख से ज्यादा Organic Traffic है। इस ब्लॉग की ज़्यादातर कमाई गूगल एडसेंस, स्पोंसरशिप से होती है। इसके अलावा ये होस्टिंग की सर्विस भी देते है।
Technical Samaj –
Technical Samaj ब्लॉग की शुरुआत दो भाई लव रघुवशी और कुश रघुवंशी ने की थी। इस ब्लॉग पर आपको अलग अलग कैटेगरी के हाइ क्वालिटी के कंटैंट को देखने को मिलेगा।
इस ब्लॉग पर आपको टेक्नॉलजी, कंप्यूटर, मूवीस, सोश्ल मीडिया, ऑनलाइन पैसे कमाने और फुल फॉर्म से जुड़े सारे आर्टिक्ल पढ़ने को मिलेंगे।
Technical Samaj ब्लॉग पर आज के समय में हर महीने 50 हजार से ऊपर का ट्रेफिक है। इनहोने इस ब्लॉग की शुरुआत ब्लॉगर से की थी और धीरे धीरे इसे वर्डप्रैस पर ले गए थे।
Tech Hindi Club –
Tech Hindi Club ब्लॉग की शुरुआत October 2020 में की थी। इस ब्लॉग पर ज़्यादातर कंटैंट इंटरनेट, टेक्नॉलजी, कंप्यूटर, ऑनलाइन पैसे कमाने, आंड्रोइड एप्प, सोश्ल मीडिया से जुड़े टिप्स ट्रिक्स शेयर किए जाते है।
इस ब्लॉग पर हर महीने 15 हजार महीने से भी ज्यादा ट्रेफिक आता है। इस ब्लॉग के फाउंडर दिनेश कुमार मोठेसरा है जो राजस्थान के श्री गंगानगर जिले से है। इसके अलावा इनका यूट्यूब चैनल भी है जहां पर आपको ब्लॉगिंग और एसईओ से जुड़ी काफी अच्छी जानकारी मिल जाएगी।
निष्कर्ष –
दोस्तो आज मैंने आपके साथ में Top Hindi Blog List शेयर की है। हो सकता है इस ब्लॉग की लिस्ट में ज़्यादातर पुराने ब्लॉगर का नाम शामिल न हो। ऐसा इसलिए किया गया है ताकि उन नयें ब्लॉगर को भी इंटरनेट पर अहमियत मिल सके जो बहुत कम समय में अपने ब्लॉग को काफी अच्छे तरीके से ग्रो करा रहे है।
अगर आप भी एक नयें हिन्दी ब्लॉगर है और आप अपने ब्लॉग पर हाइ क्वालिटी का कंटैंट डालते है। तो आप अपने ब्लॉग को आज की इस Top Hindi Blog List में शामिल करने के लिए हमे हमारे ईमेल [email protected] पर ईमेल भेज सकते है।