रिलायंस जिओ के तरफ से आने वाला जिओ फोन लोगों में काफी पॉपुलर हैं। बड़े ही सस्ते दाम में काफी बेहतरीन फीचर्स के लिए इस फोन को लोग काफी पसंद करते हैं। और अगर आप भी एक जिओ फोन यूजर हे और आपको भी अपना इनकमिंग और आउटगोइंग कॉल रिकॉर्ड करना है लेकिन आपको यह पता नहीं है कि Jio phone me call recording kaise kare तो आप इस पोस्ट को अंत तक फॉलो कीजिए।
काफी समय अलग-अलग कारणों से हमें हमारे इनकमिंग और आउटगोइंग कॉल्स को रिकॉर्ड करने की जरूरत पड़ता है, लेकिन बाकी फोन के तरह जियो फोन में आपको कॉल रिकॉर्डिंग का ऑप्शन आसानी से नहीं मिलता।
Jio phone KaiOS नाम के एक ऑपरेटिंग सिस्टम के ऊपर बेस्ड है, इसलिए इस फोन पर हम एंड्राइड वाला एप्स डाउनलोड करके जियो फोन में कॉल रिकॉर्डिंग नहीं कर सकते हैं। लेकीन इसके लिए भी कुछ जुगाड़ू तरीका मौजूद है जिनका यूज़ करके आप जियो फोन में कॉल रिकॉर्डिंग कर सकते हैं।
इस पोस्ट में हमने बताया है की जियो फोन में कॉल रिकॉर्डिंग कैसे होती है और जियो फोन में कॉल रिकॉर्डिंग कैसे सुने।
जरूर पढ़ें : मनरेगा की लिस्ट कैसे चेक करें
Jio Phone me Call Recording Kaise Kare
जियो फोन में कॉल रिकॉर्डिंग करने का तरीका उन लोगों के लिए थोड़ा कठिन है जिनको टेक्नोलॉजी का ज्यादा समझ नहीं है। पुराने वाले जियो फोन में कोई डिफ़ॉल्ट रूप से कॉल रिकॉर्डिंग का ऑप्शन हमें देखने को नहीं मिलता। लेकिन नए वाले जियो फोन में, मतलब 2021 और उसके बाद वाले जियो फोन में कंपनी की तरफ से डिफ़ॉल्ट रूप से कॉल रिकॉर्डिंग का सेटिंग दिया गया है।
चलिए देख लेते हैं कि नए और पुराने दोनों ही जियो फोन पर कॉल रिकॉर्डिंग कैसे करें।
जरूर पढ़ें : गांव की वोटर लिस्ट कैसे देखें
नए 2022 जियो फोन में कॉल रिकॉर्डिंग कैसे करें
वैसे तो पुराने वाले जियो फोन में आपको कॉल रिकॉर्डिंग का ऑप्शन पहले से दिया हुआ नहीं मिलता। लेकिन जितने भी नए वाले जिओ फोन है उन पर आपको कंपनी की तरफ से ही दिया हुआ कॉल रिकॉर्डिंग का ऑप्शन देखने को मिलता है। लेकिन यह डिफॉल्टली एक्टिवेटेड नहीं होता है, आपको कॉल रिकॉर्डिंग का ऑप्शन चालू करने के लिए सेटिंग्स में से करना पड़ता है। चलिए देख लेते हैं की नए वाले जियो फोन में कॉल रिकॉर्डिंग कैसे होता है।
Step 1: सबसे पहले अपने जियो फोन में जिओ एप स्टोर से जिओ के तरफ से आने वाला कॉल रिकॉर्डिंग एप इंस्टॉल करना होगा। (ज्यादातर जियो फोन में यह पहले से इंस्टॉल किया हुआ रहता है)
Step 2: फोन के मैन्यू में से आपको Call Recording एप को ढूंढ कर ओपन करना है।
Step 3: ऐप को ओपन करने के बाद आपको Settings में जाना है।
Step 4: Call Recording option में आपको दो ऑप्शन देखने को मिलेगा, एक है Auto और दूसरा है Manual, अगर आप ऑटो कॉल रिकॉर्डिंग चालू करते हैं तो आपका सारा इनकमिंग और आउटगोइंग कॉल ऑटोमेटिक रिकॉर्ड होता रहेगा, और अगर मैनुअल ऑप्शन क्लिक करते हैं तो आपको कॉल किया वक्त रिकॉर्ड करने का ऑप्शन मिलेगा। आप अपनी सुविधा के हिसाब से ऑटो या मैनुअल में से कोई एक से लिख कर लीजिए।
ऊपर बताए गए स्टेप्स को फॉलो करने के बाद अगर आपने ऑटो रिकॉर्डिंग उसी लिए किया हुआ है तो आप उसके बाद जो भी कॉल करेंगे वह ऑटोमेटिक रिकॉर्ड होता जाएगा।
अभी देख लेते हैं कि यह जियो फोन में कॉल रिकॉर्डिंग कैसे सुने।
जरूर पढ़ें : इंडिया में सबसे अच्छा बिजनेस कौन सा है
जियो फोन में कॉल रिकॉर्डिंग कैसे सुने
ऊपर के स्टेप्स को पढ़कर अगर आपको समझ में आ गया है कि जियो फोन में कॉल रिकॉर्डिंग कैसे करें और अभी जानना चाहते हैं कि रिकॉर्ड किया गया कॉल्स को कैसे सुनना है तो नीचे बताएंगे गए तरीके को फॉलो कीजिए।
जियो फोन में कॉल रिकॉर्डिंग सुनने का तरीका ज्यादा कठिन या कॉम्प्लिकेटेड नहीं है। वैसे तो आप जियो फोन के फाइल मैनेजर से भी ढूंढ कर रिकॉर्डिंग को सुन सकते हैं लेकिन सबसे आसान तरीका यह है कि आप जिओ फोन पर Call Recording ऐप को ओपन कर लीजिए। यहां पर आपको आप का रिकॉर्ड किया हुआ सारा रिकॉर्डिंग्स सुनने मिलेगा। जिस रिकॉर्डिंग को आप सुनना चाहते हैं उसे सिलेक्ट करके प्ले पर क्लिक करने से ही रिकॉर्डिंग चलना चालू हो जाएगा।
जरूर पढ़ें : ग्राम पंचायत राशन कार्ड सूची में अपना राशन कार्ड कैसे देखें
पुराने वाले जियो फोन में कॉल रिकॉर्डिंग कैसे करें
वैसे तो आपको सिर्फ नए वाले जियो फोन पर ही कॉल रिकॉर्डिंग का ऑप्शन देखने को मिलता है, पुराने वाले जियो फोन पर यह ऑप्शन देखने नहीं मिलता।
लेकिन अगर आप फिर भी पुराने वाले जियो फोन पर कॉल रिकॉर्डिंग करना चाहते हैं तो आपके लिए कुछ ट्रिक्स मौजूद है जिन ट्रिक्स का यूज करके आप जियो फोन में कॉल रिकॉर्डिंग कर सकते हैं।
आपको पहले ही बता दे कि पुराने वाले जिओ फोन पर कॉल रिकॉर्डिंग करने के तरीके थोड़ा कठिन है, जिन लोगों को मोबाइल फोन के बारे में ज्यादा समझ नहीं आता है उनको यह करने में थोड़ी कठिनाई आ सकती हैं।
पुराने वाले जियो फोन में कॉल रिकॉर्डिंग करने के लिए इस ट्रिक में हम ऑनलाइन रिकॉर्डिंग का सहायता लेंगे।
Step 1: अपने जियो फोन का ब्राउज़र ओपन कीजिए (इसके लिए आप 0 बटन को भी दबा कर रख सकते हैं)
Step 2: https://virtualspeech.com/voice-recorder इस लिंक को अपने वेब ब्राउज़र पर ओपन कीजिए।
Step 3: फिर आपको Start Recording option पे क्लिक करना हे। जिसके बाद आपको माइक्रोफोन के एक्सेस के लिए पूछा जाएगा, उसे एलाऊ कर दीजिए।
Step 4: कॉल पर बात हो जाने के बाद आप स्टॉप रिकॉर्डिंग करके करके रिकॉर्डिंग को स्टार्ट कर दीजिए।
फिर नीचे डाउनलोड ऑडियो के ऑप्शन से आप चाहे तो ऑडियो को डाउनलोड कर सकते हैं या फिर ऑनलाइन ही उस ऑडियो को सुन सकते हैं।
जरूर पढ़ें : ग्राम पंचायत में कितना पैसा आया कैसे चेक करें?
निष्कर्ष
दोस्तों इस पोस्ट में हमने नए और पुराने वाले दोनों जियो फोन में ही कॉल रिकॉर्डिंग करने का तरीका बताया हुआ है। नए वाले जिओ फोन पर कंपनी के तरफ से कॉल रिकॉर्डिंग का फीचर दिया हुआ है जिसके कारण पुराने वाले जियो फोन के मुकाबले नए वाले जियो फोन पर कॉल रिकॉर्डिंग करना बहुत ही आसान है।
नए जियो फोन पर आपको मैन्युअल और ऑटो दोनों तरीके का कॉल रिकॉर्डिंग ऑप्शन देखने को मिलता है। वहां पर हमने आप दोनों तरीके को कैसे यूज कर सकते हैं वह बताया हुआ है, साथ ही जियो फोन में कॉल रिकॉर्डिंग कैसे सुने उसके बारे में भी बताया है।
अगर आपको जिओ फोन पर कॉल रिकॉर्डिंग करते समय किसी भी प्रकार का समस्या आ रहा है तो आप हमें कमेंट में बताएं। हम उस समस्या का समाधान करने का जरूर ट्राई करेंगे।
मुझे उम्मीद है कि jio phone me call recording kaise kare topic के ऊपर लिखा गया यह पोस्ट आपको हेल्पफुल लगा होगा। अगर यह पोस्ट आपके किसी भी काम होना है तो आप इसे उन लोग के साथ भी शेयर कर सकते हैं जिनको अपने जियो फोन पर कॉल रिकॉर्डिंग चालू करना है। धन्यवाद!
जरूर पढ़ें : Airtel Call Details Kaise Nikale
FAQs
प्रश्न 1: क्या पुराने वाले जियो फोन पर कंपनी के तरफ से कॉल रिकॉर्डिंग का ऑप्शन मिलता है?
नहीं, unfortunately पुराने वाले जियो फोन पर (मतलब जो फोन 2021 के पहले रिलीज हुए थे) उन पर हमें कंपनी की तरफ से आने वाले डिफॉल्ट कॉल रिकॉर्डिंग का ऑप्शन देखने को नहीं मिलता। साथ ही, उस फोन में आप एप स्टोर से भी कॉल रिकॉर्डिंग ऐप को डाउनलोड नहीं कर सकते।
प्रश्न 2: क्या सॉफ्टवेयर अपडेट के बाद कॉल रिकॉर्डिंग ऑप्शन मिलेगा?
अगर आप पुराना वाला जिओ फोन यूज कर रहे हैं तो अभी आपको किसी भी प्रकार का सॉफ्टवेयर अपडेट सेवी कॉल रिकॉर्डिंग का ऑप्शन नहीं मिलेगा। लेकिन हो सकता है कि भविष्य में कंपनी की तरफ से पुराने वाले फोन पर अभी कॉल रिकॉर्डिंग का ऑप्शन दिया जाए। जिसकी संभावना बहुत ही कम है।
क्या कोई दूसरा ऐप यूज करके जिओ फोन पर कॉल रिकॉर्डिंग किया जा सकता है?
जियो फोन पर KaiOS में आपको और दूसरा कोई ऐप डाउनलोड करके कॉल रिकॉर्डिंग करने का ऑप्शन नहीं मिलता है। इसलिए अभी तो आप कोई थर्ड पार्टी ऐप डाउनलोड करके कॉल रिकॉर्डिंग नहीं कर सकते हैं, लेकिन हो सकता है भविष्य में यह सुविधा मिल जाए।
जरूर पढ़ें : Mobile Number se Aadhar Card Kaise Nikale