यूट्यूब पर वीडियो देखना सभी को पसंद है इसलिए आज दुनिया में गूगल के बाद दूसरा सबसे बड़ा सर्च इंजन यूट्यूब ही है जिसपर रोजाना लाखों–करोड़ों लोग वीडियो देखते है और मनोरंजन के साथ अपनी समस्या का समाधान ढूंढते है।आजकल सभी के स्मार्टफोन में यूट्यूब होता है लेकिन कई सारे फोन ऐसे होते है जिसमें यूट्यूब ऐप डाउनलोड करना पड़ता है।इसके साथ काफी सारे लोग Youtube Download Kaise Karen के बारे भी सर्च करते है।
Youtube Download Kaise Karte Hain के बारे लोग इसलिए सर्च करते है क्योंकि कई सारे फोन में यूट्यूब ऐप नही होता,कई लोगों के फोन मे प्ले स्टोर नही चल पाता है या उनको प्ले स्टोर पर अकाउंट बनना नही आता है। इन्हीं कुछ बातों को ध्यान मे रखते हुए आज हम इस लेख के द्वारा बताने जा रहे है की YouTube Download Karna Hai तो कैसे करें?
लेख में यूटयूब डाउनलोड करना है कैसे करे के विषय के साथ हम आपको यूटयूब क्या है?और यूट्यूब कैसे चलाते हैं आदि के बारे में भी बताएंगे।इसके अलावा कैसे यूटयूब पर अपना अकाउंट बनाए उसके बारे मे भी हम बताने जा रहे हैं। इसलिए Youtube Download Karna Hai तो हमारे द्वारा नीचे बताए गए प्रक्रिया को step by step जरूर फॉलो करें।
जरूर पढ़ें : Youtube Shorts Video Viral Kaise Kare
YouTube क्या है?
आज से तकरीबन 16 साल पहले 14 February 2005 में को लॉन्च किया गया यूट्यूब Google के द्वारा द्वारा संचालित किया जाने वाला एक ऑनलाइन वीडियो स्ट्रीमिंग वेबसाइट/ऐप है।Youtube में हर एक व्यक्ति इंटरनेट के जरिए free में वीडियो देख सकता है और चाहे तो अपना अकाउंट बना कर खुद का यूट्यूब चैनल बनाकर उस पर खुद वीडियो अपलोड कर सकता है।
साथ ही कोई भी व्यक्ति किसी अन्य के यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब कर सकता है ताकि जब भी उस चैनल पर कोई विडियो अपलोड हो तो उसकी जानकारी आपको मिल जाए।यूट्यूब में खेल, मनोरंजन ,टेक्नोलोजी,गीत,खान पान,तथ्य आदि कई सारे categories की वीडियो आपको देखने को मिल जाती है।
जरूर पढ़ें : यूट्यूब से वीडियो कैसे डाउनलोड करें
Youtube App Download करना है कैसे करे Play Store से?
हमने यूट्यूब ऐप डाउनलोड करने के लिए नीचे जो steps दिए है आप भी उनको follow कीजिएगा।
Step 1
सबसे पहले अपने फोन मे Play Store पर जाके YouTube लिखकर सर्च करें।

Step 2
इसके बाद यहां पर आपको हरे रंग का Install वाला बटन दिख रहा होगा उस पर क्लिक करें।जैसे ही आप इंस्टॉल पर क्लिक करोगे तो यूट्यूब डाउनलोड होना शुरू हो जाएगा।

Step 3
जैसे ही यूट्यूब downlaod हो जायेगा तो आपको open का विकल्प दिखाई देगा।

Step 4
अब यूट्यूब ऐप को open कर लें और आप अपनी Email ID के साथ Sign In कर लें।
इस तरह से आप प्ले स्टोर से आसानी से यूट्यूब डाउनलोड कर सकते हो।
जरूर पढ़ें : यूट्यूब चैनल बनाकर पैसे कैसे कमाएं
YouTube App Download कैसे करें Google से?
प्ले स्टोर से यूटयूब डाउनलोड कैसे करें ये तो आपने जान लिया।लेकिन आप चाहे तो google की मदद से भी YouTube App Download कर सकते हो।आइए इसके बारे में भी आपको बताते हैं।
Step 1
अपने फोन मे Google या Chrome को ओपन कर लें और सर्च बार में YouTube Download APK सर्च करिए।

Step 2
इसके बाद नीचे चित्र में जो website आपको दिखाई दे रहा है उस पर click करें।

Step 3
जैसे ही आप लिंक पर क्लिक करोगे तो आप इस वेबसाइट पर पहुंच जाओगे जहां पर आपको Latest Version वाले विकल्प पर क्लिक करना हैं।

Step 4
इस पर क्लिक करने के बाद आपको डाउनलोड का option दिखेगा जिस पर आपको क्लिक करना है।

Step 5
Download पर जैसे ही क्लिक करोगे उसके बाद नीचे pop up खुलेगा जिसमे OK पर क्लिक करना हैं। अब आप देख सकते हो की YouTube App Download होना शुरू हो गया है।

Step 6
थोड़ी देर में यूट्यूब डाउनलोड हो जाएगा और इसे आप अब अपने स्मार्टफोन में install कर लें।
अतः इस प्रकार आप Google की मदद से यूट्यूब एप्लीकेशन को आसानी से डाउनलोड कर सकते हो।
जरूर पढ़ें : Youtube Par Subscriber Badhane Wala App
Youtube कैसे चलाते हैं?
हमने step by step आपको यह तो बता दिया की कैसे YouTube Download Karna Hai पर यूट्यूब कैसे चलाते हैं इसके बारे में आपको थोड़ा जान लेना चाहिए। हमे जो भी जरूरी चीजें YouTube में दिखने को मिलती है उनके बारे में एक–एक करके नीचे explain किया है।

1.Home
जैसे ही आप यूट्यूब ओपन करते हो आपको सबसे पहले होम पेज देखने मिलता हैं।होम पेज से ही यूट्यूब की सारी activities को कंट्रोल किया जाता है।
2.Shorts
जिस तरह से इंस्टाग्राम पर आपको reels देखने को मिलता है ठीक उसी प्रकार से अब यूट्यूब लेकर आया है YouTube Shorts जहां पर आपको 15 से 60 सेकंड तक की शॉर्ट वीडियो देखने को मिल जाती हैं।इसके साथ यदि आपका यूट्यूब पर चैनल है तो आप भी शॉर्ट वीडियो बना कर publish कर सकते हो।
3.Create
तीसरे नंबर पर आपको जो ➕ का icon दिख रहा है उस पर क्लिक करोगे तो आपको Create a Short,Upload Video और Go Live का विकल्प देखने को मिलता है।इंस्टाग्राम की भांति आप यूट्यूब पर Live जा सकते हो और अपने Subscriber के साथ अपनी बात शेयर कर सकते हो।
4.Subscription
यदि आपको Youtube पर किसी चैनल के वीडियो देखना व्यक्तिगत रुप से पसंद हो तो आप उस चैनल को सब्सक्राइब भी कर सकते हो।Subscription वाले इस सेक्शन में आपको उन्हीं channel की सूची दिखाई देती है जिनको आपने सब्सक्राइब किया होता हैं।
5.Library
YouTube में आपको Library नाम का भी एक एक्शन दिखाई देता हैं।इस लाइब्रेरी सेक्शन में आप पिछले कुछ समय में 8 से 10 जो भी वीडियो देखी होती है उनकी प्ले लिस्ट देखने को मिल जाती हैं।साथ ही यदि आप खुद की कोई प्ले लिस्ट बनाना चाहते हों तो आप वो भी बना सकते हो।
इसके अलावा यदि आपने कोई यूट्यूब वीडियो डाउनलोड की है तो वो भी इसी लाइब्रेरी सेक्शन में Downloads वाले फोल्डर में save हो जाती हैं। यही नहीं आप Youtube History वाले विकल्प से आपने आज तक जो भी वीडियो देखी उसकी history भी आप देख पाओगे।
आपके द्वारा अपलोड की गई वीडियो भी आपको यही देखने को मिलती है।और आज तक आपने जितनी भी वीडियो को likes किए है उनकी संख्या भी आप देख पाओगे।
6.Explore
यूट्यूब के होम पेज पर सबसे ऊपर आपको Explore का एक विकल्प देखने को मिल रहा होगा।Explore विकल्प से आप trending ,movies, music, live, sports,gaming, learning और news आदि विषयों से संबंधित वीडियो को खोज सकते हो।
7.All
ऊपर ही आपको explore के साथ All भी एक विकल्प दिख रहा होगा और उसके साथ अन्य कई सारे category की भी दिखाई दे रहे होंगे।मान लिजिए आप music वाले विकल्प पर क्लिक करोगे तो आपको गाने से संबंधित ही सारी वीडियो दिखाई देगी और जैसे ही आप All पर क्लिक करोगे तो आपको सभी category की वीडियो दिखाई देंगी।आप समझ ही गए होंगे की all button का क्या काम है।
8.Connect to Device
इस विकल्प की मदद से आप यूट्यूब को आपके TV से connect कर सकते हो।मार्केट में आज के समय में काफी सारे smart tv उपलब्ध है जिस आप अपने स्मार्टफोन से कनेक्ट हो सकते हो।
9.Notification
यदि आपने किसी चैनल को subscribe किया है तो और जैसे ही उस चैनल पर नई वीडियो पब्लिश होगी तो आपको उसकी नोटिफिकेशन मिल जायेगी।साथ ही यदि किसी वीडियो पर आपने कॉमेंट किया है तो उसका रिप्लाई भी आयेगा तो आपको पता चल जायेगा।
10.Search
आप अपनी पसन्द के अनुसार किसी भी वीडियो को उसके नाम और character के नाम से वीडियो को आसानी से सर्च कर सकते हो।
11.Profile
आपको यूट्यूब में एक प्रोफाइल का सेक्शन भी मिलाता है जहां से आप यूट्यूब में अपनी इमेल के द्वारा अकाउंट बना सकते हो।साथ ही यूट्यूब पर चैनल बना सकते हो।साथ ही आपने यूट्यूब कितनी देर use किया और कितना data यूट्यूब में खत्म हुए है उसे भी देख सकते हो।Setting का विकल्प भी इसी सेक्शन में उपलब्ध हैं।
जरूर पढ़ें : गूगल मैप पर लोकेशन कैसे डाले?
Conclusion :–
YouTube Download Kaise Karen के बारे में हमने इस आर्टिकल में आपको दो तरीको के बारे में बताया है जिससे आप यूट्यूब डाउनलोड कर सकते हो।साथ ही यूट्यूब क्या है और यूट्यूब कैसे चलाते है इसके बारे में भी संक्षिप्त रूप से बताया है।उम्मीद करते है की यूट्यूब के विषय में दी जानकारी आपको जरूर पसंद आई होगी।
जरूर पढ़ें : मोबाइल नंबर पोर्ट कैसे करें?