दोस्तो भारत सरकार की तरफ से मनरेगा योजना की शुरुआत की गयी है जिसके अंदर बहुत से लोगों को सरकार की तरफ से रोजगार दिया जाता है। इसके लिए आपका मनरेगा लिस्ट में नाम शामिल होना जरूरी है। काफी सारे लोगों को मनरेगा लिस्ट में अपना नाम चेक करने में काफी दिक्कत आती है। आज हम आपको बताएँगे की आप अपने मोबाइल फोन की मदद से घर बैठे बैठे ऑनलाइन मनरेगा की लिस्ट कैसे चेक करें। साथ ही आपको नरेगा लिस्ट में अपना नाम कैसे देखें इसकी भी जानकारी देंगे।
वैसे तो हम आपको आज नरेगा जॉब कार्ड लिस्ट राजस्थान 2023 में अपना नाम कैसे चेक किया जाता है इसके बारे में बताएँगे। परंतु इसके अलावा आप किसी दूसरे स्टेट के है तो भी हम आपको उन सभी वैबसाइट की लिंक देंगे और उनका प्रोसैस भी बताएँगे ताकि आप अपने स्टेट में भी मनरेगा की लिस्ट कैसे चेक करें यह जान पाएँ
काफी सारे लोगों को आर्टिक्ल पढ़कर भी नरेगा लिस्ट में अपना नाम कैसे देखें यह समझ नहीं आता है तो इसके लिए हम आर्टिक्ल में स्क्रीनशॉट के साथ में समझाएँगे और एक विडियो भी देंगे ताकि आप विडियो देखकर आसानी से सारे प्रोसैस को समझ सकें।
जरूर पढ़ें : गांव की वोटर लिस्ट कैसे देखें
तो चलिये दोस्तो अब इस आर्टिक्ल को आगे पढ़कर स्टेप बाय स्टेप नरेगा लिस्ट में अपना नाम कैसे देखें यह जान लेते है।
मनरेगा की लिस्ट कैसे चेक करें पूरा प्रोसैस स्क्रीनशॉट और विडियो के साथ देखें –
Narega की वैबसाइट से मनरेगा की लिस्ट कैसे चेक करें
दोस्तो मनरेगा की लिस्ट कैसे चेक करें इसके पूरे प्रोसैस को ध्यानपूर्वक पढ़ें और समझ में ना आने पर स्क्रीनशॉट यां विडियो को देखकर आप आसानी से समझ सकते है।
स्टेप 1 : गूगल पर जाकर Narega सर्च करें –
दोस्तो पहले स्टेप के अंदर आपने अपने मोबाइल फोन के अंदर गूगल में जाकर Narega लिखकर सर्च करना है।
स्टेप 2 : सर्च रिज़ल्ट में Panchayatas लिंक पर क्लिक करें –
इसके बाद गूगल सर्च के अंदर पहले नंबर पर Narega की Official Website का रिज़ल्ट आता है। इसके अंदर Panchayats का ऑप्शन पहले नंबर पर होगा आपने उस लिंक पर क्लिक करके आपने उसे ओपन करना है। आप चाहे तो यहाँ क्लिक करके भी उस लिंक पर सीधे यहीं से जा सकते है।
स्टेप 3 : Gram Panchayats पर क्लिक करें –
इसके बाद आपको Panchayats में Gram Panchayats, Panchayat Samiti/ Block Panchayat/ Mandal, Zilla Panchayats के तीन ऑप्शन दिखाई देते है। आप जिस भी जगह का मनरेगा लिस्ट चेक करना चाहते है उसे सिलैक्ट करना है। आप गाँव से हो तो पहले ऑप्शन Gram Panchayats पर क्लिक कर दें।
स्टेप 4 : Generate Reports पर क्लिक करें –
अब आपके सामने Gram Panchayats वाले सेक्शन में भी अलग अलग 4 ऑप्शन आ जाते है। इसमें दूसरे नंबर पर Generate Report वाला ऑप्शन है जहां पर आपने क्लिक करना है।
स्टेप 5 : अपना स्टेट यां केंद्र शासित प्रदेश सिलैक्ट करना –
इसके बाद में भारत के सारे स्टेट और केंद्र शासित प्रदेश की लिस्ट आ जाती है। आप जिस किसी भी स्टेट यां केंद्र शासित प्रदेश से है उस पर क्लिक करना है। जैसे मेरा राजस्थान राज्य है तो मैं राजस्थान पर क्लिक कर लेता हूँ।
स्टेप 6 : Reports में Financial Year, District, Block और Panchayat सिलैक्ट करें –
अब आपको सामने Reports निकालने के लिए कुछ जरूरी जानकारी मांगी जाएगी। यहाँ आप जिस साल, डिस्ट्रिक्ट, ब्लॉक और पंचायत की डिटेल्स निकालना चाहते है उसे सिलैक्ट करना है और नीचे Proceed Button पर क्लिक कर देना है। मैं 2022 – 23 की डिटेल्स के लिए मेरा जिला गंगानगर, ब्लॉक सादुलशहर और पंचायत बुधरवाली है तो मैं इन सबको सिलैक्ट करके Proceed बटन पर क्लिक करता हूँ।
स्टेप 7 : Job Card/Registration में जाएँ –
अब आपको एक Job Card/Registration कॉलम दिखाई देगा। इस कॉलम में आपको अलग अलग 6 ऑप्शन दिखाई देंगे। इन 6 ऑप्शन में आपको अलग अलग प्रकार का डाटा दिखाई देगा। हम आपको नीचे सभी 6 ऑप्शन में क्या क्या डाटा दिखाई देता है वह बता रहे है।
- Registration Cast Wise – इसमें आप जाती के हिसाब से रजिस्टर लोगों की लिस्ट देख सकते है।
- Job Card Not in Use – जिन जॉब कार्ड का अभी इस्तेमाल नहीं किया जा रहा है उनकी लिस्ट
- List of Worker With Aadhar Number – इसमें आप सभी काम करने वाले लोगों की आधार कार्ड नंबर के साथ में सूची देख सकते है।
- Job Card/Employement Register – इसके अंदर आप अपने ग्राम पंचायत की सारी मनरेगा की लिस्ट चेक कर सकते है।
- Registration Application Register – इसमें अपने ग्राम पंचायत के अलग अलग गाँव के रजिस्टर लोगों की मनरेगा सूची देख सकते है।
- Pending Job Card to be Verified – इसमें उन सभी लोगों की लिस्ट दिखाई देगी जिनके जॉब कार्ड अभी पेंडिंग लिस्ट में पड़े हुए है।
स्टेप 8 : 4 नंबर के Job Card/Employment Register पर क्लिक करें –
आपको Job Card Related Reports में जो 6 ऑप्शन दिखाई दे रहे है उनमें से 4 नंबर के Job Card/Employment Register वाले लिंक पर क्लिक करना है।
स्टेप 9 : मनरेगा की लिस्ट चेक करें –
अब आपके सामने आपके गाँव यां ग्राम पंचायत की मनरेगा लिस्ट आ जाएगी। आप इसमें अपना यां अपने गाँव के जिन लोगों का लिस्ट में नाम शामिल है उनकी सारी डिटेल्स बड़ी आसानी से चेक कर पाएंगे।
तो दोस्तो इस प्रकार आप बड़ी ही आसानी से अपने घर बैठे बैठे ऑनलाइन ही मोबाइल फोन से मनरेगा की लिस्ट चेक कर सकते है और नरेगा लिस्ट में अपना नाम शामिल है यां नहीं यह देख सकते है।
मुझे उम्मीद है आपको आर्टिक्ल पढ़कर स्टेप बाय स्टेप में मनरेगा की लिस्ट कैसे चेक करें इसकी जानकारी विस्तार से मिल गयी होगी।
जरूर पढ़ें : ग्राम पंचायत राशन कार्ड सूची में अपना राशन कार्ड कैसे देखें
जॉब कार्ड देखने की सभी राज्यों की वैबसाइट
दोस्तो हर राज्य की जॉब कार्ड देखने की अलग अलग वैबसाइट सरकार की तरफ से बनाई गयी है। आज मैं आपको उन सभी वैबसाइट के बारे में बताने वाला हूँ जिनकी मदद से आप किसी भी स्टेट की वैबसाइट से अपना जॉब कार्ड चेक कर सकते है।
आप इनमें से अपने राज्य के नाम पर क्लिक करके अपने स्टेट की जॉब कार्ड चेक करने की वैबसाइट को ओपन कर सकते है। जिसके बाद ऊपर बताए स्टेप को फॉलो करते हुए आप अपने राज्य की मनरेगा लिस्ट चेक कर पाएंगे।
जरूर पढ़ें : ग्राम पंचायत में कितना पैसा आया कैसे चेक करें
निष्कर्ष –
दोस्तो मैंने आर्टिक्ल पूरी जानकारी हर एक स्टेप के साथ बड़े अच्छे तरीके से समझाया है। इसके अलावा मैंने उन सभी स्क्रीनशॉट को भी इस आर्टिक्ल के अंदर लगाया है जिनकी मदद से आपको मनरेगा की लिस्ट कैसे चेक करें यह ज्यादा आसानी से समझ में आ सके। मुझे उम्मीद है आपको आर्टिक्ल पढ़कर यां आर्टिक्ल के अंदर हमारे द्वारा जोड़ी गयी विडियो को देखकर नरेगा लिस्ट में अपना नाम कैसे देखें यह समझ आ गया होगा।
आप भी अपने मोबाइल से अपनी नरेगा लिस्ट को चेक कर पाये होंगे अगर फिर भी आपको किसी भी प्रकार की कोई दिक्कत नरेगा लिस्ट में अपना नाम चेक करते समय आती है तो आप कमेंट करके पूछ सकते है हम आपकी दिक्कत को दूर करने की पूरी कोशिश करेंगे।
आर्टिक्ल अपने दोस्तों के साथ में शेयर जरूर करें ताकि उनको भी इस जानकारी का फायदा मिल सकें। ऐसी जानकारी की अपडेट अपने मोबाइल पर सबसे पहले पाने के लिए आप हमारे टेलीग्राम चैनल को भी जॉइन कर सकते है।
जरूर पढ़ें : Mobile Number se Aadhar Card Kaise Nikale
नरेगा लिस्ट में अपना नाम देखने से जुड़े FAQs
प्रश्न 1 : जॉब कार्ड कैसे देखें नागौर राजस्थान?
उत्तर 1 : हमने आपको ऊपर आर्टिक्ल में राजस्थान की जॉब कार्ड डिटेल्स कैसे निकाले इसके बारे में समझाया है। आप वहाँ पर अपना जिला नागौर सिलैक्ट करके राजस्थान के नागौर जिले की जॉब कार्ड डिटेल्स देख सकते है।
प्रश्न 2 : नरेगा जॉब कार्ड लिस्ट राजस्थान देखने की वैबसाइट कौनसी है?
उत्तर 2 : इसके लिए आपको Narega Website Rajasthan वैबसाइट पर जाना चाहिए जहां जाकर आप राजस्थान के किसी भी जगह की नरेगा लिस्ट को आसानी से सिलैक्ट करके निकाल सकते है।