ऑनलाइन मैसेजिंग के लिए जितने भी एप्स मौजूद है उनमें से लोगों में सबसे ज्यादा पॉपुलर ऐप है व्हाट्सएप। इसके एडवांस फीचर्स और आसान यूज करने का तरीका लोगों को पसंद आने के कारण यह सबसे ज्यादा पॉपुलर मैसेजिंग एप बन गया है। व्हाट्सएप में लगभग हर दूसरे दिन नया-नया अपडेट आता रहता है, लेकिन अगर आपको यह अपडेट वाला ऐप पसंद नहीं है और आप पुराना व्हाट्सएप डाउनलोड कैसे करें जानना है तो आप बिल्कुल सही जगह पर आए हैं।
अगर हम एक बार गूगल प्ले स्टोर से अपने फोन का व्हाट्सएप अपडेट कर लेते हैं तो गूगल प्ले स्टोर पर हमें पुराना व्हाट्सएप डाउनलोड करने का कोई विकल्प नहीं मिलता, ऐसे मैं जरूरत के वक्त हम सोचते हैं कि वापस अपने फोन में purana whatsapp kaise laye.
इस पोस्ट में हमने बताया हुआ है कि कैसे आपको अपने एंड्रॉयड फोन में पुराना व्हाट्सएप डाउनलोड करना है और कैसे उसको यूज करना है।
जरूर पढ़ें : WhatsApp se Paise Kaise Kamaye
क्यू पुराना व्हाट्सएप डाउनलोड करें?
आमतौर पर लोग पुराना व्हाट्सएप डाउनलोड तभी करते हैं जब व्हाट्सएप के किसी नए अपडेट के बाद उनका मनपसंद कोई फीचर हटा दिया गया है, या फिर कुछ ऐसा नया चेंजर्स लाया गया है जो आपको पसंद ना हो, ऐसे वक्त में आप पुराना व्हाट्सएप डाउनलोड करके यूज कर सकते हैं।
इसके अलावा भी कुछ पुराने फोन ऐसे भी है जिन पर नया वाला व्हाट्सएप नहीं चलता या फिर बहुत ही स्लो चलता है, ऐसे मोबाइल फोन में ये जरूरी हो जाता है कि हम पुराना व्हाट्सएप डाउनलोड करके उसे ही यूज़ करें।
जरूर पढ़ें : Fm WhatsApp Download Kaise Kare
कैसे पुराना व्हाट्सएप डाउनलोड करना है?
अगर आपको भी पुराना व्हाट्सएप डाउनलोड करना है लेकिन आपको यह पता नहीं है कि purana whatsapp kaise laye तो आप बिल्कुल भी चिंता मत कीजिए। नीचे दिए गए आसान से स्टेप्स को फॉलो करके आप बड़े ही आसानी से अपने फोन में पुराना वाला व्हाट्सएप को डाउनलोड करके यूज कर सकते हैं।
ओल्ड व्हाट्सएप डाउनलोड करने के लिए इंटरनेट पर अलग-अलग बहुत सारे वेबसाइट आपको मिल जाएंगे, इस पोस्ट में हमने सबसे बेस्ट वेबसाइट से कैसे पुराना व्हाट्सएप डाउनलोड करें वह आपको बताया हुआ है। लेकिन उसके लास्ट में आपके लिए और भी कुछ दूसरा विकल्प वेबसाइट हम दे देंगे जिससे कि आप अपने पसंद के हिसाब से व्हाट्सएप डाउनलोड कर सकते हैं।
जरूर पढ़ें : WhatsApp Kaise Use Karte Hai
स्टेप 1: सबसे पहले https://apkpure.com/ को अपने ब्राउज़र पर ओपन कीजिए।
स्टेप 2: इसके बाद सर्च बाढ़ में सर्च कीजिए “WhatsApp Messenger”.
स्टेप 3: अभी सर्च रिजल्ट में से व्हाट्सएप मैसेंजर एप को सिलेक्ट करके उसके डाउनलोड पेज पड़ जाए।
स्टेप 4: डाउनलोड पेज पर सबसे ऊपर आपको व्हाट्सएप कर लेटेस्ट वर्शन डाउनलोड करने का ऑप्शन मिलेगा, पुराने वर्शन का व्हाट्सएप डाउनलोड करने के लिए थोड़ा नीचे स्क्रोल कीजिए, वहां पर आपको पुराने वर्शन शो होंगे। आप चाहे तो More पर क्लिक करके सारे पुराने वर्शन को देख सकते हैं।
स्टेप 5: अभी आप व्हाट्सएप के जिस पुराने वर्शन को डाउनलोड करना चाहते हैं उस पर क्लिक कीजिए, आपके फोन में ऑटोमेटिक व्हाट्सएप का पुराना वर्शन डाउनलोड होना शुरू हो जाएगा।
अभी यहां से ऐप को डाउनलोड करने के बाद अपने फोन में इंस्टॉल कर लीजिए और व्हाट्सएप पर अपने मोबाइल नंबर से लॉगिन या रजिस्टर कर लीजिए।
डाउनलोड करने से पहले यह याद रखें की अगर आप बहुत ही पुराना वर्शन यूज़ करना चाहते हैं तो इंस्टॉल करने के बाद कई बार आपको लेटेस्ट वर्शन डाउनलोड करने का नोटिस शो होता है, तब आप भी ना लेटेस्ट वर्शन को डाउनलोड ना किए व्हाट्सएप को यूज नहीं कर पाएंगे।
Note: यहां से पुराना वाला व्हाट्सएप डाउनलोड करते समय आपको एक Warning शो हो सकता है, जिस पर लिखा होगा File might be harmful, आपको तब Download anyway पर क्लिक करके डाउनलोड को कंफर्म कर लेना है।
ऊपर बताए गए इस वेबसाइट के अलावा भी बहुत से और सिमिलर वेबसाइट मौजूद हैं जहां से आप ऐसे ही purana WhatsApp download कर सकते हैं, ऐसे ही कुछ वेबसाइट्स है:
ये जरूर याद रखे, ऊपर जितने भी वेबसाइट के बारे में बताए गए हैं वहां से आमतौर पर ज्यादातर एप्लीकेशन डाउनलोड करना से होता है, लेकीन फिर भी अगर इन वेबसाइट से आपके डिवाइस पर किसी भी प्रकार का हार्मफुल फाइल डाउनलोड हो जाता है तो इसके लिए हम किसी भी प्रकार से जिम्मेदार नहीं है।
जरूर पढ़ें : WhatsApp में हिन्दी में टाइप कैसे करें
निष्कर्ष
इस पोस्ट में हमने पुराना व्हाट्सएप डाउनलोड कैसे करें ट्यूटोरियल को समझाने के लिए APKpure वेबसाइट का यूज़ किया है, ऑल डिटेल्स में बताया हुआ है कि कैसे आप पुराना वाला व्हाट्सएप आसानी से अपने फोन में डाउनलोड कर सकते हैं।
जिसके साथ साथ हमने आपको कुछ और विकल्प वेबसाइट के बारे में भी बताया हुआ है जहां से भी आप व्हाट्सएप के पुराने वर्शन डाउनलोड करके यूज कर सकते हैं।
हमने इस पोस्ट में बड़े ही आसान तरीके में purana whatsapp kaise laye बताया हुआ है, ताकि कोई भी बिना किसी परेशानी के ओल्ड व्हाट्सएप को यूज कर सके।
मुझे उम्मीद है कि अब तक आपने इस पोस्ट को पढ़ने के बाद अपने फोन में व्हाट्सएप का पुराना वर्शन डाउनलोड कर लिया होगा, या फिर आपको यह तो अच्छी तरह से समझ आ ही गया होगा कि इसे कैसे करते हैं।
अगर पुराना व्हाट्सएप डाउनलोड करते वक्त आपको किसी भी प्रकार का परेशानी हो रहा है तो आप हमें कॉमेंट पर बता सकते हैं, हम आपके समस्या का समाधान करने का प्रयास जरूर करेंगे। धन्यवाद।
जरूर पढ़ें : Laptop me WhatsApp Kaise Chalaye
FAQs
प्रश्न 1: क्या गूगल प्ले स्टोर से पुराना व्हाट्सएप वर्शन डाउनलोड किया जा सकता है?
नहीं गूगल प्ले स्टोर से आप सिर्फ व्हाट्सएप ही नहीं बाकी किसी भी ऐप का पुराना वर्शन डाउनलोड नहीं कर सकते हैं। गूगल प्ले स्टोर पर आपको सिर्फ साड़ी एप्स के लेटेस्ट वर्शन डाउनलोड का ही सुविधा मिलता है।
प्रश्न 2: हमें कितने पुराने व्हाट्सएप एप्स मिल सकते?
ऊपर बताए गए वेबसाइट में नॉर्मली लेटेस्ट से लेकर सिक्स मंथ से भी ज्यादा पुराना ऐप का वर्शन हमें डाउनलोड करने के लिए मिलता है। लेकिन कई बार इसे ज्यादा या फिर कम भी मिल सकता है।
प्रश्न 3: क्या पुराना व्हाट्सएप एप्स यूज करना सेफ है?
मेरे हिसाब से आपको किसी भी ऐप का पुराना वर्शन यूज़ करना नहीं चाहिए, क्योंकि कई बार सिर्फ और सिर्फ सिक्योरिटी रीजंस के वजह से कंपनियां अपने आप को अपडेट करते हैं। और अगर आप पुराने वर्शन को यूज कर रहे हैं तो उस ऐप में हैकिंग के चांसेस भी हो सकते हैं।
जरूर पढ़ें : व्हाट्सएप्प स्टेटस कैसे डिलीट करें