पूरी दुनियाँ में काफी सारे लोग क्रिकेट देखते है, परंतु भारत में इसका एक अलग ही लेवल का क्रेज़ है। जिसके सारे काफी सारे लोग क्रिकेट पर फैंटासी भी लगाते है। इसके चलते बाजार में अनेक फैंटासी एप्प MY 11 Crickle, HowZat, Dream11, MPL जैसे काफी सारे एप्प आ चुके है। अब एक नया एप्प जिसका नाम CrickPe है बाजार में आया है। आज हम आपको CrickPe App Kya है? Crickpe App से पैसे कैसे कमाएं इसकी डिटेल्स में जानकारी शेयर करेंगे।
वैसे आप में से ज़्यादातर लोगों को पता होगा की यह एप्प Ashneer Grover ने अपने थर्ड यूनिकॉर्न के अंडर लॉंच किया है। यह भी एक फैंटासी एप्प है, जिसके अंदर टीम बनाकर मैच अच्छी कमाई की जा सकती है।
परंतु यह एप्प बाकी एप्प के मुक़ाबले अलग क्यों है? और इससे क्रिकेटर को क्या फायदा होने वाला है। इसकी सारी जानकारी आज के आर्टिक्ल में आपको डिटेल्स में मिल जाएगी।
CrickPe App Kya Hai in Hindi?
CrickPe एक मशहूर शार्क अशनिर ग्रोवर द्वारा थर्ड यूनिकॉर्न के अंदर लांच किया गया फैंटासी क्रिकेट एप्प है। जहां पर आप अपनी टीम बनाकर कॉन्टेस्ट में भाग लेकर अच्छी कमाई कर सकते है।
आईपीएल के अंदर आप अपनी स्किल्स के दम पर CrickPe पर टीम बना सकते है। आपकी टीम के क्रिकेटर ने अच्छा परफॉर्म किया तो आपको कॉन्टेस्ट में आपकी रैंकिंग के अनुसार आपको पैसा मिलेगा।
MY 11 Cricle, MPL, HowZat, Dream 11 App में आपको जहां क्रिकेट के साथ साथ फूटबॉल, कबड्डी जैसे और भी बहुत सारे एप्प पर टीम बनाने का ऑप्शन मिलता है। परंतु CrickPe को Special Cricket Fantasy League के लिए बनाया गया है।
CrickPe App Download कैसे करें?
दोस्तो CrickPe से पैसे कमाने के लिए सबसे पहले इसे आपको डाउनलोड करना होगा। इसे आप गूगल प्ले स्टोर और इसकी Official Website दोनों से डाउनलोड कर सकते है। नीचे बटन पर क्लिक करके आप डाइरैक्ट CrickPe Download कर सकते है।
गूगल प्ले स्टोर से CrickPe डाउनलोड करें –
- सबसे पहले आपको गूगल प्ले स्टोर ओपन करके सर्च बार में CrickPe सर्च करना है।
- पहले नंबर CrickPe: Fantasy Cricket App आ जाएगा। Install बटन पर क्लिक करके आप इसे इन्स्टाल कर लेंगे।
CrickPe की वैबसाइट से डाउनलोड –
- CrickPe Download करने के लिए आप CrickPe Official Website पर चले जाएँ।
- यहाँ पर आपको CrickPe की वैबसाइट के Home Page पर ही Play Store और App Store दोनों से डाउनलोड के लिंक मिल जाते है।
एक बार क्रिकपे एप्प डाउनलोड हो जाए, उसके बाद आपको इस एप्प पर अपना अकाउंट क्रिएट करना होगा।
CrickPe पर अकाउंट कैसे बनाएँ?
CrickPe पर आपको फैंटासी गेम खेलने से पहले अपना रजिस्ट्रेशन करना होगा, तो चलिये जानते है अकाउंट कैसे क्रिएट करें
स्टेप 1 – मोबाइल नंबर डालकर प्राइवैसी पॉलिसी एक्सैप्ट करें –
आपने CrickPe App को ओपन करके Get Started बटन पर क्लिक करना है। इसके बाद आपने अपने मोबाइल नंबर देना है। नीचे दो जगह पर टिक मार्क लगा हुआ है उसे टिक ही रहने दें और Next Button पर क्लिक कर दें।

स्टेप 2 – ओटीपी डालकर Verify करें –
आपने जो मोबाइल नंबर डाला है, उस पर ओटीपी आएगा। उस ओटीपी को डालकर Verify Account Verify कर लेना है।

स्टेप 3 – Profile Setup करें
अब आपने अपना नाम, फोटो डालकर Continue Button पर क्लिक कर देना है।

अकाउंट बनाने के बाद आपको केवाईसी करना जरूरी होता है। अगर आप केवाईसी नहीं करते है तो आप फैंटासी गेम नहीं खेल सकते है।
CrickPe App पर केवाईसी कैसे पूरी करें?
तो अब जान लेते है CrickPe पर अपनी केवाईसी कैसे की जाती है। ताकि केवाईसी करके हम भी क्रिकेट फैंटासी लीग खेल सकें।
स्टेप 1: प्रोफ़ाइल सेक्शन में जाएँ –
सबसे पहले आप अपने एप्प में अपने प्रोफ़ाइल वाले लेफ्ट साइड में इमेज के साथ बनी टॉप पर 3 लाइन पर क्लिक करना है।
स्टेप 2: अपने नाम पर क्लिक करें –
इसके बाद आपको अपना नाम और इसके सामने एक Arrow दिखाई देगी। आपने अपने नाम पर क्लिक करना है।
स्टेप 3: KYC Not Verified पर जाएँ –
यहाँ पर आपकी केवाईसी पूरी नहीं है तो आपको लाल रंग के अंदर आपके नाम के नीचे KYC not verified लिखा हुआ दिखाई देगा। आपने KYC not verified पर क्लिक कर लेना है।
स्टेप 4: अपनी डिटेल्स भरें –
अब आपको यहाँ पर अपनी Date of Birth, आपका स्टेट कौनसा है? और आपके आधार नंबर को डालकर Continue Button पर क्लिक कर देना है।
स्टेप 5: आधार नंबर और कैप्चा टेक्स्ट डालें –
आपको अपना Aadhar Card, Digilocker की मदद से Verfiy करना होगा। इसके लिए आप यहाँ आधार नंबर और कैप्चा डालकर Next पर क्लिक कर दें।
स्टेप 6: आधार रजिस्टर नंबर पर आए ओटीपी डालें
आपके आधार नंबर के साथ जो मोबाइल नंबर कन्नेक्टेड है, उस पर ओटीपी आएगा। आप उस ओटीपी को डालकर Continue Button पर क्लिक कर दें।
स्टेप 7: Security PIN डालें –
अब आपने अपने डिगीलॉकर के 6 अंक का Security Pin को डालकर Continue Button पर क्लिक करना है।
स्टेप 8: Aadhar Verify करें –
आपने अपने आधार डिटेल्स को Verify करने के लिए Digilocker को Allow कर लेना है।
स्टेप 9: KYC Complete हुई –
इसके बाद आपके पास में KYC Complete होने का मैसेज आ जाता है। जब आप ओके करते है तो आपकी प्रोफ़ाइल के नीचे KYC Completed लिखा हुआ आने लगेगा।
तो दोस्तों इस प्रकार आप बड़ी आसानी से अपनी कुछ जरूरी डिटेल्स और आधार नंबर डालकर, Digilocker का एक्सैस CrickPe को देकर अपनी केवाईसी कंप्लीट कर सकते है।
CrickPe App से पैसे कैसे कमाएं?
अब सभी लोगों का एक ही सवाल होगा की CrickPe से हम पैसे कैसे कमा सकते है? तो हम आपको CrickPe से पैसे कमाने के सभी तरीकों के बारे में डिटेल्स में बता रहे है।
CrickPe App रेफर करके पैसे कमाएं –
सबसे आसान तरीका है की आप CrickPe के एप्प को रेफर करके डाउनलोड करवाकर अच्छा पैसा कमा सकते है।
- सबसे पहले आपने अपने CrickPe की प्रोफ़ाइल सेक्शन में Refer to Earn ऑप्शन में जाना है।
- इसके बाद CrickPe के लिंक को WhatsApp यां किसी दूसरे प्लैटफ़ार्म की मदद से शेयर करना है।
- आपके रेफरल लिंक से कोई CrickPe App Download करके उसमें रेफरल कोड की जगह आपका मोबाइल नंबर देता है, तो आपको उसके बदले में 25 रुपए का Rewards मिलता है।
- वहीं आपके लिंक से Download करने पर सामने वाले को भी 25 रुपए का Reward मिल जाता है।
इस प्रकार आप CrickPe App को रेफर करके भी कमाई कर सकते है। आप दिन में 10-15 डाउनलोड करवाकर 300–400 रुपए कमा सकते हो। क्योंकि यह नया एप्प है तो ज़्यादातर लोगों ने इसे अभी डाउनलोड भी नहीं किया है।
CrickPe पर टीम बनाकर पैसे कैसे कमाएं –
अब अगला तरीका है आप crickpe app पर कॉन्टेस्ट में भाग लेकर अपनी टीम बनाकर कमाई कर सकते है।
- CrickPe App के अंदर आपको Home Page पर ही अलग अलग Match देखने को मिल जाएंगे। इसमें आप अपनी पसंद के किसी भी मैच को सिलैक्ट कर सकते है।
- कॉन्टेस्ट की कितनी प्राइज़ राशि है, Joining Fees कितनी है आप चेक करके Joining Fees करके Contest में भाग ले सकते है।
- इसके लिए आपने अपने पॉइंट्स से 3 से 6 Batters और 3 से 6 ही Bowlers, और 1 से 4 WicketKeeper सिलैक्ट कर सकते है। इसके साथ में आपको 4 Allrounder Select कर सकते है।
- ईसके बाद आपको अपनी टीम का कैप्टन और वॉइस कैप्टन सिलैक्ट कर लेना है।
- इसके बाद आपकी चुनी हुई टीम के खिलाड़ी क्रिकेट गेम में अच्छा प्रदर्शन करते है तो आपको उनके पॉइंट के आधार पैसा मिलेगा।
- आप 12 लाख रुपए वाले Prize Contest में 50 रुपए की एंट्री लेकर खेलते है। और आप पहले नंबर पर आते है तो आप 1 लाख रुपए जीत जाते है।
- आप जिस prize वाली कॉन्टेस्ट में भाग लेते है उसके हिसाब से ये Prize अलग अलग होता रहता है।
इस प्रकार आप हर मैच में अपनी स्किल के हिसाब से टीम बनाकर अच्छा पैसा कमा सकते है। अगर आपकी बनाई टीम के खिलाड़ी मैच में जितना अच्छा प्रदर्शन करते है आपकी कमाई उतनी अच्छी होगी।
आप अपनी टीम में कैप्टन और वाइस कैप्टन सही से चुने, इनसे आपके पॉइंट ज्यादा बनते है और आपकी कमाई भी ज्यादा करवाते है।
CrickPe पर पूल क्रिएट करके पैसे कमाएं –
CrickPe में एक ऑप्शन और मिलता है, जिसे Create Pool कहते है। आप Pool Create करके पैसा लगाकर अच्छी कमाई कर सकते है।
- सबसे पहले आपने Home Page पर उस मैच को सिलैक्ट करना है जिसमें आप पूल क्रिएट करना चाहते है।
- इसके बाद आपने Create Pool के Button पर क्लिक करना है। इसके अंदर आपने 1 से 10 प्लेयर के सिलैक्ट करना है।
- पूल में आप जितनी अच्छी रैंक लाते है आपको उतने ज्यादा पैसा मिलता है।
- अगर आपने 1 Player की Pool Create की जिसकी Entry Fees आपने 500 रुपए दी। आप इसमें पहले नंबर पर आते है तो आपको 900 रुपए मिलेंगे।
- इस प्रकार आप 500 रुपए लगाकर 900 रुपए जीत सकते है।
Pool Create करके पैसा कमाना CrickPe में Team बनाकर पैसा कमाने से थोड़ा आसान है। क्योंकि इसके अंदर आपको ज्यादा Cricket की Knowledge की जरूरत नहीं पड़ती है।
CrickPe पर पैसे कमाने वाली टीम कैसे बनाएँ?
इसमें आपको अच्छा पैसा कमाना है तो आपके पास सही प्लेयर सिलैक्ट करने की स्किल होनी जरूरी है।
- CrickPe पर आपको दोनों टीम में से खिलाड़ी सिलैक्ट करने पड़ते है। आप एक Team के अधिकतम 7 खिलाड़ी चुन सकते है।
- आप अपनी टीम में कम से कम 3 और अधिकतम 6 Batters को रख सकते है।
- वहीं आप दोनों टीम के अलग अलग 3 से 6 Bowlers को सिलैक्ट करके अपनी टीम में रख सकते है।
- CrickPe पर आप अपनी टीम में 1 से लेकर 4 WicketKeepers चुन सकते है।
- CrickPe आपको अपनी टीम में सिर्फ 4 Allrounder चुनने का मौका देता है।
- इसके बाद आप अपनी टीम के सिलैक्ट किए हुए खिलाड़ियों में से एक को कैप्टन और एक को वॉइस कैप्टन बना सकते है।
इसमें आप जितनी रिसर्च करके और पुराने रिकॉर्ड को चेक करके टीम बनाते है। उतने ज्यादा चान्स आपके प्राइस मनी जीतने के बढ़ जाते है।
CrickPe में जीते पैसे बैंक में ट्रांस्फर कैसे करें? – स्टेप बाय स्टेप
अब बात आती है हम अपने कमाए हुए पैसे ट्रान्सफर कैसे करें? तो आपको बता दें की आप CrickPe पर जीते पैसे आसानी से बैंक अकाउंट में नीचे बताए स्टेप को फॉलो करके ट्रान्सफर कर सकते है।
स्टेप 1: प्रोफ़ाइल में जाएँ –
आपने सबसे पहले अपने CrickPe App में लेफ्ट साइड में 3 लाइन के आइकॉन पर क्लिक करके प्रोफ़ाइल में जाना है।
स्टेप 2: Wallet पर जाएँ –
यहाँ पर आपको दूसरे नंबर पर Wallet लिखा हुआ दिखाई देगा। आपने इस वैलट में क्लिक करके जाना है।
स्टेप 3: Withdraw करें –
इसके बाद आपने WithDraw के Blue Color के बटन पर क्लिक कर देना है।
स्टेप 4: पैन कार्ड और बैंक अकाउंट Verified करें –
इसके बाद आपको अपना पैन कार्ड, अपने बैंक अकाउंट और IFSC Code डालकर PAN और Bank Account Verify करना है।
स्टेप 5: Account में पैसे ट्रान्सफर करें –
एक बार Verify करने के बाद आप जब दुबारा Withdraw वाले सेक्शन पर जाते है। तो आप अपने कमाए हुए पैसे सीधे अपने बैंक अकाउंट में ट्रान्सफर कर पाएंगे।
इस प्रकार इसमें आप जितनी कमाई करते है, उसे अपने बैंक अकाउंट में ट्रान्सफर कर सकते है। इसमें आप रेफरल से कमाए पैसे बैंक अकाउंट में ट्रान्सफर नहीं कर सकते है।
CrickPe App के फीचर क्या है?
बाकी एप्प के मुक़ाबले CrickPe App में काफी Difference Feature है।
- यह एप्प Special Cricket के लिए बनाया गया Fantasy App है। इसमें आपको क्रिकेट के अलावा कोई दूसरा गेम नहीं मिलता है।
- CrickPe अपनी टोटल पूल प्राइस मनी का 80% यूजर को वापस देता है।
- इसमें अच्छा परफॉर्मेंस करने वाले क्रिकेटर को भी 10% की राशि मिलती है। इससे क्रिकेटर को भी इस गेम में अच्छा फायदा देखने की मिलेगा।
- नया एप्प होने के कारण आपको इसमें बाकी एप्प के मुक़ाबले पैसा कमाना आसान है।
FAQs About CrickPe App
प्रश्न 1: CrickPe App के Founder कौन है?
उत्तर 1: CrickPe App के Founder मशहूर शार्क Ashneer Grover है।
प्रश्न 2: CrickPe को लॉंच कब किया गया?
उत्तर 2: CrickPe को IPL 2023 के शुरुआत होने के बाद 23 मार्च 2023 को लॉंच किया गया था।
प्रश्न 3: CrickPe के मालिक कौन है?
उत्तर 3: CrickPe के मालिक अशनीर ग्रोवर है, CrickPe वैसे Third Unicorn Company के Under आता है।
निष्कर्ष –
तो दोस्तो आपको भी फैंटासी क्रिकेट एप्प पर क्रिकेट की टीम बनाकर पैसा कमाना अच्छा लगता है? तो यह आर्टिक्ल आपके काफी काम आएगा। इसमें हमने एक नयें Fantasy Cricket App CrickPe क्या है? CrickPe से पैसे कैसे कमाएँ जाते है इसके बारे में डिटेल्स में बताया है।
आप आर्टिक्ल पढ़कर CrickPe पर अपना अकाउंट बना सकते है, KYC Verify करना और पैसे ट्रान्सफर करने के सारे प्रोसैस को खुद कंप्लीट कर पाएंगे। CrickPe पर आपको किसी भी प्रकार की कोई दिक्कत आए तो आप हमसे कमेंट में पूछ सकते है।
इसके अलावा हम ऐसे बहुत से और एप्प के बारे में भी बताया है, जिनसे आप पैसे कमा सकते है। आप पैसे कमाने के लिए और भी आर्टिक्ल हमारे ब्लॉग की पैसे कमाएँ कैटेगरी में जाकर पढ़ सकते है।