नमस्कार दोस्तो, बहुत से ऑनलाइन एग्जाम के फॉर्म भरते समय हमें 50 KB तक की फोटो अपलोड करनी होती है। ऐसे में हमारे पास जो फोटो स्कैन की हुई होती है उसका साइज़ एमबी में होता है। इसके लिए हमें अपनी फोटो का साइज़ कम करने के लिए उसे Resize करने की जरूरत पड़ती है। अगर आपको भी अपनी फोटो के साइज़ को कम करना है, तो आज के आर्टिक्ल में हम आपको अपने मोबाइल फोन से 50 KB ka Photo Kaise Banaye इसकी डिटेल्स में जानकारी देंगे।
इंटरनेट पर बहुत सी वैबसाइट आपकी 2 एमबी की फोटो को 10 केबी में बना देती है। परंतु इनमें से अधिकतर वैबसाइट और एप्प इमेज की क्वालिटी भी खराब कर देती है। इसलिए हम आपको कुछ ऐसी वैबसाइट के बारे में बताएँगे जिनसे आप अपनी फोटो की क्वालिटी को खराब किए बिना 50 केबी की फोटो बना सकते है।
जरूर पढ़ें : Delete Photo Wapas Laane Wala App
मोबाइल में Online 50 KB ka Photo Kaise Banaye –
मोबाइल फोन में फोटो Resize करने की काफी सारी वैबसाइट है। आप इन वैबसाइट की मदद से अपनी किसी भी फोटो को Resize करके 50 केबी की बना सकते है।
- ImageResizer से फोटो Resize करें –
- ReduceImages से 50 केबी का फोटो बनाएँ
Image Resizer से फोटो Resize कैसे करें –
आपको अपने मोबाइल फोन में 50 केबी की फोटो ऑनलाइन बनाने के लिए Imaze Resizer वैबसाइट सबसे बढ़िया है।
स्टेप 1 : Image Resizer वैबसाइट पर जाएँ –
सबसे पहले आप अपने मोबाइल फोन में क्रोम ओपन करके उसके Image Resizer की वैबसाइट पर जाएँ।
स्टेप 2 : इमेज सिलैक्ट करें –
इसके बाद आपने Select Image पर क्लिक करके अपने मोबाइल फोन की Galary से जिस भी फोटो को 50 केबी का बनाना है उसे सिलैक्ट करके अपलोड कर देना है।
स्टेप 3 : इमेज अपलोड करके Resize पर जाएँ :
जब आपकी इमेज अपलोड हो जाए तो उसके बाद उस इमेज के नीचे लेफ्ट साइड में Resize Icon पर क्लिक करें
स्टेप 4 : इमेज का साइज़ सिलैक्ट करें –
अब आपने जो फोटो अपलोड की है उसकी Hight, Width अपने हिसाब से सेट कर लें। नीचे आप इमेज का Size 50 KB कर दें और Resize के बटन पर क्लिक कर देना है।
स्टेप 5 : इमेज Resize के बाद डाउनलोड करें –
इसके बाद आपकी इमेज 50 केबी से कम में Resize हो जाती है। आप इसे Download Image बटन पर क्लिक करके डाउनलोड कर लें।
जरूर पढ़ें : Top 10+ वीडियो फोटो छुपाने वाला ऐप्स
Reduce Images से फोटो का साइज़ कम करें –
इसके बाद फोटो का सीजे कम करने के लिए दूसरी वैबसाइट Reduce Images है।
स्टेप 1 : ReduceImages Website पर जाएँ –
आप मोबाइल में क्रोम में Reduce Images की वैबसाइट पर चलें जाएँ
स्टेप 2 : Image Select करें :
जिस भी फोटो को Resize करना है उसे Select Image पर क्लिक करके अपलोड कर दें।
स्टेप 3 : New Size और Resolution चुने –
इसके बाद आप जिस क्वालिटी में फोटो को Resize करना चाहते है। उसकी Hight, Width और Resolution को सिलैक्ट करना है। आप इसमें इमेज का फॉर्मेट भी जेपीजी, पीएनजी, गिफ सिलैक्ट करके क्वालिटी कम कर दें।
स्टेप 4 : Resize Image करें –
आप Background Colour को सिलैक्ट करके Resize Image के बटन पर क्लिक कर दें।
स्टेप 5 : इमेज डाउनलोड करें –
क्लिक करते ही आपकी इमेज का साइज़ कम हो जाएगा। जिसके बाद आप उस इमेज को डाउनलोड करके इस्तेमाल कर सकते है।
इस प्रकार आप अपने मोबाइल फोन से 50 केबी का फोटो बना सकते है। इन वैबसाइट से आप 2 से 3 एमबी की फोटो का साइज़ भी कुछ केबी में कर सकते है।
जरूर पढ़ें : मोबाइल से डिलीट फोटो को कैसे रिकवर करे
50 केबी का फोटो बनाने की अन्य वैबसाइट :
इंटरनेट पर इन वैबसाइट के अलावा भी बहुत सी वैबसाइट है जिनसे आप 50 केबी का फोटो ऑनलाइन बना सकते है। हम इनमे से कुछ सबसे पॉपुलर 10 वैबसाइट के बारे में आपको बता रहें है।
- I Love IMG : Image Resize, Compress, Crop करने के लिए बढ़िया वैबसाइट है।
- Simple Image Resizer : इस वैबसाइट से हम ऑनलाइन फोटो Resize, Compress, Optimize और फॉर्मेट कन्वर्ट कर सकते है।
- Adobe Image Resizer : Simple 3 Step में Image Resize करने की Adobe का बढ़िया टूल है।
- Resize Pixel : इस वैबसाइट से भी आप Image Resize, Convert, Compress, Rotate, Size Reduse कर सकते है।
- Water Markly : फोटो की क्वालिटी लॉस के बिना Image Size कम करने की सबसे बढ़िया वैबसाइट में से एक है।
- Image 2 Go : Image को Resize करने के साथ साथ Image Rotate, Watermark लगाने, Upscale करने की बहुत बढ़िया वैबसाइट है।
- BiteAble : Simple Interface के साथ Free Image और फोटो Resizer वैबसाइट है।
- Pic Resize : ऑनलाइन इमेज Resize, Rotate, Compress करने की एक शानदार वैबसाइट है।
- Promo Image Resizer : इमेज के यूआरएल की मदद से Image Resize करने की सबसे बढ़िया वैबसाइट है।
- Red Ketchup : अपने हिसाब से Hight, Width सिलैक्ट करके Image Resize करने की काफी पॉपुलर वैबसाइट है।
निष्कर्ष –
काफी सारे लोगों को अपनी इमेज 50 केबी में करने की दिक्कत आती है। इसलिए हमने आज मोबाइल फोन से 50 KB ka Photo Kaise Banaye की डिटेल्स में जानकारी इस आर्टिक्ल में शेयर की है। आप इस आर्टिक्ल को पढ़कर अपनी इमेज की Quality को खराब किए बिना फोटो को Resize कर पाएंगे।
इसके अलावा आप अपनी फोटो को Resize करें तो उसे JPEG फॉर्मेट में करें। साथ में आप अपनी इमेज के Aspect Ratio में बदलाव न करें क्योंकि ऐसा करने से आपकी फोटो की Hight Width बिगड़ जाती है।
अपनी फोटो को resize करते समय कोई दिक्कत आए तो आप हमसे कमेंट में पूछ सकते है। आर्टिक्ल हेल्पफूल लगा तो दोस्तों के साथ शेयर कर दें।
जरूर पढ़ें : फोटो से विडियो बनाने वाला एप्प