नमस्कार दोस्तो, हम में से अधिकतर लोग अपने मोबाइल में एक WhatsApp का इस्तेमाल करते है। काफी बार हमें किसी बिज़नस पर्पस से यां किसी के ब्लॉक करने पर दूसरे नंबर पर भी WhatsApp चलाने की जरूरत पड़ती है। ऐसे में हम चाहते है की एक साथ दो WhatsApp चला लिए जाएँ। तो आज मैं आपको एक फोन में दो व्हाट्सएप कैसे चलाएं? इसकी डिटेल्स जानकारी शेयर करूंगा।
इस आर्टिक्ल में हम आपको एक मोबाइल में 2 WhatsApp चलाने के 3 ऐसे तरीके बताएँगे। जो काफी आसान है और आप एक ही मोबाइल में 2 यां 3 सिम पर अलग अलग WhatsApp चला पाएंगे।
वैसे तो ज़्यादातर मोबाइल फोन में App Clone का ऑप्शन आता है। जिससे हम एप्प का क्लोन करके भी दूसरा WhatsApp चला सकते है, परंतु जिन मोबाइल में ये ऑप्शन नहीं है उनके लिए भी हम एक अलग से शानदार तरीका लेकर आयें है।
जरूर पढ़ें : Whatsapp Par Location Kaise Bheje
एक फोन में दो व्हाट्सएप कैसे इस्तेमाल करें – 3 तरीके
इसमें आपको एक ही फोन में अलग अलग नंबर पर WhatsApp चलाने के तीन तरीके मिल जाते है। जिससे आप एक मोबाइल फोन में 2 अलग अलग WhatsApp को चला सकते है।
- WhatsApp और WhatsApp Business से
- WhatsApp और Clone WhatsApp से
- WhatsApp, WhatsApp Business और Clone App से
WhatsApp और WhatsApp Business से –
इस तरीके में आपको अपने मोबाइल फोन में WhatsApp के साथ साथ WhatsApp Business को भी इन्स्टाल कर लेना है।
स्टेप 1: WhatsApp Business को इन्स्टाल करें –
हम में से अधिकतर लोग अपने मोबाइल में WhatsApp को तो चलाते ही है। एक साथ दो व्हाट्सएप चलाने के लिए आप Business WhatsApp को गूगल प्ले स्टोर से इन्स्टाल कर लें
स्टेप 2: WhatsApp Business अकाउंट बनाएँ –
इसके बाद में आप जिस दूसरे नंबर पर WhatsApp चलाना चाहते है। उसका नंबर WhatsApp Business में डालें
स्टेप 3: कोड verify करें –
अब आपने अपने नंबर पर आने वाले कोड को डालना है। कोड डालने के बाद आप यहाँ अपना नाम, बिज़नस सेट करके प्रोफ़ाइल इमेज लगा दें।
इस प्रकार आप एक मोबाइल में दूसरा WhatsApp भी WhatsApp Business के रूप में चला पाएंगे।
WhatsApp और Clone WhatsApp से –
दूसरा तरीका WhatsApp के साथ साथ उसका Clone App बनाकर उस पर WhatsApp चलाने का है।
स्टेप 1: सेटिंग में जाएँ –
सबसे पहले आपने अपने मोबाइल फोन की सेटिंग में जाकर Clone App के फीचर को ढूँढना है।
स्टेप 2: WhatsApp का Clone बनाएँ –
इसके बाद आपने अपने WhatsApp का एक Clone Version को यहाँ से तैयार कर लेना है।
स्टेप 3: WhatsApp चलाएं –
इसके बाद WhatsApp का Clone आपके मोबाइल की स्क्रीन पर आ जाता है। यहाँ पर आप अपने दूसरे मोबाइल नंबर को डालकर WhatsApp Verify करके Account बना लें।
इस प्रकार आप WhatsApp को Clone करके भी एक साथ एक मोबाइल में दो WhatsApp चला सकते है।
एक मोबाइल में 3 व्हाट्सएप कैसे चलाएं
काफी लोगों का दो WhatsApp एक साथ चलाकर भी दिन नहीं भरता है तो वे तीन WhatsApp एक ही फोन में एक साथ चलाना चाहते है। तो चलो यह भी जानते है की आप एक मोबाइल में 3 व्हाट्सएप कैसे चला सकते है?
स्टेप 1: WhatsApp चलाएं –
पहले नंबर पर आपको आपने मोबाइल में Simple WhatsApp Install करके उस पर अकाउंट बनाकर उसे चला लेना है।
स्टेप 2: WhatsApp Business चलाएं –
इसके बाद आपने दूसरे नंबर पर प्ले स्टोर से WhatsApp Business Install करके चलाना है। इस प्रकार आपके दो WhatsApp एक ही मोबाइल में चल जाते है।
स्टेप 3: Clone WhatsApp चलाएं –
इसके बाद आपने अपने मोबाइल फोन में WhatsApp का Clone बनाकर उस पर WhatsApp चला लेना है।
इस प्रकार आप बड़ी आसानी से एक ही मोबाइल फोन में तीन–तीन WhatsApp चला पाएंगे।
जरूर पढ़ें : WhatsApp DP Hide Kaise Kare
निष्कर्ष –
दोस्तो मैंने आपके साथ इस आर्टिक्ल के अंदर एक मोबाइल में दो नंबर से व्हाट्सएप कैसे चलता है? इसकी डिटेल्स जानकारी शेयर करने की कोशिश की है। मैंने आपको अपने मोबाइल में अलग अलग तरीकों से दो यां तीन WhatsApp एक ही मोबाइल में कैसे चला सकते है इसकी डिटेल्स जानकारी शेयर की है।
आप इन तरीकों का इस्तेमाल करके अलग अलग WhatsApp चला सकते है। काफी सारे एप्प में WhatsApp को Clone करने का फीचर नहीं मिलेगा, तो ऐसे में आप प्ले स्टोर से कोई एप्प क्लोन करने वाले एप्प को इन्स्टाल करके WhatsApp का Clone Version तैयार कर सकते है।
अगर आपको एक फोन में दो व्हाट्सएप्प चलाने में कोई दिक्कत आए, तो आप कमेंट में पूछ सकते है। इसके अलावा अपने आशिक दोस्तों के साथ एक फोन में 3 WhatsApp एक साथ चलाने के तरीके शेयर जरूर कर दें।
जरूर पढ़ें : WhatsApp Par Lock Kaise Lagaye