ज्यादतर ऑफिशियल या फिर सरकारी काम करने के लिए अभी हमे अन्य बाकी डॉक्यूमेंट्स से ज्यादा आधार कार्ड की जरूरत पड़ती है। बैंक के काम से लेकर ड्राइविंग लाइसेंस, PAN card, या फिर अन्य हर जगह पर हम आधार कार्ड की जरूरत पड़ती ही रहती है, लेकिन कई वक्त काम के समय हमारे पास आधार कार्ड न रहने के कारण हम भारी दिक्कत में पड़ जाते है, और हम सोचते है की मोबाइल नंबर से आधार कार्ड कैसे निकाले और अपना काम पूरा करे।
इसके अलावा कई बार हमारा आधार कार्ड खो जाने के कारण या फिर अन्य कई सारे कारण से मोबाइल से आधार कार्ड डाऊनलोड करने की जरूरत पड़ता है।
इस पोस्ट में हमने यही बताया हुआ है की आप mobile number se aadhar card kaise nikale / download karen और जरूरत के वक्त में कैसे अपना काम को कंप्लीट कर पाए।
आधार कार्ड मोबाइल नंबर से निकालने के लिए क्या चाहिए?
अगर आप मोबाइल नंबर से आधार कार्ड निकालना चाहते है तो आपको कुछ चीजों की जरूरत पड़ती है जिनके बारे में आपको दिमाग में रखना है। इन चीजों के बिना मोबाइल से आधार कार्ड डाऊनलोड अपने लिए काफी मुश्किल हो जायेगा, ऐसा भी हो सकता है की आप Mobile number se aadhar card ना भी निकाल पाए।
तो ऑनलाइन आधार कार्ड डाउनलोड करने के लिए आपको क्या क्या चाहिए होगा:
- आपके आधार नंबर के साथ ऑलरेडी कोई मोबाइल नंबर लिंक्ड होना चाहिए
- आधार कार्ड से लिंक किया हुआ मोबाइल नंबर आपके पास रहना चाहिए (ओटीपी के लिए)
- इन्टरनेट कनेक्शन
- मोबाईल/डेस्कटॉप/लैपटॉप
अगर ऊपर जो भी रिक्वायरमेंट्स बताए गए है सब आपके पास है तो आप बड़े ही आसानी से अब अभी अपना phone number se aadhar card nikale बड़े ही आसानी से नीचे दिए गए प्रोसेस को फॉलो करके।
जरूर पढ़िए: लाइव क्रिकेट मैच वाच ऑनलाइन फ्री इन मोबाइल
मोबाइल नंबर से आधार कार्ड कैसे निकाले
Mobile number se aadhar card निकालने के लिए सबसे बढ़िया और सेफ उपाय है आधार का ऑफिशियल वेबसाइट का उपयोग करना। इसलिए यह पर हम बताएंगे कैसे आप ऑफिशियल वेबसाइट मतलब UIDAI के साइट से अपने मोबाइल नंबर के मदद से आधार कार्ड का सॉफ्ट कॉपी (पीडीएफ फाइल) को डाउनलोड कर सकते है।
यह तरीका आप तब यूज कर सकते हैं जब आपको अपना आधार नंबर पता नहीं है, लेकिन आपके पास सिर्फ आधार कार्ड से लिंक किया गया मोबाइल नंबर मौजूद है।
इस प्रोसेस के मदद से आपसे आपका आधार नंबर निकाल सकते हैं। इसके बाद आपको आधार नंबर डालकर अपना आधार कार्ड डाउनलोड करना होगा। जिसका प्रोसेस आपको हमने नीचे बताया हुआ है।
जरूर पढ़ें : Hindi Ko English Me Translate Karna Hai कैसे करें सीखें
ऑनलाइन फोन नंबर से आधार निकलने के लिए ये स्टेप्स फॉलो कीजिए:
स्टेप 1: सबसे पहले अपने मोबाइल फोन में या कंप्यूटर में क्रोम या फायरफॉक्स ब्राउजर को ओपन कीजिए।
स्टेप 2: अभी https://uidai.gov.in वेबसाइट पर विजिट कीजिए।
स्टेप 3: होम पेज पर आपको Retrieve Lost or Forgotten EID/UID लिखा हुआ एक ऑप्शन मिलेगा इस पर क्लिक कीजिए।

स्टेप 4: अभी आपको नीचे दिए गए तस्वीर के जैसा एक इंटरफ़ेस मिलेगा, अगर आप आधार नंबर निकालना चाहते हैं तो Aadhar Number सिलेक्टेड रहने दीजिए, और अगर आप इनरोलमेंट आईडी निकालना चाहते हैं तो ENROLLMENT ID को सिलेक्ट कीजिए।
स्टेप 5: अभी यहां दिए गए बॉक्स में अपना नाम और आधार नंबर से लिंक किया हुआ मोबाइल नंबर या फिर ईमेल आईडी में से एक फील कीजिए और नीचे दिए गए कैप्चा को सटीक रूप से फील करके Send OTP पर क्लिक कीजिए।

स्टेप 5: अभी आपके रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर जो ओटीपी आएगा उसे यहां पर डायल कीजिए।
स्टेप 6: ओटीपी कोड डायल करने के बाद आपको शो होगा कि आपके रजिस्टर किया हुआ मोबाइल नंबर पर आपको अपना आधार नंबर या फिर इनरोलमेंट आईडी भेज दिया गया है।

स्टेप 7: अपना मैसेज चेक कीजिए यहां पर आपको अपना आधार कार्ड का नंबर मिल जाएगा।
ऊपर बताए गए प्रोसेस के मदद से आप अगर अपना आधार नंबर भूल गया है तो आधार नंबर को निकाल सकते हैं, अभी इस आधार नंबर से आधार कार्ड डाउनलोड करने के लिए नीचे बताया गया प्रोसेस फॉलो कीजिए।
जरुर पढ़िए: आधार कार्ड से बैंक बैलेंस चेक करना सीखें
Aadhaar Number से आधार कार्ड कैसे निकाले/डाउनलोड करें?
अगर आपके पास पहले से ही आप कहां आधार नंबर मौजूद है, या फिर आपने हमारे ऊपर बताए गए तरीके की मदद से मोबाइल नंबर से आधार नंबर निकाल लिए है तो अभी इस स्टेप स्कोर फॉलो कीजिए आधार नंबर से आधार कार्ड निकालने/डाउनलोड करने के लिए।
स्टेप 1: सबसे पहले अपने मोबाइल के ब्राउजर पढ़ https://uidai.gov.in वेबसाइट को खोल दीजिए।
स्टेप 2: वेबसाइट को ओपन करने के बाद नीचे थोड़ा स्क्रोल कीजिए, यहां पर आपको Get Aadhaar सेक्शन पर Download Aadhaar लेख पर क्लिक कीजिए।

स्टेप 3: अभी नए पेज पर आपको थोडासा नीचे स्क्रॉल करने के बाद ही आपको Download Aadhaar का ऑप्शन मिलेगा, उसपे क्लिक कीजिए।

स्टेप 4: इसके बाद आपको आधार नंबर वाले बॉक्स में अपना आधार नंबर डाले और captcha के बॉक्स में captcha code एंटर करे और Send OTP बटन पर क्लिक कीजिए।

स्टेप 5: अब आपके रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर एक ओटीपी आएगा जिसे आपको ओटीपी वाले बॉक्स में एंटर करना और Verify & Download बटन पर क्लिक करके अपना आधार कार्ड का सॉफ्ट कॉपी डाउनलोड कर लीजिए।


नोट: आपको बता से की आपके फोन या फिर कंप्यूटर पर को पीडीएफ फाइल डाउनलोड होगा यूज खोलने के लिए आपको एक पासवर्ड डालना पड़ता है। इस पासवर्ड में आपको आपने आधार कार्ड में जो नाम डाला हुआ है उसका पहला 4 अक्षर कैपिटल लेटर में और उसके बाद अपना जन्म वाला साल डालना है।
Example: अगर किसका नाम Bhuvan Bam है और जन्म साल 1999 है तो उसका पासवर्ड होगा, BHUV1999.
जरूर पढ़े: कम समय में ज्यादा पैसा कमाने का तरीका
mAadhar ऐप यूज करके फोन नंबर से आधार कैसे निकाले
वेबसाइट के अलावा भी मोबाइल नंबर से आधार कार्ड निकालने का और एक तरीका है। इस तरीके की मदद से आप अपने आधार कार्ड को डाउनलोड तो नहीं कर पाएंगे लेकिन किसी भी ऑफिसर को शो करने के लिए या फिर अपने आधार कार्ड का एक कॉपी अपने फोन में रखने के लिए आप इस प्रोसेस का यूज कर सकते हैं।
इस प्रोसेस में हम सरकार के तरफ से आने वाला एक मोबाइल एप्लीकेशन का यूज करेंगे जिसका नाम है, mAadhar. तो चलिए देख लेते हैं को इस ऐप से आधार कार्ड कैसे निकाले।

स्टेप 1: अपने फोन में गूगल प्ले स्टोर को ओपन कीजिए।
स्टेप 2: अभी सर्च कीजिए mAadhar, या फिर इस लिंक पर क्लिक करके सीधा जाए।
स्टेप 3: ऐप को अपने फोन में इंस्टॉल कर लीजिए, और ओपन कीजिए।
स्टेप 4: App को ओपन करने के बाद आपको कुछ permissions के लिए पूछा जायेगा, उनको allow कर दीजिए।
स्टेप 5: अब skip करके Get Started पर tap कीजिए।
स्टेप 6: जिसके बाद आपको कुछ टर्म्स एंड कंडीशंस पर अपना कंसेंट देना है।
स्टेप 7: अपना मनपसंद भाषा सिलेक्ट करे और कंटिन्यू करे।
स्टेप 8: अपना रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर और ओटीपी डाल कर लॉगिन कर लीजिए।
स्टेप 9: अभी आपके सामने Register my Aadhar option आएगा उस पर टैप कीजिए।
स्टेप 10: अपना 4 अंक का पासकोड सेट कीजिए।
स्टेप 11: अभी अपना आधार नंबर और captcha के बाद ओटीपी वेरिफाई कर लीजिए।
इसके बाद आपके सामने आपका डिजिटल आधार कार्ड निकल जायेगा, इसे आप अपने id के रूप में यूज कर सकते है। इस ऐप में आपको आधार डाऊनलोड करने का भी दुविधा मिलता है, जिसको भी आप उसे कर सकते है।
जरूर पढ़ें : रिंगटोन कैसे डाउनलोड करें
Conclusion
दोस्तो मुझे उम्मीद है की आपको ये पोस्ट पसंद आया है, जिसमे हमने आपको बताया हुआ है mobile number se aadhar card kaise nikale. यहां पर हमने आपको बताया है की बिना आधार नंबर के और आधार नंबर दोनो के साथ ही मोबाइल से
कैसे अपना आधार नंबर निकाले यूआईडीएआइ की वेबसाइट का उसे करके।
इसके अलावा इस पोस्ट में ये भी बताया गया है की कैसे mAadhar मोबाइल ऐप के मदद से आधार कार्ड निकाले/डाऊनलोड करे। इस ऐप पर स्क्रीनशॉट लेने की सुविधा न होने के कारण हम इस पोस्ट में किसी भी प्रकार का स्क्रीनशॉट नही दे पाए है।
अगर phone number se aadhar card nikalne में आपको किसी भी प्रकार का समस्या आ रहा है तो आप हमें कॉमेंट्स में बता सकते है।
इसके अलावा अगर आपको इस पोस्ट को पढ़कर किसी भी प्रकार का मदद मिला हैं तो आप इसे अपने दोस्तो, फैमिली मेंबर्स या फिर सोशल मीडिया पर शेयर कर सकते है। धन्यवाद!
जरूर पढ़े: गूगल से गाना कैसे डाउनलोड करें
FAQs
प्रश्न 1: क्या मोबाइल फोन से आधार कार्ड डाउनलोड करना संभव है?
जी हां, आप मोबाइल फोन से बड़े ही आसानी से uidai के वेबसाइट से या फिर माधर ऐप से आधार कार्ड की निकाल सकते है।
प्रश्न 2: आधार कार्ड डाउनलोड करके उसे कहा कहा यूज कर सकते है?
आप कई पर भी डाउनलोड किए गई आधार कार्ड को यूज कर सकते ही।
प्रश्न 3: एंटोलमेंट आईडी से आधार को किस निकाल सकते है?
आप आधार के डाउनलोड पेज में से एनरोलमेंट आईडी सिलेक्ट करके, अपना id number, captcha और ओटीपी डाल कर आधार कार्ड निकाल सकते है।
प्रश्न 4: आधार कार्ड के पीडीएफ का पासवर्ड क्या है?
आप जो आधार कार्ड का सॉफ्ट कॉपी डाउनलोड कर रहे जय उसका पासवर्ड आपके नाम के फर्स्ट 4 वर्ड और आपका ईयर ऑफ बर्थ है। इसे आपको कैपिटल लेटर में टाइप करके एंटर करना है।
जरूर पढ़ें : फ्री वाला हॉटस्टार कैसे डाउनलोड करें