आप सभी को पता है की किसी भी मोबाइल में अगर सिम नहीं है तो वह मोबाइल हमारे ज्यादा काम का नहीं है। क्योंकि हम अपने मोबाइल के अंदर सिम के कारण ही इंटरनेट को एक्सैस कर पाते है। इसके लिए हमें सिम लेने की जरूरत होती है परंतु बहुत से लोगों को सिम खरीदते समय प्रीपैड सिम ( Prepaid Meaning in Hindi ) और पोस्टपैड सिम में कन्फ्युज होते हुए देखा है।
अगर आपके दिमाग में भी अभी तक यह सवाल है की पोस्टपैड और प्रीपैड का मीनिंग हिन्दी में क्या होता है तो आपको इस आर्टिक्ल को पूरा पढ़ने की जरूरत है। जहां पर आपको प्रीपैड सीम को खरीदना चाहिए यां फिर पोस्टपैड सिम लेने का ज्यादा फाइदा होगा इसके बारे में बताएँगे।
मुझे लगता है ज़्यादातर लोग वैसे प्रीपैड सिम का ही इस्तेमाल करते है परंतु जब किसी भी मोबाइल एप्प से रीचार्ज करते है तो वहाँ पर हमसे दो प्रकार के ऑप्शन के बारे में कहा जाता है की आप किस सिम में रीचार्ज करना चाहते है। उस समय हमारे दिमाग में एक बार Prepaid Meaning in Hindi और Postpaid Meaning in Hindi का कन्फ़्यूजन हो ही जाता है, जिसे आज हम दूर करने वाले है।
जरूर पढ़ें : जिओ सिम का बैलेंस कैसे चेक करें
PrePaid और PostPaid क्या होता है? [ Prepaid and Postpaid Meaning in Hindi ]
दोस्तो प्रीपैड और पॉस्टपेड दोनों के बारे में आपको सारी जानकारी होनी जरूरी है। क्योंकि अगर आपको इसकी सही जानकारी है तभी आप सही प्लान का रीचार्ज कर पाएंगे। प्रीपैड और पॉस्टपेड के प्लान अलग अलग होने के कारण आप रीचार्ज करते समय प्लान में कनफ्यूज न हो इसलिए Prepaid and Postpaid Meaning in Hindi जान लें।
दोस्तो भारत के अंदर मौजूद सभी बड़ी सिम बेचने वाली टेलिकॉम कंपनी की तरफ से दो प्रकार की सिम जारी की जाती है। जिनमें एक सिम को पोस्टपैड सिम और दूसरी सिम को प्रीपैड सिम कहा जाता है। इन दोनों सिम को आप अपनी जरूरत के हिसाब से खरीद सकते है। इन सिम में दोनों के प्लान अलग अलग होते है और अलग प्रकार से रीचार्ज सिस्टम होता है।
प्रीपैड क्या है | PrePaid Meaning in Hindi
प्रीपैड सिम दो शब्दों से मिलकर बना हुआ है जिसके अंदर एक प्री और दूसरा पैड है। इन दोनों शब्दों को तोड़कर हम अलग अलग अर्थ निकालते है तो प्री का मतलब पहले और पैड का मतलब पैसे देना यां पैसे को जामा करना है।
Pre = पहले
Paid = जमा करना
प्रीपेड का हिंदी अर्थ :
इस हिसाब से प्रीपैड का अर्थ निकलता है की जिस सिम में हमें सर्विस का इस्तेमाल करने के लिए पहले पैसा देना पड़ता हो ऐसी सिम को प्रीपैड सिम कहा जाता है। यानि की हम जो सिम इस्तेमाल करते है उन सिम में ज़्यादातर सिम में हम कॉल करने, इंटरनेट चलाने के लिए पहले कोई प्लान सिलैक्ट करके उसका सिम में रीचार्ज करवाते है।
इस प्रकार की सिम को ही प्रीपैड सिम कहा जाता है जो आपको कोई भी सर्विस देने से पहले ही चार्ज ले लेता है। और Prepaid Meaning in Hindi भी यही होता है की पहले पैसे जमा कराना। तो दोस्तो मुझे उम्मीद है की आपको प्रीपैड का अर्थ समझ में आ गया होगा।
आसान भाषा में आप प्रीपैड का मीनिंग इस प्रकार से समझ सकते है की जिसके लिए हमें पहले भुगतान करना पड़ता हो उसे प्रीपैड कहा जाता है।
जरूर पढ़ें : एयरटेल बैलेन्स कैसे देखें
पोस्टपैड क्या है | PostPaid Meaning in Hindi
दूसरे नंबर पर पोस्टपैड आता है इसमें भी इंग्लिश के दो शब्दों का इस्तेमाल करके इस शब्द को बनाया गया है। इस पोस्टपैड शब्द को आप दो अलग अलग शब्दों में तोड़ते है तो आपको पोस्ट और दूसरा पैड दो शब्द मिलते है। इसमें पोस्ट का मतलब है “बाद में” और पैड का मतलब “पैसा देना” है।
इसे आसान भाषा में समझे तो पोस्टपैड का मतलब यही है की जिसमें सर्विस का इस्तेमाल पहले किया जाता है और उसके बाद में बिल चुकाया जाता हो।
Post = बाद में
Paid = जमा करना
पोस्टपेड मतलब क्या होता है?
दोस्तो पॉस्टपेड सिम का मतलब होता है की जिस सिम के अंदर हमें कंपनी की तरफ से सुविधा यां सर्विस का इस्तेमाल पहले करते है और उसके बाद में कंपनी की तरफ से हमें बिल दिया जाता है। इस प्रकार की सिम को पॉस्टपेड सिम कहा जाता है।
आसान शब्दों में कहें तो आपको इसका इस्तेमाल करने के हिसाब से साल भर का यां महीने का बिल आता है। जिस प्रकार हम घर में पहले लाइट का इस्तेमाल करते है उसे बाद बिल आने पर भरते है उसी प्रकार से पोस्टपैड सिम काम करती है। इसके अंदर भी हमें साल यां महीने के आधार पर बिल दिया जाता है जिसे हमने भरना होता है।
आपको बता दूँ की आपकी पोस्टपैड सिम का बिल आपके घर के डॉकयुमेंट में दिये गए एड्रैस पर आता है। इसे आप ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों तरीकों की मदद से भर सकते है।
इस सिम का खर्चा थोड़ा ज्यादा होता है और यह सिम में आपको जो प्लान मिलता है उसका पैसा भी ज्यादा लिया जाता है। इसके अलावा इस सिम में आप साल भर के लिए सर्विस इस्तेमाल करते है और उसके बाद आप बिल आने पर सिम का बिल नहीं भरते है तो कंपनी की तरफ से आप पर कानूनी कारवाई की जा सकती है।
बहुत से लोगों ने यह सोचा होगा की हम इस सिम का साल भर इस्तेमाल करके पैसे न चुकाए। तो ऐसा बिलकुल नहीं हो सकता अगर आप ऐसा करते है तो कंपनी की तरफ से आपकी सिम को बंद कर दिया जाएगा और आप पर कोर्ट की तरफ से नोटिस भी आ सकता है।
इसके लिए यह ध्यान जरूर रखें की आप पोस्टपैड सिम का इस्तेमाल करते है तो समय रहते उसका बिल चूकते रहें। अन्यथा आप प्रीपैड सिम का इस्तेमाल कर सकते है जिसमें आपको पहले रीचार्ज का खर्च देना होता है बाद में सर्विस आप अपने रीचार्ज के हिसाब से इस्तेमाल कर सकते है।
जरूर पढ़ें : गांव में पैसा कैसे कमाए [10 तरीके]
प्रीपैड और पोस्टपैड सिम के फायदे और नुकसान
दोस्तो दोनों सिम का इस्तेमाल अपनी जरूरत के हिसाब से किया जा सकता है। इन दोनों ही सिम के कुछ अलग अलग फायदे है तो कुछ नुकसान भी है। हम आपको प्रीपैड और पोस्टपैड दोनों सिम के फ़ायदों और नुकसान के बारे में डिटेल्स से बता देंगे।
प्रीपैड सिम के फायदे
प्रीपैड सिम के एक नॉर्मल व्यक्ति के लिए काफी सारे फायदे ही देखने को मिलते है। इस सिम के कुछ प्रमुख फ़ायदों के बारे में हम आपको बता देते है।
- प्रीपैड सिम में सबसे बड़ा फायदा यही है की आप अपनी जरूरत के हिसाब से कोई भी रीचार्ज कर सकते है। इसके अंदर आपको 10 रुपए के रीचार्ज की जरूरत है तो 10 का यान फेर हजारों के रीचार्ज की जरूरत है तो 1000 रुपए का भी रीचार्ज कर सकते है।
- इसके अंदर आपको कॉल, वैलडिटी, इंटरनेट पैक, रोमिंग सबके अलग अलग प्लान सिलैक्ट करके रीचार्ज करने की सुविधा मिलती है।
- इसके अंदर आप चाहे तो अनलिमिटेड प्लान का पहलेन सी ही रीचार्ज करवाकर उनका इस्तेमाल आप कर सकते है।
- प्रीपैड के जो प्लान काफी ज्यादा सस्ते भी होते है। इसमें आपको कम खर्च में अच्छी सुविधा मिल जाती है। तथा आप जो प्लान लेते है उसमें पहले से ही जीएसटी जुड़ी हुई रहती है।
- प्रीपैड सिम फ्री मिलती है इसके अंदर आपको किसी भी प्रकार की कोई सेक्युर्टी जमा कराने की जरूरत नहीं होती है। बस आपको प्लान एक्टिवेट करवाने के लिए कुछ रीचार्ज करवाना होता है।
जरूर पढ़ें : Bina Invest Paise Kaise Kamaye [10 तरीके]
प्रीपैड सिम के नुकसान
इस सिम के फ़ायदों के बारे में आपको बता दिया है। अब इस सिम के काफी सारे नुकसान भी है जिसके बारे में आपको बताना जरूरी है।
- इस सिम में आपको किसी भी सर्विस का लाभ लेने के लिए पहले रीचार्ज करना होता है। उसके बाद ही आप उन सर्विस का इस्तेमाल कर पाते है। अगर आपने पहले रीचार्ज नहीं करवाया है तो वह सिम आपके लिए किसी कागज के टुकड़े के बराबर है।
- इसके अंदर आप किसी वैलिडिटि वाले प्लान को एक्टिवेट नहीं रखते है तो आपकी इनकमिंग कॉल भी बंद कर दी जाती है। यानि आपने रीचार्ज नहीं करवाया है तो आपके पास फोन जाने के साथ में फोन आने की भी सुविधा बंद हो जाती है।
- प्रीपैड सिम की सबसे बड़ी दिक्कत यह भी है की काफी जगह पर यह सिम रोमिंग के कारण काम करना बंद कर देती है। जिससे आप किसी एमर्जन्सि में भी कॉल नहीं कर पाते है।
- इसके अंदर आपको हर रोज डाटा इस्तेमाल करने की लिमिट मिलती है। आप इससे ज्यादा डाटा इस्तेमाल नहीं कर सकते है। आपका एक दिन में जो डाटा मिलता है वह आप उस दिन इस्तेमाल नहीं करते है तो वह डाटा आपका खराब ही चला जाता है।
- इसके अंदर आपको डाटा रोलओवर की भी सुविधा नहीं मिल पाती है। इस प्रकार के छोटे मोटे नुकसान भी प्रीपैड सिम के होते है।
जरूर पढ़ें : एमपीएल से पैसे कैसे कमाए [5 तरीके]
पोस्टपैड सिम के फायदे :
दोस्तो पॉस्टपेड सिम का ज़्यादातर फायदा बिज़नस करने वाले लोगों को होता है। इसके काफी सारे फायदे है जिनके बारे में जानना बेहद ही जरूरी है।
- पॉस्टपेड सिम का सबसे बड़ा फायदा यह है की इस सिम में आप अपनी पसंद का नंबर सिलैक्ट कर सकते है। ज़्यादातर लोग पॉस्टपेड सिम की मदद से ही अच्छे वीआईपी नंबर ले सकते है।
- पॉस्टपेड सिम की कस्टमर केयर सुविधा प्रीपैड सिम के मुक़ाबले काफी ज्यादा अच्छी देखने को मिलती है।
- इसके अंदर आपको डाटा रोलओवर की सुविधा मिलती है यानि की आप पॉस्टपेड सिम में महीने में यां दिन में जितना डाटा इस्तेमाल करना चाहते है आसानी से कर सकते है। इसके अंदर आपको दिन में डाटा इस्तेमाल करने की कोई लिमिट नहीं मिलती है यह सबसे बड़े फ़ायदों में से एक है।
- पॉस्टपेड सिम में बार बार रीचार्ज करने का झझट देखनों को बिलकुल भी नहीं मिलता है। आप इस्तेमाल करने के बाद में इसका आसानी से बिल भर सकते है।
- भारत के अंदर ऐसे बहुत से इलाके है जहां पर किसी भी प्रीपैड सिम का नेटवर्क आपको देखने को नहीं मिलता है। इसी जगह पर सिर्फ पॉस्टपेड सिम का ही नेटवर्क होता है जियसे जम्मू कश्मीर और इसके अलावा भी काफी सारे और इलाके भी देश में है। अगर आप ऐसी जगह पर जॉब करते है यां रहते है तो आपके लिए पॉस्टपेड सिम सबसे बढ़िया रहेगी।
- इसका सबसे ज्यादा फायदा यह है की इसमें आपको कॉल रिकॉर्डिंग और अन्य रेकॉर्ड को देखना काफी आसान हिता है जिससे किसी भी समय हमें कोई कॉल की रिकॉर्डिंग चाहिए होती है तो हम इन सिम की रिकॉर्डिंग को बड़ी आसानी से कभी भी निकाल सकते है।
पोस्टपैड सिम के नुकसान
पॉस्टपेड सिम का फायदा भी काफी है परंतु एक बहुत कम मात्रा में फोन का इस्तेमाल करते है उनके लिए इसका नुकसान भी हो सकता है।
- सबसे पहले नंबर पर यही नुकसान है की आप इस सिम का बिल भरते है तभी आपको पता चलता है की आपने कितना खर्च कर दिया है।
- बिल भरने के लिए आपके पास में क्रेडिट कार्ड का होना जरूरी है। अगर क्रेडिट कार्ड नहीं है तो बिल भरते समय आपको दिक्कत आ सकती है।
- पॉस्टपेड सिम में आपको सिम लेते समय सेक्युर्टी जमा करवानी होती है तथा यह सिम आपको फ्री में नहीं मिलती है।
- अगर आप पॉस्टपेड सिम का इस्तेमाल करने के बाद में इसका बिल नहीं भरते है तो आप पर कंपनी की तरफ से लीगल एक्शन भी लिया जा सकता है और जुर्माना लगाया जा सकता है।
जरूर पढ़ें : महिलाएं घर बैठे पैसे कैसे कमाए [2 लाख महिना]
पोस्टपेड और प्रीपेड में क्या अंतर होता है?
प्रीपैड | पॉस्टपेड |
इसमें आपको रीचार्ज पहले करना पड़ता है। | इसमें आपको सर्विस पहले और बिल बाद में भरना पड़ता है। |
प्रीपैड सिम फ्री होती है। | इसमें आपको सिम लेते समय सेक्युर्टी जमा करवानी होती है। |
प्रीपैड सिम में आप अलग अलग प्लान ले सकते है। | इसमें प्लान का बिल ही आता है। |
इसमें प्लान सस्ते होते है। | प्रीपैड के मुक़ाबले पॉस्टपेड सिम के प्लान महंगे होते है। |
यह सिम कुछ क्षेत्र में काम नहीं करती। | इसका नेटवर्क हर जगह पर रहता है। |
प्रीपैड सिम में आपको नंबर अपनी पसंद का नहीं मिलता है। | इसमें आप अपनी पसंद का नंबर निकलवा सकते है। |
इसमें प्लान के अंदर जीएसटी जुड़ी हुई होती है। | इसमें जीएसटी का चार्ज अलग से देना पड़ता है |
प्रीपैड और पोस्टपैड में कौनसी सिम लें
अगर आप कोई ज्यादा बड़ा काम यां बिज़नस नहीं कर रहे है तो आपके लिए प्रीपैड सिम लेना फायदेमंद है। आप पॉस्टपेड सिम को उसी टाइम ले जब आपके एरिया में प्रीपैड सिम का नेटवर्क नहीं आता हो यां फिर आप ज्यादा इंटरनेट का इस्तेमाल करते है।
आपके लिए वैसे प्रीपैड सिम ही फायदेमंद रहेगी। क्योंकि इसमें आपको किसी भी प्रकार के बिल को बाद में देने की दिक्कत नहीं होती है। इसके अलावा इसके अंदर आप अपने हिसाब से उसी प्लान को ले सकते है जिसकी आपको आवश्यकता हो।
अगर आपने कम इंटरनेट, कॉल करनी है तो आप प्रीपैड सिम को खरीद सकते है। जिसके अंदर आप अपनी लिमिट के अनुसार प्लान का रीचार्ज कर सकते है।
दूसरी तरफ आपको बहुत ज्यादा हर रोज इंटरनेट की जरूरत होती है तो आप पॉस्टपेड सिम ले सकते है जिसके अंदर आपको डाटा इस्तेमाल करने की कोई लिमिट देखनों को नहीं मिलती है। अगर आपने कोई वीआईपी नंबर लेना हो तो भी आप पॉस्टपेड सिम ले सकते है।
जरूर पढ़ें : मोबाइल से पैसे कैसे कमाए [15 तरीके]
पोस्टपेड सिम का रिचार्ज कैसे करें?
दोस्तो पोस्टपैड सिम का रीचार्ज करने के लिए आपको प्लान सिलैक्ट करना होता है। आप उस प्लान को एक महीने के लिए यां एक साल के लिए खरीद सकते है। उसके बाद में आपको वह प्लान मिल जाता है और आप उसका जितना इस्तेमाल करते है आपको उतना साल यां महीने के बाद में बिल आता है।
इस बिल को आप क्रेडिट कार्ड की मदद से किसी भी ऑनलाइन रीचार्ज प्लैटफ़ार्म से बड़ी आसानी से भर सकते है। पॉस्टपेड सिम का रीचार्ज करना काफी आसान काम होता है। आजकल फोन पे, गूगल पे और पेटीएम जैसे अनेक प्लैटफ़ार्म का सहारा लेकर आप पॉस्टपेड रीचार्ज अपनी सिम में कर सकते है।
प्रीपैड और पॉस्टपेड से जुड़े FAQs
प्रश्न 1 : पॉस्टपेड सिम में हम बिल कितने टाइम में भर सकते है?
उत्तर 1 : आपको पॉस्टपेड सिम में बिल साल का चुकाना है यां महीने का आप सिलैक्ट कर सकते है। अगर आप साल का बिल भरना चाहते है तो आप एक साल बिल वाले प्लान को सिलैक्ट कर सकते है।
प्रश्न 2 : प्रीपैड और पॉस्टपेड में किसका प्लान महंगा होता है?
उत्तर 2 : आपको पॉस्टपेड के प्लान महंगे पड़ते है और इसके अंदर आपको जीएसटी भी बिल में अलग से चुकाना पड़ता है।
निष्कर्ष –
दोस्तो मुझे उम्मीद है की आज के आर्टिक्ल को पढ़ने के बाद में आपको Prepaid Meaning in Hindi समझ में आ गया होगा। आपको इस आर्टिक्ल के अंदर आपको Prepaid and Postpaid Meaning in Hindi के बारे में सारी जानकारी शेयर की है।
इसमें हमने आपको इन दोनों प्रीपैड और पॉस्टपेड सिम में क्या अंतर होता है। इन सिम के क्या फायदे और नुकसान रहते है और हमें कौनसी सिम खरीदनी चाहिए इसकी जानकारी आपके साथ में सांझी कर दी है। इस आर्टिक्ल को पढ़कर आपकी प्रीपैड और पॉस्टपेड सिम के बारे में कोई कन्फ़्यूजन था तो वह दूर हो गया होगा।
अगर आपको आर्टिक्ल में कोई जानकारी नहीं मिली है और आप वह पुछना चाहते है तो हमें कमेंट में पूछ लें। इसके अलावा आर्टिक्ल पसंद है तो दोस्तों के साथ में सोश्ल मीडिया पर भी शेयर जरूर कर दें।
जरूर पढ़ें : टाइपिंग से पैसे कैसे कमाए