नमस्कार दोस्तो, हम में से बहुत से लोगों का सपना होता है की हम अपना गाना गाकर रिकॉर्ड करें। परंतु गाना रिकॉर्ड करने के लिए काफी सारी चीजों की जरूरत होती है। ज़्यादातर लोगों को लगता है की गाना सिर्फ स्टुडियो में जाकर ही बनाया जा सकता है। परंतु ऐसा बिलकुल नहीं है आज के टेक्नॉलजी के युग में ऐसे काफी सारे पॉपुलर Best Gana Banane Wala Apps आ चुके है। इन गाना बनाने वाला ऐप को आप अपने मोबाइल फोन में इन्स्टाल करके बढ़िया बैकग्राउंड म्यूजिक, ट्यून लगाकर अपने गाने को बना सकते है।
गाना बनाने का ऐप्स का इस्तेमाल करके आप अपना खुद का गाना भी बिना किसी खर्च के रिलीज कर सकते है। मैं आपको आज कुछ सबसे ज्यादा पॉपुलर हो चुके गाना बनाने के लिए ऐप्स के बारे में बताने वाला जिनहे आप प्ले स्टोर से डाउनलोड कर सके हो।
आप इन एप्प में अपनी रिकॉर्ड की हुई ऑडियो को काफी ढंग से एडिट और क्लियर कर पाएंगे। अपने गाने में म्यूजिक इफैक्ट इस्तेमाल करने के लिए आपके लिए ये एप्प काफी ज्यादा काम के होंगे। सबसे पहले हमें गाना बनाने वाला ऐप्स होता क्या है इसके बारे में जरूर जानना चाहिए।
जरूर पढ़ें : आसानी से वीडियो एडिट करने वाला ऐप
गाना बनाने वाला एप्स क्या होता है?
जब भी कोई गाना तैयार किया जाता है तो उसके अंदर म्यूजिक, अलग अलग ट्यून और बैकग्राउंड म्यूजिक का इस्तेमाल किया जाता है। इन सॉन्ग को स्टुडियो में तैयार किया जाता था। परंतु काफी सारे लोगों के पास में इतना ज्यादा पैसा नहीं होता था। इसके लिए डेवलपर ने बढ़िया बढ़िया Best Gana Banane Wala Apps को बनाएँ।
गाना बनाने वाले एप्प को आप अपने मोबाइल के अंदर इन्स्टाल करके उसमें अपनी माईक के साथ में सॉन्ग को रिकॉर्ड कर सकते है। आपने सिर्फ अपनी आवाज में सॉन्ग की रिकॉर्डिंग करनी है बाकी म्यूजिक का काम और एडिटिंग का काम इस एप्प की मदद से अपने आप हो जाएगा।
तो चलिये दोस्तो अब हम बढ़िया बढ़िया पॉपुलर गाना बनाने वाला ऐप्स की जानकारी ले लेते है। ताकि आप भी अपनी शानदार आवाज को इन Gana Banane Wala Apps की मदद से एक गाने में तब्दील कर सकें।
जरूर पढ़ें : Paise Kamane Wala Game
टॉप 10 पॉपुलर गाना बनाने का ऐप्स
हमने अपनी रिसर्च में जिन 10 गाना बनाने वाले एप्प को सबसे ज्यादा बढ़िया पाया है उन्हे इस लिस्ट में शामिल कर लिए है। अगर इसके अलावा भी कोई Gana Banane Wala Apps जिसके फीचर आपको बढ़िया लगते है तो हमें बताएं हम उसे भी इस लिस्ट में शामिल कर देंगे।
Smule : Gane Banane Wala App –
इंटरनेट पर सबसे बढ़िया फीचर और क्वालिटी के गाना बनाने वाले एप्प में Smule का नाम काफी ज्यादा मशहूर है। इस एप्प के अंदर दुनियाँ की अलग अलग भाषा के लाखों में सॉन्ग मिल जाएंगे। जिन सॉन्ग को आप गाकर, उनके म्यूजिक पर अपना गाना बना सकते है।
इस एप्प में आप अपनी ऑडियो को अलग अलग ऑडियो इफैक्ट की मदद से काफी ज्यादा शानदार तरीके के साथ में पेश कर सकते है। यह एप्प को प्ले स्टोर से इन्स्टाल करने के लिए मिल जाएगा। इस एप्प को आप फ्री और प्रीमिउम वर्शन को कुछ फीस चूककर इस्तेमाल कर सकते है।
अगर आपकी आवाज ज्यादा साफ नहीं है जिस कारण आप गाना रिकॉर्ड करने में डरते रहते है। तो यह एप्प आपकी इस समस्या का समाधान है क्योंकि इस एप्प में आप Automatic Pitch Correction कर सकते है।
इस एप्प की पोपुलरिटी इतनी ज्यादा है की इसे 100 मिलियन से बी ज्यादा डाउनलोड हो चुके है। साथ ही गूगल प्ले स्टोर पर 40 लाख से भी ज्यादा लोगों ने 4 स्टार की रेटिंग दी है। इस Gane Banane Wala App Smule को गूगल प्ले स्टोर ने अपनी Editor’s Choise लिस्ट में शामिल किया हुआ है।
जरूर पढ़ें : फोटो जोड़ने वाला ऐप्स डाउनलोड [न्यू लिस्ट]
Smule App के फीचर –
- 10 मिलियन से भी ज्यादा multiple genres के सॉन्ग आपको बिलकुल फ्री में इस एप्प में मिलते है।
- इस एप्प में सॉन्ग को आप डुएट के साथ रिकॉर्ड कर सकते है यां दो से अधिक ग्रुप में भी गाना बना सकते है।
- ऑटो ट्यून की मदद से अपने गाने की ऑडियो क्वालिटी बढ़िया कर सकते है। आपकी आवाज भारी है तो ऑटो ट्यून इस्तेमाल करके इस एप्प में गाना सुरीला बना सकते है।
- आप अपनी वॉइस में अलग अलग ऑडियो इफैक्ट इस्तेमाल कर सकते है।
- इस एप्प में आप अपनी खुद की वॉइस में गाना रिकॉर्ड करके उस सॉन्ग का इस्तेमाल करके विडियो को भी रिकॉर्ड कर सकते है।
आप Smule Gane Banane Wala App को अपने मोबाइल फोन में गूगल प्ले स्टोर से यां नीचे दिये बटन पर क्लिक करके डाउनलोड कर सकते है।
Star Maker : गाना बनाने वाला ऐप
इंटरनेट पर अगला गाना बनाने वाला पॉपुलर एप्प स्टार मेकर है। इस एप्प की मदद से आप अपनी आवाज में बढ़िया क्वालिटी और इफैक्ट, ऑटो ट्यून के साथ फ्री में गाना बना सकते है। आप एक सिंगर की तरह कोई प्रॉफेश्नल सॉन्ग को बिना खर्च किए हुए तैयार करना चाहते है। तो यह एप्प आप अपने मोबाइल में इन्स्टाल करके सॉन्ग बना सकते है।
इस एप्प के अंदर लाखों में गानों के लीरिक्स मिल जाएंगे। आप इन लिरिक्स को सौंग रिकॉर्ड करते समय साथ साथ में गाकर आसानी से रिकॉर्ड कर सकते है। आप इन लीरिक्स को अपनी आवाज में गाकर रिकॉर्ड कर सकते है और उसके पूछे किसी भी सॉन्ग के म्यूजिक का इस्तेमाल कर सकते है।
यह एप्प गूगल प्ले स्टोर और एपल स्टोर दोनों पर Available है। इस सॉन्ग की 50 मिलियन से भी ज्यादा बड़ी कम्यूनिटी है। इस एप्प के अंदर लाखों में रिंगटोन भी आपको मिलती है जिनहे आप अपने मोबाइल में डाउनलोड करके उनका फ्री में इस्तेमाल कर सकते है।
StarMaker App के फीचर –
इस एप्प में बहुत से ऐसे फीचर मिलते है जो एक बढ़िया गाना बनाने के लिए काफी है। इसी कारण यह गाना बनाने वाला ऐप्स काफी बढ़िया है।
- आप इस एप्प पे लाखों देशी विदेशी सॉन्ग की लीरिक्स को पढ़कर उस पर अपना गाना बना सकते है।
- आप अलग अलग ऑडियो इफैक्ट का इस्तेमाल करके अपने लिए ऑडियो सॉन्ग तैयार कर सकते है। इसमें काफी इफैक्ट मौजूद है।
- इस पॉपुलर गाना बनाने वाला ऐप्स में आपको Use Pitch correction का फीचर मिलता है। आप इसे इस्तेमाल करके अपने सॉन्ग की ऑडियो क्वालिटी को एक प्रॉफेश्नल सिंगर की तरह कर सकते है।
- StarMaker App के अंदर आप अपने रिकॉर्ड किए हुए सॉन्ग का ऑनलाइन ब्रॉडकास्ट भी कर सकते है।
आप भी इस Gana Banane Wala Apps को डाउनलोड करके इस्तेमाल करके देखना चाहते है तो गूगल प्ले स्टोर से यां नीचे दिये हमारे लिंक की मदद से डाउनलोड कर सकते है।
जरूर पढ़ें : Instagram se Paise Kaise Kamaye
n-Track Studio DAW: Make Music –
इंटरनेट पर गाना बनाने के लिए इस्तेमाल किए जाने वाले एप्प में n-Track का नाम भी शामिल है। इस एप्प में आप अपने गाने को रिकॉर्ड करके उसके अंदर अलग अलग प्रकार की साउंड को भी इस्तेमाल कर सकते है। जैसे आप अपने गाने में कोई ड्रम, ढ़ोल यां किसी अन्य प्रकार की साउंड इस्तेमाल करना चाहते है तो इस एप्प से की जा सकती है।
इस एप्प को आप अपने मोबाइल में इन्स्टाल करके कंप्लीट ऑडियो स्टुडियो और बीट मेकर का काम कर सकते है। इस एप्प में आपको एक हाइ क्वालिटी का साउंड रिकॉर्डिंग सिस्टम मिलता है जो आपकी वॉकल को बहुत ही ज्यादा साफ बना देता है।
इस एप्प के अंदर मौजूद रॉयल्टी फ्री ऑडियो, ट्यून, म्यूजिक का आप इस्तेमाल करके अपना गाना बनाकर डाइरैक्ट अपने दोस्तों के साथ में शेयर कर सकते है।
n-Track Studio के फीचर –
- इस एप्प के अंदर आपको Stereo & Mono audio tracks दोनों के ऑप्शन देखने को मिल जाएंगे।
- n-Track Gana Banane Wala Apps में आप इस एप्प के इनबिल्ट माईक यां किसी एक्सटर्नल माईक से वोकल को रेकॉर्ड कर सकते है।
- आप अपनी ऑडियो को Loop Browser & royalty-free sample packs की मदद से बिलकुल फ्री में एडिट कर सकते है।
- Step Sequencer Beat Maker का इस्तेमाल करके आप अपने सॉन्ग के अंदर खुद की बीट बनाकर लगा सकते है।
- Audio Mixer की मदद से अपनी ऑडियो में आप adjust levels, pan, EQ को सेट और मोड़ीफ़ाई कर सकते है।
इस समय आंड्रोइड यूजर के लिए यह एप्प बहुत पॉपुलर हो चुका है। गूगल प्ले स्टोर 50 मिलियन प्लस डाउनलोड है। यह एप्प आपके मोबाइल में थोड़ा हैवि जरूर रहेगा क्योंकि इसका साइज़ 122 एमबी का है। गूगल प्ले स्टोर पर 40 हजार से भी अधिक यूजर ने 4.1 स्टार की एक शानदार रेटिंग इस एप्प को यूजर के द्वारा दी गयी है।
आप भी n-Track App को डाउनलोड करने की सोच रहे है तो प्ले स्टोर पर आपको यह एप्प मिल जाएगा। इसमें आपको हमने डाइरैक्ट प्ले स्टोर का भी लिंक दिया है जिसे आप नीचे डाउनलोड बटन पर क्लिक करके डाउनलोड कर सकते है।
जरूर पढ़ें : Jio me Balance Kaise Dekhe [5 तरीके]
Dolby On: Record Audio & Music –
यह एप्प अभी अभी इंडस्ट्री में नया गाना बनाने वाला ऐप है परंतु काफी ज्यादा बढ़िया तरीके से काम करने के कारण यह एप्प यूजर की पसंद बनता जा रहा है। इस एप्प की मदद से आप अपना गाना बना सकते है। साउंड, पॉडकास्ट, सॉन्ग रिकॉर्ड, voice memos, ideas, lyrics, beats आदि को अच्छे से रिकॉर्ड कर सकते है।
इस फ्री एप्प में भी आपको noise reduction करने, limiting, spatial audio, EQ सेट करने के सारे फीचर ऑटोमैटिक मिलते है। cutting edge Dolby audio technology के साथ में आने वाला यह एकमात्र ऑडियो एप्प है।
इस एप्प में आप ऑटो ट्यून फीचर का इस्तेमाल करके अपनी आवाज को काफी बढ़िया सिंगर की तरह ही बना सकते है। आपने किसी सॉन्ग को रिकॉर्ड किया जिसमें काफी बैकग्राउंड नोइस थी तो इसके फीचर की मदद से आप उसे दूर कर सकते है।
Dolby गाना बनाने वाला ऐप के फीचर –
- Noise reduction, de-essing, and a fade in/out करने का फीचर आपको इस एप्प में मिल जाता है।
- किसी भी रिकॉर्ड किए हुए सॉन्ग में आप बैकग्राउंड में किसी एकयुपमेंट की आवाज, ट्यून इस एप्प में एड कर सकते है।
- इस एप्प में वोकल एडिटर का इस्तेमाल करके आप बढ़िया बढ़िया ऑडियो इफैक्ट दे सकते है। इससे आप जिस किसी प्रकार की ऑडियो बनाना चाहते है उसी से जुड़े इफैक्ट दे सकते है। जैसे हॉरर, लड़ाई, खेल आदि।
- सॉन्ग की वॉल्यूम को एप्प में अपने हिसाब से मैनेज कर सकते है।
Dolby App को गूगल प्ले स्टोर से 1 मिलियन से भी ज्यादा डाउनलोड बहुत की समय में मिल चुके है। इस एप्प का साइज़ 64 एमबी का है प्ले स्टोर पर 12 हजार से भी अधिक यूजर एप्प को 4.3 स्टार की रेटिंग दे चुके है।
आप भी अपना गाना बनाने की सोच रहे है तो इस एप्प को प्ले स्टोर से डाउनलोड कर लें। आप नीचे बटन पर क्लिक करके डाइरैक्ट इस एप्प को इन्स्टाल कर सकते है।
जरूर पढ़ें : Paise Kamane Wala App [हजारो रुपए कमाएं]
Voloco: Auto Vocal Tune Studio
RESONANT CAVITY Company के द्वारा तैयार किया गया स्पेशल गाना बनाने के लिए ऐप काफी बढ़िया एप्प है। इस एप्प के 50 मिलियन से ज्यादा डाउनलोड इसके हाइ लेवल के फीचर के कारण हो चुके है। आप intuitive tools and free beats से अपने सॉन्ग में बढ़िया बैकग्राउंड इस्तेमाल कर सकते है।
इस एप्प में आप बिना स्टुडियो में गाना रिकॉर्ड किए भी अपने मोबाइल से ही स्टुडियो जैसी क्वालिटी का गाना बना सकते है। एप्प में आपको किसी भी प्रकार के बढ़िया क्वालिटी के माईक के लगाने की जरूरत नहीं होगी।
इसके अंदर आप ऑडियो की पिच अपने हिसाब से कम ज्यादा कर सकते है। काफी बार रिकॉर्डिंग करते समय बैकग्राउंड की आवाज रिकॉर्ड हो जाती है जिसे इस एप्प में ऑडियो एडिटिंग की मदद से हटाया जा सकता है।
Voloca App के अंदर ऑटोमैटिक गाना डिटेक्ट करके उसके हिसाब से बीट एड करने का फीचर मिलता है। जहां आप जो सॉन्ग गाकर रिकॉर्ड करेंगे उसी से जुड़ी बीट आपको रेकोमेंड में दी जाएगी। एप्प की अपनी एक रॉयल्टी फ्री बीट library है जिससे आप अपने सॉन्ग में लगाने के लिए बीट को इस्तेमाल कर सकते है।
आप अपनी रिकॉर्ड की हुई ऑडियो को इस एप्प में एडिट करके एक्सपोर्ट कर सकते है। तो दोस्तो कैसा लगा आपको यह गाना बनाने वाला ऐप कमेंट में बताएं।
Voloca App के फीचर –
- Voloca में आपको Funny इफैक्ट, vibrato, drunk tune, and vocal fry जैसे इफैक्ट मिल जाते है।
- Aliens, demons, ghosts जैसी आवाज को आप अपने बैकग्राउंड में बिलकुल फ्री में लगा सकते है।
- आप इस एप्प के अंदर अपनी ऑडियो में स्टीरियो विड्थ, थिकनेस्स को जोड़ सकते है।
- फ्री में ऑटोट्यून फीचर का इस्तेमाल करके अपनी आवाज साफ कर सकते है।
- बैकग्राउंड में अलग अलग ट्यून। साउंड को जोड़ सकते है।
- आपको इनबिल्ट के अलावा इसमें एक्सटर्नल माईक की मदद से वोकल रिकॉर्ड करने का ऑप्शन दिया गया है।
- एप्प के अंदर लाखों में इंडियन सॉन्ग की लीरिक्स आपको मिलेगी। आप इन लीरिक्स को गाते हुए अपना गाना रिकॉर्ड कर सकते है।
इस एप्प की पोपुलरिटी का अंदाज आपको इस बात से लग सकता है की इसे गूगल प्ले स्टोर से 100 मिलियन से भी ज्यादा बार डाउनलोड किया जा चुका है। ज़्यादातर डाउनलोड करने वाले यूजर ने शानदार रेटिंग और रिवियू दिये है। प्ले स्टोर पर इस एप्प की 3 लाख से भी अधिक 4.2 स्टार की एक शानदार रेटिंग है।
इस एप्प को आप भी डाउनलोड करना चाहते है तो अपने आंड्रोइड मोबाइल में गूगल प्ले स्टोर से और आईफोन में एपल स्टोर से कर सकते है। आप नीचे बटन पर क्लिक करके भी गूगल प्ले स्टोर से इस एप्प | Gana Banane Wala Apps को इन्स्टाल कर सकते है।
जरूर पढ़ें : ऑनलाइन गेम खेल कर पैसे कमाए
निष्कर्ष –
दोस्तो आप भी अगर बिना किसी स्टुडियो मे जाए अपने मोबाइल से गाना बनाने के बारे में सोच रहे थे। तो आपके लिए Gana Banane Wala Apps की लिस्ट बहुत ही काम आएगी। आपको हमने सबसे बढ़िया फीचर और ज्यादा लोगों को पसंद आने वाले Gana Banane Wala Apps के बारे में बताया है।
आप इन गाना बनाने वाला ऐप को अपने मोबाइल में इन्स्टाल करके अपने हिसाब से अपना गाना बना सकते है। अगर आपको किसी एप्प में कोई गाना बनाने में दिक्कत आती है तो आप हमसे कमेंट में पूछ सकते है। इसके अलावा आपको आर्टिक्ल पसंद आया तो शेयर करें और कमेंट में आपका कोई कीमती सुझाव है तो भी आप दे सकते है।
जरूर पढ़ें : ऑनलाइन पैसे कैसे कमाएं [हजारों रुपए]
प्रश्न 1 : सबसे बढ़िया गाना बनाने वाला एप्स कौन सा है?
उत्तर 1 : सबसे बढ़िया गाना बनाने वाला एप्प Smule App है जिससे आप बहुत बढ़िया क्वालिटी में कोई भी गाना बना सकते है।
प्रश्न 2 : गाना गाने वाला ऐप्स डाउनलोड कैसे करें?
उत्तर 2 : आप गूगल प्ले स्टोर पर जाकर इस गाना गाने वाले एप्प को डाउनलोड कर सकते है। इसके अलावा आईफोन में आप Gana बनाने वाले एप्प को एपल स्टोर से डाउनलोड कर सकते है।