दोस्तो काफी बार हमें अपने मोबाइल फोन में अपनी यां किसी दूसरे की कॉल डिटेल्स की जानकारी चाहिए होती है। परंतु मोबाइल के अंदर कुछ लिमिटिड टाइम तक ही कॉल डिटेल्स रहती है इसके बाद पुरानी कॉल डिटेल्स अपने आप डिलीट होनी शुरू हो जाती है। आज हम आपको Airtel Call Details Kaise Nikale इसके बारे में बताने वाले है।
अगर आपके पास में एयरटेल की सिम है और आपको अपनी एयरटेल सिम की कोई भी कॉल डिटेल्स यां कॉल हिसटरि निकालनी है तो आज का आर्टिक्ल आपके बहुत काम आने वाला है। इस आर्टिक्ल को पढ़कर आप एयरटेल नंबर की कॉल डिटेल कैसे निकाले जाते है इसके बारे में पता चल जाएगा।
आपको बता दूँ की एयरटेल की सिम में आप किसी दूसरे की सिम का कॉल डिटेल्स नहीं निकाल सकते है। अगर आप किसी दूसरे की सिम का कॉल डिटेल्स निकालने की कोशिश करते है तो यह एक कानूनी अपराध है। परंतु अगर दूसरे को यह न पता चले की आपने उसकी कॉल डिटेल्स निकली है तो आपको कोई नुकसान नहीं होगा।
जरूर पढ़ें : अपना एयरटेल नंबर कैसे जाने
एयरटेल नंबर की कॉल डिटेल कैसे निकाले जानिए 3 आसान तरीके
आपके पास में Airtel Call Details Kaise Nikale इसके अलग अलग तरीके है। हम आपको यहाँ पर एयरटेल की कॉल डिटेल्स निकालने के सभी तरीकों के बारे में बता देते है। आप अपनी पसंद के अनुसार किसी भी तरीके को इस्तेमाल करके अपनी एयरटेल सिम की कॉल डिटेल्स निकाल सकते है।
एयरटेल सिम की कॉल डिटेल्स निकालने की कुछ शर्ते –
एयरटेल की तरफ से कॉल डिटेल्स निकालने के लिए कुछ शर्ते राखी गयी है। अगर आप इन नियम को पूरा करते है तो आप अपनी एयरटेल नंबर की कॉल हिसटरि आसानी से निकाल सकते है।
- आपके पास अपने मोबाइल फोन में रीचार्ज होना जरूरी है।
- आप जो महिना चल रहा है उसकी कॉल डिटेल्स नहीं निकाल सकते है। आप पिछले महीनों की कॉल डिटेल्स ही निकाल सकते है।
- आप मैसेज से कॉल डिटेल्स निकालना चाहते है तो आपके पास ईमेल आईडी होनी जरूरी है।
- आपने अनलिमिटेड वाला प्लान अपनी एयरटेल सिम में करवाया हुआ है तो आप कॉल डिटेल्स नहीं निकाल पाएंगे।
जरूर पढ़ें : एयरटेल बैलेन्स कैसे देखें
मैसेज से Airtel Call Details Kaise Nikale –
सबसे पहल तरीका मैसेज करके अपनी एयरटेल नंबर की कॉल डिटेल्स निकालने का है। इसके अंदर आप अपने एयरटेल नंबर से मैसेज भेजकर कॉल डिटेल्स अपनी ईमेल पर मँगवा सकते है। तो चलिये इसे स्टेप बाय स्टेप देखते है।
स्टेप 1 : मैसेज बॉक्स ओपन करें – आपने अपने मोबाइल फोन में जाकर मैसेज बॉक्स को ओपन करना है।
स्टेप 2 : सही फॉर्मेट में मैसेज टाइप करें – इसके बाद आपने अपने मैसेज बॉक्स में सही फॉर्मेट में कॉल डिटेल्स निकालने का मैसेज भेजना है। मैसेज भेजने का सही फॉर्मेट EPREBILL < Month Name > Email id है। जैसे EPREBILL January [email protected] इस फॉर्मेट में मैसेज को लिखें।
स्टेप 3 : 121 पर मैसेज भेज दें – अब आपने सही तरीके से टाइप किए हुए इस मैसेज को 121 नंबर पर भेजना है। मैसेज भेजने के लिए आपकी एयरटेल सिम से कुछ मैसेज चार्ज काटा जाएगा। इसके लिए आपके अकाउंट में बैलेन्स होना जरूरी है।
स्टेप 4 : ईमेल पर एयरटेल की कॉल डिटेल्स आएगी – इसके बाद में एयरटेल की तरफ से आपको दी गयी ईमेल पर मेल आएगा। इस ईमेल में आपको पीडीएफ़ फ़ाइल में एयरटेल की कॉल डिटेल्स मिल जाएगी।
स्टेप 5 – पासवर्ड लगाएँ – इस कॉल डिटेल्स की फ़ाइल को ओपन करने के लिए आपको एक पासवर्ड की जरूरत होगी। एयरटेल के जिस नंबर पर आपने मैसेज किया था वहीं पर आपको पासवर्ड एयरटेल की तरफ से मैसेज के जरिये भेज दिया जाएगा।
स्टेप 6 – पासवर्ड लगाकर फ़ाइल ओपन कर लें – आपने मैसेज में आए पासवर्ड को लगाकर पीडीएफ़ फ़ाइल को ओपन कर लेना है। इसी फ़ाइल में आपने जिस महीने की एयरटेल नंबर की कॉल डिटेल्स मांगी थी वह मिल जाएगी।
जरूर पढ़ें : गूगल से गाना कैसे डाउनलोड करें
आप इस विडियो को देखकर भी मैसेज से एयरटेल सिम की कॉल डिटेल्स कैसे निकले यह समझ सकते है।
तो दोस्तो इस प्रकार आप अपने एयरटेल सिम की मदद से मैसेज के जरिये एयरटेल नंबर की कॉल डिटेल निकाल सकते है। मुझे उम्मीद है आपको मैसेज के जरिये Airtel Call Details Kaise Nikale यह अच्छे ढंग से समझ में आ गया होगा।
एयरटेल मैसेज से महीने की कॉल डिटेल्स महीने का फॉर्मेट –
उदाहरण के लिए
महीने का नाम | मैसेज का फॉर्मेट |
---|---|
जनवरी महीने की कॉल डिटेल | EBILL JAN |
फरवरी महीने की कॉल डिटेल | EBILL FEB |
मार्च महीने की कॉल डिटेल | EBILL MAR |
अप्रैल महीने की कॉल डिटेल | EBILL APR |
मई महीने की कॉल डिटेल | EBILL MAY |
जून महीने की कॉल डिटेल | EBILL JUN |
जुलाई महीने की कॉल डिटेल | EBILL JUL |
अगस्त महीने की कॉल डिटेल | EBILL AUG |
सेप्टेम्बर महीने की कॉल डिटेल | EBILL SEP |
अक्टूबर महीने की कॉल डिटेल | EBILL OCT |
नवंबर महीने की कॉल डिटेल | EBILL NOV |
दिसंबर महीने की कॉल डिटेल | EBILL DEC |
यूएसएसडी कोड से Airtel Call Details Kaise Nikale –
यह तरीका ज़्यादातर कीपैड मोबाइल फोन में कॉल डिटेल्स निकालने के लिए आप इस्तेमाल कर सकते है। इसमें आप कुछ लिमिट में एयरटेल सिम की कॉल डिटेल्स को निकाल पाएंगे। तो चलिये यूएसएसडी कोड से कैसे एयरटेल की कॉल डिटेल्स निकली जाती है जानते है।
स्टेप 1 : *121# डायल करें – आपने अपने मोबाइल फोन में डायल पैड में जाकर *121# लिखकर डायल करना है।
स्टेप 2 : सिलैक्ट My Account Info : इसके बाद आपके सामने 10 ऑप्शन आते है जिनमें 1 से शुरू होकर 0 तक समाप्त होते है। आपने इसमें 5 नंबर वाले ऑप्शन My Account Info को सिलैक्ट करना है और सेंड पर क्लिक कर देना है।
स्टेप 3 : सिलैक्ट 2 नंबर Deducation Option – 5 नंबर सेंड करने के बाद अब आपको यहाँ 3 ऑप्शन दिखाई देंगे। आप इन तीनों ऑप्शन में से 2 सिलैक्ट करके सेंड बटन पर क्लिक कर दें।
स्टेप 4 : सिलैक्ट Balance Deduction Summery : इसमें आप पहले ऑप्शन को सिलैक्ट करके भेज देना है। जिसके बाद आपके सामने आपकी एयरटेल सिम की लास्ट कॉल डिटेल्स आ जाएगी। परंतु यहाँ पर आपको कुछ लिमिट में ही कॉल डिटेल्स का डाटा मिल पाएगा।
तो दोस्तो आप अपने मोबाइल फोन में यूएसएसडी कोड की मदद से सिर्फ 4 स्टेप में airtel call details kaise nikale जाते है इसके बार में जान गए होंगे।
जरूर पढ़ें : फ्री वाला हॉटस्टार कैसे डाउनलोड करें
एयरटेल एप्प से Airtel Sim Ki Call Detail Kaise Nikale –
दोस्तो आपके पास स्मार्टफोन है तो आप इस तरीके की मदद से एयरटेल के एप्प से कॉल डिटेल्स निकाल सकते है। अब हम एयरटेल एप्प से एयरटेल सिम की कॉल डिटेल कैसे निकाले यह स्टेप में समझते है।
स्टेप 1 : एयरटेल एप्प इन्स्टाल करके लॉग इन करें – आप जिस भी एयरटेल नंबर की कॉल डिटेल्स निकालना चाहते है उस मोबाइल फोन में एयरटेल थैंक्स एप्प को इन्स्टाल कर लें। इसके बाद जिस एयरटेल सिम की कॉल डिटेल्स निकालनी है उस नंबर से एप्प में लॉग इन करें
स्टेप 2 : होम पेज पर जाएँ – इसके बाद आपको एयरटेल एप्प में होम पेज के अंदर जाकर More के ऑप्शन पर क्लिक करना है।
स्टेप 3 : एयरटेल कॉल हिसटरि में जाएँ : More में आपको My Airtel सेक्शन में जाना है। जहां आप Transaction हिस्ट्री में जाकर एयरटेल सिम की कॉल डिटेल्स से जुड़ी सारी जानकारी देख पाएंगे। इसमें आप कॉल डिटेल्स के साथ में अपनी बैलेन्स detaction को भी देख सकते है।
इस प्रकार बड़ी ही आसानी से आप अपने स्मार्टफोन में एयरटेल थैंक्स एप्प को इन्स्टाल करके एयरटेल नंबर की कॉल डिटेल्स पता कर सकते है। मुझे उम्मीद है आपको Airtel Call Details Kaise Nikale का यह तरीका भी पसंद आया होगा।
जरूर पढ़ें : Mobile Number se Aadhar Card Kaise Nikale
एयरटेल की वैबसाइट से एयरटेल नंबर की कॉल डिटेल कैसे निकाले –
अगला नंबर एयरटेल की वैबसाइट की मदद से एयरटेल नंबर की कॉल डिटेल्स निकालने का है। जिसमें आप एयरटेल की वैबसाइट पर जाकर डिटेल्स निकाल सकते है।
स्टेप 1 : एयरटेल की वैबसाइट ओपन करें – सबसे पहले आपने अपने मोबाइल फोन में क्रोम यां अन्य ब्राउज़र में जाकर एयरटेल की Official वैबसाइट airtel.in को ओपन करना है।
स्टेप 2 : एयरटेल नंबर से लॉग इन करें – इसके बाद आपको अपने एयरटेल नंबर को लगाकर ओटीपी मंगवाना होगा। आपके एयरटेल नंबर पर ओटीपी आने के बाद आप उस ओटीपी की मदद से अपने एयरटेल अकाउंट में लॉग इन कर पाएंगे।
स्टेप 3 : Call History में जाएँ – इसके बाद आप इसके अंदर मेनू में कॉल डिटेल्स के सेक्शन में चले जाएँ। जहां पर आप टाइम पीरियड को सिलैक्ट करके उतने टाइम की अपनी एयरटेल सिम की कॉल डिटेल्स को देख सकते है।
इस तरीके से आप बड़ी आसानी से एयरटेल की वैबसाइट पर जाकर एयरटेल सिम की कॉल डिटेल्स निकाल सकते है।
जरूर पढ़ें : Live Match Kaise Dekhen
कस्टमर केयर से बात करके Airtel Call Details Kaise Nikale –
अगर आपको सभी तरीकों में एयरटेल की सिम का कॉल डिटेल्स निकालने में दिक्कत आती है तो आप लास्ट में कस्टमर केयर से बात करके भी अपनी एयरटेल सिम की कॉल डिटेल्स को निकाल सकते है।
एयरटेल का कस्टमर केयर का नंबर 121 है जिस पर आप फ्री में कभी भी कॉल करके अपनी एयरटेल सिम की कोई भी जानकारी ले सकते है। यहाँ कॉल करके आप कस्टमर केयर अधिकारी को अपनी पहचान प्रूव करवाकर आसानी से कॉल डिटेल्स को प्राप्त कर सकते है।
जरूर पढ़ें : वोडाफोन का नंबर कैसे चेक करते हैं
निष्कर्ष –
दोस्तो हमने आपके सामने airtel call details kaise nikale इससे जुड़े 4 तरीके शेयर कर दिये है। जिनकी मदद से आप एयरटेल नंबर की कॉल डिटेल निकाल सकते है। अगर आपके पास में कीपैड मोबाइल है तो आप एयरटेल सिम की कॉल डिटेल्स निकालने के लिए एसएमएस यां यूएसएसडी कोड का सहारा ले सकते है। वहीं अगर आपके पास में स्मार्टफोन में एयरटेल की सिम है तो आप अपनी एयरटेल सिम की कॉल डिटेल्स को एप्प, वैबसाइट की मदद से निकलते है तो ज्यादा आसनई होगी।
मुझे उम्मीद है की आपको आज का आर्टिक्ल पसंद आया होगा और आपको एयरटेल नंबर की कॉल डिटेल कैसे निकाले इस सवाल का उत्तर भी मिल गया होगा। आपको एयरटेल सिम में कॉल डिटेल्स निकालते समय कोई दिक्कत आए तो हमसे कमेंट में पूछ सकते है। साथ ही आप आर्टिक्ल को अपने सोश्ल मीडिया पर शेयर करें और हमारे टेलीग्राम चैनल को भी जॉइन कर लें।
जरूर पढ़ें : Mobile Number se Naam aur Address Kaise Pata Kare
एयरटेल का कॉल डिटेल कैसे निकाले से जुड़े FAQs
प्रश्न 1 : एयरटेल लास्ट ३ कॉल डिटेल्स Code
उत्तर 1 : एयरटेल लास्ट ३ कॉल डिटेल्स निकालने का Code *121# है। जिसकी मदद से आप अपनी लास्ट 3 कॉल डिटेल्स एयरटेल सिम में निकाल सकते है।
प्रश्न 2 : एयरटेल में कितने महीने का Call Records निकाल सकते हैं?
उत्तर 2 : एयरटेल में आप पिछले 6 महीने की कॉल डिटेल्स को निकाल सकते है, परंतु एक बार में आपको एक साथ एक महीने की ही कॉल डिटेल्स निकालने का ऑप्शन मिलता है। आपको सारे 6 महीने की कॉल डिटेल्स निकालने के लिए 6 बार प्रोसैस को फॉलो करना होगा।
प्रश्न 3 : एयरटेल सिम से कॉल डिटेल्स निकालने के लिए किस एप्प का इस्तेमाल करें?
उत्तर 3 : आप एयरटेल के Airtel Thanks App का इस्तेमाल किसी भी एयरटेल सिम की कॉल डिटेल्स निकालने के लिए कर सकते है।
जरूर पढ़ें : फेसबुक विडियो कैसे डाउनलोड करे