आजकल आपने यूट्यूब पर चैनल पर बनाकर पैसे कमाने के बारे में जरूर सुना होगा। यूट्यूब पर अनेक ऐसे चैनल है जिनके लाखों में नहीं बल्कि करोड़ों में सब्स्क्राइबर है जिनकी मदद से वे लाखों रुपए भी कमाते है।
अगर आप भी यूट्यूब पर एक चैनल शुरू करके उस चैनल से पैसे कमाना चाहते है तो आज मैं आपको यूट्यूब चैनल शुरू करने से लेकर पैसे कमाने के सारे प्रोसैस के बारे में आपको बताने वाला हूँ।
यूट्यूब पर चैनल शुरू करने से पहले आपको यह सोचना होगा की आप किस कैटेगरी की विडियो बना सकते है, अगर आपके पास एक कैटेगरी है जिस पर आप विडियो बना सकते है तो क्या आप 6 महीने से लेकर 1 साल तक बिना रुके विडियो बना सकते है।
अगर आप नहीं बना सकते है तो आपको यूट्यूब शुरू नहीं करना चाहिए क्योंकि यूट्यूब पर आपको कम से कम एक साल तक तो बिना किसी पैसे के अपनी रुचि से अच्छी क्वालिटी का कंटैंट देना होगा।
अगर आप सभी लोगो की तरह यही सोच रहे है की मैं आज विडियो अपलोड करूंगा और कल पैसे आने शुरू हो जाएंगे तो आप अपना वक्त बर्बाद कर रहे है। अगर आप यूट्यूब पर एक साल देने के लिए तैयार है तो जरूर आपका चैनल चलेगा।
इसके लिए आपको सबसे पहले यूट्यूब पर चैनल क्रिएट करना होगा उसके बाद आगे का प्रोसैस होता है तो चलिये जानते है इसके बारे में
यह जरूर पढ़ें – पैसे कमाने के 23 तरीके। Online Paisa Kamane Ka Tarika – Hubby Digital
यूट्यूब चैनल कैसे बनाए? How to Create Youtube Channel in Hindi.
यूट्यूब पर आपको अपना एक चैनल बनाने के लिए गूगल यां जीमेल पर ईमेल आईडी होनी जरूरी है। अगर आपके पास जीमेल आईडी नहीं है तो आप सबसे पहले आप अपना जीमेल अकाउंट को क्रिएट करें।
- आपने गूगल पर जाकर यूट्यूब सर्च कर देना है, यां फिर आप इस Youtube Site पर क्लिक करके यूट्यूब की वैबसाइट पर जा सकते है।
- इसके बाद आपके सामने यूट्यूब का इंटरफ़ेस ओपन हो जाएगा, आपको इसमें राइट साइड के अंदर टॉप पर एक राउंड दिखाई देगा। आपने इस पर क्लिक कर देना है, अगर आपका पहले से कोई भी यूट्यूब चैनल नहीं बनाया हुआ है तो यहाँ पर आपको क्लिक करने के बाद पहला ऑप्शन Create a Channel का दिखाई देगा।
- आपने Create a Channel पर क्लिक कर देना है, यहाँ आपको Get Start पर क्लिक कर देना है। जिसमें आपको दो ऑप्शन दिखाई देंगे की आप अपने ईमेल वाले नाम से यूट्यूब चैनल बनाना चाहते है यां फिर एक कस्टम नाम से बनाना चाहते है। यहाँ आप अपनी जरूरत के हिसाब से चुन सकते है मैं एक Custome Name से अपना Youtube Channel Create करने के लिए दूसरा ऑप्शन Select करता हूँ।
- अब आपको एक नाम देना है जिस नाम से आप अपना यूट्यूब चैनल बनाना चाहते है, आपके चैनल का नाम यूनिक होना चाहिए तथा साथ में आप जिस कैटेगरी का चैनल बनाएँगे उससे रिलेट करता हो।
- अब मैं यहाँ पर अपने चैनल का नाम लिख देता हूँ, नीचे एक लाइन दिखाई देगी उस पर टिक कर देता हूँ। उसके बाद हमने Create पर क्लिक करके इस प्रोसैस को पूरा कर देना है।
- इसके बाद आपका अकाउंट क्रिएट हो जाएगा, अब आपने अपनी प्रोफ़ाइल फोटो बदलनी है। इसके साथ में आपने यूट्यूब चैनल की डिसक्रिप्शन लिखनी है और नीचे आप अपने यूट्यूब चैनल के Social Media Account और Website का Link भी डाल दें। इसे आप बाद में भरना चाहते है तो Sate up Later कर दें अगर अभी डीटेल डाल दी है तो Save & Continue कर दें।
- इसके बाद आपका यूट्यूब चैनल पूर्ण रूप से बनकर तैयार हो गया है, अब अगर आप चाहे तो अपने चैनल के अंदर Youtube Channel Art का इस्तेमाल कर सटे है। अब आपने इस चैनल के लिए अपनी विडियो क्रिएट करनी है।
इस प्रोसैस को फॉलो करके आपने अपना यूट्यूब चैनल बना लिया है, इसमें आप अपने हिसाब से कुछ बदलाव करना चाहते है तो कर लें। अब हम सीखेंगे की यूट्यूब पर विडियो कैसे अपलोड करते है।
यूट्यूब पर विडियो कैसे अपलोड करें? How to Upload Video on Youtube.
यूट्यूब पर अब आपने विडियो अपलोड करने का काम शुरू करना है, आपने जिस भी कैटेगरी का ब्लॉग बनाया है आप उसी कैटेगरी की एक अच्छी क्वालिटी की विडियो बनाए उसके लिए एक अच्छी Description लिखें।
- आप विडियो को कहीं से डाउनलोड करके अपलोड नहीं करना है इसे आप अपनी आवाज के साथ यां चेहरे के साथ में बनाए, अगर आप कॉपी करके विडियो का इस्तेमाल करते है तो आपके चैनल की कॉपी विडियो पर कॉपीराइट स्ट्राइक आ सकती है।
- आपने विडियो बनाने के बाद यूट्यूब पर जाना है जहां पर आपको अपनी विडियो अपलोड करनी है। विडियो में एक युनीक टाइटल लिखना है, टाइटल के अंदर आप अपनी विडियो के कीवर्ड को जरूर लिखे। इसके बाद आपने विडियो के लिए एक डिसक्रिप्शन भी लिखनी है।
- यूट्यूब के अंदर टैग वाले ऑप्शन में आपने अपनी विडियो से जुड़े टैग जरूर डालें। इसमें आप अपनी विडियो से जुड़े कुछ कीवर्ड के कॉम्बिनेशन को डाल सकते है जैसे आपने ऑनलाइन पैसे कमाने से जुड़ी कोई विडियो बनाई है तो इस विडियो में आप पैसे कैसे कमाएं, पैसे कमाने के तरीके, ऑनलाइन पैसे कैसे कमाएं, Money Earn जैसे कीवर्ड का इस्तेमाल कर सकते है।
- उसके बाद आप अपनी विडियो को यूट्यूब पर पब्लिश कर सकते है इन विडियो को आप अपने Social Media Account पर भी शेयर लार सकते है।
इस प्रकार आप एक टाइम बना ले जिसके अनुसार आप महीने के 10 विडियो यां हर रोज एक विडियो डालेंगे। इस प्रकार आप विडियो डालते जाएंगे तो यूट्यूब आपकी विडियो को लोगो तक रेकोमेंड में डालने लगेगा। इस प्रकार आपका यूट्यूब चैनल धीरे धीरे ग्रो होगा और आपको Subscriber और View मिलने शुरू हो जाएंगे।
यूट्यूब से पैसे कैसे कमाएं। How to Earn Money from Youtube.
यूट्यूब पर पैसे कमाने के अनेक तरीके है जिनका इस्तेमाल करके आप अच्छा खासा पैसे कमा सकते है आज मैं आपको यूट्यूब से पैसे कमाने के अनेक तरीकों के बारे में बताने वाला हूँ।
एडसेंस से –
यूट्यूब से पैसे कमाने का सबसे ज्यादा इस्तेमाल गूगल एडसेंस का किया जाता है। ज़्यादातर इंडियन यूट्यूबर अपने अकाउंट को एडसेंस पर अपरोवे करवाते है जिसके बाद एड् लगती है जिससे कमाई करते है।
यूट्यूब से कयाई करने के लिए अगर आप एडसेंस का अप्रूव लेना चाहते है तो आपको 365 दिन के टाइम पीरियड में 1000 Subscriber और 4000 घंटे का वॉच टाइम पूरा करना होता है। अगर आप इस माइलस्टोन को पूरा कर लेते है तो उसके बाद आप अपने अकाउंट को एडसेंस के लिए अप्लाई कर सकते है।
एडसेंस के लिए अप्लाई करने के आड़ अगर आपका कंटैंट युनीक होगा, आपने कहीं से कॉपी नहीं किया है आपके चैनल पर कोई भी एक्टिव स्ट्राइक नहीं है तो 14 दिन के अंदर आपको एडसेंस का अप्रूव मिल जाएगा।
अब आपकी विडियो के अंदर एड्स आएगी तो जो आपकी विडियो देखेंगे उन्हे एड भी दिखाई देगी। इस एड के बदले में आपको पैसा मिलता है अगर आपकी एड पर कोई क्लिक करता है तो उसके बदले में आपको यूट्यूब अच्छा खासा पैसा देता है।
आपके यूट्यूब चैनल पर ज्यादा व्यू आते है तो ज्यादा एड भी लोगो के द्वारा देखे जाते है जिनकी मदद से आपको ज्यादा कमाई होती है। इसके अलावा भी अनेक तरीके है जिनकी मदद से आप पैसा कमा सकते है।
स्पोंसरशिप से –
यूट्यूब से पैसे कमाने का एक तरीका स्पोंसरशिप भी है, जिसका इस्तेमाल कुछ ही यूट्यूबर करते है। इसमें यूट्यूब पर आप अपनी विडियो के अंदर किसी भी प्रॉडक्ट को स्पोंसर करते है। जैसे आजकल आपने देखा होगा की ज्यादातर चैनल पर विडियो के अंदर किसी न किसी एप्प के बारे में बताया जाता है।
जब आप किसी प्रॉडक्ट, एप्प, वैबसाइट के बारे में अपनी विडियो में बताते है तो आपको उसके बदलें में उस कंपनी के द्वारा अच्छा खासा पैसा दिया जाता है। यह पैसा आपके एडसेंस की कमाई से काफी गुणा ज्यादा हो सकता है। स्पोंसरशिप आपको आपके यूट्यूब चैनल की कैटेगरी के हिसाब से मिलती है, अगर आपका चैनल हेल्थ का है तो आप किसी प्रकार के हेल्थ से जुड़े प्रॉडक्ट को स्पोंसर कर सकते है।
यह अलग अलग चैनल की कैटेगरी, उसके व्यू, लाइक, कमेंट पर भी निर्भर करती है। आजकल काफी सारे यूट्यूब चैनल पर आपको अनेक क्रिकेट, मोबाइल गेम स्पोंशर करते मिल जाएगे। स्पोंसरशिप से आपको आपकी एक महीने की एडसेंस की कमाई से भी ज्यादा पैसा मिल जाता है, यह आजकल काफी प्रचलन में है।
एफ़्फ़िलिएट मार्केटिंग से –
आप अपने चैनल पर रिवियू करते है यां किसी प्रॉडक्ट से जुड़ी जानकारी शेयर करते है तो आप Affiliate Marketing से अच्छा खासा पैसा कमा सकते है। इसमें आपने अपनी विडियो के अंदर जिस प्रॉडक्ट का रिवियू दिया है उसे खरीदने के लिए अपना एफ़्फ़िलिएट लिंक दे सकते है। अगर कोई यूजर आपके एफ़्फ़िलिएट लिंक से उस प्रॉडक्ट को खरीदता है तो आपको उसका कुछ प्रतिशत कमिशन मिल जाता है।
आजकल मोबाइल रिवियू, लैपटॉप रिवियू करने वाले यां अनबॉक्सिंग करने वाले चैनल अपना अमजोन यां फ्लिपकार्ट का लिंक देते है। एफ़्फ़िलिएट से सबसे ज्यादा कमाई होती है, क्योंकि इसमें आपके प्रॉडक्ट को जीतने ज्यादा लोग खरीदते है आपको उतना ज्यादा कमीशन मिलता है।
जैसे आप अपने यूट्यूब चैनल पर ब्लॉगिंग सीखने के विडियो डालते है तो आप किसी होस्टिंग का एफ़्फ़िलिएट कर सकते है। मैं खुद होस्टिंगर को प्रमोट करता हूँ जिसके बदले में एक सेल पर मुझे 1200 से ज्यादा पैसे मिलते है। इसमें आपको सबसे ज्यादा कमाई हो सकती है। परंतु इसके लिए आपका चैनल एक कैटेगरी यां निश पर होना जरूरी है।
निष्कर्ष –
आज हमने आपको इस आर्टिक्ल के अंदर यूट्यूब चैनल कैसे बना सकते है इसके बाद आप उसे मोनेटाईज़ कैसे कर सकते है इसके बारे में विस्तार से बता दिया है। आप इस आर्टिक्ल को पढ़कर अपना यूट्यूब चैनल बनाकर पैसे कमा सकते है, इसके अलावा आप यूट्यूब पाए एडसेंस अप्रूव कैसे ले, स्पोंसरशिप कैसे लें इसके बारे जानना चाहते है तो आप हमसे कमेंट में पूछ सकते है। आपको हमारा आर्टिक्ल पसंद आया है तो कमेंट में जरूर बताएं और अपने दोस्तो के साथ Social Media पर शेयर कर दें।