Youtube Shorts Video Viral Kaise Kare : नमस्कार दोस्तो, आज के समय में हर किसी को शॉर्टस विडियो देखना और बनाना पसंद है। काफी सारे यूट्यूबर अपनी यूट्यूब शॉर्ट्स विडियो बना बनाकर थक गए है, परंतु उनकी कोई भी विडियो वायरल ही नहीं होती है। आज हम आपको Youtube Shorts Video Viral Kaise Kare इससे जुड़े कुछ ट्रिक्स और टिप्स देने वाले है। इस आर्टिक्ल को पढ़कर आपको उन सभी तरीकों के बारे में जान पाएंगे जिनकी मदद से आप Youtube Shorts Video Viral Kaise Kare के सवाल का जवाब पा सकते है।
इन तरीकों का इस्तेमाल आप अपनी यूट्यूब शॉर्ट्स विडियो पर करेंगे तो जल्द ही आपके चैनल पर भी विडियो वायरल होनी शुरू हो जाएगी। इससे आपके चैनल पर अच्छे व्यू भी आएंगे साथ ही आपका चैनल जल्दी ही मोनेटाईज़ हो जाएगा।
Youtube Shorts Video Viral Kaise Kare आप इसके बारे में जान जाते है तो आप अपने यूट्यूब चैनल पर 4000 घंटो का वॉच टाइम और 1000 Subscriber बहुत कम समय में प्राप्त कर लेंगे। इसके बाद आपका चैनल एडसेंस से भी मोनेटाईज़ हो जाएगा और आपको कमाई आनी शुरू हो जाएगी।
जरूर पढ़ें : Youtube Par Subscriber Badhane Wala App
Youtube Shorts Viral Kaise Kare – यूट्यूब शॉर्ट्स विडियो वायरल करने के दस तरीके
- विडियो को शॉर्ट में बनाएँ –
- ट्रेंडिंग टॉपिक पर विडियो बनाएँ –
- विडियो को इंट्रेस्टिंग बनाएँ –
- एक निश पर विडियो बनाएँ –
- विडियो में टैग यां हैसटैग का इस्तेमाल करें –
- टाइटल और डिसक्रिप्शन में #shorts इस्तेमाल करें –
- टाइटल अट्रेक्टिव बनाएँ –
- विडियो को 1:1 यां 9:16 के रैशियो में बनाएँ –
- कांट्रोवर्सी पर यूट्यूब शॉर्ट्स विडियो बनाएँ?
विडियो को शॉर्ट में बनाएँ –
ज़्यादातर नयें यूट्यूबर अपनी शॉर्ट्स विडियो को 55 से 59 सेकंड की बनाते है। परंतु आपको अपनी विडियो को और ज्यादा शॉर्ट करना है। आप अपनी विडियो को जितनी ज्यादा शॉर्ट्स रखते है उतना ज्यादा वॉच टाइम आपको ज्यादा मिलेगा। जिस कारण आपको यूट्यूब को शॉर्ट विडियो ज्यादा वायरल होने के चान्स बन जाते है।
जैसे अगर आप 30 सेकंड की विडियो बनाते है तो कोई यूजर एक बार आपकी विडियो पर रुकता है तो 30 सेकंड पूरे हो जाएंगे। इससे यूट्यूब आपकी विडियो को रेकोमेंड में डालना शुरू कर देता है। जिससे जीतने ज्यादा लोगों के सामने विडियो जाएगी उतने ज्यादा आपको व्यू मिलेंगे।
ट्रेंडिंग टॉपिक पर विडियो बनाएँ –
ज़्यादातर ट्रेंडिंग टॉपिक पर बनाई गयी विडियो के वायरल होने के चान्स सबसे ज्यादा होते है। आप गूगल पर ट्रेंडिंग टॉपिक सर्च करते रहे आपकी नजर में कोई भी ट्रेंडिंग टॉपिक आता है तो उस पर जितना जल्दी हो सके आपने विडियो को बना देना है।
ट्रेंडिंग टॉपिक को यूट्यूब पर बहुत से लोग सर्च करते है और रेकोमेंड में आने पर उस विडियो को देखकर जाते है। इससे विडियो के वायरल होने के सबसे ज्यादा चान्स बनते है।
जरूर पढ़ें : Sub4Sub Whatsapp Group Link
विडियो को इंट्रेस्टिंग बनाएँ –
ज़्यादातर लोग विडियो को लंबी करने के चक्कर में उसे बोर कर देते है। आपने अपनी विडियो में जो जानकारी शेयर करनी है उसे इंट्रेस्टिंग मोड में शेयर करनी है। आप जितनी ज्यादा इंट्रेस्टिंग जानकारी शेयर करेंगे उतने ज्यादा व्यूवर टिकेंगे।
इसके लिए आप कुछ TechBurner की तरह मज़ाक मस्ती वाली विडियो बना सकते है। विडियो में आपकी आवाज का बैकग्राउंड भी अगर इंट्रेस्टिंग होगा तो भी आपकी विडियो में एक प्लस पॉइंट एड होती है। आपको आज के आर्टिक्ल Youtube Shorts Video Viral Kaise Kare का यह तरीका कैसा लगा कमेंट में बताना न भूलें।
एक निश पर विडियो बनाएँ –
आप अपनी विडियो को एक निश पर ही रखे तो बढ़िया रहेगा। आप किसी स्पेसिफिक टॉपिक पर विडियो बनाते है तो बहुत ही बढ़िया Subscriber मिलते है जो आपकी हर एक विडियो को लाइक करेंगे। यह यूट्यूब शॉर्ट्स विडियो वायरल करने का सबसे बढ़िया तरीका है।
जरूर पढ़ें : यूट्यूब से वीडियो कैसे डाउनलोड करें
विडियो में टैग यां हैसटैग का इस्तेमाल करें –
Youtube Shorts Video Viral Kaise Kare इसमें आपको हैसटैग लगाना सबसे जरूरी है। अगर आप अपनी विडियो में हैसटैग इस्तेमाल करते है तो जब लोग उस प्रकार की कुछ सर्च यूट्यूब पर करते है तो आपकी विडियो रेकोमेंड में आनी शुरू हो जाएगी।
यूट्यूब शॉर्ट वायरल करने में हैसटैग सबसे अहम रोल निभाता है। बहुत से बड़े बड़े यूट्यूबर भी सलाह देते है की आप अपनी विडियो के अंदर हैसटैग और टैग का इस्तेमाल करना शुरू कर दें।
टाइटल और डिसक्रिप्शन में #shorts इस्तेमाल करें –
आप जब भी अपनी विडियो अपलोड करते है अपनी विडियो के टाइटल में #shorts इस्तेमाल करे। ध्यान रखें की आपने हैसटैग में छोटे एस के साथ में shorts डालना है। यह यूट्यूब शॉर्ट्स विडियो को वायरल करने की एक सबसे बड़ी ट्रिक्स है।
आप यूट्यूब पर जाकर Youtube Shorts Video Viral Kaise Kare यह सर्च करेंगे। तो आपको ज़्यादातर बड़े यूट्यूबर की शॉर्ट्स विडियो के टाइटल में आपको सबसे पहले ही #shorts देखने को जरूर मिल जाएगा। काफी सारे यूट्यूबर इसे अपनी डिसक्रिप्शन में भी इस्तेमाल करते है।
जरूर पढ़ें : गेम ऐप्स डाउनलोड करने की साइट
टाइटल अट्रेक्टिव बनाएँ –
आप अपने टाइटल पर ध्यान जरूर दें। विडियो का टाइटल जितना ज्यादा लोगों को खींचने में सक्षम रहेगा विडियो उतनी ज्यादा वायरल होगी। ध्यान दें की आपने टाइटल में कुछ और बताया हो और विडियो कुछ और हो इस प्रकार की गलती नहीं करनी है।
जो विडियो है उसी से जुड़ा कुछ बढ़िया सा टाइटल देना है। आप कुछ बड़े क्रिएटर को देख सकते है की वे किस प्रकार के टाइटल दे रहे है। आप उन क्रिएटर को फॉलो करके बढ़िया टाइटल तैयार करके डाल सकते है। तो दोस्तो आपको यह Youtube Shorts Video Viral Kaise Kare का तरीका भी समझ में आ गया होगा।
विडियो को 1:1 यां 9:16 के रैशियो में बनाएँ –
ज़्यादातर लोग अपनी शॉर्ट्स की विडियो को सही रैशियो में नहीं बनाते है। अगर आप भी अपनी यूट्यूब शॉर्ट्स की विडियो को वायरल करना चाहते है तो आपने अपनी विडियो को सेकुयर साइज़ यां हॉरिजॉन्टल साइज़ में बनाये। यानि आप अपनी विडियो की लंबाई चोड़ाई को हमेशा एक जैसा रखना है। यां आप चाहे तो विडियो की लंबाई और चोड़ाई का अनुपात 16:9 भी रख सकते है।
जरूर पढ़ें : गाड़ी वाला गेम डाउनलोड कैसे करें
Youtube Shorts Video Viral Kaise Kare बेस्ट टिप्स सिर्फ आपके लिए –
यूट्यूब की विडियो वायरल करने का सबसे स्ट्रॉंग तरीका मैं आज आपको बताने वाला हूँ। आप यूट्यूब पर जाकर अभी किसी कांट्रोवर्सी पर बनी विडियो को चेक करें। कांट्रोवर्सी वाली यूट्यूब शॉर्ट्स विडियो सबसे ज्यादा वायरल होती है।
अभी कुछ दिनों पहले मनोज दे और पीयूष जोशी के बीच में जो कांट्रोवर्सी हुई थी उसमें अनेक यूट्यूब चैनल जिनकी कोई भी विडियो वायरल नहीं हुई थी। उन्होने इस कांट्रोवर्सी पर विडियो बनाई और उनकी विडियो पर सिर्फ कुछ ही घंटो में मिलियन में व्यू आ गए।
आप भी यूट्यूब पर किसी भी बड़े यूट्यूबर की कोई कांट्रोवर्सी होती है तो उस पर उसी टाइम एक यूट्यूब शॉर्टस विडियो बनाकर डाल देनी है। ये आपको मेरी तरफ से एक बोनस टिप्स है आपकी विडियो बहुत ज्यादा वायरल हो सकती है।
जरूर पढ़ें : Instagram Reels Par Views Kaise Badhaye
निष्कर्ष –
दोस्तो आज के आर्टिक्ल के अंदर हमें आपके साथ में Youtube Shorts Video Viral Kaise Kare इससे जुड़े कुछ बहुत ही बढ़िया टिप्स और ट्रिक्स को शेयर किया है। अगर आप भी इन ट्रिक्स का इस्तेमाल अपने यूट्यूब चैनल पर करते है तो आपको जल्द ही काफी अच्छा फाइदा देखने को मिलेगा।
आप इन यूट्यूब शॉर्ट्स विडियो को वायरल करने के तरीकों से अपनी किसी न किसी शॉर्ट्स को वायरल करके अच्छा वॉच टाइम और Subscriber जोड़ पाएंगे। इसके अलावा आपको यूट्यूब शॉर्ट्स विडियो से जुड़े किसी भी प्रकार की कोई अन्य जानकारी चाहिए तो आप हमसे कमेंट में पूछ सकते है।
आर्टिक्ल पसंद आए तो अपने दोस्तों के साथ में शेयर करें और हमारे टेलीग्राम चैनल को नयी अपडेट सबसे पहले पाने के लिए जॉइन कर लें।
जरूर पढ़ें : Instagram Par Followers Kaise Badhaye
FAQs
प्रश्न 1 : यूट्यूब शॉर्ट्स विडियो वायरल करने के लिए कितनी टाइम लिमिट है?
उत्तर 1 : अगर आप 59 सेकंड तक की विडियो बनाते है तो आपकी उस विडियो को यूट्यूब शॉर्ट्स में मानता है। इसलिए आप 59 सेकंड तक की ही शॉर्ट्स विडियो बनाए इससे बड़ी विडियो को यूट्यूब शॉर्ट्स में नहीं मानता है।
प्रश्न 2 : यूट्यूब शॉर्ट्स विडियो वायरल करने के लिए सबसे बढ़िया विडियो का रैशियो क्या है?
उत्तर 2 : आप अपनी यूट्यूब की विडियो को वायरल करने के लिए 1:1 यां फिर 9:16 aspect ratio में अपनी विडियो को बनाएँ।
प्रश्न 3 : यूट्यूब शॉर्ट्स विडियो को वायरल करने में सबसे कारगर तरीका कौनसा है?
उत्तर 3 : वैसे तो हमें 3 तरीके बताएं है परंतु उन सबमें सबसे कारगर तरीका कांट्रोवर्सी प[आर शॉर्ट विडियो बनाना है। जिसके बारे में हमने आपको उपर स्क्रीनशॉट के साथ में समझाया है।