नमस्कार दोस्तो, काफी बार हमें ट्रेन से यात्रा करते समय ट्रेन से जुड़ी जानकारी चेक करनी पड़ती है। आपको भी कभी ट्रेन स्टेटस से जुड़ी जानकारी प्राप्त करने में समस्या हुई है तो आज के आर्टिक्ल में आपको इसके बारे में सारी जानकारी डिटेल्स में पता चल जाएगी। इस आर्टिक्ल में मैं आपके साथ कुछ सबसे पॉपुलर और सही जानकारी देने वाले Train Dekhne Wala App की जानकारी दूंगा।
इन Train Dekhne Wala App की मदद से ट्रेन टिकिट, ट्रेन किस लोकेशन पर है तथा ट्रेन किस स्टेशन पर कब पहुँचती है इससे जुड़ी सारी जानकारी आपको इन ट्रेन देखने वाला ऐप्स से पता कर सकते है।
जरूर पढ़ें : Phonepe se Train Ticket Kaise Book Kare
#1 Top 10 Train Dekhne Wala App Lists
इस लिस्ट में हम गूगल प्ले स्टोर पर मौजूद कुछ सबसे बढ़िया Train Dekhne Wala App के बारे में ही बताएँगे। ताकि आप इन एप्प को आसानी से अपने मोबाइल में इन्स्टाल करके इस्तेमाल कर सकें। तो चलिये दोस्तो शुरू करते है
- Where is My Train
- Irctc Rail Connect App :
- Ixigo : Train Status Ticket Book PNR
- RailYatri :
- Paytm
Where is My Train : Best Gadi Dekhne Wala App –
दोस्तो ऑनलाइन ट्रेन का पीएनआर स्टेटस चेक करने के लिए इस्तेमाल किए जाने वाला सबसे बढ़िया और सिम्पल एप्प है। इस एप्प की मदद से आप किसी भी ट्रेन का कहीं पर भी ऑनलाइन स्टेटस, ट्रेन का सेड्यूल, लाइव ट्रेन लोकेशन, पीएनआर स्टेटस, लाइव ट्रेन स्पीड चेकर और ट्रेनों की करंट स्थिति जैसी काफी जानकारी प्राप्त कर सकते है।
आपने स्टेशन पर अपने कोच से जुड़ी जानकारी प्राप्त करनी है तो इस एप्प में मिल जाएगी। इसी के चलते इस train dekhne wala app को ज़्यादातर लोग इस्तेमाल करते है।
इस एप्प को English, Hindi, मराठी के अल्वा अन्य 5 भाषा में भी सपोर्ट करता है। इस एप्प में आपने एक स्टेशन से लेकर दूसरे स्टेशन की जानकारी चाहिए उसे डालना है।
इसके बाद आपको उन दोनों स्टेशन के बीच चलने वाली सभी ट्रेन के बारे में डिटेल्स में जानकारी मिल जाएगी। इसके अलावा उस ट्रेन में कितनी स्लीपर, एसी और फ़र्स्ट क्लास सीट Available है सारी जानकारी मिलेगी।
दोस्तो आप किसी ट्रेन में यात्रा कर रहे हो और उस ट्रेन की लाइव लोकेशन आप ट्रेन के नंबर से चेक कर सकते है।
इस एप्प में आप उस ट्रेन का नंबर डालकर ट्रेन अभी तक कहाँ पहुंची है आगे कौनसा स्टेशन आने वाला है इसकी सारी जानकारी प्राप्त कर सकते है।
Where is My Train App Feature :
- Track Live Train Location
- Check Online PNR Status
- ऑनलाइन टिकट बूक कर सकते है।
- किसी भी स्टेशन की सभी ट्रेन का टाइमटेबल चेक कर सकते है।
- अलग अलग लैड्ग्वेज को सपोर्ट करता है।
- इसका इंटरफ़ेस और Navigation काफी ज्यादा सिम्पल है।
Download | 100 मिलियन प्लस |
रेटिंग एंड रिवियू | 4.4 स्टार, 3.3 मिलियन प्लस रिवियू |
Available | Free Android & IOS |
साइज़ | 11 एमबी |
कंपनी | Sigmoid Labs and its Affiliates |
जरूर पढ़ें : पेटीएम से मोबाइल रिचार्ज कैसे करें
Irctc Rail Connect App :
यह Train Dekhne Wala App इंडियन रेल्वे का official app है। जहां पर आप ट्रेन टिकट बुक, ट्रेन टाइम सेड्यूल, पीएनआर स्टेटस चेक कर सकते है। इस एप्प का साइज़ 15 एमबी का है और 50 मिलियन से ज्यादा डाउनलोड है।
इस एप्प मेँ आपको ट्रेन से जुड़ी जो जानकारी मिलती है बिलकुल सही होती है। आप किसी भी ट्रेन का ट्रेन नंबर यां स्टेशन की लोकेशन डालकर उस स्टेशन से जुड़ी किसी भी ट्रेन की जानकारी ले सकते है। IRCTC Train Dekhne Wala App मेँ आप टिकिट करते समय अपनी सीट अपने हिसाब से सिलैक्ट कर सकते है।
IRCTC के फीचर :
- Indian Railway ka Official App है।
- PNR, Online Ticket बूक जैसी सारी जानकारी मौजूद।
- इस्तेमाल करना आसान है बस आपका IRCTC Account होना चाहिए।
- आपके डाटा को पूरी तरह से सिक्युर रखता है।
जरूर पढ़ें : फोन पे से बिजली बिल कैसे भरे
Ixigo :
यह एक प्राइवेट ट्रेन देखने वाला एप्प है। परंतु ज़्यादातर लोग इसका इस्तेमाल करते है। आप इस एप्प की मदद से किसी भी ट्रेन की रियल टाइम लोकेशन को आसानी से पता कर सकते है।
इस Train Dekhne Wala App में अपनी ऑनलाइन ट्रेन बुक, ट्रेन की सीट availability, Station Status और अपने कोच की पोजीशन आसानी से जान सकते है।
इस एप्प में सबसे खास बात यह है की आप इस एप्प में एक अलार्म सेट कर सकते है। आपके स्टेशन आने से 5 यां 10 मिनट पहले यह अलार्म बजेगा और आप सोये हुए है तो ट्रेन में आपको जगा देगा।
इन्ही सभी फीचर के कारण इस Train Dekhne Wala App Ixigo को 100 मिलियन से भी अधिक लोगों ने अब तक इन्स्टाल किया है।
Ixigo App के फीचर –
- इसमें आपको ट्रेन, फ्लाइट, बस टिकट बूक करने के साथ साथ होटल बूक करने का फीचर मिलता है।
- आप किसी भी ट्रेन का चार्ट देख सकते है। आप जिस ट्रेन में सफर कर रहे है उस ट्रेन का लाइव लोकेशन और पीएनआर स्टेटस आप इस एप्प से देख सकते है।
- ट्रेन की कितनी टिकट अभी तक बूक नहीं हुई है ये सब जानकारी मिल जाएगी।
- इस एप्प में आपकी जिस कोच में सीट आई है उसकी कोच पोसिशन चेक करने का बढ़िया फीचर मिलेगा।
- आप नजदीक के स्टेशन पर आने वाली ट्रेन की जानकारी ले सकते है।
इसके अलावा भी आपको इस एप्प में खाना ऑर्डर करने जैसे अनेक फीचर मिल जाते है जो बाकी एप्प में नहीं है। इसी लिए यह Train Dekhne Wala App सबसे बढ़िया माना जाता है।
जरूर पढ़ें : भीम एप्प से मोबाइल रिचार्ज कैसे करे
RailYatri : ट्रेन देखने वाला ऐप –
इसके बाद में अगला नाम RailYatri का आता है। RailYatri भी ऑनलाइन ट्रेन देखने के सबसे बढ़िया एप्प में शामिल है। इस एप्प की मदद से आप किसी भी ट्रेन का टाइम शैड्यूल, पीएनआर स्टेटस, टाइम टेबल और ट्रेन में शीट की Availability को देख सकते है।
RaiYatri App की मदद से आप अपनी रेल यात्रा के समय ऑनलाइन फूड ऑर्डर कर सकते है। इस एप्प मे आपको लाइव ट्रेन की लोकेशन का ऑप्शन मिल जाता है। जहां से आप लाइव चल रही ट्रेन का स्टेटस जान सकते है।
ट्रेन टिकट करने के अलावा यह ट्रेन देखने वाला एप्प आपको बस टिकिट बुक करने की सुवविधा भी देता है। इस एप्प को गूगल प्ले स्टोर से 10 मिलियन से ज्यादा लोगों ने डाउनलोड कर रखा है। 1 हजार से भी ज्यादा लोग इस एप्प को 4.4 स्टार की रेटिंग भी दे राखी है।
RaiYatri App के फीचर –
- Book IRCTC Train Ticket Online
- Train Ticket Booking Video Tutorial for Help
- Check Updated IRCTC Train Time Table
- Live Train PNR Status चेक कर सकते है।
- खाना ऑर्डर करने की सुविधा
- एक से ज्यादा लैड्ग्वेज में एप्प मौजूद है।
जरूर पढ़ें : डिलीट कॉल हिस्ट्री कैसे निकाले [सभी सिम की]
Paytm : ट्रेन चेक करने का एप्प –
दोस्तो पेटीएम का इस्तेमाल हम सभी ऑनलाइन पैसे के लेनदेन के लिए करते है। आप पेटीएम का इस्तेमाल ऑनलाइन ट्रेन देखने वाले एप्प के रूप में भी कर सकते है।
पेटीएम के अंदर यूजर को ऑनलाइन ट्रेन बुक करने, पीएनआर स्टेटस चेक करने और ट्रेन की टाइम टेबल देखने जैसे सारे फीचर मिल जाते है।
जरूर पढ़ें : डिलीट हुई कॉल रिकॉर्डिंग कैसे निकाले
निष्कर्ष –
दोस्तो आज हमने आपके साथ में गूगल प्ले स्टोर पर मौजूद सबसे पॉपुलर 5 Train Dekhne Wala App के बारे में जानकारी दी है। आप इन Train Dekhne Wala App की मदद से ऑनलाइन किसी भी ट्रेन की टिकट बुक, पीएनआर स्टेटस चेक, टाइम टेबल, ट्रेन की लाइव लोकेशन आसानी से पता कर पाएंगे।
मुझे उम्मीद है आज का आर्टिक्ल पढ़ने के बाद आप सबसे बेस्ट ट्रेन देखने वाले एप्प के बारे में विस्तार से जान जाएंगे। इसके अलावा आपको ट्रेन टिकट बुक करने जैसी किसी प्रकार की कोई जानकारी चाहिए तो कमेंट में पूछ सकते है साथ ही अपने दोस्तों के साथ में आज का Train Dekhne Wala App आर्टिक्ल शेयर जरूर करें।
जरूर पढ़ें : मोबाइल नंबर से लोकेशन कैसे पता करें