रिचार्ज तो हमें हर सिम पर करवाना पड़ता ही है लेकिन कैसा होता अगर हमें यह रिचार्ज करवाने के लिए कोई पैसा देना ना पढ़ता और हम अपना रिचार्ज फ्री में ही कर पाते? जरूर काफी बढ़िया रहता। क्या आपको पता है कि आप फ्री में मोबाइल रिचार्ज भी कर सकते हैं, इसके लिए प्ले स्टोर पर बहुत सारे फ्री में रिचार्ज करने वाला ऐप्स मौजूद है जिस का यूज करके हम फ्री में रिचार्ज कर पाएंगे।
कुछ एप्स ऐसे हैं जिनमें थोड़े बहुत टास्क्ट्स करने के बाद फ्री में रिचार्ज करने का सुविधा मिलता है, वहीं कुछ ऐसे भी हैं जिनमें आपको बिना कुछ किए ही फ्री में रिचार्ज करने मिलता है। और ये free me recharge karne wala apps काफी ट्रस्टेड होते हैं और प्ले स्टोर पर भी उपलब्ध है।
इस पोस्ट में हमने ऐसे ही कुछ सबसे अच्छे फ्री में रिचार्ज करने वाला ऐप्स के बारे में डिस्कस किया है जिनको आप अपने फोन का रिचार्ज फ्री में करने के लिए उपयोग में ले सकते हैं और यह सारे ऐप्स बिल्कुल सेफ और रियल है।
जरूर पढ़ें : Question Ka Answer Dene Wala App
फ्री में रिचार्ज करने वाला ऐप्स
वैसे तो इंटरनेट पर उपलब्ध बहुत सारे ऐप आपको फ्री में रिचार्ज करने का वादा करते हैं लेकिन उन एप्स जब आप फ्री में अपना रिचार्ज कराने जाते हैं तब रिचार्ज कंप्लीट नहीं होता। इसलिए इस लिस्ट में हमने जितने भी एप्स को ऐड किया है वह सारे ऐप्स पर आपको जरूर फ्री में रिचार्ज करने का सुविधा मिल ही जाएगा। इनमें से कुछ ऐप काफी पॉपुलर है और कुछ ऐप के बारे में लोगों को ज्यादा पता नहीं है। इन एप्स का यूज करके आप अपना 2-3 मोबाइल रिचार्ज आसानी से फ्री में कर पाएंगे।
जरूर पढ़ें : Photo Chupane Wala App
Gpay/Google Pay
Gpay या Google Pay एक काफी ज्यादा पॉपुलर रिचार्ज करने वाला एप्लीकेशन है। लेकिन, वैसे तो हमें इस पर फ्री में रिचार्ज करने को नहीं मिलता है लेकिन हम चाहे तो कुछ तरीकों का यूज करके गूगल पे से फ्री में रिचार्ज कर पाएंगे। इस एप्प फ्री में रिचार्ज करने के लिए लगभग हर वक्त चलते हुए अलग-अलग गेम या कैंपियंस पर हिस्सा लेकर कैशबैक जीतना पड़ता है, जिसको हम बाद में फ्री में रिचार्ज करने के लिए उपयोग कर सकते हैं।
इसके साथ साथ अगर आप गूगल पे एप पर अपने किसी दोस्त या रिश्तेदार को रेफर करते हैं तो आपको परमेश्वर के लिए ₹150 मिलता है। साथ में ही अलग-अलग वक्त पर चलते हुए अलग-अलग ऑफर्स पर आपको ऑनलाइन ट्रांजैक्शन, बिल पेमेंट या दुकान पर पेमेंट जैसे कामों के लिए कैशबैक मिलता है। गूगल पे पढ़ दूसरे अन्य मोबाइल रिचार्ज करने वाले एप्स के तुलना में काफी ज्यादा रिवॉर्ड और कैशबैक मिलता है। इन्हीं जीते हुए रिवार्ड्स या कैशबैक का यूज करके आप अपने किसी भी नंबर पर बिना पैसा दिए फ्री का रिचार्ज कर पाएंगे।
यह आप गूगल के तरफ से आता है जिसकी वजह से इस ऐप पर आप के साथ किसी भी तरीके का धोखा होने का चांस कम ही रहता है और इनके तरफ से लगभग हर महीने ही नए-नए ऑफर आते रहते हैं जो आपके फ्री में मोबाइल रिचार्ज करवाने के लायक पैसा जमा करने के लिए काफी रहता है।
तो आप चाहे तो रेफर करके या इसमें हर वक्त आने वाले गेम या टूर्नामेंट्स को खेल कर कैशबैक कमा सकते हैं और उन्हें रिचार्ज करने के काम में लगा सकते हैं।
App Name | Gpay/Google Pay |
SIze | 21 MB |
Rating | 4.1 |
Requires Android | 5.0 and up |
Installs | 500M+ |
जरूर पढ़ें : Photo Chupane Wala Apps Calculator
Amazon Pay
अगर आप फ्री में अपना मोबाइल रिचार्ज करवाना चाहते हैं तो अमेजन के तरफ से आने वाला Amazon Pay सर्विस का यूज करके आप ये कर पाएंगे। Amazon Pay अमेजन कंपनी के तरफ से आने वाला एक यूपीआई मनी ट्रांजैक्शन और रिचार्ज या बिल पेमेंट करने वाला सर्विस है। इस सर्विस के लिए आपको अलग से कोई Amazon Pay ऐप नहीं मिलता है, ये सर्विस आपको अमेजन ऐप खोलने के बाद ही दिख जाएगा।
Amazon Pay पर अकाउंट बनाने के बाद ऑनलाइन मनी ट्रांसफर, रिचार्ज या बिल पेमेंट जैसे सर्विस इसका यूज करने से आपको भारी मात्रा में हर महीने कैशबैक या रिवार्ड्स मिलते हैं। एंग्री रिवार्ड्स को जमा करके आप अपने रिचार्ज का पेमेंट आसानी से फ्री में कर पाएंगे। दूसरे एप्स के तरह इस ऐप में आपको रैफरल का ऑप्शन तो देखने को नहीं मिलता है लेकिन इसमें हर महीने काफी शानदार कैशबैक ऑफर्स आते रहते हैं।
जरूर पढ़ें : मोबाइल रिचार्ज करने वाला ऐप्स
Freecharge
Freecharge बीएफ काफी पॉपुलर रिचार्ज करने वाला प्लेटफार्म है जिसे लाखों लोग हर महीने एक्टिवली यूज़ करते हैं। इस ऐप में आप जब आपने किसी दोस्त को रेफर करेंगे तो आप दोनों को ₹30 करके रिफेरल बोनस मिलता है। आप चाहे तो ₹3000 तक बोनस कैशबैक जीत सकते हैं अलग अलग व्यक्ति को अपने लिंक से रेफर करके। और इन रेफरल से पर मिलने वाले पैसों को आप यूज कर सकते हैं फ्री में Freecharge आपके द्वारा अपना नंबर रिचार्ज करवाने के लिए।
Referral के बोनस कैशबैक्स के अलावा भी इस ऐप में समय-समय पर काफी भारी मात्रा में रिचार्ज या बिल पेमेंट पर कैशबैक मिलता है। कई बार आपको ₹50 के रिचार्ज पर ₹50 का कैशबैक जैसा ऑफर भी देखने को मिलता है। फ्रीचार्ज के तरफ से मिलने वाला इन्ही भारी भरकम कैशबैक्स के द्वारा आप आसानी से हर महीने कुछ ना कुछ कैशबैक जीतकर अपना रिचार्ज फ्री में करवा पाएंगे।
App Name | Freecharge |
SIze | 30 MB |
Rating | 3.9 |
Requires Android | 5.0 and up |
Installs | 10M+ |
जरूर पढ़ें : Awaaz Change Karne Wala App
Pocket money
फ्री में अपने किसी भी मोबाइल नंबर को रिचार्ज करने के लिए Pocket money सबसे बढ़िया एप्लीकेशन में से एक है। यह सैंपल आपको बिल्कुल फ्री में मोबाइल रिचार्ज करने का सुविधा मिलता है जिसके लिए आपको इसमें पैसे पहले कमाना पड़ता है। इस ऐप पर पैसे कमाने के लिए पहले आपको इसमें दिए गए छोटे-छोटे टास्क को कंप्लीट करना होता है, टास्क कंप्लीट करने के बाद आपको जो पैसे मिलते हैं उन पैसों को आप फ्री में रिचार्ज करने के लिए यूज कर सकते हैं।
इस ऐप में आप रेफर करके हर दिन आराम से ₹160 तक कमाई कर सकते हैं साथ में इस पर आपको अलग-अलग गेम्स खेल पर भी पैसे मिलते हैं। इस ऐप में आपको दूसरे एप्स को डाउनलोड करके पैसे कमाने जैसे टास्क भी मिलते हैं जिन्हें करके अच्छे अमाउंट में हर दिन पैसा कमाया जाना संभव है। आपको जो पैसे मिलते हैं उससे आप अनलिमिटेड फ्री रिचार्ज और पेटीएम ट्रांसफर जैसे माध्यमों के रूप से अपने कमाए हुए पैसे को काम में लगा सकते है।
App Name | Pocket Money |
SIze | 15 MB |
Rating | 4.3 |
Requires Android | 5.0 and up |
Installs | 10M+ |
जरूर पढ़ें : Call Details Nikalne Ka App
Paytm
Paytm सबसे पुराने मोबाइल रिचार्ज करने वाले जितने भी एप्लीकेशंस है उनमें से एक है। यह ऐप बरसों से हमें रिचार्ज करवाने का सुविधा प्रदान कर रहा है, और इसका पॉपुलर कि इतना ज्यादा है कि बच्चा बच्चा भी ऐप का नाम जानते हैं। Paytm app पर जब आप अपने किसी दोस्त या परिचित को अपने रिफलिंग के द्वारा यूपीआई आईडी ओपन करवाएंगे तब आपको ₹100 कैशबैक पेटीएम के तरफ से मिलेगा।
इसके अलावा भी इस ऐप पर हर वक्त अलग-अलग ऑफर्स चलता रहता है जिन पर आपको मोबाइल रिचार्ज या फिर पेमेंट जैसे सर्विस इसको यूज़ करने के लिए कैशबैक मिलते हैं। साथ में इसके वॉलेट पर पैसे ऐड करने पर भी कई बार कैशबैक मिलने जैसे ऑफर्स हमेशा चलते रहते हैं। पेटीएम के तरफ से मिलने वाले जिन्हें फ्री कैशबैक का यूज करके आप अपने किसी भी नंबर पर बहुत ही आसानी से फ्री में रिचार्ज कर पाएंगे। वैसे तो पेटीएम के तरफ से अभी के समय में पहले जैसा ऑफर्स देखने को नहीं मिलता है लेकिन जितना भी ऑफिस मिलते हैं वह आपके फ्री रिचार्ज करवाने के लिए काफी है।
App Name | Paytm |
SIze | 13 MB |
Rating | 4.6 |
Requires Android | 5.0 and up |
Installs | 100M+ |
जरूर पढ़ें : Phonepe se Train Ticket Kaise Book Kare
Conclusion
दोस्तों को ऊपर हमने जितने भी फ्री में रिचार्ज करने वाला ऐप्स के बारे में बताया हुआ है वह सारे एकदम रियल एप्लीकेशन है और बिल्कुल ट्रस्टेड है। यहां पर हमने सिर्फ लिस्ट को बड़ा करने के लिए कोई उल्टा पुल्टा ऐप को इसमें ऐड नहीं किया है, हमने यहां पर सिर्फ और सिर्फ उन्हें ही ऐप को ऐड किया है जिनको यूज करके आप रियल में ही फ्री रिचार्ज कर पाएंगे।
अगर हमने जितने भी एप्स बताए हुए हैं उनमें से ज्यादातर ऐप पर आप को रेफर है और कैशबैक बोनस से ही फ्री में रिचार्ज हो जाता है। कुछ एप्स ऐसे हैं जिनमें आपको छोटे-मोटे ट्रांस की करके या गेम खेलकर कैशबैक या लिवॉर्ड मिलते हैं जिससे आप फ्री का रिचार्ज कर पाते हैं।
दोस्तों अगर हमारे बताए गए ऊपर के एप्स को यूज करके आपको फ्री का रिचार्ज करने में किसी भी प्रकार का परेशानियां रहा है तो आप उसके बारे में हमें कमेंट में बता सकते हैं। और अगर आपको यह पोस्ट पसंद आया है तो आप इसे अपने दोस्तों के साथ शेयर कर सकते हैं ताकि उनको भी फ्री में रिचार्ज करने का मौका मिले। धन्यवाद!
FAQs
प्रश्न 1: क्या फ्री में रिचार्ज करने वाला ऐप्स से जीवन भर बिना पैसे के रिचार्ज किया जा सकता है?
जी नहीं, इन सारे एप्स पर आपको जब ऑफर्स मिलेंगे तब ही आप कैशबैक जीत पाएंगे इसके अलावा सारे ऐप्स अनलिमिटेड रेफरल का भी ऑप्शन नहीं है। आप इनसे अनलिमिटेड पैसा कमा कर अनलिमिटेड फ्री रिचार्ज नहीं कर पाएंगे।
प्रश्न 2: क्या फ्री में रिचार्ज करने वाला ऐप्स को यूज करना सही है?
इंटरनेट पर बहुत सारे ऐसे एप्स मौजूद है जो आपको फ्री में रिचार्ज करवाने का लालच देकर काम तो जरूर करवा लेते हैं लेकिन आप का रिचार्ज वह कभी नहीं करते हैं। हमने ऊपर जितने हैं बताए हुए हैं इनका यूज करने से आपको कैशबैक या रिफाइल पॉइंट जरूर मिलते हैं, इससे आप फ्री का रिचार्ज कर पाएंगे।
प्रश्न 3: क्या फ्री रिचार्ज करने वाले एप्स से हर सिम का रिचार्ज होता है?
आपके पास चाहे जिस भी कंपनी का सिम हो, वो जियो, वोडाफोन, एयरटेल, बीएसएनएल कुछ भी हो, साडे सिम कार्ड के नंबर को आप इन एप्स के मदद से रिचार्ज कर पाएंगे।
जरूर पढ़ें : मोबाइल से जमीन नापने वाला एप्प